पूजा करते समय हाथ का जलना कैसा होता है मतलब

पूजा करते समय हाथ जलना pooja karte time hath jalna कैसा होता है। दोस्तों पूजा करते समय कई सारे संकेत होते हैं। जिनको आपको ध्यान मे रखना जरूरी होता है। और इसी तरह की एक घटना होती है । पूजा करते समय हाथ का जलना । वैसे यदि आप पूजा कर रहे हैं , तो आपको चीजों को सही तरह से ध्यान रखना काफी अधिक जरूरी होता है।कई बार यह जरूरी नहीं होता है , कि आप पूजा कर रहे हैं और हाथ जल गया है , तो यह अशुभ ही होता है। कई बार आपकी गलती की वजह से भी यह हो सकता है। तो पूजा करते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।

पूजा करते समय आपको कई सारे संकेत मिलते हैं। हालांकि हम उन संकेतों को नजर अंदाज कर देते हैं। इस तरह के संकेतों को आपको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए । यह संकेत आपको कई सारी चीजों के बारे मे बताते हैं। तो आइए जानते हैं कि पूजा करते समय हाथ जलने का मतलब क्या होता है ?

पूजा करते समय हाथ जलना pooja karte time hath jalna

दोस्तों यदि आप कोई पूजा कर रहे हैं। तो यदि आपका हाथ जल गया है , तो इसको एक तरह से अशुभ संकेत के तौर पर देखा जाता है। यह माना जाता है कि यह तब होता है , जब आपसे कोई गलती हुई है। आपसे कोई गलती हो गई है , तो आपको भगवान से माफी मांगना चाहिए । ताकि भगवान आपको माफ कर दें । हालांकि बहुत से लोगों को यह लग सकता है कि यह बस इतेफाक है। मगर आपको बतादें कि यह कोई इतेफाक हो यह जरूरी नहीं होता है। यह असल मे आपकी गलती की वजह से भी हो सकता है।

आप सही ढंग से पूजा नहीं कर रहे हैं।

pooja karte time hath jalna

यदि आप कोई पूजा कर रहे हैं । और पूजा करने के बाद आपका हाथ जल जाता है , तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आप सही तरह से पूजा पाठ नहीं कर रहे हैं। किसी विशेष तरह की पूजा करने की विधि के बारे मे यदि आपको पता नहीं है , तो फिर आप किसी जानकार से करवा सकते हैं। खुद यदि आप गलती करते हैं , तो आपकी वजह से भगवान नाराज हो सकते हैं।

मंदिर को साफ सुथरा नहीं किया

यदि आप पूजा पाठ कर रहे हैं , तो उससे पहले आपको मंदिर को अच्छी तरह से शुद्ध कर लेना होता है। मगर यदि आपने मंदिर को अच्छी तरह से साफ नहीं किया है , तो उसकी वजह से भी आपका हाथ जल सकता है । क्योंकि देवता नाराज हो सकते हैं। हालांकि यह सभी देवताओं पर लागू नहीं होता है। लेकिन फिर भी पूजा पाठ करने से पहले आपको मंदिर को गंगाजल और शुद्ध कर लेना चाहिए।  ताकि कोई भी बुरी उर्जा ना रहे।

आपने अपने वादे को पूरा नहीं किया

अक्सर क्या होता है कि हम भगवान से कुछ ना कुछ मांगते हैं। और उसके बदले हम कुछ ना कुछ वादा करते हैं कि भगवान यदि मैं परीक्षा के अंदर पास हो जाता हूं तो आपके दर्शन करने के लिए आपके ठीकाने पर आ जाउंगा । और उसके बाद आप इन सभी चीजों को भूल जाते हैं , तो उसकी वजह से आपका हाथ जल सकता है। तो आपको यह याद करने की कोशिश करनी चाहिए कि आपने इस तरह का कोई वादा तो भगवान से नहीं किया है। अगर आपने किया है , और आप भूल गए हैं , तो आपको उस वादे को पूरा करना होगा ।

असल मे भगवान को अपने जैसा समझने का प्रयास ना करें । क्योंकि हम दिन मे सो बार झूठ बोल सकते हैं। लेकिन उनके उपर यह चीज लागू नहीं होती है। तो आपने उनको जो कहा है , आपको उसको पूरा करना होगा । वरना फिर आपके जीवन के अंदर परेशानी आएगी ।

घर मे बुरी उर्जा का होना

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर किसी भी तरह की बुरी उर्जा मौजूद है , तो उसकी वजह से भी आपका पूजा करते समय हाथ जल सकता है। यहां पर बुरी उर्जा का मतलब यही है कि आपके घर के अंदर भूत प्रेत आदि होते हैं , तो उनको पूजा पाठ करना पसंद नहीं होती है।इसलिए वे किसी ना किसी तरह से आपके पूजा पाठ के अंदर विध्वन पैदा करने का प्रयास करती हैं। आप इस बात को समझें ।और यदि ऐसा लगातार हो रहा है कि आपके पूजा पाठ के अंदर कोई ना कोई समस्या हो रही है , तो फिर आपको किसी ज्योतिषी के पास जाना चाहिए । और उनसे आपको मदद मांगनी चाहिए ।

वे आपके घर की कंडिशन को देखेंगे और आपको बताएंगे कि आपके घर के अंदर इस तरह की कोई उर्जा मौजूद है या फिर नहीं है। यदि आपके घर मे इस तरह की उर्जा है , तो फिर उसका ईलाज आपको करवाना होगा । क्योंकि इस तरह की बुरी उर्जाएं  नुकसान बहुत अधिक करती हैं।

पूजा करते समय बुरे विचार का आना

दोस्तों जैसे कि आप पूजा कर रहे हैं , और आपके मन के अंदर किसी भी तरह के बुरे विचार आ रहे हैं , तो उसकी वजह से भी पूजा करते समय आपके हाथ जल सकते हैं। बेहतर यही होगा कि जब आप पूजा करें , तो सबसे पहले अपने मन को शां​त करें । और उसके बाद ही पूजा पाठ आपको करना चाहिए । ताकि आपका पूरा ध्यान पूजा पाठ के अंदर रहे । और फालतू के कामों के अंदर मन भटकता हुआ ना फिरे।

असावधानी की वजह से हाथ का जलना

कई बार क्या होता है , कि जब हम पूजा पाठ कर रहे होते हैं। तो उसके अंदर असावधानी की वजह से भी हाथ जल सकता है। तो पूजा पाठ करते समय आपको आग से सावधान रहना चाहिए । यह जरूरी नहीं है कि किसी तरह का दोष है। हालांकि बार बार यदि ऐसा हो रहा है , तो उसके बाद आपको सोचने की जरूरत हो सकती है।

क्योंकि बार बार एक ही चीज का होना किसी गलती की वजह से नहीं होता है। इस तरह की घटना कोई ना कोई संकेत देने के लिए ही होती है।

पूजा से जुड़े दूसरे संकेत

दोस्तों अब तक हमने पूजा मे हाथ जलने के बारे मे जाना । और यह पता किया कि पूजा मे हाथ जलने का मतलब क्या क्या हो सकता है। इसके अलावा भी पूजा से जुड़े कई सारे संकेत हो सकते हैं। जिसके बारे मे भी हम आपको यहां पर बताने का प्रयास करते हैं। तो आइए जानते हैं , पूजा से जुड़े दूसरे संकेतों के बारे मे ताकि आपको चीजें अच्छी तरह से समझ मे आ सकें ।

पूजा करते समय उबासी आना

दोस्तों यदि आप पूजा कर रहे हैं। और उसके बाद आपको उबासी आ रही है।पूजा मे उबासी आने का मतलब अच्छा नहीं माना जाता है। यह माना जाता है , कि आपके अंदर किसी ना किसी तरह की बुरी उर्जा मौजूद है। यदि बुरी उर्जा मौजूद नहीं है , तो उसके बाद पूजा करने पर आपको कभी भी उबासी नहीं आएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। कहने का मतलब यही है कि आपके अंदर बुराई है। वह किसी भी रूप मे हो सकती है। इसके अलावा कई बार पूजा के अंदर मन नहीं लगने की वजह से भी उबासी आ सकती है।

पूजा करते समय आंखों के अंदर आंसू आना

दोस्तों यदि आप पूजा कर रहे हैं। और उसके बाद आपकी आंखों के अंदर आंसू आ रहे हैं , तो यह संकेत देता है , कि आपके मन के अंदर किसी ना किसी तरह का दुख मौजूद है। जब इंसान अंदर से काफी अधिक दुखी होता है। और अपने दुख को किसी को नहीं बता पाता है , तो उस दशा के अंदर उसकी आंखों से आंसू आ जाते हैं। और यह आंसू इस बात का भी संकेत देते हैं , कि जल्दी ही आपका दुख दूर हो सकता है। इसलिए आपको इसके बारे अधिक सोचने की जरूरत नहीं है।

पूजा करते समय आग लगना

दोस्तों यदि आप कोई पूजा कर रहे हैं। और पूजा के अंदर मंदिर मे आग लग जाती है। तो यह कोई अच्छा संकेत नहीं है। यह संकेत देता है , कि आपके आस पास किसी ना किसी तरह की नगेटिव उर्जा मौजूद है। और आपको संभलना होगा । आप अपने घर के बारे मे चैक करवाएं । यदि आपके घर मे किसी भी तरह की बुरी उर्जा मौजूद है , तो आपको इसका इलाज करवाना चाहिए । नहीं तो फिर आपके लिए बहुत अधिक समस्याएं हो सकती हैं।

पूजा मे मन नहीं लगना

दोस्तों अक्सर कुछ लोगों की यह समस्या होती है। कि जब भी वे पूजा करने के लिए जाते हैं , तो उसके बाद पूजा के अंदर उनका मन नहीं लगता है। यदि आपके साथ भी यही हो रहा है , तो इसके कई सारे कारण हो सकते हैं। और सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है , कि आपके मन मे कुछ ऐसे विचार मौजूद हो सकते हैं , जोकि आपको काफी अधिक नगेटिव हैं। इसके अलावा दूसरा कारण यह भी हो सकता है , कि आपके आस पास कोई बुरी उर्जा है , जोकि आपकी पूजा पाठ के अंदर किसी ना किसी तरह की बाधा पैदा कर रही है।

पूजा करने के बाद फूल का गिरना

यदि आप पूजा कर रहे हैं , और उसके बाद अचानक से फूल गिर जाता है , तो इसको अच्छा संकेत माना जाता है। यह माना जाता है कि आपने जो भी पूजा की है , वह सफल हो चुकी है। हालांकि ऐसा बहुत ही कम बार आपको देखने को मिलता है।

पूजा करते समय लौ का ना आना

यदि आप पूजा कर रहे हैं। और लौ लेने की कोशिश कर रहे हैं , और वह आ नहीं रही है। तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब एक तो यह हो सकता है , कि नगेटिव उर्जा आपके यहां पर मौजूद है। या फिर आप पूजा पाठ के अंदर कोई ना कोई गलती कर रहे हैं। जिसकी वजह से लौ नहीं आ रही है।

पूजा करते समय हाथ का जलना लेख आपको कैसा लगा ? यदि आपके मन के अंदर कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *