क्या आप बता सकते है मनुष्य के पर्यायवाची क्या है

मनुष्य का पर्यायवाची शब्द या मनुष्य का सामनार्थी शब्द (manushya ka paryayvachi shabd ya manushya ka samanarthi shabd) ‌‌‌एक नही होते है बल्की बहुत सारे होते है । जिनके बारे में आपको पता तक नही होगा । आपकी जानकारी के लिए बता दे की मनुष्य के पर्यायवाची अनेक बार परिक्षाओ में भी पूछे जाते है तो आपको लिए यह देखने काफी अधिक जरूरी होते है । तो हम सभी पर्यायवाची निचे दे रहे है ।

मनुष्य का पर्यायवाची शब्द या मनुष्य का सामनार्थी शब्द (manushya ka paryayvachi shabd ya manushya ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)  पर्यायवाची शब्द या सामनार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)  
मनुष्यमानव, इंसान, आदमी, मर्त्य, व्यक्ति, मानुष, नर, जीव, मनुज जन, मादा, शख्समर्द ।  
मनुष्य in Hindimaanav, insaan, aadamee, marty, vyakti, maanush, nar, jeev, manuj,  jan, maada, shakhs, mard .
मनुष्य Englishman, human, human being.

‌‌‌

‌‌‌क्या आप बता सकते है मनुष्य के पर्यायवाची क्या है

मनुष्य का अर्थ हिंदी में

दोस्तो मनुष्य का अर्थ होता है मानव या इंसान । तो इस तरह से कहा जा सकता है की मनुष्य वह जीवन होता है जिसमें इंसानो की नर और मादा यानि पुरुष, महिला दोनो तरह का जीवन होता है मनुष्य है ।

मनुष्य के बारे में यह भी कहा जा सकता है की मनुष्य वह है जिसे मनुज कहा जाता ‌‌‌है । वैसे आपको बता दे की मनुष्य को अनेक तरह से समझाया जा सकता है जो की अर्थ के रूप में उपयोग होते है तो मनुष्य का अर्थ है –

  • वह जिसे विज्ञान की भाषा में होमो सेपियन्स के नाम से जाना जाता है ।
  • एक स्तनपायी प्राणी जिसे मनुज कहा जाता है यानि मनुज ।
  • वह जिसे इंसान कहा जाता है यानि इंसान ।
  • वह ‌‌‌जिसे मानव कहा जाता है यानि मानव ।
  • वह जिसे मनुष कहा जाता है यानि मनुष ।
  • वह जिसे आदमी कहा जाता है यानि आदमी ।
  • वह जिसे मर्त्य कहा जाता है यानि मर्त्य ।
  • वह जिसे शख्स कहा जाता है यानि शख्स ।

इस तरह से कहा जाए तो मनुष्य वह होता है जो की मानव जाति का होता है । चाहे इसमें महिला हो या ‌‌‌पुरुष दोनो को ही मनुष्य कहा जाता है । और यह बात आपको पता होना आवश्यक है ।

मनुष्य शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • आज इस धरती पर कोई मनुष्य दिखाई नही दे रहा है ।
  • हमारे पड़ोस के देश पर हमला होने के कारण से वहा पर रहने वाले अधिकतर मनुष्य दुसरे स्थानो पर जाकर रहने लगे ।
  • जब शेर हमारे गाव में आ गया ‌‌‌तो सभी मनुष्य छिपने के लिए अपने घरो में चले गए ।
  • सरकार की किसान योजना के तहत गाव के हर मनुष्य को दो हजार रूपय दिए जाते है ।

‌‌‌मनुष्य के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • रामदास जी आजकल तो हर मनुष समझदार हो गया है ।
  • हमारे गाव के मानव मेरी बात कभी नही मानेगे ।
  • अगर तुम्हे शहर में एक नई कपनी शुरू करनी है तो यहां पर रहने वाले इंसानो को मनाना होगा ।
  • नेता जी वोटो केलिए शहर के सभी मानुज से वोट देने की प्राथना करने ‌‌‌लगे ।

मनुष्य कौन होते है बताए

दोस्तो विज्ञान की भाषा में मनुष्य उसे कहा जाता है जो की जरायुज जाति का एक स्तनपायी प्राणी होता है । और इस प्राणी के अंदर दिमाग यानि मस्तिष्क पाया जाता है और अपने इसी गुण के कारण से यह सभी से काफी श्रेष्ठ है मनुष्य होता है ।

मनुष्य को देखने में उसके दो हाथ ‌‌‌होते है दो पैर होते है । मुंह पर दो आंख एक नाक, दो कान, होठ आदी होते है ।  इसके साथ ही सिर पर बाल पाए जाते है । दो हाथ होते है उन पर भी बाल होते है मगर कम होते है । तो इस तरह की बनावट का जो होता है वह मनुष्य है ।

अगर सरल भाषा में कहे तो इस समय जो कुछ हमने बताया उसे पढ राह है यानि आप स्वयं ‌‌‌और आपके जैसे जितने भी है सभी मनुष्य होते है ।

दोस्तो बहुत से लोग यह समझने में गलती कर देते है की मनुष्य केवल आदमी को कहा जाता है नही ऐसा नही है । क्योकी मनुष्य में आदमी और औरत दोनो आते है ओर इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।

वैसे अगर आपकी बहन है या आपकी बेटी है तो वह भी मनुष्य की ‌‌‌श्रेणी में आती है और इस बात के बारे में भी आपको पता होना चाहिए।

मनुष्य का सबसे अच्छा गुण उसका दिमाग होता है ।क्योकी मनुष्य अपने दिमाग के आधार पर कुछ भी कर सकता है । ओर यही कारण है की मनुष्य को सभी से अलग माना जाता है । कहा जाता है की मनुष्य सभी जीव से श्रेष्ठ होता है । और श्रेष्ठ बनने ‌‌‌के लिए उसका दिमाग ही होता है ।

आपको पता होना चाहिए की आज मनुष्य अपने दिमाग के कारण से दुसरा मनुष्य तक बना सकता है । हालाकी ऐसा करना कानून के विपरित होता है । मगर आज मनुष्य ने बहुत से जीवो को बनाया है ।

मनुष्य के बारे में आप यह बाते अच्छी तरह से समझ सकते है । क्योकी आप स्वयं भी एक ‌‌‌मनुष्य हो और इस बारे में आप अच्छी तरह से जानते हो ।

मनुष्य ने अब तक क्या क्या बनाया है

‌‌‌वैसे दोस्तो आपको पता होना चाहिए की मनुष्य ने आज तक इस धरती पर रहते हुए बहुत कुछ बनाया है और उनके बारे में विस्तार से बताना आसान नही होता है । क्योकी वह सब कुछ अनगिनत होते है । जैसे की आपको पता है की विभिन्न तरह के केमिकल का निर्माण मनुष्य ने किया है ।

अनेक तरह की दवाओ का निर्माण मनुष्य ने ‌‌‌किया है । अनेक तरह के डिवाईस का निर्माण मनुष्य ने किया है । तो इस तरह से बहुत कुछ है जो की मनुष्य ने बनाया है । तो आज के समय में जीसे महत्वपूर्ण माना जाता है उसके बारे में बात करते है

1. मनुष्य ने बनाया है कंप्यूटर और अन्य डिवाईस

वैसे हम इस श्रेणी में कंप्यूटर और अन्य डिवाईस को इस ‌‌‌कारण से रख रहे है क्योकी आप अभी इसी का उपयोग कर कर यह बाते पढ पा रहे है ।

आप अभी जिस कंप्यूटर में यह सब अध्ययन कर रहे है । या फिर मैं जिसका उपयोग करता हूं तो उसका निर्माण तो किसी एक व्यक्ति ने किया है । हम यहां पर उस व्यक्ति के बारे में बात नही करेगे । क्योकी वह व्यक्ति ‌‌‌मनुष्य की श्रेणी में आता है । तो इस बात को हम इस तरह से कह सकते है की कंप्यूटर का निमार्ण मनुष्य ने किया है ।

उसी तरह से आज के समय में सबसे अधिक उपयोग होने वाला मुबाईल फोन का निर्माण भी किसी जानवर ने नही किया है । और यह आपको पता है । तो कहने का मतलब कुछ इस तरह से है की मुबाईल फोन का ‌‌‌निर्माण भी मनुष्य ने किया है । दोस्तो आपको यह बताने की जरूरत नही होगी की इसका उपयोग किस तरह से किया जा रहा है । क्योकी मेरे अनुसार अभी आप इसका उपयोग ही कर रहे हो । ओर यह इसका सही उपयोग होता है ।

वैसे आपके घर में मनुष्य का यह निर्माण अच्छी तरह से देखने को मिल सकता है । इसका कारण है की ‌‌‌आज यह मनुष्य के द्वारा बनया गया आपके घर में एक नही बल्की अधिक सख्या में देखने को मिल जाता है ।

‌‌‌2. मनुष्य ने बनाए कई तरह के वाहन

आपको यह पता होना चाहिए की प्राचीन समय में जब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते थे तो पैदल जाते थे और उसके कारण से उनका काफी समय बर्बाद हो जाता था । कहने का मतलब है की उनको समय  अधिक लगता था ।

मगर जैसे जैसे समय में विकाश हुआ है इस धरती पर भी काफी तरह का विकाश ‌‌‌देखने को मिला है । और उन सभी विकाश में से एक विकाश यह भी है की आज वाहन का निर्माण हो चुका है । जिसके कारण से हम दुसरे देश में भी जल्दी पहुंच जाते है । ओर यह बात आपको पता होगी ।

आज हम स्कूल भी जाते है तो वाहन का उपयोग करते है और जल्छ ही विद्यालय में पहुंच जाते है । वैसे ही आज शहर जाना ‌‌‌होता है तो इसी वाहन का उपयोग करने के बाद में हम जल्दी से जल्दी शहर पहुंच जाते है ।

हालाकी यह जो वाहन है जैसे, कार, गाड़ी, ट्रेंन, ऐरोप्लेन,बाईक आदी सभी का निर्माण किसी और ने नही बल्की मनुष्य ने ही किया था। ओर इसका निर्माण करने का कारण आज सभी को समझ में आ रहा है । क्योकी आज इन वाहनो का ‌‌‌उपयोग पूरी मानव जाति कर रही है ओर इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।

3. मनुष्य ने निर्माण किया अनेक तरह की मशीनो का

आपको यह तो पता है की आज मशिनो के कारण से जीवन कितना आरामदायक हो चुका है । क्योकी आपको पता होना चाहिए की मशिन का उपयोग करते हुए ही अन्न का उत्पादन किया जाता है ओर यह पहले ‌‌‌भी होता था मगर जब से मशिनो का निर्माणमानव ने किया है तब से इसका उपयोग अधिक होता है और अधिक मात्रा में अन्न पैदा किया जाता है ।

आपको बता दे की आज भारत के पास इतना आनाज है की कोई भी भूख के कारण से नही मर सकता है और यह सब मशिनो के कारण से हुआ है ।

इसके अलावा भी बहुत तरह की मशिने है जीनके ‌‌‌बारे में आपको पता होना चाहिए । आप जब घर बनाते हो तो जो पत्थर घर में लगाते हो तो वह पहाड़ को काट कर बनाया जाता है ।ओर आपको पता होना चाहिए की पहाड़ को मशिनो के द्वारा काटा जाता है ।

इन सब बातो को छोड़ो आपने सड़क निर्माण होते हुए तो देखा होगा । तो आपने वहां पर देखा होगा की कई तरह की मशिने ‌‌‌होती है जो की वाहन के रूप में बनी होती है । या नही भी होती है तो उन सभी का उपयोग किया जाता है । तो आपको यह समझना चाहिए की इन सभी मशिनो का निर्माण किसी जानवर ने नही बल्की मनुष्य ने ही किया है ।

तो मनुष्य ने जो कुछ बनाया है उसका सम्मान करना चाहिए । और जीसने भी इन्हे बनाया है उसका भी ‌‌‌सम्मान करना चाहिए । क्योकी उसने मेहनत की और सारी मनुष्य जाति को श्रेष्ठ मान लिया गया ।

धन्यवाद आप सभी का ।

अगर कुछ पूछाना हो तो कमेंट कर देना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *