पंचमुखी शंख के कमाल के 15 फायदे जानकर दिल खुश हो जाएगा

Panchmukhi Shankh KE fayde पंचमुखी शंख के फायदे के बारे मे बात करेंगे।

पंचमुखी शंख काफी उपयोगी होता है। और इसको पवित्र भी माना जाता है।जो पांच दिशाओं, पांच तत्वों और पांच देवताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस शंख का प्रयोग पूजा पाठ और पवित्र अनुष्ठान के अंदर प्रयोग किया जाता है।वैसे तो शंख कई प्रकार के होते हैं यहां पर हम आपको पंचमुखी शंख के बारे मे बताने वाले हैं। यदि आप पंचमुखी शंख को अपने घर मे रखते हैं। तो इससे आपको क्या क्या फायदा मिलता है ? इसके बारे मे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं। आइए जानते हैं।

पंचमुखी शंख को भी अन्य शंख की तरह पवित्र माना जाता है। यदि आप अपने घर के अंदर इसको रखते हैं। तो इसकी मदद से कई तरह के फायदे को आप उठा सकते हैं।

पंचमुखी शंख के फायदे नकारात्मकता को नष्ट करता है

दोस्तों यदि हम पंचमुखी शंख के फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह नकारात्मकता को नष्ट करने का काम करता है। यदि आपके घर के अंदर बुरी उर्जा का वास हो चुका है। तो आपको शंख को बजाना चाहिए । माना जाता है , कि शंख को बजाने से घर मे नकारात्मक उर्जा को दूर करने मे काफी हद तक मदद मिलती है। इसलिए हमेशा शंख को बजाते रहना चाहिए । आप अपने घर के अंदर सुबह सुबह शंख बजा सकते हैं। और कई लोग ऐसा करते भी हैं। माना जाता है , कि शंख की ध्वनी से आस पास की जो बुरी उर्जा होती हैं। वे दूर हो जाती हैं।

किसी स्थान को शुद्ध करने मे पंचमुखी शंख का प्रयोग

Panchmukhi Shankh KE fayde

आपने देखा होगा कि यदि कहीं पर कोई पूजा होती है। तो शंख का प्रयोग किया जाता है। उसके अंदर पानी को रखा जाता है। और पानी को रखकर पूजा पाठ होता है। उसके बाद उस पानी को घर वैगरह के अंदर छिड़का जाता है। और यह माना जाता है कि यह पानी आपके घर की शुद्धता को बनाए रखने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। इसलिए आपको यदि आपके घर को शुद्ध करना है , तो शंख के अंदर रखे पानी का अपने घर के अंदर छिड़काव करें । जिससे कि काफी अधिक फायदा आपको देखने को मिलेगा ।

class="wp-block-heading">पंच मुखी शंख के फायदे मन को शांत करती है।

ऐसा माना जाता है , कि पंचमुखी शंख को आप बजाते हैं। तो उससे एक खास प्रकार की ध्वनी जिसको ओम की ध्वनी कहा जाता है। वह निकलती है। और यह ध्वनी जब आपके मन के उपर आकर रूकती है। तो इससे फायदा यह होता है कि आपके मन के अंदर शांति मिलती है। आपका मन काफी अधिक शांत होता है। यदि आपका मन शांत नहीं हो रहा है। या फिर मन के साथ कोई ना कोई समस्या है , तो आपको रोजाना नहाधोकर एक बार शंख को बजाना चाहिए । ऐसा करने से आपके मन को जरूर ही शांति मिलेगी ।

रिश्तों को मजबूत करने मे मदद करता है

दोस्तों शंख के बारे मे यह भी विश्वास है , कि यह रिश्तों को मजबूत करने का काम करता है। यदि आप शंख को बेडरूम (दक्षिण-पश्चिम) मे रखते हैं। तो इसकी वजह से आपके रिश्तों को मजबूत करने मे काफी हद तक मदद मिलती है। यदि पति और पत्नी के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। या फिर दोनेां के बीच प्यार समाप्त हो चुका है। तो फिर आपको एक शंख को अपने बेडरूम के अंदर रखना चाहिए । जिससे कि दोनों के रिश्ते काफी अधिक मजबूत होंगे । और दोनों का प्यार काफी अधिक बढ़ जाएगा ।

वास्तुदोष को समाप्त करने मे मदद करता है पंचमुखी शंख

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर किसी भी तरह का वास्तुदोष है। तो आपको अपने घर के अंदर पंचमुखी शंख को बजाना चाहिए । ऐसा माना जाता है , कि पंचमुखी शंख को यदि आप अपने घर के अंदर रोजाना बजाते हैं , तो इसकी वजह से वास्तुदोष समाप्त हो जाता है। या फिर कहें कि आपके घर के अंदर वास्तुदोष का प्रभाव काफी कम हो जाता है। तो यह उपाय आप ट्राई कर सकते हैं। यदि आपको पहले से ही पता है , कि आपके घर मे वास्तुदोष है , तो शंख बजाना शूरू करें । इसके अलावा यदि आपको नहीं पता है , कि आपके घर मे वास्तुदोष है या फिर नहीं , तो किसी ज्योतिषी से आपको संपर्क करना चाहिए ।

घर मे सुख समृद्धि लेकर आता है

दोस्तों यदि आप अपने घर के अंदर सुख समृद्धि  को चाहते हैं , तो आपको अपने घर के अंदर पंच मुखी शंख को रखना चाहिए । यह एक तरह का पवित्र कार्य माना जाता है। और पवित्र कार्य होने की वजह से आपके घर मे सुख और समृद्धि के अंदर काफी अधिक बढ़ोतरी होती है। तो यदि आप अपने घर मे सुख और समृद्धि को लेकर आना चाहते हैं , तो फिर आपको शंख को अपने घर मे रखना होगा ।

घर मे शंख धन को आकर्षित करता है

दोस्तों यदि आप शंख को अपने घर के अंदर रखते हैं , तो फिर यह आपके लिए धन को आकर्षित करने मे मदद करता है। यदि आपके घर मे धन के आगमन की कमी रहती है। तो फिर आपको एक शंख को लेकर आना चाहिए , और उसके बाद उस शंख को अपने घर के मंदिर के अंदर रखना चाहिए । ऐसा करने से आपके घर मे धन की बढ़ोतरी होना शूरू हो जाएगी ।

पंच मुखी शंख को घर मे रखना माना जाता है शुभ

पंचमुखी शंख के फायदे

पंचमुखी शंख को यदि आप अपने घर मे रखते हैं , तो इसको काफी अधिक शुभ माना जाता है। यह आपके घर के अंदर शुभ कार्य का प्रतीक होता है। क्योंकि शंख को अक्सर उन कार्यों मे प्रयोग किया जाता है , जोकि शुभ होते हैं। तो शुभता के प्रतीक के रूप मे भी शंख का प्रयोग किया जाता है।

सौभाग्य को लाने मे मदद करता है

यदि आप शंख को अपने घर मे रखते हैं। पंचमुखी शंख को बजाते हैं। और दूसरे पूजा और पाठ के अंदर इसका प्रयोग करते हैं , तो यह आपके घर के अंदर से दुर्भाग्य को दूर करने मे मदद करता है। और आपका सौभाग्य जगाने मे मदद करता है। जिन को यह लगता है , कि उनका भाग्य उनका साथ नहीं दे रहा है , तो उनको पंचमुखी शंख को अपने घर के अंदर रखना चाहिए । इससे उनको बहुत अधिक फायदा होगा । और समस्याएं दूर हो जाएंगी ।

पंचमुखी शंख के फायदे सफलता प्रदान करता है

पंचमुखी शंख सफलता प्रदान करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। यदि आपको जीवन के अंदर सफलता नहीं मिल रही है , तो आपको अपने घर के मंदिर के अंदर या फिर व्यापार स्थल के उपर एक शंख को लेकर रखना चाहिए । उसके बाद रोजाना पूजा पाठ के बाद उस शंख को बजाना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो आपको सफलता मिलने के चांस काफी अधिक हो जाते हैं। और आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

ज्ञान प्राप्त करने मे मदद करता है

यदि आप पंच मुखी शंख को अपने घर मे रखते हैं , तो इससे ज्ञान प्राप्त करने मे काफी हद तक मदद करते हैं।घर में शंख की उपस्थिति देवी सरस्वती को जागृत करने मे मदद करती है। इसलिए तो यह अक्सर देखा जाता है कि स्टूडेंट अपने कमरे के अंदर शंख को रखते हैं । क्योंकि शंख के बारे मे यह कहा जाता है ,कि यह ज्ञान को बढ़ाने वाला माना जाता है। यदि आप भी पढ़ने मे काफी अधिक कमजोर हैं , तो फिर आपको शंख को अपने अध्ययन कक्ष के अंदर रखना चाहिए । जिससे कि आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिल सकता है।

तनाव को कम करने मे मदद करता है शंख

दोस्तों शंख को यदि आप बजाते हैं , तो यह आपके तनाव को कम करने मे मदद करता है। वैसे भी आजकल आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग तनाव जैसी समस्या से काफी अधिक परेशान रहते हैं , तो उनको शंख को बजाना चाहिए ।ऐसा करने से उनके मन को शांति मिलेगी । और धीरे धीरे तनाव कम हो जाएगा । यह उपाय आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है।

रक्तचाप को नियंत्रित करने मे मदद करता है शंख

यह बात वैज्ञानिक रिसर्च के अंदर साबित हो चुकी है , कि ब्लडप्रेसर को कम करने मे शंख की ध्वनी काफी अधिक फायदेमंद होती है। अध्ययन में पाया गया कि शंख के ध्वनि को सुनने से लोगों का तनाव हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर औसतन 20% कम हो गया। आपको बतादें कि एक अध्ययन में पाया गया कि शंख की ध्वनि का 10 मिनट तक सुनने से रक्तचाप में 5 से 10% की कमी आई। इस अध्ययन में  50 लोगों को शामिल किया गया था। तो इन सब चीजों से यह सिद्ध होता है , कि पंचमुखी शंख का प्रयोग ब्लडप्रेसर को कम करने मे काफी हद तक प्रयोग किया जाता है।

आपको बेहतर नींद लेने मे मदद करता है

यदि हम बात करें पंच मुखी शंख की तो यह बेहतर नींद लेने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। यदि आपको रात के अंदर नींद आने की समस्या है , तो शंख की ध्वनी को रोजाना सुबह सुबह आपको सुनना शूरू करना चाहिए । ऐसा करने से आपका मन शांत रहेगा।  और आपको जो रात के अंदर कम नींद आने की समस्या है , वह समस्या भी दूर हो जाएगी ।

मिलता है भगवान का आशीर्वाद

यदि आप पंच मुखी शंख को आपने घर के अंदर रखते हैं , तो इससे आपको भगवान का आशीर्वाद भी मिलता है। क्योंकि यह माना जाता है , कि धन की देवी और भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी का निवास है।और यही वजह है कि हम लोग शंख की पूजा करते हैं।

हम पंच मुखी शंख को कहां से खरीद सकते हैं ?

देखिए मार्केट के अंदर दो प्रकार के शंख होते हैं। एक होता है , नकली शंख और दूसरा होता है। असली शंख । नकली शंख को यदि आप अपने घर के अंदर रखते हैं। तो इससे कोई फायदा नहीं होता है। मगर यदि आप अपने घर के अंदर असली शंख को रखते हैं , तो इससे बहुत अधिक फायदा होता है। तो आप शंख को लेने से पहले यह देखलें कि आप जो शंख खरीद रहे हैं , वह असली है या फिर नकली है।

शंखनी क्या है?

शंखनी को मादा शंख के नाम से जाना जाता है। शंखनी को अपने घर के अंदर नहीं रखना चाहिए । यदि आप उसको अपने घर मे रखते हैं , तो उसको बुरी शक्तियों का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसकी पूजा पाठ नहीं की जाती है।

शंख से जुड़े कुछ नियम

दोस्तों शंख से जुड़े कुछ नियम होते हैं। यदि आप शंख को अपने घर के अंदर रखते हैं , तो उसके बाद आपको उन नियमों को फोलो करना काफी अधिक जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं इस तरह के नियमों के बारे मे ।

  • शंख को हमेशा पवित्र जल से साफ करना चाहिए । और लाल कपड़े से उसको ढक कर रखना चाहिए ।
  • पूजा के समय आप जो भी शंख बजाएं । उसका प्रयोग कभी भी आपको देवताओं को जल को चढ़ाने मे नहीं किया जाता है। यह अच्छा नहीं माना जाता है।
  • भगवान शिव को शंख से कभी भी जल को नहीं चढ़ाना चाहिए ।
  • शंख को कभी भी फर्श पर नहीं रखना चाहिए । क्योंकि यह देवताओं के सम्मान होता है।
  • यदि आपका शंख टूट गया है। तो उसके बाद आपको कभी भी उस शंख को मंदिर के अंदर नहीं रखना चाहिए । वरन मंदिर के अंदर दूसरा शंख को लेकर रखना होगा ।
  • किसी भी मंदिर के अंदर पूजा के लिए दो शंख एक साथ नहीं रखने चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *