बागेश्वर धाम के 17 चमत्कारी उपाय जिंदगी मे जान डाल देंगे

bageshwar dham ke upay  बागेश्वर धाम के  चमत्कारी उपाय दोस्तों बागेश्वर धाम का नाम तो आपने सुना ही होगा । क्योंकि बागेश्वर बाबा काफी अधिक फेमस हो चुके हैं।लगभग आज से 300 साल पहले जिस मानव कल्याण की पम्परा को संयासी बाबा ने शूरू किया था । बागेश्वर बाबा उसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं।बालाजी महाराज के कृपा पात्र, श्री दादा गुरुजी महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अब पूरी दुनिया के अंदर बागेश्वर धाम का नाम रोशन कर चुके हैं। बाबा कई जगहों पर कथा कर चुके हैं।आपको बतादें कि भगवान भक्तों के कष्ट को हरने के लिए धरती पर खुद नहीं आते हैं , वरन वे अपने दूत को भेजते हैं। और कहा जाता है कि बागेश्वर बाबा के उपर हनुमानजी की कृपा है।यही कारण है कि उनकी कथा के अंदर देश विदेश के लोग दिखाई देते हैं। और दूर दूर से लोग उनकी कथा सुनने के लिए आते हैं। वे अपनी कथा के अंदर चमत्कार भी दिखाते हैं।

4 जुलाई 1996 को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में सरयूपारीय ब्रह्मण परिवार में पिता श्री रामकृपाल जी महाराज और भक्तिमति माता सरोज के परिवार में जन्मे पूज्य गुरुदेव का बचपन काफी अधिक गरीबी के अंदर बीता था ।कर्मकांडी ब्राह्ण परिवार होने की वजह से गुरू दक्षिणा मिल जाती थी । उसी से घर परिवार चलता था ।श्री श्री 1008 दादा गुरु जी महाराज का सानिध्य उनको प्राप्त हुआ । और उसके बाद से ही उनके दिन बदल गए । अब बाबा मानव कल्याण के लिए काम करते हैं , और भक्तों के दुखों को हरने का काम करते हैं।

धाम परिसर में चल रही अन्नपूर्णा रसोई, धाम की चढ़ोत्री से प्रतिवर्ष गरीब और बेसहारा बेटियों का विवाह, वैदिक शिक्षा के लिए धाम परिसर में गुरुकुल, जैसे कई सारे काम किये जा रहे हैं। इस लेख के अंदर हम आपको बागेश्वर धाम के उपायों के बारे मे बात करने वाले हैं। जिसकी मदद से आप अपने जीवन के कष्टों को दूर कर सकते हैं , तो आइए जानते हैं , उन उपायों के बारे मे जो कि आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं। आपको बतादें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित “बागेश्वर धाम

स्थित है।

bageshwar dham ke upay  बागेश्वर धाम के उपाय भगवान नारायण और माता लक्ष्मी का यह उपाय करें

दीपावली और दशहरा का दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है।और इस दिन आपको भी माता लक्ष्मी की पूजा की जानी चाहिए । यदि आपको पूजा विधि के बारे मे आपको नहीं पता है , तो फिर आपको इसकी विधि को इंटरनेट पर देखना चाहिए । पूजा के बाद 108 कमल के फूल माता जी को चढ़ाना चाहिए । और विधि विधान से पूजा करनी चाहिए ।यदि आपके पास कमल का फूल नहीं है , तो फिर आप मार्केट से खरीद सकते हैं। और उसके बाद उसका उपयोग कर सकते हैं।

bageshwar dham ke upay  माता लक्ष्मी के बीज मंत्र का उपाय

bageshwar dham ke upay 

दोस्तों माता लक्ष्मी के बीज मंत्र का उपाय करने से भी फायदा मिलता है। माता ल़क्ष्मी का बीज मंत्र कमलगट्टे की माला बाजार से ले आएं । और उसके बाद शुक्रवार के दिन 108 बार जाप करें । यदि कोई इंसान इस मंत्र का जाप करता है , तो इसकी वजह से उसके घर के अंदर धन की समस्या दूर हो जाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

मां लक्ष्मी का बीज मंत्र “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः” (Om Hreem Shreem Lakshmibhyo Namah) है। यह मंत्र मां लक्ष्मी की कृपा, समृद्धि, धन, और सौभाग्य को प्राप्त करने में मदद करता है। और इस मंत्र का जाप करके आप माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

बागेश्वर धाम के उपाय बागेश्वर धाम के उपाय शुक्रवार के दिन करें दान

बागेश्वर धाम के उपाय के अनुसार इंसान को शुक्रवार के दिन यदि आप किसी गरीब को खाना खिलाते हैं , या फिर दान देते हैं , तो इसको अच्छा माना जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । वहीं यदि कहीं पर भंडारा वैगरह लगा हुआ है , तो आपको वहां पर कुछ पैसा दान मे देना चाहिए । या फिर आप खाने पीने की चीजों का भी दान कर सकते हैं , ऐसा करने से भी काफी अधिक फायदा होता है। माना जाता है , कि ऐसा करने से घर मे लक्ष्मी आती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।

करें भगवान गणेश जी की पूजा

दोस्तों यदि आप भगवान गणेश की पूजा करते हैं , तो इससे भी आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलेगा । इसके लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा कर सकते हैं। उनके एक विडियो के अनुसार भगवान गणेश की पूजा करने के बाद प्रसाद को सभी के अंदर बांट देना चाहिए । माना जाता है कि यदि आप ऐसा करते हैं , तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। और आपके घर के अंदर धन वैगरह की कोई कमी नहीं होती है।

पीपल की पूजा करने से होगा लाभ

दोस्तों पीपल के पेड़ के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते हैं। हमारे यहां पर पीपल की पूजा करने का प्रचलन काफी अधिक होता है।पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए । रोजाना सुबह उसके अंदर जल डालना चाहिए । और पीपल के पेड़ के नीचे एक सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए । माना जाता है , कि पीपल के पेड़ मे देवताओं का वास होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसकी वजह से आपके घर की दरिद्रता दूर होती है। और आपके यहां पर यदि कोई पितर दोष है , तो वह भी दूर हो जाता है , आप यह उपाय कर सकते हैं , आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलेगा ।

धन प्राप्त करने का बागेश्वर धाम का उपाय

दोस्तों बागेश्वर धाम के इस उपाय के अनुसार आपको करना यह है कि शुक्रवार के दिन आपको एक कौड़ी लेनी है। उसके उपर केसर का लेप करें । इसके साथ एक चांदी का सिक्का आपको रखना होगा ।उसके बाद इसको लाल कपड़े के अंदर बांध लें , फिर अष्ट लक्ष्मी के आगे इनको रखें और पूजा करें । उसके बाद इस सामग्री को अपनी तिजोरी के अंदर आपको रख देना चाहिए । ऐसा करने से आपको काफी अधिक फायदा होगा । और आपके जीवन की समस्याएं  दूर होगी । आपके पास धन आएगा ।

गुड़ रोटी खिलाएं होगा फायदा

दोस्तों गाय को गुड़ और रोटी खिलानी चाहिए । यदि आप गाय को गुड़ और रोटी खिलाते हैं। बागेश्वर धाम के अनुसार यदि कोई गाय को गुड़ और रोटी रोजाना खिलाता है , तो उसकी वजह से घर के अंदर लक्ष्मी का निवास होता है। और घर की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

पुराने काम को आगे बढ़ाने का उपाय

शनिवार के दिन पुराने कार्यालय से कोई भी लौहे की वस्तु को लेकर आएं । और उसके बाद उस वस्तु को आपको नए स्थान पर लाकर रख देनी होगी ।इससे पहले वहां पर साबुत काले उड़द डालदें । ऐसा करने से पुराने और नए दोनो ही बिजनेस काफी अच्छे चलने लग जाएंगे । लेकिन एक बार यदि आपने उस वस्तु को वहां पर रख दिया है , तो फिर हटाना नहीं चाहिए । इसलिए लौहे की वस्तु को आपको किसी ऐसे स्थान पर रखना चाहिए । जिस स्थान पर उसको कोई आसानी से हटा नहीं सकता हो ।

दीपावली को करें यह उपाय

दोस्तों किसी भी दीपावली को कच्चा सूत लेकर आएं । और उसको मां लक्ष्मी के आगे बैठकर क्ष्द्धापूर्वक बटें ।उसके बाद उसके उपर रोली के छींटे मारें । फिर आप जो​ भी काम करते हैं , उस काम के स्थल पर आपको टांग देना होगा । और यह क्रिया यदि आप हर दीवाली को दोहराते हैं , तो इससे काफी अधिक फायदा होगा । और आपका बिजनेस चलने लग जाएगा ।

काम की बाधा को दूर करने का टोटका

bageshwar dham ke upay 

यदि कोई इंसान आपके काम के अंदर बाधा डाल रहा है , या फिर आपको काम सही तरह से नहीं करने दे रहा है , तो आपको सबसे पहले सुबह उठते ही उस इंसान का नाम लेना है। मतलब उसको बुरा शब्द कहना है। फिर एक भोजपत्र पर उसका नाम लिखना होगा । यह नाम काली स्याही से आपको लिखना होगा ।उसके बाद इसको लेजाकर श्मशान के अंदर स्थिति पीपल के पेड़ के नीचे गहरा गाढ़ देना चाहिए ऐसा करने से आपके कार्य के अंदर बाधा दूर हो जाएगी । और जो इंसान यह समस्या पैदा कर रहा था , वह भी दूर हो जाएगा ।

घर के देहली की पूजा करें

बागेश्वर धाम के अनुसार हर इंसान को अपने घर की देहली की रोजाना पूजा करनी चाहिए । इसके लिए सबसे पहले घर की देहली को साफ करना चाहिए । और गोबर से लीप लेना चाहिए । यदि पक्की देहली है , तो गोमूत्र और गंगाजल को छिड़कर उसे साफ करना चाहिए ऐसा करने के बाद आप उसकी पूजा कर सकते हैं।

बीमारी को दूर करने का उपाय

यदि आपका पीछा बीमारी नहीं छोड़ रही है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको पुष्य नक्षत्र के अंदर सहदेवी की जड़ को लाकर अपने पास रखना होगा । ऐसा करने से बीमारी दूर होने मे काफी ​हद तक मदद मिलती है , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

आलस्य को दूर करने का उपाय

कुछ लोगों को आलस्य काफी अधिक परेशान करता है। यदि आपको भी आलस्य काफी अधिक परेशान करता है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इस उपाय को करने मात्र से ही आलस्य दूर हो जाता है। उपाय इस तरह से है कटेरी की जड़ मे शहद को मिलाएं । और उसके बाद इसको सूंघे । ऐसा करने से तुरंत आलस्य दूर हो जाएगा । आलस्य को दूर करने का यह एक अच्छा उपाय है।

कार्य की सफलता हेतु सरल उपाय

यदि आपका कोई कार्य सफल नहीं हो रहा है , आप काफी अधिक मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी कोई खास फायदा नहीं मिल रहा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। बारह बजे से पहले सूर्य को नमस्कार करें । और कच्चे धागे मे ओम गं गणपतये नम को पढ़ते हुए दूर दूर पर सात गांठ आपको लगानी हैं। उसके बाद इसको ताबीज के अंदर भरकर अपनी जेब के अंदर रख लेना होगा । ऐसा करने से आपका जो बिगड़ा हुआ काम होता है , वह बन जाएगा । यह एक अच्छा उपाय है , जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं। और आपको इससे काफी अधिक फायदा होगा ।

किडनी स्टोन का टोटका

दोस्तों यह माना जाता है कि लौहे की अंगूठी को बनाकर यदि आप मध्यमा उंगली के अंदर धारण करते हैं , तो ऐसा करने से पत्थरी रोग समाप्त हो जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । हालांकि भयंकर पत्थरी होने पर अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।

बच्चे का बिस्तर मे पेशाब रोकने का उपाय

यदि कोई बच्चा बिस्तर पर पेशाब करता है , तो इस उपाय को करने से पहले आपको शिव का पूजन करना होगा।  और उसके बाद ही आपको यह उपाय करना होगा । इसके लिए उंट के बालों की रस्सी बनाकर बच्चे की दाहिनी जांघ के अंदर बांधने से बालक सोते समय बिस्तर पर पेशाब नहीं करता है। लेकिन आपको यह प्रयोग बस रविपुष्य योग मे ही करना चाहिए ।नहीं तो फिर यह किसी भी तरह से आपके लिए फायदेमंद नहीं होता है।

बिच्छू काटने का उपाय

​बिच्छू तो हमारे घर के अंदर होते ही हैं , और वे किसी ना किसी को काट भी लेते हैं। बिच्छू के काटने से काफी अधिक दर्द होता है , तो बिच्छू के काट लेने के बाद इन्द्रायन का ताजा फल तुरंत खा लेने पर फौरन आराम हो जाता है। हालांकि यदि आपके पास यह फल नहीं है , तो आप दूसरा टोटका यूज कर सकते हैं।

नीम की पतियों का उपाय

यदि किसी को बिच्छू काट लेता है , तो उसको नीम की पतियों को चिलम मे भरकर पीने से बिच्छू की वजह से होनें वाले दर्द से आराम मिलता है। हालांकि इसके लिए सूखी पतियों की जरूरत पड़ती है। अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *