सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा top 15 tablats

सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा , jukam ki tablet jukam ki tablet konsi hai , jukam ki tablet in hindi सर्दी जुकाम सबसे आम रोगों के अंदर आते हैं। दोस्तों सर्दी जुकाम एक आम रोग है जो लगभग हर किसी को परेशान करता है। और कुछ दिन रहता है उसके बाद ठीक हो जाता है। और आजकल तो सर्दी जुकाम को भी ठीक होने मे काफी लंबा समय लग रहा है। ‌‌‌सर्दी जुकाम होने का सबसे बड़ा कारण ठंडा खाने पीने से होता है। और ठंड लगने  से भी सर्दी जुकाम हो जाता है। खैर आजकल यदि किसी को सर्दी जुकाम हो जाता है तो सीधे दवा लेते हैं। और इसकेलिए वे एलोपैथिक दवा का इस्तेमाल करते हैं।

‌‌‌लेकिन हम आपको बतादें कि आपको यदि सर्दी जुकाम हुआ है तो सबसे पहले घरेलू उपचार करें । कम से कम एक दिन उसके बाद ही दूसरे उपचारों को आजमाएं । क्योंकि कई बार सर्दी जुकाम घरेलू उपचार से भी ठीक हो जाता है। सर्दी-जुकाम के मामले मे मैं आज भी कुछ ऐसे लोगों को जानता हूं जो मात्र घरेलू उपचार से ही ठीक हो जाते हैं।

एंटीबायोटिक दवा क्या होती है ? सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा

जीवाणु/ बैक्टीरिया संक्रमण (bacterial infection) को रोकने के लिए एंटीबायोटिक्स  दवा का प्रयोग किया जाता है।यह बैक्टीरिया को मारने और प्रजनन को रोकने मे काफी मदद करता है।हालांकि हर मामले मे एंटीबायोटिक्स  दवा उपयोगी नहीं होती है।  एंटीबायोटिक्स  दवा वायरल संक्रमण मे काम नहीं करती है जैसे कि सर्दी जुकाम और गले का ,खराश यदि इनके अंदर आप  एंटीबायोटिक्स  दवा लेते हैं तो यह आपके लिए किसी काम की नहीं होगी । ‌‌‌यदि आप एंटीबायोटिक्स दवा लेते रहते हैं तो ध्यान दें कि जब आपको इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होगी तब यह आपके काम नहीं आएगी जो आपकी जिंदगी को खतरे मे डाल सकता है। 

सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा top 15 tablats
  • एंटीबायोटिक्स दवा का प्रयोग तब किया जाता है जब इसके बिना ठीक होना संभव नहीं हो
  • जो लोग अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। ईलाज ना हो सके ।
  • ‌‌‌अधिक गम्भीर परिणाम होने की स्थिति मे
  • यदि उपचार मे लंबा समय लगता है तो एंटीबॉटिक दवाओं का प्रयोग किया जा सकता है।

सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा क्यों नहीं लेनी चाहिए

दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए कि सर्दी-जुकाम को ठीक करने मे कोई भी दवा काम नहीं करती है।बस वे लक्षणों को कम करने मे मदद कर सकते हैं।सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा का प्रयोग नहीं की जानी चाहिए । क्योंकि यह सर्दी जुकाम के लिए नहीं होती है।

एंटीबायोटिक्स का उपयोग बैक्टीरिया के संक्रमण, जैसे कि गले और कान, त्वचा और मूत्र पथ के संक्रमण के लिए किया जाता है।एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग उनके लिए किया जाता है जिनका की ईलाज संभव नहीं है। ‌‌‌यदि एंटीबायोटिक्स दवा का प्रयोग ऐसे ही आप करते हैं तो यह आपके लिए काफी घातक साबित हो सकता है। 

एंटीबायोटिक्स दवाओं की बजाए आपको कुछ और दवाओं का प्रयोग सर्दी जुकाम मे करना चाहिए जिनके बारे मे हम जानकारी नीचे दे रहे हैं। यह दवाएं सर्दी जुकाम के लक्षणों को कम करने मे मदद करती हैं।

‌‌‌वैसे तो जुकाम कुछ दिनों तक रह सकता है। लेकिन यदि बच्चों के अंदर अधिक समय तक जुकाम रहता है तो यह कई गम्भीर समस्याओं को जन्म दे सकता है। ‌‌‌3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रतिरक्षा प्रणाली सही तरीके से विकसित नहीं होती है। जिसकी वजह से वायरस उनके उपर बहुत जल्दी अटैक करता है। ‌‌‌सर्दी जब किसी को लग जाती है तो वह छींकता है और खांसता है तो वायरस दूसरे लोगों मे फैल जाता है जिसकी वजह से आस पास के लोग भी तेजी से संक्रमित हो जाते हैं। ‌‌‌सर्दी और जुकाम के कुछ लक्षण 7 से 10 दिनों तक रहते हैं और उसके बाद अपने आप ही ठीक हो जाते हैं।

1.Theraflu Multisymptom Severe Cold (acetaminophen)

Acetaminophen ‌‌‌दवा को ही पैरासीटामोल के नाम से जानते हैं। जिसके बारे मे हम सभी अच्छी तरह से परिचित हैं और इसका प्रयोग हम सभी कई बार कर चुके हैं।

  • ब्रांड का नाम – थेराफ्लू मल्टीसिम्पटम सीवियर कोल्ड
  • रचना – एसिटामिनोफेन, डेक्सट्रोमेथोर्फन, और फेनलेफ्राइन
  • लोकप्रियता का स्तर – 7
  • यह दवा गले में खराश, खांसी, मामूली दर्द और दर्द, सिरदर्द, नाक और छींक को कम करने मे काफी मदद करती है।
  • इसके अलावा यह बुखार को कम करने का काम करता है।
  • ‌‌‌इस दवा का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से पूछें। आमतौर पर एक वयस्क इंसान इसको दिन मे दो बार ले सकता है।
  • ‌‌‌इस दवा का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए वरना काफी नुकसान हो सकता है।

acetaminophen दवा बच्चे को दी जा सकती है ?

हां यह दवा बच्चों को दी जा सकती है।लेकिन बच्चों को यह दवा देते समय सही खुराक का प्रयोग करें । बच्चों को कभी भी फुल डोज नहीं दी जानी चाहिए । उनके वजन और उम्र के हिसाब से उनको डोज दे सकते हैं। सही जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क करें या फिर ‌‌‌ उस स्थान पर भी आप संपर्क कर सकते हैं जिस स्थान से आप दवा को खरीद रहे हैं।

acetaminophen को कहां पर संग्रहित किया जाना चाहिए

असेटामिनोफेन को गर्मी से दूर 20-25 डिग्री सेल्सियस (68-77 डिग्री फारेनहाइट) पर संग्रहित किया जाना चाहिए । यदि आप इस दवा को धूप मे रख देते हैं तो उसके बाद यह खराब हो जाती है और खराब हुई दवा का प्रयोग करना घातक साबित हो सकता है।

असेटामिनोफेन की खुराक यदि छूट गई हो

यदि गलती से इस दवा की कोई खुराक आपसे छूट जाती है तो आपको बतादें कि उस छूटी हुई खुराक को या तो लेले लेकिन कभी भी दो खुराक एक समय पर नहीं ली जानी चाहिए वरना घातक हो सकता है। असेटामिनोफेन की एक आध खुराक छूट भी जाती है तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी ।

असेटामिनोफेन की अधिक मात्रा लेने पर क्या करें

यदि कोई असेटामिनोफेन की अधिक मात्रा को ले लेता है तो इसके लिए वह कुछ जरूरी कदम उठा सकता है। इसके लिए वह सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर आपको कुछ जरूरी उपाय बता सकते हैं। यदि आपने जस्ट अभी लिया है तो अधिक से अधिक पानी पीकर उल्टी करने ‌‌‌ करने का प्रयास करें । या फिर यदि आपके आस पास कोई अस्पताल है तो डॉक्टर से मदद मांगे ।

  • अग्न्याशय की सूजन
  • उल्टी
  • गुर्दे की चोट
  • जिगर की विफलता
  • त्वचा का पीला रंग
  • पेट दर्द
  • भूख न लगना

2.Tylenol Cold सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा

  • ब्रांड का नाम – टाइलेनॉल कोल्ड + हेड कंजेशन सीवियर
  • रचना – फेनलेफ्राइन-एसिटामिनोफेन-ग्यूइफेनेसिन
  • लोकप्रियता का स्तर – 6
  • ‌‌‌यह सर्दी, खांसी और छाती में जमाव को ठीक करता है। आप इसको मेडिकल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं।
  • इस संयोजन दवा का उपयोग सामान्य सर्दी, फ्लू, एलर्जी, या अन्य श्वास संबंधी बीमारियों के लक्षणों को अस्थाई तौर पर काम करने मे काफी मदद करता है।expectorant फेफड़ों के अंदर जमे बलगम को कम करता है और उसको पतला कर देता है जिससे कि उसके बाहर निकलने मे काफी आसानी हो जाती है।
  • decongestants दवा का प्रयोग नाक के अंदर जमाव को कम करने मे प्रयोग की जाती है।एसिटामिनोफेन (एपीएपी) एक गैर-एस्पिरिन दर्द निवारक और बुखार कम करने वाला है।

‌‌‌इस दवा का सेवन किस तरह से किया जाना चाहिए

आमतौर पर या तो इस दवा के साथ आपको एक लेबल मिलेगा । उसके अंदर लिखा होगा कि आप इसका सेवन किस तरह से कर सकते हैं। नहीं तो आप जिस भी डॉक्टर से इस दवा को लेते हैं आप उसी से इसके लेने के तरीकों के बारे मे पूछ सकते हैं।

‌‌‌इस दवा का प्रयोग अधिक समय तक नहीं करना चाहिए । यह केवल थोड़े समय के लिए होती है और इसकी अधिक खुराक का भी सेवन नहीं करना चाहिए ।

4 साल से छोटे बच्चे को यह दवा न दें। बच्चे को खांसी या जुकाम की दवा देने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें। और बच्चों के लिए अलग तरह की दवा होती है उसका प्रयोग करें ।

‌‌‌7 दिनों से अधिक इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए । यदि 7 दिन बाद भी आपको बुखार की समस्या है या कोई फायदा नहीं हो रहा है तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क  करना चाहिए ।

‌‌‌क्या होगा यदि मैं इस दवा की खुराक को भूल जाता हूं

‌‌‌यदि आप इस दवा की खुराक को भूल जाते हैं तो आपको यह सबसे पहले ध्यान रखना होगा कि आपको दो खुराक एक साथ नहीं लेनी हैं। यदि पहली खुराक छूट गई है तो दूसरी खुराक का सेवन करें और पहली को रहने दें ।

‌‌‌इस दवा की ओवर डोज होने पर क्या करें

एसिटामिनोफेन की ओवर डोज काफी घातक हो सकती है। इसलिए जब भी आप इसका सेवन करें सही तरीके से करें । भूख में कमी, मतली, उल्टी , पेट में दर्द, पसीना और भ्रम या कमजोरी जैसे लक्षण दवा के ओवर डोज की वजह से आ सकते हैं। यदि ऐसा कुछ नजर आता है तो जल्दी से डॉक्टर से संपर्क करें ।

टाइलेनॉल कोल्ड एंड फ्लू सीवियर के समय क्या सावधानी बरतें

यदि आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप सावधानी बरतें। आपको शराब पीने से बचना होगा ।‌‌‌इसके अलावा यदि आप गाड़ी वैगरह चलाते हैं तो आपको अधिक सावधानी बरती चाहिए ।इसके अलावा दवा के उपर जो भी लेबल वैगरह दिया हुआ है उसको सही से पढ़कर ही दवा का प्रयोग करें ।

टाइलेनॉल कोल्ड और फ्लू दवा के नुकसान

यदि आपको इस दवा से एलर्जी होती है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए । पित्ती ; मुश्किल साँस लेना; आपके चेहरे, होंठ, जीभ, या गले की सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

  • ‌‌‌इसके अलावा एसिटामिनोफेन से गम्भीर त्वचा की समस्याएं हो सकती हैं। यदि त्वाच पर खुजली आये या दाने से दाने दिखाई देने लगें और बाद मे फफोले बनें तो जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करें ।
  • सीने में दर्द, तेज, धीमी या असमान हृदय गति;
  • गंभीर चक्कर आना , ऐसा महसूस होना कि आप बाहर निकल सकते हैं;
  • मनोदशा में परिवर्तन, भ्रम, मतिभ्रम;
  • कंपकंपी, दौरे (ऐंठन);
  • बुखार
  • पेट में दर्द, खुजली, भूख न लगना, गहरे रंग का पेशाब, मिट्टी के रंग का मल जैसी समस्याएं ।
  • गंभीर सिरदर्द, धुंधली दृष्टि, आपके कानों में भनभनाहट, चिंता , सीने में दर्द, असमान दिल की धड़कन, दौरे
  • चक्कर आना, कमजोरी;
  • हल्का सिरदर्द;
  • हल्की मतली, दस्त , पेट खराब ;
  • शुष्क मुँह, नाक या गला;
  • घबराहट, बेचैन

3.Genexa Kids’ Cold Crush – 60 Tablets – Kids’ Cough & Cold Medicine

  • ‌‌‌यह दवा होम्योपैथिक दवा है और इसका प्रयोग खासकर बच्चों के लिए किया जाता है।
  • ‌‌‌यह बच्चों के लिए ठंड और खांसी व सर्दी के लक्षणों को कम करने मे काफी मददगार होती है।बलगम, खांसी और गले में खराश, और बहती नाक और छींक की समस्याओं को दूर करती है।

सक्रिय तत्व

एकोनिटम नेपेलस एचपीयूएस * प्रमाणित कार्बनिक – 12 एक्स (सूखी खांसी और गीली खांसी), एलियम सेपा एचपीयूएस * – 6 एक्स (छींकना, नाक बहना और नाक बहना), ब्रायोनिया अल्बा एचपीयूएस * – 9 एक्स (साइनस दर्द और भरी हुई नाक ), इचिनेशिया एंगुस्टिफोलिया एचपीयूएस * – 6 एक्स (गले में खराश और गला सूखना), यूफ्रेसिया ऑफिसिनैलिस एचपीयूएस * – 6 एक्स (सीने में जमाव), जेल्सीमियम सेम्परविरेन्स एचपीयूएस * – 12 एक्स (सिरदर्द और शरीर में दर्द), इपिकाकुआन्हा एचपीयूएस * – 12 एक्स ( गंध की कमी), पल्सेटिला एचपीयूएस* – 9 एक्स (बलगम और स्वाद का नुकसान), सांबुकस नाइग्रा एचपीयूएस* – 6 एक्स (बेचैनी नींद), कैमोमिला एचपीयूएस* – 6 एक्स (नाक बंद)

निष्क्रिय सामग्री

ऑर्गेनिक Acai बेरी फ्लेवर, ऑर्गेनिक कारनौबा वैक्स, ऑर्गेनिक माल्टोडेक्सट्रिन, ऑर्गेनिक राइस ब्रान एक्सट्रैक्ट, ऑर्गेनिक टैपिओका डेक्सट्रोज़

‌‌‌इस दवा को किस तरह से लेना है ?

दोस्तों इस दवा को 1 गोली दिन मे दो बार लेनी होती है। पैंक के अंदर आमतौर पर 60 टेबलेट होती है। बेहतर यही होगा कि आप जिस भी डॉक्टर से यह दवा ले रहे हैं उसी से दवा लेने का तरीका पूछ सकते हैं।

‌‌‌यदि मे दवा की डोज लेना भूल जाता हूं तो ?

Genexa Kids’ Cold Crush - 60 Tablets - Kids’ Cough & Cold Medicine

दोस्तों यदि आप दवा की एक खुराक भूल जाते हैं तो समय रहते उसे ले लें । लेकिन यदि दूसरी खुराक का समय हो चुका है तो बेहतर यही होगा कि उस खुराक को रहने दें ।

Cold Crush is a clean product that is safe

                     ‌‌‌यह दवा पूरी तरह से सेफ है और आप इसका डॉक्टर के निर्देश मे प्रयोग कर सकते हैं। बलगम, खांसी और गले में खराश, नाक बहना और छींकना। यह जल्दी काम करता है और लेने में आसान है।

4.Sambucol Black Elderberry Cold & Flu Relief

सांबुकोल ब्लैक एल्डरबेरी कोल्ड एंड फ्लू रिलीफ सर्दी और फ्लू के लक्षणों जैसे नाक और साइनस की भीड़, बहती नाक, गले में खराश, खाँसी, छींकने, ठंड लगना और बुखार आदि से राहत प्रदान करता है। यह एक होम्योपैथिक  दवाई है।इसके अलावा यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने का काम करती है।

जल्दी घुलने वाली गोलियां बिना पानी के आपके मुंह में पिघल जाती हैं और इसमें 1 ग्राम से भी कम चीनी होती है।

हमारे सिरप, गमी और लोज़ेंग के संयोजन में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया। होम्योपैथिक उत्पाद प्रतिरक्षा समर्थन के लिए अभिप्रेत नहीं हैं।

60-गिनती बॉक्स में भी उपलब्ध है।

‌‌‌इस दवा का प्रयोग कैसे करें

सर्दी या फ्लू के लक्षणों के पहले संकेत पर उपयोग करें और लक्षणों के कम होने के बाद अतिरिक्त 48 घंटों तक उपयोग करना जारी रखें। और यह दवा 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए ही है। चार साल से अधिक उम्र के बच्चे एक पूरी गोली लें। सुबह शाम दो गोली लें ।

‌‌‌इस दवा के साइड इफैक्ट क्या हो सकते हैं ?

  • लगातार गले में खराश या तेज बुखार, सिरदर्द, मतली और उल्टी के साथ गले में खराश गंभीर हो सकती है। तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
  • 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा ना दें ।
  • बुखार तीन दिनों से अधिक समय तक रहता है।
  • श्वसन संबंधी लक्षण सात दिनों से अधिक समय तक बने रहते हैं।
  • यदि आप स्तनपान कराती हैं तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें ।
  • बच्चों के संपर्क से दूर रखें ।

5.Oxymetazoline Nasal Spray सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा

                    Oxymetazoline Nasal Spray एक नाक के लिए स्प्रे होता है।और यह सर्दी और नाक के जमाव को कम करने के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। नाक के अंदर के सूजन को कम करता है और नाक को क्लीन करने के लिए जाना जाता है। एलर्जी और हे फीवर के कारण होने वाली नाक की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। और इस स्प्रे का प्रयोग 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के उपर नहीं किया जाना चाहिए ।

ऑक्सीमेटाज़ोलिन का प्रयोग किस तरह से किया जाना चाहिए

ऑक्सीमेटाज़ोलिन स्प्रे का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप इस दवा को एक नाक मे कुछ बूंद डालें उसी तरीके से दूसरी नाक के अंदर भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे बंद नाक खुल जाएंगी । दवा का प्रयोग नाक मे 24 घंटे मे सिर्फ दो बार ही करना चाहिए। ऑक्सीमेटाज़ोलिन स्प्रे का प्रयोग करने से पहले आप डॉक्टर के निर्देशों का भी पालन कर सकते हैं।आप जिस जगह से इस स्प्रे को खरीदते हैं वहां पर इसके बारे मे जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा स्प्रे के लेबल पर जो दिया हुआ है उसको पढ़कर भी प्रयोग कर सकते हैं। 3 दिन से अधिक दिन तक इसका प्रयोग लगातार ‌‌‌ नहीं करना चाहिए वरना यह घातक साबित हो सकता है।

‌‌‌इसके अलावा आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि यह दवा खाने की नहीं है।यदि दवा के नाक मे डालते समय मुंह के अंदर पहुंच जाती है तो दवा को बाहर थूक देना चाहिए ।

‌‌‌यदि मे इसकी एक खुराक भूल जात हूं तो क्या होगा

ऑक्सीमेटाज़ोलिन की एक खुराक यदि आप भूल जाते हैं तो कोई भी समस्या नहीं है। और अगली खुराक  ‌‌‌आप ले दो खुराक एक साथ नहीं लेनी चाहिए । भले ही आप किसी भी तरह की दवा क्यों ना यूज कर रहे हो ।

इस दवा का क्या दुष्प्रभाव हो सकता है ?

ऑक्सीमेटाज़ोलिन के दुष्प्रभाव हो सकते हैं यदि आपको नीचे दिये गए दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं तो जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । हालांकि अधिकतर केसों के अंदर इस दवा का प्रयोग करने पर दुष्प्रभाव नजर नहीं आते हैं।

  • जलता हुआ
  • चुभता
  • नाक से स्राव में वृद्धि
  • नाक के अंदर सूखापन
  • छींक आना
  • घबराहट
  • जी मिचलाना
  • सिर चकराना
  • सरदर्द
  • सोने या सोते रहने में कठिनाई

‌‌‌इस दवा को कहां पर रखना चाहिए

इस दवा को आप कमरे के तापमान पर कहीं भी रख सकते हैं। लेकिन अधिक गर्मी और सर्दी के अंदर इस दवा को नहीं रखा जाना चाहिए । इसके अलावा इस दवा को फ्रीज के अंदर भी नहीं रखना चाहिए बच्चों से दूर रखें ।

6.Vicks DayQuil Cough, Cold, and Fl

Vicks DayQuil Cough दवा का प्रयोग बंद नाक और सर्दी मामली बुखार गले मे दर्द और खराश के अंदर इस दवा का प्रयोग किया जाता है।LiquiCaps को छह सामान्य सर्दी के लक्षणों से राहत देने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। और 24 घंटे मे 4 खुराक से अधिक नहीं लेनी चाहिए । ‌‌‌इस दवा की कई  सारी वैराइटी आती हैं।

  • एसिटामिनोफेन 650 मिलीग्राम (दर्द निवारक / बुखार कम करने वाला) डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न एचबीआर 20 मिलीग्राम (खांसी दमनकारी)
  • ‌‌‌इस दवा का प्रयोग 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को ही करना चाहिए ।12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे दवा का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करलें ।
  • ‌‌‌इस दवा कि मात्रा के बारे मे आप इस दवा के उपयोग के बारे मे लेबल पढ़ें। या फिर जहां से आप यह दवा खरीदते हैं वहीं से पता कर सकते हैं। वहां पर आपको सब कुछ दिया हुआ होता है।

7.Vicks NyQuil Nighttime Relief:

  • सामान्य सर्दी और फ्लू के लक्षणों जैसे छींकने, गले में खराश, सिरदर्द, मामूली दर्द और दर्द, बुखार, नाक बहना और खांसी का इलाज के लिए इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है।
  • कम्पोजीशन – एसिटामिनोफेन 325 मिलीग्राम, डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न एचबीआर 15 मिलीग्राम और डॉक्सिलमाइन सक्सिनेट 6.25 मिलीग्राम जैसे घटक इसके अंदर होते हैं।
  • ‌‌‌एक दिन मे 4 खुराक से अधिक इसका सेवन  नहीं करना चाहिए ।
  • 12 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा नहीं दी जानी चाहिए ।
  • ‌‌‌दोस्तों इस दवा को सही तरीके से रखना होगा ।सूर्य की खुली धूप के अंदर तो इसको बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए । इसके अलावा फ्रीज के अंदर भी नहीं रखना है। कमरे के तापमान पर आप इसाको रख सकते हैं।

8.Robitussin Peak Cold Adult Cough 

दवा का उपयोग सामान्य सर्दी , ब्रोंकाइटिस और सांस लेने की अन्य बीमारियों के कारण होने वाली खांसी को दूर करने के लिए किया जाता है ।यह दवा वायुमार्ग के अंदर मौजूद बलगम को पतला करती है और जिससे कि सांस लेने मे काफी आसानी होती है।

  • ‌‌‌आपको बतादें कि यह दवा 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है। यदि कम उम्र के बच्चे इसका प्रयोग कर रहे हैं तो पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें तो अधिक बेहतर होगा ।
  • ‌‌‌इस दवा का प्रयोग बच्चों को सुलाने के लिए नहीं करना चाहिए।
  • इस दवा को यदि आप ले रहे हैं तो इसी तरह की दूसरी दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।

वयस्क रोबिटसिन पीक कोल्ड का उपयोग कैसे करें

आप इस दवा को खाना खाने के बाद ही लें ।यदि आप कैप्सूल ले रहे हैं तो उसको चबाए बिना ही निगल लें। लेकिन यदि आप कोई लिक्वीड ले रहे हैं तो फिर आपको चाहिए कि आप उसे सही नाप से लें । ‌‌‌इसके अलावा सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप दवा के प्रयोग के बारे मे अपने डॉक्टर से संपर्क करें । डॉक्टर आपको काफी बेहतर तरीके से बताएंगे । ‌‌‌इसके अलावा आप जिस स्थान से दवा को खरीद रहे हैं उस स्थान पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यदि यह बुखार के साथ है, गंभीर गले में खराश , दाने , लगातार सिरदर्द है , या यदि यह बनी रहती है या 7 दिनों के बाद भी बिगड़ जाती है तो बेहतर यही होगा कि आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।

9.Benadryl allergy plus congestion

साइनस दबाव और नाक बंद से राहत के लिए। 25 मिलीग्राम डिपेनहाइड्रामाइन एचसीआई, एंटीहिस्टामाइन, और 10 मिलीग्राम फिनाइलफ्राइन एचसीआई के साथ निर्मित, ये एलर्जी राहत गोलियां निम्नलिखित लक्षणों से प्रभावी राहत प्रदान करती हैं

  • छींक आना
  • खुजली और पानी भरी आँखें
  • बहती नाक
  • गले में खारिश
  • साइनस संकुलन
  • साइनस दबाव

निष्क्रिय सामग्री

कारनौबा मोम, एफडी और सी ब्लू नं। 1 एल्यूमीनियम झील, मैग्नीशियम स्टीयरेट, माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज, संशोधित स्टार्च, पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल, पॉलीविनाइल अल्कोहल, पाउडर सेलुलोज, प्रीगेलैटिनाइज्ड स्टार्च, सोडियम स्टार्च ग्लाइकोलेट, तालक, टाइटेनियम डाइऑक्साइड

                    ‌‌‌कितनी मात्रा मे इस दवा को लेना है ?

दोस्तों इस दवा को 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे ही लें । इससे कम आयु के बच्चे इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें । इसके अलावा हर 4 घंटे मे एक टेबलेट इसकी ले सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान देना है कि 24 घंटे मे 6 टेबलेट से अधिक टेबलेट नहीं लेना है।

‌‌‌दवा का प्रयोग करते समय आपको कुछ बातें ध्यान रखनी होंगी

  • संस्तुत खुराक से अधिक न दें
  • चिह्नित उनींदापन हो सकता है
  • मादक पेय से बचें
  • शराब, शामक और ट्रैंक्विलाइज़र उनींदापन बढ़ा सकते हैं
  • मोटर वाहन या ऑपरेटिंग मशीनरी चलाते समय सावधान रहें
  • विशेष रूप से बच्चों में उत्तेजना हो सकती है
  • ‌‌‌यदि दवा लेने के बाद चक्कर आता है या जी घबराता है तो डॉक्टर से संपर्क करें ।
  • गर्भवती महिला इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें । यह अच्छा तरीका है।

‌‌‌यदि आपको नीचे दी गई समस्याएं हैं तो दवा का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से पूछें

  • दिल की बीमारी
  • उच्च रक्त चाप
  • गलग्रंथि की बीमारी
  • मधुमेह
  • बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि के कारण पेशाब करने में परेशानी
  • सांस लेने में समस्या जैसे वातस्फीति या पुरानी ब्रोंकाइटिस
  • आंख का रोग

10.Ibuprofen

Ibuprofen

Ibuprofen एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग कई तरह की समस्याओं के उपचार मे किया जाता है जैसे कि  सिरदर्द , दांत दर्द, मासिक धर्म में ऐंठन , मांसपेशियों में दर्द या गठिया से दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है । इसका उपयोग बुखार को कम करने और सामान्य सर्दी या फ्लू

‌‌‌इस दवा को किस तरह से लिया जा सकता है ?

दोस्तों दवा को लेने से पहले इसके उपर लिखे निर्देशों को सबसे पहले अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए । इसके अलावा यदि आप किसी डॉक्टर से यह दवा लेकर आते हैं तो डॉक्टर के निर्देश को अच्छी तरह से पालन करना चाहिए ।

‌‌‌इस दवा को आप पानी के साथ ले सकते हैं।यदि यह टेबलेट फोर्म मे है तो दवा को पानी के साथ गटक लें दवा को लेने के बाद 10 मिनट तक लेटें नहीं । और यदि दवा लेने के बाद आपका पेट खराब हो जाता है तो दूध के साथ आप दवा ले सकते हैं।

‌‌‌इस दवा को यदि आप बच्चों को दे रहे हैं तो यह उसके वजन पर आधारित होती है।इसलिए बेहतर यही होगा कि दवा का प्रयोग डॉक्टर के परामर्श से ही करें और तीन दिन से अधिक समय तक इस दवा का प्रयोग लगातार नहीं करना चाहिए । नहीं तो नुकसान हो सकता है।

11.Ibuprofen दवा के दुष्प्रभाव क्या होता है ?

पेट खराब , मतली , उल्टी , सिरदर्द , दस्त , कब्ज , चक्कर आना या उनींदापन हो सकता है।यदि आपके डॉक्टर ने इस दवा को निर्धारित किया है इसका मतलब यह है कि यह दवा आपको फायदा अधिक देगी और नुकसान कम करेगी । हालांकि यदि आपको कोई दुष्प्रभाव दिखाई देता है ‌‌‌ तो आपको चाहिए कि आप जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर से संपर्क करें । वरना लेट करने पर काफी नुकसान हो सकता है। ‌‌‌यदि यह दवा आपके ब्लड प्रेसर को बढ़ा देती है तो आपको चाहिए कि आप जल्दी से जल्दी यह बात अपने डॉक्टर को बताएं ।

सान चोट / रक्तस्राव, सुनने में बदलाव मानसिक / मनोदशा में बदलाव, अस्पष्टीकृत कठोर गर्दन , गुर्दे की समस्याओं के संकेत (जैसे कि परिवर्तन में परिवर्तन) मूत्र की मात्रा), दृष्टि में परिवर्तन, हृदय गति रुकने के लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें ।

12.Pseudoephedrine

‌‌‌यह दवा कई तरह की समस्याओं को ठीक करती है जैसे की सर्दी ,बंद नाक और और बुखार को कम करती है। इन्हीं बीमारियों के अंदर सबसे अधिक इस दवा का प्रयोग किया जाता है।

इस दवा का उपयोग कैसे किया जाना चाहिए?

स्यूडोफेड्रिन दवा का उपयोग कई तरीकों से किया जाता है। यह डॉक्टर निर्देशित करता है। आमतौर पर दवा का प्रयोग 12 घंटे मे दो खुराक हो सकता है या फिर 24 घंटे मे एक खुराक हो सकता है। आपको जैसे डॉक्टर बताता है उसी तरीके से इस दवा का प्रयोग करना चाहिए ।

‌‌‌और आखरी खुराक रात को सोने से पहले लेनी चाहिए । इसके अलावा लेबल के उपर जो दिशा निर्देश दिया होता है उनको आपको पालन करना चाहिए ।

‌‌‌यदि आप दूसरी दवाएं भी सेवन कर रहे हैं तो इसके गम्भीर नुकसान हो सकते हैं। इसलिए दवाओं का सेवन करने से पहले वे दवाएं अपने डॉक्टर को दिखा दें ताकि कोई समस्या होने पर डॉक्टर आपको निर्देश दे सकें ।

यदि आप ये उत्पाद 4-11 वर्ष की आयु के बच्चों को देते हैं, तो सावधानी बरतें और पैकेज के निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें। 12 साल से कम उम्र के बच्चों को स्यूडोएफ़ेड्रिन एक्सटेंडेड-रिलीज़ टैबलेट न दें।

‌‌‌यदि आप इस दवा को बच्चे को दे रहे हैं तो अच्छी तरह से यह देखलें कि यह दवा बच्चों के लिए बनी है या नहीं । यदि बच्चों के लिए दवा है तो कितनी मात्रा मे इस दवा को बच्चों को देना है ? इस बारे मे भी आपको जानकारी होनी चाहिए । ‌‌‌बच्चों को दवा देते समय सही मात्रा का प्रयोग करें ओवर डोज अच्छा नहीं होगा ।यदि आपके लक्षण 7 दिनों के भीतर ठीक नहीं होते हैं या यदि आपको बुखार है, तो स्यूडोएफ़ेड्रिन लेना बंद कर दें और अपने डॉक्टर को बुलाएँ।

इस दवा का क्या दुष्प्रभाव हो सकता है?

‌‌‌यदि आप यह दवा लेते हैं तो आपको कुछ समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। यदि यह दवा लेने के बाद आपको नीचे लिखे कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करें ।

  • बेचैनी
  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • दुर्बलता
  • सरदर्द

कुछ दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं। यदि आप निम्न में से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर को बुलाएं:

  • घबराहट
  • सिर चकराना
  • सोने में कठिनाई
  • पेट दर्द
  • सांस लेने में दिक्क्त
  • तेज़, तेज़, या अनियमित दिल की धड़कन

13.Phenylephrine

Phenylephrine का उपयोग सर्दी, एलर्जी और हे फीवर के कारण होने वाली नाक की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है।यह सर्दी और जुकाम से होने वाले लक्षणों को कम करने काम करती है। और नाक के मार्ग मे सूजन को काम करता है।

इस दवा का उपयोग कैसे किया जाना चाहिए?

Phenylephrine दवा को हर चार घंटे मे एक बार लिया जाता है। हालांकि इस दवा के पैकेज पर लिखे हुए निर्देशों का पालन करें ।इसके अलावा आप जिस डॉक्टर से यह दवा ले रहे हैं उनको भी इस दवा को लेने की विधि के बारे मे पूछ सकते हैं। ‌‌‌जितना आपको निर्देश दिया जाता है उससे अधिक बार आपको यह दवा नहीं लेनी है। वरना आपको कई तरह के नुकसान देखने को मिल सकते हैं।

Phenylephrine के अंदर अन्य दवाओं का संयोजन भी आता है इसलिए दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर  से संपर्क करें वही आपको सही दवा के बारे मे बताएंगे ।

‌‌‌यदि इस दवा का प्रयोग 4 साल से कम उम्र के बच्चों पर किया जा रहा है तो सबसे पहले आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना होगा और उनसे इनके बारे मे अच्छी तरह से पूछें । फिनाइलफ्राइन यदि आप बच्चों को दे रहे हैं तो इसके लेबल की जांच करें कि यह बच्चों के लिए है या नहीं ?

इस दवा का क्या दुष्प्रभाव हो सकता है?

‌‌‌इस दवा के सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं।यदि दवा लेने के बाद आपको कुछ दुष्प्रभाव नजर आते हैं तो आपको सबसे पहले अपने डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए ।

  • घबराहट
  • सिर चकराना
  • उन्निद्रता

14.Crocin cold and flu:

जब सर्दी और फ्लू के लक्षण जैसे सिरदर्द, शरीर में दर्द और दर्द, गले में खराश, साइनसाइटिस से जुड़ा दर्द, नाक  बंद आदि समस्याओं को दूर करने मे यह दवा काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

  • कैफीन मस्तिष्क को उत्तेजित करता है; इसलिए इसका उपयोग केंद्रीय तंत्रिका उत्तेजक के रूप में किया जाता है इसका प्रयोग बुखार को दूर करने मे भी किया जाता है।
  • इसका उपयोग आंखों में पुतली को पतला करने या आंखों की एलर्जी में सतही रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने के लिए भी किया जाता है।

15. Euphrasia Officinalis

‌‌‌इस दवा का प्रयोग सर्दी और जुकाम की समस्याओं मे किया जाता है।ऑफिसिनैलिस एक होम्योपैथिक उपचार है जो लैक्रिमेशन के गंभीर मामले के इलाज में अत्यधिक उपयोगी है। यह आंखों और नाक के श्लेष्म झिल्ली की सूजन का इलाज करता है और इसका उपयोग कोरिज़ा से जुड़ी स्थितियों के उपचार में किया जा सकता है। कान और नाक से पानी के निर्वहन के साथ प्रतिश्यायी सिरदर्द में दिया जाता है ।

  • गंभीर रूप से दर्दनाक सिरदर्द के इलाज में प्रभावी जिससे आंखों में जलन होती है
  • कोरिजा के लिए उत्कृष्ट उपाय और इससे संबंधित बीमारियों का इलाज करता है
  • पेट से संबंधित विकारों जैसे मतली, उल्टी और पेचिश के इलाज में सहायक
  • यह कब्ज का इलाज करने और मलाशय में दबाव को दूर करने के लिए एक रेचक एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
  • महिलाओं में, यह मासिक धर्म संबंधी विकारों के इलाज में मदद करता है जिसमें दर्द के साथ कम या देरी से मासिक धर्म होता है
  • श्वसन संबंधी विकारों जैसे कि कोरिज़ा, गले में संक्रमण और खांसी के इलाज में उपयोगी
  • इसका उपयोग बुखार से संबंधित रात में होने वाले बुखार और पसीने के इलाज में भी किया जा सकता है

दोस्तों जब हम सर्दी जुकाम की एंटिबायोटिक दवा की बात करते  हैं। तो आपको बतादें कि इस दवा का प्रयोग सोच समझकर ही करना चाहिए । और खासतौर पर आपको अपने डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिए । यदि आप बिना डॉक्टर के परामर्श के इन दवाओं का प्रयोग करते हैं। तो आपको नुकसान हो सकता है। और बार बार इन दवाओं का प्रयोग ना ही करें तो बेहतर होगा । बस जरूरत पड़ने पर ही इन दवाओं का पयोग किया जाना चाहिए । और वह भी डॉक्टर के परामर्श के बाद ही । अन्यथा । नुकसान से आपको कोई नहीं रोक सकता है।

दोस्तों यदि आप किसी भी तरह की सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा का प्रयोग कर रहे हैं , तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना काफी अधिक जरूरी होता है। क्योंकि हर प्रकार की दवा के अलग प्रकार के साइड इफेक्ट होते हैं। और कौनसी दवा आपके लिए सही होगी ? और कोनसी दवा आपके लिए सही नहीं होगी ? इसके बारे मे आपके डॉक्टर ही आपको बताएंगे । सो आपको दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । यदि दवा लेने के बाद आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट नजर आता है , तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । नहीं तो नुकसान हो सकता है। इसके अलावा आप जो भी दवा ले रहे हैं। उसको सही स्थान पर स्टोर करना चाहिए । जैसे कि धूप मे स्टोर ना करें ।नहीं तो दवाएं खराब हो सकती हैं।

इसके अलावा जितनी खुराक आपको दवा की बताई जा रही है , तो आपको उतनी ही खुराक का सेवन करना चाहिए । उससे अधिक खुराक का आपको सेवन नहीं करना चाहिए । और यदि आप समय पर खुराक नहीं लेते हैं , तो आपकी समस्या ठीक नहीं होगी ।

wolf sound effect भेडिया से जुडे मजेदार फेक्टस

कुत्तों की आवाज रिंगटोन डाउनलोड

बंगाल का मोहिनी मंत्र bangal ka mohini mantra

ख्वाब में प्याज देखने की ताबीर khwab mein pyaz dekhna

ख्वाब मे कुत्ते को भौंकते हुए देखना khwab mein kutta dekhna

सलमान खान का मोबाइल नंबर और परिचय

अमित भड़ाना का मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *