बिल्ली को मारने के 8 भयंकर नुकसान गलती भारी पड़ेगी billi ko marne se kya hota hai

बिल्ली मारने से क्या होता है – बिल्ली एक मांसाहारी स्तनधारी जानवर है। यह फेलिडे परिवार का सदस्य है, जिसमें शेर, बाघ, तेंदुआ, और अन्य जंगली बिल्लियाँ भी शामिल हैं। बिल्ली का वैज्ञानिक नाम फ़ेलिस कैटस है।आपको बतादें कि बिल्ली कई रंग की आपको देखने को मिलती है।और कुछ लोग तो बल्ली को अपने घरों के अंदर भी पालते हैं। खास कर सफेद और काले रंग की बिल्ली को भी घरों के अंदर पाला जाता है। बिल्ली के बारे मे यह कहा जाता है , कि वह काफी अधिक बुद्धिमान प्राणी होती है। यही कारण है कि बच्चों के साथ वह घुल मिल जाती है। बिल्ली की सुनने की शक्ति काफी अच्छी होती है। और वह कम रोशनी के अंदर भी बहुत ही आसानी से देख सकती है। इसके अलावा वह छोटे मोटे जानवरों चूहे आदि का शिकार करने के लिए जानी जाती है। इसकी आयु लगभग 15 साल तक ही होती है।

इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं , कि बिल्ली को मारने से क्या क्या नुकसान होता है ? जिससे कि चीजें आपको समझ मे आ सकेंगी तो आइए जानते हैं , बिल्ली को मारने के नुकसान के बारे मे वैसे आपको बतादें कि कुत्ते और बिल्ली को मारना हमेशा ही अशुभ माना जाता है। इसलिए जहां तक हो सके । उनको नहीं मारना चाहिए ।

बिल्ली को मारने के नुकसान आत्मा का पतन billi ko marne se kya hota hai

दोस्तों यदि आप गुस्से के अंदर आकर बिल्ली को मार देते हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि कुछ लोग ऐसा करते हैं। वे अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं। और उसके बाद बिल्ली यदि उनके घर मे दूध और दही के अंदर मुंह देदेती है , तो वे उसको मार देते हैं। भले ही उनको यह सब सकून भरा एहसास होता है। लेकिन जब आप यह सब करते हैं , तो आप हिंसा कर रहे होते हैं। हिंसा करना बुरा होता है। इस तरह की प्रवृति बाद मे आपके अंदर ​धीरे धीरे विकसित होने लग जाती है। जिसकी वजह से आपका पतन हो सकता है। आपके लिए यह सही नहीं होता है।

class="wp-block-heading">आपको अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ता है
billi ko marne se kya hota hai

दोस्तों बहुत से लोगों को यह लगता है , कि वे अपने कर्मों का फल  नहीं भुगत पाएंगे । लेकिन रियल मे ऐसा कुछ भी नहीं होता है। आप जो भी कर्म करते हैं , उसका फल आपको मिलता है। एक प्राचीन कहानी है  कि एक बार दो बिल्ली थी । और वे दो घरों के अंदर दूध पीने के लिए गई । एक घर मे जब एक बिल्ली दूध पी रही थी , तो घर के मालिक ने उसकी टांग तोड़ दिया और बेचारी बिल्ली वहां से भाग गई । वहीं दूसरी बिल्ली दूध पी रही थी , तो घर के मालिक ने उसको नहीं मारा । इस तरह से काफी साल बीत गए । फिर दोनो बिल्ली उन दोनो घरों के अंदर इंसान के रूप मे जन्मी । और जिस बिल्ली की टांग तोड़ी थी , वह इंसान के रूप मे काफी अधिक बीमार रहती थी ।लेकिन जिसकी टांग नहीं तोड़ी वह काफी अच्छी थी । इस तरह से टांग तोड़ी बिल्ली जो अब इंसान थी , ने अपने घर वालों के बहुत अधिक पैसा खर्च करवा दिये । कहने का मतलब यही है , कि कर्म आपके लौट कर आते हैं।

मानसिक अशांति पैदा होती है

दोस्तों असल मे जब हम किसी बिल्ली को मार देते हैं। तो हो सकता है मारते समय इसके अंदर काफी अधिक मजा आ रहा हो लेकिन आपको बतादें कि बाद मे सभी को इसकी वजह से पछतावा होता है। और आपको यह मानसिक दर्द प्रदान करता है। यदि आप मानसिक अशांति को नहीं लेना चाहते हैं , तो आपको बिल्ली को नहीं मारना चाहिए ।क्योंकि बाद मे आपको यह लग सकता है , कि बेचारी बिल्ली आपका क्या बिगाड़ रही थी , जोकि आपने उसको मार दिया , तो बेहतर यही होगा कि आप उसको ना मारे वरना तो आपके मन के उपर उसकी मौत का कई दिनों तक बोझ रहेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

हालांकि मेरे साथ यह हो चुका है। हालांकि मैंने कभी किसी बिल्ली को तो नहीं मारना मगर एक बार तोता को पाल रखा था और एक दिन उसको बिल्ली खा गई । उसके बाद मुझे काफी परेशानी हुई । क्योंकि मेरी वजह से बेचारा तोता मर गया । उसके बाद मैंने किसी भी जीव को पालना ही बंद कर दिया ।

किसानों को होता है नुकसान

दोस्तों बिल्ली किसानों का साथी होती है। इसके अंदर कोई शक नहीं है। बिल्ली किसी भी तरह से फसल को नुकसान नहीं पहुंचाती है। यदि आपके खेत के अंदर बिल्ली रहती हैं , तो यह आपके लिए और अधिक फायदेमंद होती है। क्योंकि बिल्ली चूहे खाने का काम करती है। यदि आपके खेत के अंदर चूहे हो जाते हैं , तो वे आपकी फसल को पूरी तरह से बरबाद कर देते हैं। मगर यदि आपके यहां पर बिल्ली है , तो वह अधिकतर चूहों का सफाया कर देती है। एक तरह से देखा जाए तो किसानों की फसल को बचाने के मामले मे बिल्ली काफी अधिक फायदेमंद होती है।

हालांकि चूहों को रोकने के और भी बहुत सारे तरीके मौजूद हैं , मगर आप यह तरीका प्रयोग  मे लेंगे , तो अधिक सही रहेगी । जहर वैगरह डालने से कोई खास फायदा नहीं होता है। कुछ समय के लिए चूहे मर भी जाते हैं। मगर बाद मे फिर हो जाते हैं। नैचुरली कंट्रोल एक अलग ही तरह का होता है।

आप पाप के भागी बनते हैं

दोस्तों यदि आप बिल्ली को मारते हैं , तो इसकी वजह से आप पाप के भागी बनते हैं। और यदि आप कोई भी पाप करते हैं , तो इसकी सजा भी आपको मिलती है। यदि आप पाप के भागी नहीं बनना चाहते हैं , तो फिर आपको बिल्ली को नहीं मारना चाहिए । वरना यह आपके लिए काफी अधिक नुकसान का सौदा हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आजकल लोग अपने पापों को नष्ट करने का प्रयास करते हैं । मगर ऐसा करके बस आप अपने पापों को बढ़ाएंगे।

कानूनी नुकसान

दोस्तों यदि आप बिल्ली को मारते हैं , तो इसकी वजह से आपको कानूनी नुकसान भी हो सकता है। भारत में पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 के तहत पशुओं के साथ क्रूरता करना अपराध है। बिल्ली को मारने पर दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है। हालांकि यह कानून के अंदर मुझे नहीं लगता है , कि आपको कुछ हो सकता है। मगर आप इसको एक नुकसान के तौर पर देख सकते हैं। और जब इंसान का समय बुरा चल रहा हो तो कुछ भी हो सकता है।

आपके अंदर नकारात्मकता आती है

दोस्तों यदि आप बिल्ली को मारते हैं , तो उसकी वजह से आपको किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होता है , वरन उसकी वजह से आपके अंदर नकारात्मकता ही आती है। इसलिए आपकी अंदर की जो अच्छाई होती है , वह धीरे धीरे कमजोर होती चली जाती है , और बुराई हावी होने लग जाती है। और यह सब चीजें धीरे धीरें होती हैं। आपको इसके बारे मे कुछ पता ही नहीं चल पाता है। खैर जो भी हो यह सब चीजें होती हैं। और यदि आप खुद को नहीं सुधार पाते हैं , तो यह सब आपके पर हावी होती चली जाती हैं।

गलती से बिल्ली मर जाए तो क्या करें ?

दोस्तों यदि आप जैसे कि कोई गाड़ी चला रहे हैं। और अचानक से उस गाड़ी के आगे कोई बिल्ली आ जाती है आप उसको मारना नहीं चाहते हैं। मगर मर जाती है , तो उस दशा के अंदर आपको क्या करना चाहिए ? इस तरह के सवाल का जवाब हम आपको दे रहे हैं। तो सबसे पहले आपको उस बिल्ली के शरीर को दफना देना चाहिए । उसके बाद एक दिन उस बिल्ली के लिए उपवास करना चाहिए । और जानवरों को उस बिल्ली के नाम का भोजन देना चाहिए । यह सब करने के बाद काफी अधिक शांति उस बिल्ली को मिल जाएगी । यदि आपसे कोई गलती हो जाती है , तो आप प्रायश्चित कर सकते हैं। जिससे कि आपके पाप कट जाएंगे।

इसके अलावा यदि गलती से आपके हाथों से बिल्ली मर जाती है , तो आपको भगवत गीता का पाठ करना चाहिए।  यह माना जाता है , कि यदि आप यह करते हैं , तो इससे आपको काफी अधिक फायदा होगा और आपके पाप कट जाएंगे । आपको सत्य के बारे मे पता चलेगा ।

बिल्ली मारने से क्या होता है ? लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन के अंदर कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *