पीर का पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

पीर का पर्यायवाची शब्द या पीर का समानार्थी शब्द (Peer ka paryayvachi shabd ya PEER ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही पीर को पूरी तरह से समझाएगे

पीर के 22 पर्यायवाची शब्द या पीर का समानार्थी शब्द (PEER  ka paryayvachi shabd ya PEER  ka samanarthi shabd)

1.            पीरा (peera)

2.            पीड़ा (peeda)

3.            वेदना (vedana)

4.            दुःख (dukh)

5.            शोक (shok)

6.            लेश (lesh)

7.            व्यथा (vyatha)

8.            खेद (khed)

9.            कष्ट (kasht)

10.          संताप (santaap)

11.          आंस (aans)

12.          उपताप (upataap)

13.          दर्द (dard)

14.          हूक (hook)

15.          दरद (darad)

16.          तकलीफ (takleef)

17.          आर्त्तत (aarttat)

18.          उत्ताप (uttaap)

19.          पिठ (pith)

20.          तोद (tod)

21.          आर्त्ति (aartti)

22.          तोदन (todan)

पीर के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of PEER in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
पीरपीरापीड़ावेदनादुःखशोकलेशव्यथाखेदकष्टसंतापआंसउपतापदर्दहूकदरदतकलीफआर्त्ततउत्तापपिठतोदआर्त्तितोदन ।
पीर in Hindipeera, peeda, vedana, duhkh, shok, lesh, vyatha, khed, kasht, santaap, aans, upataap, dard, hook, darad, takaleeph, aarttat, uttaap, pith, tod, aartti, todan .  
पीर in Englishsuffering, anguish, pain, soreness, hurt, distress
महत्वपूर्णपीरापीड़ावेदनादुःखऔर दर्द आदी ।

‌‌‌

पीर का पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

पीर का अर्थ हिंदी में || meaning of  PEER in hindi

दोस्तो पीर का अर्थ होता है पीरा या पीड़ा ।

यानि मानव के जीवन में कई तरह से दर्द का सामना करना होता है । कुछ दर्द ऐसा होता है जो की शारीरिक होता है तो कुछ दर्द ऐसा भी होता है जो की मानसिक होता है । और दोना ही तरह के दर्द दुख और पीड़ा का कारण बन जाते है ।

तो यह जो शारीरिक या मानसिक दर्द होता है उसे ही असल में पीर कहा जाता है ।

जैसे की अगर किसी तरह से शरीर पर ​संकट या कष्ट आ जाता है जो की पीड़ा का कारण बन जाता है तो उसे पीर ही कहा जाता है । मगर कभी कभार भावनाओ के कारण से भी दर्द पहुंच जाता है और यह भी पीर है ।

हालाकी आप इसके अर्थ को कुछ इस तरह से समझ सकते है ।

वह जिसे हम दर्द कहते है पीर होता है ।

वह जो पीड़ा के नाम से जाना जाता है पीर होता है।

वह जो वेदना के रूप में जाना जाता है पीर होता है ।

दुख को भी पीर कहा जाता है।

तो इस तरह से दोस्तो पीर वह है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है।

‌‌‌पीर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word PEER in a sentence in Hindi

भगवान करे की जीवन में किसी तरह से पीर का सामना न करना पड़े ।

रघुवीर तो आज कल पीर का सामना कर रहा है ।

अगर इसी तरह से चलता रहा तो वह दिन दूर नही होगा जब लोग पीर का सामना करने से डरेगे ।

पिताजी के मर जाने पर राहुल पीर का सामना करने लगा ।

‌‌‌पीर क्या होता है बताइए || tell me what is PEER in Hindi

जीवन मे कुछ ऐसी स्थितिया होती है जब मानव को अपने कदमो को पीछे हटा लेना चाहिए और अपने शरीर और मन को शांत करने की और ध्यान देना चाहिए ।

अगर ऐसा न होता है तो फिर कई तरह की परेशानियो का कारण बन जाता है और आज के समय में तो आपको पता ही है की हर कोई बीमार बैठा है और बीमारी में काफी पीड़ा का सामना भी करना पड़ता है ।

आपको बता दे की इस बीमारी में जब मानव शारीरिक या मानसिक रूप में दर्द का समाना करता है तो इसे ही पीर कहा जाता है ।

हालाकी यह जरूरी नही है की बीमारी के कारण से ही जब शारीरिक या मानसिक दर्द होता है तो उसे ही पीर कहा जाता है । बल्की जब भी किसी भी कारण से शारीरिक या मानसिक दर्द होता है तो वह पीर के रूप में जाना जाता है ।

मगर आप ही नही बल्की हम सभी चाहते है की इस पीर से जीवन से छुटकारा मिले तो ईश्वर से प्राथना है की सभी को पीर से छुटकारा दे ।

पीर क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।

Here you have got information about what is Peer and its synonyms. Let me tell you that this synonym is important from the point of view of examinations, so do remember it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *