पल का पर्यायवाची शब्द या पल का समानार्थी शब्द

दोस्तो इस लेख मे हम पल का पर्यायवाची शब्द pal ka paryayvachi shabd या पल का समानार्थी शब्द pad ka samanarthi shabd के बारे मे जानेगे । इसके अलावा पल से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी के बारे में भी विश्तार से जानेगे तो लेख को देखे ।

पल का पर्यायवाची शब्द या पल का समानार्थी शब्द {pal ka paryayvachi shabd ya pad ka samanarthi shabd}

शब्द {shabd}पर्यायवाची शब्द / समानार्थी शब्द [pal ka paryayvachi shabd / pad ka samanarthi shabd]
पलक्षण, लम्हा, छण, निमिष, समय, मिनटदमछन, अल्प समय, विघटी, सेकंड 
palkshan, lamha, chhan, nimish, samay, minat, dam, chhan, alp samay, sekand.
momentmoment, minute, instant, second, time, point, jiffy, jiff, sec, jiff, hour.    

‌‌‌

पल का पर्यायवाची शब्द या पल का समानार्थी शब्द

पल के पर्यायवाची शब्दो की लिस्ट, list of synonyms for moment

  1. क्षण – Kshan
  2. लम्हा – Lamha
  3. छण – Chhan
  4. निमिष – Nimish
  5. समय – Samay
  6. मिनट – Minute
  7. दम – Dam
  8. छन – Chhan
  9. अल्प समय – Alp Samay
  10. विघटी – Vighati
  11. सेकंड – Second

पल का हिंदी में अर्थ // Meaning of moment in hindi

‌‌‌हिंदी भाषा में पल शब्द का उपयोग मुख्य रूप से समय की इकाई के रूप में किया जाता है । इसके अलावा प्राचीन समय में चार कर्ष की एक तौल होती थी जिसे पल के नाम से जाना जाता था । संक्षिप्त शब्द में कहे तो पल शब्द के अर्थ होगे –

  1. समय की एक इकाई ।
  • 24 सेकेंड का समय ।
  • ‌‌‌एक प्रकार की प्राचीन तौल जो की चार कर्ष की होती थी ।
  • एक क्षण जितना समय ।
  • एक छोटा सा लम्हा ।
  • 60 विपल को एक पल कहा जाता है ।

‌‌‌अत पल को मुख्य रूप से समय की इकाई बताई जाती है जिसमें कुल 24 सेकंड होते है और एक पल मे कुल 60 विपल होते है ।

‌‌‌पल शब्द का वाक्य में प्रयोग, use the word moment in a sentence

  • ‌‌‌सरीता अपनी सांस के बिमार हो जाने के कारण से उसकी पल पल सेवा करती रहती थी ।
  • जब रामू के अंतिम दिन चल रहे थे तो उसके आगे पल पल का समय गुजर गया ।
  • महेश की बात सुन कर किशोर ने कहा की भाई तुम्हारी बात सुन कर मुझे अपने दोस्त के साथ बितए कुछ पल याद आ गए ।
  • ‌‌‌कंपनी का अधिकारी अपने कर्मचारियो के पल पल की सुचना रखता था ।

पल के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग, use of the synonyms of the moment in a sentence

  • शिला जब अपने ससुराल चली गई तो उसे अपने मायके मे ‌‌‌बिताए क्षण याद आने लगे ।
  • ‌‌‌जब राहुल ने अपनी बहन से बात की तो उसे उसके साथ बिताए लम्हा याद आने लगे ।
  • ‌‌‌पलक झपकते ही बाढ का नजारा समाने आ गया एक बार तो ऐसा लगा की समय थम गया हो ।

‌‌‌पल शब्द के बारे मे रोचक तथ्य // Interesting facts about the word ‘pal’

  • ‌‌‌पल शब्द का उपयोग मानव जीवन में होता रहता है मगर आपको बता दू की पल शब्द का प्रयोग ऐसे समय के लिए किया जाता है जो कुल 24 सेकंड का होता है इससे अधिक समय के लिए पल शब्द का प्रयोग नही होता है ।
  • ‌‌‌आपको जानकारी होगी की 24 सेकंड का एक पल होता है मगर एक पल में कुल 60 विपल होते है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की पल शब्द का प्रयोग करते हुए एक मुवी का गाना भी है और यह गाना  Jalebi मुवी का है ।
  • ‌‌‌अगर कोई व्यक्ति अपनी नेत्रो के पलको को बंद कर कर वापस खोलता है तो एक पल बित जाता है ।
  • अक्सर जब दुख आते है तो अपने पर बिते कुछ खुशी के दिनो के पल याद आने लग जाते है ।
  • ‌‌‌पल शब्द से जुडा एक न्यूज चेनल भी है जो की भारत मे चलता है इस चेनल का नाम पल पल न्यूज है ।
  • Yamla Pagla Deewana नामक मुवी मे भी पल पल शब्द का प्रयोग होते हुए एक संगित का निर्माण किया गया है ।

पल शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई // How did the word moment originate?

प्राचीन समय मे तेल को निकालने के लिए एक लोहे का डंडीदार पात्र का उपयोग किया जाता था उसे पल शब्द के नाम से जानते थे । इस पात्र मे से कुल चार तोले तेल ही बाहर आता था । इस तेल के पात्र का उपयोग कर कर दान पून्य के लिए किया जाता था ।

 क्योकी तेल को निकालने के लिए अति कम समय का प्रयोग होता है और यह समय इतना कम होता है की अगर मनुष्य अपनी पलाको को बंद कर कर वापस खोल ले तो यह समय पूरा होता जाता है । इसी समय का उपयोग पल शब्द के रूप में हुआ । जिससे इसका ‌‌‌प्रयोग समय के साथ भी हुआ ।

दोस्तो पल शब्द का प्रयोग एक छोटे से समय के लिए किया जाता है और बताया जाता है की प्राचीन काल मे जब समय को ‌‌‌विभाजित किया जाता था तो उसमे से ही एक समय पल था । क्योकी आज भी इसे समय की एक इकाई के रूप मे जाना जाता है । और बताया जाता है की एक पल कुल 24 सेकंड का ही होता ‌‌‌है । अगर इससे अधिक समय का प्रयोग हो रहा है ता उसे पल नही कहा जा सकता है । वही अगर एक घडी की बात करे तो उसमे कुल 60 पल होते है ।

‌‌‌खुशी के कुछ अहम पल // moments of happiness in hindi

दोस्तो मानव जीवन  कें अंदर अनेक ऐसे पल होते है जो वह अपने जीवन के अंदर घटित करता है । जिनमे से कुछ पल दुखो के होते है तो कुछ खुशी के होते है और खुशी के पलो मे मानव अपने दूखो को भूल जाता है और अंदर से आनन्दित होता है । इन पलो को वह अपने जीवन में अहम भूमिका देता है और जब ‌‌‌कभी दूखो का साया आता है तो इन पलो को याद करता हुआ अपने दूखो को कम करने की आसा करता है ।

इसके अलावा जब कभी कोई अपना दूर चला जाता है तो उसके साथ बिताए गए खुशी के पलो को याद करते हुए बडा ही खुश होता होता है । ‌‌‌इस तरह के पल कोनसे होते है आइए जानते है –

अपनो के साथ बिताए गए खुशी के पल-

दोस्तो मनुष्य अपने परिवार के साथ समय गुजारता हुआ बडा ही खुश रहता है क्योकी वहां पर उसे अपनो और पराए मे भेद करने की जरूरत नही होती क्योकी सभी अपने ही होते है । क्योकी अपनो के साथ रहने के कारण से उसका मन उन लोगो के ‌‌‌साथ एक गाठ बाध कर जुडा होता है जो ‌‌‌आसानी से दूर नही होती है ।

कभी कभार ऐसा कुछ आ जाता है की उस व्यक्ति को अपनो से दूर जाना पडता है । तब वह अपनो को याद करता हुआ बडा ही दूखी होता है और खुशी का अनुभव करना चाहता है । ‌‌‌इस तरह से फिर वह अपने लोगो के साथ बिताए गए अनेक पलो को याद करता हुआ खुश होता रहता है ।

‌‌‌स्कुली दुनिया मे बिताए गए खुशी के पल

स्कुल मे विधार्थि अध्ययन करते समय अनेक बच्चो के साथ प्रेम भाव मे बंध जाता है । और उन बच्चो को अपना मित्र मानता है । जिसके कारण से वह उनके साथ रहता तक नही बल्की उन्हे अपना ‌‌‌सुख और दूखो के बारे मे भी बात देता है । जिसके कारण से वे उसकी मदद भी करते ‌‌‌है ।

मगर विशेष रूप से उनके साथ रहकर खेलकूद कर बडा ही खुश होता है जिसके कारण से वह खुशी स्कूली दूनिया से अगल होने पर याद आती है और उन दिनो के अहम पलो को याद करते हुए वह खुश होता रहात है । ‌‌‌क्योकी ये पल उस बच्चे या विधार्थि के जीवन के अहम पल बन जाते है जो वह अपने जीवन में कभी ‌‌‌भुलता तक नही है । ‌‌‌और जब अपने मित्रो को देखता है तो बडा ही खुश होता है और आपस में बैठ कर उन पल को याद करते हुए बडे ही खुश होते है ।

‌‌‌एक बेटी के खुशी के पल

दोस्तो बेटी के पल बहुत ही अहम होते है क्योकी वह अपनी मां बाप से लेकर अपनी भाई बहन के साथ जो पल ‌‌‌बिताती है वह एक समय के बाद मे उनसे दूर हो जाती है जिसके कारण से वे पल उसे बहुत ही याद आते है । क्योकी जब बेटी का विवाह होने के बाद मे वह अपने मायके ‌‌‌से ससुराल जाती है तो अपने मां बाप के ‌‌‌साथ बिताए गए उन पलो को याद करती रहती है और इसी तरह से अपने भाई बहन के साथ जो पल गुजारे थे ।

उन्हे याद करती हुए खुश होती है क्योकी वे पल उसके जीवन के अहम पल बन जाते है । और जिसे वह उनसे दूर होने के बाद मे अपने मन मे छिपा लेती है । इस तरह से ‌‌‌बेटी के पलो को बडा अहम महत्व दिया जाता है ।

‌‌‌बेटे के खुशी के पल

‌‌‌दोस्तो बेटा भी बेटी से कम नही होता क्योकी वह भी अपने मा बाप और भाई बहनो के साथ जो पल गुजारता है उनसे एक समय के बाद मे दूर हो जाता है । क्योकी जब बेटे पर अपने घर की जीमेदारी पड जाती है तो वह अपने घर से दूर चला जाता है और घर को संभालने के लिए उसे अपनो से दूर होना पडता है इस बिच मे वह अपनो के ‌‌‌साथ बिताए गए पलो को याद करता रहता है और खुश होता है ।

‌‌‌मनुष्य के जीवन ‌‌‌के सबसे अहम पल // ‌‌‌most important moments of human life in hindi

‌‌‌दोस्तो मनुष्य के जीवन मे अनेक तरह के पल घटित होते है जिनमे से कुछ पल ऐसे होते है जो उसके मन के साथ जुड जाते है और उन्हे वह अपने जीवन मे कभी भी ‌‌‌भुलता नही है । इस तरह के पलो को मनुष्य के अहम पल कहा जाता है । जैसे

विधार्थी के ‌‌‌जीवन के अहम पल

विधार्थी के जीवन मे सबसे अहम पल उसके विधालय मे बिताया ‌‌‌हुआ समय होता है जिसमे वह खुश होता रहता है । क्योकी दूखो को भूल जाना चाहिए जिसके कारण से यहां पर अहम पल खुशी के ही माने जाते है । और जब विधार्थी अपने मित्रो के साथ खेलकूद करता है और अपने अध्यापको के साथ बिताए गए समय को अहम पल माना जाता है ।

‌‌‌पिता के जीवन का अहम पल

दोस्तो एक पिता को बेटी या बेटे के जन्म के समय जो खुशी होती है उतनी खुशी उसे कभी भी नही होती है । जिसके कारण से एक पिता के लिए सबसे अहम पल की बात करे तो उसके घर मे बेटे या बेटी के जन्म होने के पल को अहम पल माना जाता है ।

‌‌‌मां के जीवन के अहम पल

दोस्तो मां के जीवन के सबसे अहम पल की बात करे तो बेटे या बेटी के जन्म की ही होती है और इसके बाद मे उसके बुढापे मे एकमात्र साहरा बन कर उसकी सेवा करते रहना सबसे अधिक अहम पल माने जाते है । क्योकी मां की सेवा ‌‌‌में जो खुशी है वह एक बेटे को भी कही नही मिल सकती और एक मां को भी कही ‌‌‌नही मिल पाती है ।

‌‌‌बेटे के जीवन के अहम पल

दोस्तो बेटे के जीवन के सबसे अहम पलो की बात करे तो माता पिता का साथ होकर उसकी हर प्रकार से ख्वाहिश को पूरा करना अहम पल मानता है । क्योकी बेटे के जीवन में मां बाप से बढ कर कुछ नही होता है और वह अपने माता पिता को भगवान की तरह ‌‌‌पुजता है जिसके कारण से जो कुछ वह मागता है ‌‌‌वह अपने माता पिता से ही मागता है और इन ‌‌‌ख्वाहिशों को तुरन्त पूरा होने पर वे पल बेटे के जीवन के साथ जुड जाते है और इन पलो को याद करते हुए वह अपने जीवन मे खुशी का अनुभव करता है ।

‌‌‌बेटी के जीवन के अहम पल

बेटे की तरह बेटी के जीवन के अहम पल होते है और इन पलो को वह विदाई के समय खुब याद करती है क्योकी जो पल उसने अपने माता पिता के साथ बिताए थे और अब उन से दूर जा रही है तो उन पलो को याद करती हुई दुखी होती है और माता पिता के साथ बिताए गए इन पलो को अहम पल मानती है ।

‌‌‌पति के जीवन के अहम पल

दोस्तो पति के खुशी के पल पत्नी के हमेशा साथ देने वाले होते है । यानि जो कार्य पति करता है उसमे पत्नी का साथ होना यह पल पति के अहम पल होते है । ‌‌‌क्योकी पति और पत्नी का साथ वाहन के दो पहियो के समान होते है जो साथ रहने पर अपना रास्ता बना लेते है और दूर होने पर कोई भी अपनी मंजील तक नही पहुंच पाता है । इस कारण से पति के अहम पल किसी कार्य में अपनी पत्नी के साथ देने वाले होते है ।

‌‌‌पत्नी के जीवन के अहम पल

दोस्तो पत्नी के जीवन के अहम पल अपने पति का साथ ही होता है मगर इसके अलवा भी जो पत्नी की इच्छा है वह पूरी करना पत्नी के लिए अहम पल होते है जैसे किसी कार्य के लिए कुछ आभुषण की जरूरत को पूरा करना और इसके अलावा ‌‌‌हमेशा ही अपनी पत्नी को खुश रखने वाले कार्य पत्नी के लिए अहम पल ‌‌‌बन जाते है ।

क्या पल मानव के लिए उपयोगी है

दोस्तो अभी तक आपने जो लेख को पढा है उसमें हमने पल के बारे में इतनी अधिक बात कर ली है की आप स्वयं ही समझ सकते है की मानव के लिए यह जरूरी है की नही ।

वैसे आपको बता दे की पल जो होता है वह कुछ समय को कहा जाता है और जीवन में बिते ओर आने वाले पल जो होते है वे मानव के लिए जरूरी है और उपयोगी माना जाता है ।

‌‌‌इस तरह से हमने इस लेख मे पल शब्द के पर्यायवाची शब्द के बारे मे जान लिया है अगर आपको लेख अच्छा लगा तो कमेंट मे बताए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *