अकाल मृत्यु से बचने के कुछ बेहतरीन उपाय के बारे मे जानें

अकाल मृत्यु से बचने के लिए क्या करें akal mrityu se bachne ke upay अकाल मौत का मतलब होता है। एक ऐसी मौत जिसके अंदर इंसान समय से पहले ही मर जाता है। उसको अकाल मौत के नाम से जाना जाता है। जैसे कि यदि किसी का रोड एक्सीडेंट के अंदर निधन हो जाता है। तो उसको अकाल मौत के नाम से जाना जाता है। हमारे यहां पर अकाल मौत को बुरा माना जाता है। और यह माना जाता है  , कि यदि कोई इंसान अकाल मौत मरता है , तो यह माना जाता है , कि मरने के बाद उस इंसान को शांति नहीं मिलती है। और वह भटकता रहता है। इसलिए अकाल मौत यदि किसी इंसान के भाग्य के अंदर लिखी होती है। तो उसको रोकने के लिए कई सारे उपाय आपको करने चाहिए ।

अकाल मौत से छूटकारा प्राप्त करने के लिए कई सारे उपाय शास्त्रों के अंदर बताए गए हैं। यदि आप उन उपायों को अपनाते हैं। तो फिर आप अकाल मौत से छूटकारा प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं। अकाल मौत से छूटकारा प्राप्त करने के तरीकों के बारे मे।

यदि आप अकाल मौत के बारे मे जानना चाहते हैं ,तो इसके लिए आपको अपनी कुंडली की मदद से पता करना होगा।  और इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपकी अकाल मौत होगी या फिर नहीं होगी । अकाल मौत से बचने का तरीका यह है कि आप सबसे पहले अपने ज्योतिषी को दिखाएं । और यदि आपको यह पता चलता है , कि आपकी अकाल मौत होने वाली है , तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए । आपका ज्योतिषी भी आपको इन सब चीजों के बारे मे बता सकता है।

करे महाकाल की भक्ति होगा फायदा akal mrityu se bachne ke upay

यदि आपको अकाल मौत का डर सता रहा है , तो फिर आपको महाकाल की भक्ति करनी चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो फिर आपको किसी भी तरह से डरने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा करने से अकाल मौत आपके पास नहीं आती है। इसलिए जिस भी इंसान को अकाल मौत का डर बना रहता है , उसको महाकाल की भक्ति करनी च​हिए ।

class="wp-block-heading">शनिदेव की पूजा करने से मिलेगा फायदा
akal mrityu se bachne ke upay

दोस्तों यदि आपको अकाल मौत का खतरा है।तो आपको शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करनी चाहिए । और शनिदेव को तेल वैगरह को चढ़ाना चाहिए । आपको हर शनिवार के दिन यही करना चाहिए । माना जाता है , कि यदि आप शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करते हैं। तो फिर आपके उपर जो अकाल मौत का खतरा होता है। वह टल जाता है। इसलिए आपको यह उपाय ट्राई करके देखना चाहिए । काफी अधिक प्रभावी होता है।

अकाल मौत से बचने का सरल तरीका

यदि आपको लगता है , कि आपकी अकाल मौत हो सकती है तो आपको यह उपाय करना चाहिए ।इसके लिए आपको हर शनिवार के दिन गुड़ और आटे के गुलगुले बनाने चाहिए । और आपके जिस भी स्थान पर कौआ और चील आती है। उनको आपको खिला देना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं ,तो इससे आपको अकाल मौत नहीं आएगी । यह एक सरल उपाय है , जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं।

भैंस के इस उपाय से होगी अकाल मौत की समस्या दूर

यदि आपको यह लगता है , कि अकाल मौत आपके उपर काफी बड़ी समस्या बन सकती है। तो हम आपको यह एक छोटा सा उपाय भी बता सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह होगा कि आप मंगलवार और शनिवार के दिन काले तिल और जो की रोटी बनाएं और उसके बाद उस रोटी को उस इंसान के सिर से 7 बार उतारें , और फिर भैंस को आपको खिला देना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो इसका फायदा यह होता है , कि आपके उपर अकाल मौत का खतरा धीरे धीरे टलने लग जाएगा ।

शनि की वस्तुओं का करें दान होगा फायदा

दोस्तों यदि आपके उपर अकाल मौत का साया है , तो फिर आपको शनि से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए । माना जाता है , कि इनका दान करने से आपके उपर अकाल मौत का साया टल जाता है। यह एक अच्छा उपाय है , जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं। और यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । इन वस्तुओं के अंदर काले तिल और सरसों का तेल आप गरीबों को दान कर सकते हैं। इसके लिए शनिवार का दिन चुन सकते हैं।

महामृत्युंजय मंत्र का जाप आपको अकाल मौत से बचा सकता है

दोस्तों महामृत्युंजय मंत्र का नाम तो आपने सुना ही होगा । आपको बतादें कि महामृत्युंजय मंत्र अकाल मौत से बचाने का काम कर सकता है।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

अनुवाद

हम तीन नेत्रों वाले भगवान की पूजा करते हैं, जो सुगंध और शक्ति प्रदान करते हैं।

जैसे एक अंकुर बीज से मुक्त हो जाता है,

हे भगवान, हमें मृत्यु से मुक्त करो और हमें अमरता प्रदान करो।

इस मंत्र को किस तरह से जाप करना है।इसके बारे मे पता करने के लिए आपको किसी पंडित की मदद लेनी होगी।  यदि आप सही तरह से इस मंत्र का जाप करते हैं , तो आपको फायदा जरूर ही मिलता है।

महामृत्युंजय मंत्र को आपको सही तरह से जाप करना चाहिए । यह आपको सिर्फ अकाल मौत से ही नहीं बचाता है। यह आपको और भी कई तरह से मदद प्रदान करता है। जिसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं।

मृत्यु से रक्षा

रोगों से मुक्ति

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार

आत्म-ज्ञान की प्राप्ति

धनतेरस को करें दीपदान होगी अकाल मौत से रक्षा

अकाल मृत्यु से बचने के लिए क्या करें

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन तेरस मनाया जाता है और इस दिन धवंतरी और कुबरे व यमराज की पूजा की जाती है। और इस दिन यदि आप दीपदान करते हैं , तो इसकी वजह से आप अकाल मौत से बच सकते हैं।अब आपके मन मे यह सवाल उठता होगा , कि आप किस तरह से दीपदान कर सकते हैं। तो इसका तरीका इस प्रकार से है। 

सबसे पहले आपको एक चौमुखी दीपक को लेना होगा । उसके बाद उस दीपक के लिए रूई की चार बत्ती लगानी होगी।  और दीपक काफी बड़ा होना चाहिए । क्योंकि दीपक को काफी लंबे समय तक जलना होगा ।

उसके बाद दीपक के अंदर आपको काले तिल का तेल को डाल देना होगा । फिर रोली और चावल और फलों से आपको इसकी पूजा करनी चाहिए । इसके बाद गेंहू की खलल डालें और दक्षिण दिशा की तरफ आपको मुख करके रख देना होगा। उसके बाद इसके लिए नीचे जो आपको मंत्र दिया गया है। उसका जाप करना है।

फिर फूल को दीपक के पास अर्पित करें और हाथ मे मिठाई लेकर मंत्र बोलें ऊं यमदेवाय नम:। नैवेद्यं निवेदयामि आपको बोलना होगा।  फिर ऊं यमदेवाय नम:। आचमनार्थे जलं समर्पयामि बोलते हुए जल लें । और दीपक के पास मे आपको डाल देना चाहिए ।

इस तरह से आप इस विधि को पूर्ण कर सकते हैं। हालांकि इस तरह की विधियों को पूरा करने के लिए आपको चीजों के बारे मे सही सही तरह से पता होना चाहिए । मतलब इस विधि को किस प्रकार से करते हैं। इसकी जानकारी आपको पंडित से प्राप्त करनी होगी । या उनसे ही करवा लेना चाहिए।

क्यों होती है अकाल मृत्यु

दोस्तों यदि हम बात करें अकाल मौत की तो इसके पीछे पिछले जन्म के कुछ  कर्म जिम्मेदार होते हैं। माना जाता है , कि जो दुराचारी होते हैं , जो पापी होते हैं या जो बुरे कर्म करने वाले होते हैं। जो भ्रष्टाचारी होते है। इस तरह के लोगों की अकाल मौत होती है। अकाल मौत से बचने का एक तरीका यह भी है कि आपको इस जन्म के अंदर आपको कभी भी बुरे कर्म नहीं करनी चाहिए ।

कहने का मतलब यही है , कि जो बुरे कर्म करते हैं , वे लोग अकाल मौत की चपेट मे आ सकते हैं। जैसे कि आपने इस जन्म के अंदर बुरे कर्म को किया और उसके बाद आप यदि यह सोच रहे हैं , कि आप इन कर्मों के फल से बच जाएंगे , तो आप गलत सोच रहे हैं।

अकाल मौत हो जाए तो आत्मा का क्या होता है ?

जैसा कि गरूड पुराण के अंदर बताया गया है , कि यदि किसी की अकाल मौत हो जाती है , तो उसकी आत्मा भटने लग जाती है। यदि बुरे इंसान की अकाल मौत हो जाती है, तो उसकी आत्मा राक्षस वेताल और भूत प्रेत आदि बन जाती है। और यदि कोई अच्छा इंसान है , तो उसकी आत्मा देव योनी के अंदर भटकती रहती है। माना जाता है , कि यदि किसी इंसान की उम्र पूरी नहीं होती है , तो इस बात के चांस हमेशा बने रहते हैं , कि वह मरने के बाद भटकेगा ही भटकेगा ।क्योंकि उसकी कोई ना कोई इच्छा बच जाती है। वहीं यदि कोई इंसान अपनी पूरी उम्र को लेकर मरता है , तो उसके बाद उसकी कोई भी इच्छा शेष नहीं रहती है। जिसकी वजह से वह भटकता नहीं है।

क्या अकाल मौत का पहले पता लगाया जा सकता है ?

हां कुछ हद तक अनुमान लगाया जा सकता है। कि किसी इंसान की अकाल मौत होने वाली है। इसके बारे मे हम आपको एक रियल घटना के बारे मे बता रहे हैं।मेरी एक बहन थी । और उसकी शादी हो चुकी थी। शादी के कुछ सालों बाद उसकी मौत भी हो गई थी। उसकी मौत के बाद एक दिन मेरा जीजा ने बताया कि एक बार वे किसी ज्योतिषी के पास गए तो उस ज्योतिषी ने बताया कि उसकी दो शादी होने वाली हैं। और यह बात अब सच हो रही है। खैर उस वक्त तो उन्होंने इसके उपर ध्यान नहीं दिया । लेकिन मेरी बहन के मरने के कुछ साल बाद उनकी दूसरी शादी भी हो गई । इस तरह से दोस्तों  अकाल मौत का आप पूरी तरह से अनुमान तो नहीं लगा सकते हैं। लेकिन आपको इसका एहसास तो हो ही जाता है। जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि कुडली जैसे कुछ तरीके होते हैं। जिसकी मदद से आप तरीकों का पता लगा सकते हैं।

मरने से पहले मिलते हैं कुछ संकेत

दोस्तों अकाल मौत हो या फिर आम मौत मरने से पहले कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं। यह 6 महिने पहले ही मिलने शूरू हो जाते हैं। और इन संकेतों की मदद से आप यह जान सकते हैं। कि जल्दी ही आपकी मौत होने वाली है। इसके लिए कई सारे संकेत हो सकते हैं।

और इन सभी संकेतों के अंदर सबसे बड़ा संकेत तो यही है ,कि आपको मुर्दा दिखाई देने लग जाते हैं। आपके सपने मे या फिर रियल के अंदर आपको मुर्दो लेने के लिए आते हैं , और इससे आपको यह पता चल जाएगा कि जल्दी ही आप इस दुनिया को छोड़कर जाने वाले हैं। इसलिए आपको जो भी काम करना है , बस आपको जल्दी ही करना होगा । और रही बात मुर्दों की तो मुर्दे कोई भी हो सकता है। इसके अंदर आपको परिवार के मरे हुए लोग हो सकते हैं। या फिर आपके यार दोस्त जो मर चुके हैं। वे भी हो सकते हैं। यह सब आपको दिखाई दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *