Uncategorized

जामुन का पर्यायवाची शब्द या जामुन का समानार्थी शब्द

जामुन का पर्यायवाची शब्द या जामुन का समानार्थी शब्द (Jamun ka paryayvachi shabd ya Jamun ka samanarthi shabd, synonyms of Jamun in hindi) क्या होते है । अगर आपको पता नही है तो आपके लिए लेख काफी उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर आपको जामुन के पर्यायवाची के बारे में तो मिलेगा ही साथ ही जामुन के  बारे में भी जानकारी मिलेगी ।

जामुन का पर्यायवाची शब्द या जामुन का समानार्थी शब्द (Jamun ka paryayvachi shabd ya Jamun ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya shabdarth shabd)
जामुनब्लैकबेरी, जमाली , जम्बू, काला जामुन, जंबूफल, राजमन, जम्बुक, जंबुल, जम्बूल, जंबू, नीलफला, श्यामला, वृहत्फल, राजफला, शायजियम क्यूमिनी ‌‌‌आदी
जामुन in Hindiblaikaberee, jamaalee , jamboo, kaala jaamun, jamboophal, raajaman, jambuk, jambul, jambool, jamboo, neelaphala, shyaamala, vrhatphal, raajaphala, shaayajiyam kyoominee ‌‌‌aadee
जामुन in EnglishJamun
जामुन in sanskritजम्बूफलम् , राज/जंबू

जामुन का अर्थ हिंदी में || meaning of jamun in hindi

दोस्तो जामुन का अर्थ होता है ब्लैकबेरी , जंबूफल । यानि एक ऐसा सदाबहार वृक्ष जो की गर्म देशो में लगता है और उस पर छोटे और काले मगर गोल फल लगते है ‌‌‌जो की खाने में मीठे होते है जामुन के नाम से जाने जाते है । मतलब यह हुआ की जामुन जो होते है वह एक तरह का फल होता है । और यह जो फल है वह किसी वृक्ष पर लगते है । आपको बता दे की जामुन को ब्लेकबेरी, जांबुफल जैसे अनेक नामो से जाना जाता है तो जामुन का अर्थ भी कुछ इस तरह से होगे –

  • काले रंग का छोटा, गोल खटमिट्ठा फल, जंबूफल
  • गोल, छोटे एवं काले कसैलापन युक्त मीठे फल
  • किसील वृक्ष पर लगने वाले गोल और काले फल जो की आकार में छोटे होते है जामुन के नाम से जाने जाते है । वह फल जिसका वैज्ञानिक नाम शायजियम क्यूमिनी होता है ।
  • एक ऐसा फल जिसे संस्कृत भाषा में जाम्बूफलम् के नाम से जाना जाता है ।

‌‌‌इस तरह से जामुन जो होते है वह एक तरह का फल होता है जो की देखने में ज्यादा बड़ा नही होता है बल्की छोटा और गोल काला होता है ।

जामुन शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of jamun in sentence in Hindi

  • देखते ही देखते श्याम ने सारे जामुन खा लिए ।
  • महेश को जामुन काफी अच्छे लगते है तो जब भी इसके पिता शहर जाते है यह जामुन ही मगवाता है ।
  • ‌‌‌जामुन जैसा मीठा फल आज तक मैंने नही खाया ।
  • जामुन देखने में भले ही काले होगे मगर यह खाने में काफी मीठे है ।

‌‌‌जामुन के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग || use of synonyms of jamun in sentence in Hindi

  • वहा क्या बात है आपके यहां तो जामुन अच्छे मिल रहे है ।
  • आज तो ब्लेकबैरी खा कर मजा ही आ गया ।
  • महेश जी जांबुक खाने का मन हो रहा है आपके यहां मिलते है तो लेकर आ जाओ ।
  • आज तो जांबु की चटनी बनने वाली है ।

जामुन किस तरह का फल होता है बताइए || tell me what kind of fruit is jamun in Hindi

दोस्तो जामून जो होता है वह एक तरह का फल होता है जो की देखने में काले रंग का होता है और आकार में छोटा होता है । आपको बात दे की जामून जो होता है वह खटामिट्ठा स्वाद का होता है और यह लोगो के द्वारा बहुत ही अधिक खाया जाता है । यह एक स्वादिष्ट फल होता ळै जो की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है ।

यह 71 प्रतिशत ऐसे भाग में होता है जो की खाने के काम में आता है । यह अनेक तरह के पोषक तत्वों और विटामिन का एक बड़ा स्रोत होता है । और यही कारण है की इसे खाने के लिए बहुत ही अधिक फायदे मिल जाते है । इसका उपयोग कई तरह से होता है जैसे की जैम, चटनी, स्मूदी या आइसक्रीम बनाने के लिए ।

जामुन जो होता है वह एक लोकप्रिय फल होता ळै जो की बहुत से देशो में फेला हुआ है । दोस्तो आपको बात दे की इसे बहुत से लोग नाश्ते के रूप में भी उपयेाग में लेते है । इसका जो रंग होता है वह जामुनी होता है और इसी कारण से जामुन के रंग के आधार पर अन्य तरह के जामुनी रंग को समझा जाता है । यह लगभग 30 से 35 फीट लंबा पेड पर लगने वाला छोटा फल होता है । यानि इसका जो पेड़ होता है वह 30 से 35 फीट होता है ।

भारत और दक्षिण एशिया के बहुत से क्षेत्रो में जामून की बहुत ही अधिक खेती होती है और इसी कारण से अगर किसी के पास जामून हेाता है तो उसे खाना चाहिए और उसे अपने क्षेत्र में उगाना भी चाहिए । यह चिकना होता है जो की देखने में बहुत ही पसंद आता है और यह नरम भी होता है ।

‌‌‌जामुन से बेहतरीन फायदे मिलते है || Jamun provides excellent benefits in Hindi

अगर आज आप जामुन का सेवन करते हो और लगातार कुछ दिनो तक करते रहते हो तो आपको देखने को मिलेगा की आपको कई तरह के फायदे मिल रहे है। और यह केवल इसी कारण से होता है क्योकी जामून में कई तरह के विटामीन और पोषक तत्व होते है जो की कई तरह से फायदेमंद होते है –

1. मधुमेह रोग में फायदेमंद

जामुन जो फल होता है वह भारत के लोगो के दिलो में राज करता है दरसल यह जो फल होता है वह मीठे उबले पानी और चीनी के मिश्रण से बना होता है जो की खाने में बहुत ही अधिक फायदेमंद होता है । बहुत से लोग ऐसे भी होते है जिन्हे मधुमेह की समस्या होती है । तो अगर कोई ऐसा है जिसको इस तरह की समस्या होती है तो उसे जामून का सेवन करना चाहिए और इस तरह से जामुन का सेवन करने के कारण से बहुत से अधिक फायदे भी मिल जाते है ।

दरसल यह रक्त के अंदर जो शर्करा होती है उसकी मात्रा को नियंत्रित करने का काम करती है और यही कारण है की लोग इसका सेवन भी करते है । यह मधुमेह की बीमारी को दूर करने का काम करता है और इसे पूरी तरह से ठिक कर देता है । टाइप 1 और टाइप 2 दोनेा तरह की समस्या को दूर करने के लिए जामुन का उपयोग किया जा सकता है । यह एक प्राकृतिक इलाज होता है जिसका उपयोग बहुत से लोग करते है और फायदा भी मिल जाता है ।

‌‌‌तो आपको बता दे की जामुन जो होता है यह मधुमेय में फायदेमंद होता है । तो मधुमेय रोगी को जामुन खाने चाहिए ।

2. पेट की समस्या में फायदेमंद

पेट की समस्या जो होती है वह एक तरह की समस्या नही होती है बल्की इस तरह की अनेक समस्या होती है जो की पेट से जुड़ी होती है । और आपको बात दे की इस तरह की समस्या में अगर कोई जामुन का सेवन करता है तो उसे फायदा मिलेगा । दरसल यह जामुन खाने में स्वादिष्ट होने के कारण से इसे काफी आसानी से खा लिया जाता है ।

और दूसरा की यह जो समस्याओ को ठीक करने का काम करता है यह काफी एक अलग गुण होता है । इसका उपयोग नाश्ते में किया जा सकता है इसके अदंर आपको फाइबर, विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट भारी मात्रा में देखने को मिल जाते है जो की पेट की समस्याओ को दूर करने का काम करते है ।

3. आवाज अच्छी बनाने में फायदेमंद

अगर किसी की आवाज जो होती है वह सही नही है यानि वह आवाज पूरी तरह से बेकार है तो उसे भी सही बनाने के लिए जामुन फायदेमंद हो सकता है । दरसल यह आवाज को सुरिली बनाने का काम करता है । जिसके कारण से इसके चूर्ण का उपयोग बहुत से लोगो के द्वारा किया जाता है । दरसल जामुन का चूर्ण रोज चाटने से आवाज साफ और सुरीली हो जाती थी। ‌‌‌और इस तरह के तरीके का उपयेाग करने के कारण से बहुत से लोगो को फायदे देखने को मिले है ।

‌‌‌4. खून की कमी दूर करने में फायदेमंद

खून का सही तरह से बना रहना शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अधिक जरूरी होता है । तो अगर कोई है जिसका खून जो होता है वह सही तरह से नही बना हुआ है या फिर कह सकते है की खून की कमी शरीर के अंदर है तो उसे जामून खाना चाएिह ।

जामुन के अदंर आपको एंटीऑक्सिडेंट और खनिज मिल जाते है जो की खून बनाने वाली कोशिकाओ को तेज करते है और खून को अधिक मात्रा में बनाया जाता है जिसके कारण से मानव के शरीर में खून की कमी जो होती है वह दूर हो जाती है । इसके अलावा इसके अंदर बहुत से ऐसे गुण होते है जो की मानव को खून की कमी दूर करने में फायदे देने का काम करते है । तो अगर किसी को इस तरह की समस्या होती है तो उसे जामून का सेवन जरूर करना चाहिए ।

5. लिवर को स्वस्थ रखने में फायदेमंद

लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है । तो इसे सही रखना भी मानव की एक जिम्मेदारी होती है और जामुन को अगर कोई खाता है तो उसका जो यह लीवर होता है वह सही बना रहता है । यह लीवर को ठिक करने का काम करता है । यह लिवर के अंदर होने वाली तरह तरह की समस्या को दूर कर देता है और लीवर की कार्यक्षमता में सुधार कर देता है। इसके खाने से लीवर सही तरह से बना रहता है और यही कारण है की हम इस तरह के जामुन का सेवन कर लेते है ।

‌‌‌इस तरह से जामून का सेवन करने से कई तरह के फायदे मिलते है  ।तो आपको जामून का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए 

जामून के पर्यायवाची शब्दो के बारे में हमने पहले ही आपको बता दिया था । तो अगर आपको अभी तक जामून के पर्यायवाची याद नही हुए तो आप उपर लेख में देख सकते हो ।

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

1 hour ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

21 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

21 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

21 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

21 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

21 hours ago