चील का सर पर पंजा मारना कैसा होता है जान ले नुकसान

चील का सिर पर पंजा मारना कैसा होता है।चील एक प्रकार का पक्षी है। भारत के अंदर पक्षियों से जुड़े कई तरह के शकुन और अपशकुन देखने को मिलते हैं। तो आपको बतादें कि चील से जुड़े भी कई तरह के शकुन और अपशकुन आपको देखने को मिल जाएंगे। यह एक शिकारी पक्षी है जो अन्य छोटे पक्षियों, जानवरों और कीड़ों का शिकार करता है। चील की कई प्रजातियाँ हैं, जो आकार, रंग और आवास में भिन्न होती हैं। चील को अक्सर “हवा के राजकुमार” कहा जाता है । क्योंकि यह काफी अधिक अच्छा और कुशल शिकारी के रूप मे गिना जाता है। यह अक्सर आपको हवा के अंदर उड़ता हुआ दिखाई दे सकता है।चील आमतौर पर 30 से 60 सेंटीमीटर लंबे होते हैं। इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि चील यदि आपके सिर पर पंजा मार जाती है। तो इसका मतलब क्या होता है ? इसके अलावा दुनियाभर के अंदर इसके मतलब के बारे मे हम आपको बताने का प्रयास कर रहे हैं।

चील का सर पर पंजा मारना दुर्भाग्य का संकेत

दोस्तों आपको बतादें कि यदि चील आपके सिर पर पंजा मार जाती है। तो इसको अशुभ माना जाता है। इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपका वक्त बदलने वाला है। आपका सौभाग्य दुर्भाग्य के अंदर बदल सकता है। और चील का आपके सिर के उपर पंजा मारना बहुत ही बुरा संकेत माना जाता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप इसके लिए उचित उपाय करें । वैसे जब इंसान का दुर्भाग्य चलता है , तो उसके बाद उसको काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

सिर पर चील का पंजा मारना मौत का संकेत

दोस्तों यदि आपके सिर पर चील पंजा मारती है। तो इसको मौत का संकेत भी माना जाता है। यह माना जाता है कि जल्दी ही आपके उपर कोई ना कोई संकट आने वाला है। और यह संभव हो सकता है कि आपके जीवन पर संकट हो । इसलिए आप जो कुछ भी कर रहे हैं। आपको उसको सोच समझकर ही करना चाहिए । नहीं तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। हालांकि यह एक संकेत और मान्यता है। जरूरी नहीं है कि यह सौ फीसदी सच ही हो । आप इस बात को समझ सकते हैं।

class="wp-block-heading">चील का सिर पर पंजा मारना धन हानि का संकेत
chil ka sar par marna

दोस्तों इसके अलावा यह भी माना जाता है कि यदि आपके सिर पर चील पंजा मार चुकी है। तो इसकी वजह से आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। और इसलिए आपको अपने धन को सही दिशा के अंदर लगाने की जरूरत हो सकती है। बेहतर यही होगा कि आप जीवन के अंदर कुछ अच्छा करें । और अपने पैसों को आपको सुरक्षित रूप से खर्च करना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा ।

आपके साथ कुछ ना कुछ बुरा हो सकता है ।

दोस्तों यदि कोई चील आपके सिर पर पंजा मार कर जाता है , तो यह आपके साथ कुछ ना कुछ बुरा होने के बारे मे संकेत देता है। इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी । और यह विचार करना होगा कि आपके साथ क्या क्या बुरा हो सकता है ? इसके लिए आपको काफी कुछ प्रयास करना होगा तभी आपके लिए कुछ फायदेमंद चीजें हो सकती हैं।

आप असुरक्षित और असहाय महसूस करेंगे

चीन के अंदर भी यह माना जाता है कि यदि कोई चील उनके सिर पर पंजा मार देती है , तो इसका मतलब यह है कि आप जीवन के अंदर खुद को अकेला और असुरक्षित महसूस करेंगे । यह संभव हो सकता है , कि आप कुछ ऐसी समस्याओं के अंदर फंस सकते हैं। जंहा से आपके लिए निकलना काफी अधिक कठिन हो सकता है। इसलिए आप कोई भी काम करें , तो पहले अच्छे से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखकर ही करें।

आप जल्दी ही बीमार पड़ने वाले हैं

दोस्तों यदि हम बात करें अफ्रिका की तो यहां पर भी यदि कोई चील किसी के उपर पैर मार देती है , तो यह माना जाता है कि वह इंसान जल्दी ही बीमार पड़ सकता है। उसको किसी ना किसी तरह की कोई बीमारी परेशान कर सकती है। इसलिए ईगल का सिर पर पैर मारने के बाद यह लोग कुछ उपाय करते हैं। ताकि उसके प्रभाव को हटाया जा सके ।

आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं

चील का सिर पर पैर मारना यह भी संकेत देता है कि आप किसी ना किसी बुरी दुर्घटना के अंदर फंस सकते हैं। और ऐसा कुछ हो सकता है। जिसके बारे मे आपने कल्पना भी नहीं की होगी । दुर्घटना के अंदर एक्सीडेंट का होना हो सकता है। इसलिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।

ईगल सिर पर पंजा मार जाए तो क्या करना चाहिए ?

दोस्तों यदि कोई चील आपके सिर पर पंजा मार जाती है । तो उसके बाद हम सबसे पहले गूगल पर सर्च करते हैं कि इसका मतलब क्या होता है। उसके बाद गूगल से हमें यह पता चल जाता है कि इसका मतलब अशुभ ही होता है। उसके बाद हम काफी अधिक घबरा जाते हैं। लेकिन आपको बतादें कि इसको लेकर आपको कोई अधिक घबराने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि जो होना है , वह तो होकर ही रहेगा । उसको आप ना रोक सकते हैं। और ना ही हम रोक सकते हैं।

फिर भी आप कुछ उपाय कर सकते है। और इसकी मदद से आप इसके अशुभ प्रभाव को कम कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको एक ज्योतिषी से परामर्श करना चाहिए । आप उनको कुंडली दिखा सकते हैं। यदि आपकी कुंडली के अंदर किसी तरह का दोष नजर आ रहा है , तो आप उसके लिए उपाय पूछ सकते हैं।

पितृ तर्पण करें। पितृ तर्पण करने से आपके पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा और वे आपकी मुश्किलें दूर करने में आपकी मदद करेंगे।

इसके अलावा आपको शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए । हनुमानजी को संकट हरण करने वाले माने जाते हैं।

चील का सिर पर पंजा मारने के बाद रियल अनुभव

chil ka sar par marna

दोस्तों क्वेरा पर एक बंदे ने चील का सिर पर पंजा मारने के बाद एक रियल अनुभव को शेयर किया था , जो कि काफी अधिक मैटर करता है।कल शाम को जब मैं छत पर था तो अचानक कहीं से एक चील आई और मेरे सिर पर लात मारकर चली गई। मैं इस घटना से सदमे में था और मैंने अपने दादाजी को फोन किया और उन्हें बताया कि क्या हुआ था। उन्होंने मुझसे तुरंत स्नान करने और प्रार्थना करने को कहा। उसके बाद पुरोहित ने मुझे बुलाया और मेरी कुंडली देखी तो पता चला कि मेरे उपर शनि की साढ़े साती चल रही है। इसकी वजह से मेरे उपर संकट आ सकता है।

यह तो एक घटना थी । और दूसरी घटना के बारे मे भी हम आपको यहां पर बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं। दूसरी घटना के बारे ।

कुछ महीने पहले एक चील ने मेरे सिर को छू लिया था, जब मैं अपने आठवीं मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी में खड़ा था। जिज्ञासावश मैंने गूगल पर खोजा और पाया कि यह उस व्यक्ति के साथ कुछ बुरा होने का संकेत है।

हालांकि इस संकेत को मैंने नजर अंदाज कर दिया और ऐसे ही जिदंगी कटती रही फिर एक दिन  मैं एक सप्ताहांत पर बैंगलोर से उडुपी गया। उडुपी के पास समुद्रतट पर गये। और वहां पर जब मैं समुद्र तट पर पानी से खेल रहा था । तो लहरों ने मुझे अपने अंदर लेलिया और मैं पानी मे डूब रहा था । उसके बाद दो लोग आए । और मुझे बचाकर ले गए । कुल मिलाकर मैं पहले भी समुद्र तट पर गया था । लेकिन पहले ऐसा कभी नहीं हुआ । यह सब पहली बार ही हो रहा था । हालांकि मैं यह नहीं जानता हूं कि यह चील के सिर पर पैर मारने का असर है या फिर कुछ और है।

तो लेख के अंदर हमने चील के सिर पर पंजा मारने के मतलब के बारे मे जाना उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा प्रयास पसंद आया होगा । असल मे सिर पर पंजा मारने को कुछ लोग बुरा नहीं मानते हैं। तो उनके लिए यह लेख नहीं है। क्योंकि वो इस तरह की मान्यताओें के उपर भरोशा नहीं करते हैं। मगर जो लोग इन मान्यताओं पर भरोशा करते हैं। उनको यह सब अच्छे से जानना चाहिए।  ताकि समय रहते उचित उपाय किया जा सके । बाद मे पछतावा ना हो सके । चील यदि आपके सिर पर भी पंजा मार जाती है। तो आप इसके लिए उपर दिये गए उपाय कर सकते हैं। जिससे कि आपको काफी अधिक फायदा हो सकता है। बाकि यह लेख आपको कैसा लगा हमें ? कमेंट करके बताएं । यदि आपका कोई सवाल है , तो आपको हम जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *