Uncategorized

फूल का पर्यायवाची शब्द या Synonyms of flower in Hindi

फूल का पर्यायवाची शब्द या फूल का समानार्थी शब्द (phool ka paryayvachi shabd ya phool ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी विस्तार से जानने वाले है । तो अगर आप भी जानना चाहते है की फूल के पर्यायवाची क्या क्या होते है तो निचे दी गई तालिका देखे –

फूल का पर्यायवाची शब्द या फूल का समानार्थी शब्द (phool ka paryayvachi shabd ya phool ka samanarthi shabd)

शब्दपर्यायवाची शब्द / समानार्थी शब्द {paryayvachi shabd / samanarthi shabd}
फूलगुल, मंजरी, कुसुम, पुष्प, पुहुप, मंजरी, सारंग, उद्यान, प्रसून, गुलशन, कुसुम, सुमन, बाग़, पुहुप, प्रसून, फ्लावर
फूल in Hindigul, manjaree, kusum,  pushp, puhup, manjaree,  saarang,  udyaan, prasoon, gulashan, kusum, suman, baag, puhup, prasoon, phlaavar .
फूल in English flower, bloom, garden stuff

‌‌‌फूल का अर्थ हिंदी में , Meaning of flower in hindi

दोस्तो फूल का अर्थ होता है पुष्प, सुमन, फ्लावर होता है । यानि किसी पेड़ पर फल लगने से पहले उत्पन्न होने वाले पुष्प ही फुल होते है । जैसे की आपने झाड़ी बैर खाए होगे । तो जो झाड़ी बैर लगते है उससे पहले झाड़ी पर छोटे छोटे पुष्प लगते है । हालाकी वे छोटे अधिक होते है । ‌‌‌और यही पुष्प आगे जाकर झाड़ी पर बैर का निर्माण करते है । तो इस तरह से जो पुष्प होते है वे फुल होते है ।

इसके अलावा बहुत से फुल ऐसे भी होते है जो की किसी तरह का फल उत्पन्न नही करते है जैसे की सदाबाहर के पौधे पर रहने वाले फुल, गुलाब का फूल, कमल का फूल, आदी सभी फूल होते है ।

तो इस तरह से जो ‌‌‌भी पौधा रंग बिरंगे कलर के रूप में पुष्प उत्पन्न करता है वह पुष्प ही फूल होता है ।

अगर फूल के अर्थ की बात की जाए तो इसे कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है –

वह जिसे पुष्प कहा गया है जैसे कमल का पुष्प ।

वह जिसे गुंल के नाम से जाना जाता है यानि गुल ।

वह जिसे फ्लावर के रूप में जाना जाता है ‌‌‌यानि फ्लावर ।

बाग बगिचो में सुंद्रता के लिए लगाए जाने वाले पुष्प के पोधे जो पुष्प निकलाते है उन्हे भी फूल कहा जाता है ।

किसी पौधे पर फल उत्पन्न होने से पहले जो पुष्प उत्पन्न होता है वह भी फूल होता है ।

सदाबारह के पौधे पर हर वर्ष रहने वाल गुलाबी और सफेद पुष्प भी फुल होते है । ‌‌‌गुलाब के पौधे पर लगने वाला गुलाब का पुष्प भी फुल होता है ।

वह जो भगवान विष्णु के पास रहता है यानि कमल का फूल ।

इस तरह से दोस्तो आज इस धरती पर फूल की बात जब होती है तो गुलाब के फूल का नाम सबसे पहले आता है । और इसके अलावा भी बहुत से पौधे ऐसे है जो की केवल फूल उत्पन्न करते है । जैसे की गैंदे ‌‌‌का पुष्प तो यह सभी फूल होते है ।

‌‌‌फूल शब्द का वाक्य में प्रयोग , use of flower in a sentence in Hindi

हमारे हमारी बेटी से जरा सा काम नही करवाया है यह फूल की तरह नाजूक है ।

महेश ने अपने घर में गुलाब के फूल का पौधा लगाया है ।

राहुल ने तो शहर में फूल के पौधो की दुकान कर रखी है ।

किसनलाल शहर में गैंदे के फूलो की माला बना बना कर बैचता है ।

फूल के पर्यायवाची शब्दो ‌‌‌का वाक्य में प्रयोग

किसन जी आपने यहां तो काफी सुंदर सुंदर पुष्प देखने को मिल रहे है ।

हमार भारत में वर्षा के समय चारो और गुल की खुशबू आती रहती है ।

महेशराव ने शहर में गुलशन की एक बड़ी सारी दुकान कर रखी है ।

हमारे गाव में तो गैंदे के फूलो की खेती की जाती है ।

फूल क्या होते है

दोस्तो फूल ‌‌‌वह होते है जो की किसी पेड़ पौधे पर लगते है । और इसके बाद में फल का निर्माण होता है । मगर बहुत से पौधे ऐसे है जो की बीना फल वाले फूलो का निमार्ण करते है । जैसे की कमल का फूल, गुलाब का फूल, गैंदे का फूल आदी सभी होते फूल है।

तो इस तरह से कहा जा सकता है की फूल वह होता है जो की किसी पेड़ पौधे पर ‌‌‌सुंद्रता या फिर फल उत्पन्न करने से पहले लगते है । आपने देखा होगा की हमारे घरो के आस पास बहुत से ऐसे पेड़ पौधे होते है जो की फूलो का निमार्ण करते है । जैसे की सदाबाहर, कनेर इसकेअलावा भी आस पास देखने जाने वाले फूलो के पौधे होते है । तो ये जब पुष्प निकालते है तो उन्हे फूल कहा जाता है ।

तो इस ‌‌‌तरह से दोस्तो फूल एक पौधे पर लगने वाला पुष्प होता है ।

फूल कितने प्रकार के होते है

दोस्तो आज इस धरती पर फूलो के प्रकार की बात की जाए तो आपको बहुत से प्रकार देखने को मिल जाते है । इसका कारण यह है की धरती पर अनेक पेड़ पौधे है । और जितने पेड़ पौधे धरती पर होते है उतने ही फूल होते है । हालाकी ‌‌‌इनको अलग अलग प्रकारो में बाटा जा सकता है। मगर हम एक पौधे के लिए फूल के प्रकार के रूप में बाटने वाले है । जो है –

1. गुलाब का फूल

दोस्तो आपको यह पता होना चाहिए की गुलाब एक पौधे का नाम होता है । जो की झाड़ीदार, कंटीला पौधा होता है । और इस पौधे पर जो फूल लगते है उन्हे गुलाब का फूल कहा जाता है । इस ‌‌‌पौधे पर जो गुलाब के फुल लगते है वे काफी अधिक सुंदर सुगंधित होते है । जिसके कारण से यह देखने वाले को तुरन्त पसंद आ जाते है । आज कल इस फूल का उपयोग प्रपोज करने के लिए किया जाता है । और विवाह के लिए वाहनो को भी सजाया जाता है । हालाकी इसके अलावा भी गुलाब के फूल का उपयोग बहुत अधिक होता है ।

‌‌‌आपकी जानकारी के लिए बता देते है की गुलाब आपको अधिकतर एशियाई इलाको में ही देखने को मिल सकते है । क्योकी यह हर जगह पर आसानी से उत्पन्न नही हो पाते है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुलाक के फूल भी एक तरह के नही होते है । कुछ गुलाब के फूल ऐसे होते है जो की लाल रंग के होते है तो कुछ ऐसे भी ‌‌‌गुलाब के फूल होते है जो की पीले रंग के होते है । इसके अलावा सफेद भी आपको गुलाब के फूल देखने को मिल जाते है । इसके अलावा गुलाबी रंग भी देखने को मिलता है । इसा तरह से दोस्तो आपको अनेक तरह के गुलाब के फूल देखने को मिलेगे ।

‌‌‌2. कमल का फूल

दोस्तो कमल का नाम आपने सुना होगा । यह कमल वही है जो की भगवान विष्णु के पास रहता हैऔर भगवान ब्रह्मा के पास भी देखा जाता है । कहा जाता है की भगवान ब्रह्मा का उत्पन्न कमल के फूल से हुआ है ।

आपकी जानकारी के लिए बता देते है की कमल को भारत का राष्ट्रीय पुष्प का दर्जा प्राप्त है । और ‌‌‌इस कारण से कमल का महत्व काफी अधिक होता है । आपको कमल का पौधा केवल उसी स्थान पर देखने को मिलेगा जहां पर पानी होता है । और इसका रंग सफेद या गुलाबी होता है । हालाकी इसके अलावा भी आपको कुछ कमल के पौधे ऐसे भी देखने को मिल सकते है जिनके पुष्प का रंग सफेद, गुलाबी, स्वार्ण, निला आदी होता है ।

‌‌‌दोस्तो कमल के फूल का काफी महत्व माना जाता है। जब भी किसी तरह का धार्मिक कार्य होता है तो पूजा के लिए कमल का फुल उपयोगी होता है । और हिंदू धर्म में इसे देवी देवताओ से जोड़ने के कारण से कमल का फूल काफी महत्वपूर्ण होता है ।

‌‌‌3. गैंदे का फूल

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह वह फूल है जिसका अधिकतर उपयोग सजावट के रूप में होता है । जैसे की विवाह के समय वहान को सजाना और घर को सजाना । एक माला के रूप में भी गैंदे के फूल का उपयोग होता है और अतिथि का स्वागत करने के लिए भी गैंदे के फूल का उपयोग होता है ।

‌‌‌आपको यह फूल अपने आस पास देखने को मिल सकता है । क्योकी इस फूल को आसानी से कही पर भी उगाया जा सकता है । आपकी जानकारी के लिए बता देते है की गैंदे का फूल कई तरह का होता है । जैसे की पीला और लाल गैंदे का फूल, केवल लाल गैंदे का फूल, पीला गैंदे का फूल कहने का अर्थ है की यह रंग बिरगा दिखाई ‌‌‌देता है ।

‌‌‌4. सदाबहार का फूल

दोस्तो यह एक पौधा होता है जो की आसानी से आपके घर में उगाया जा सकता है । इस पौधे का अधिकतर उपयोग सुंदरता के लिए ही किया जाता है । और इस पौधे पर जो फूल लगते है वे देखने में काफी अच्छे होते है । इसके अलावा यह प्रतिवर्ष रहने वाला फूल है । जिसके कारण से आज के समय में यह लगभग ‌‌‌सभी के घर में देखने को मिल जाता है ।

सदाबहार के फूल वैसे तो ज्यादा सुंदर नही लगते है क्योकी इनका आकार छोटा होता हैऔर यह मोटे भी कम होते है । बस इस फूल में पांच पतिया लगी होती है ।

‌‌‌जो की इस फूल को फूल बनाने का काम करती है ।

‌‌‌5. कनैर का फूल

यह एक बड़ा पौधा होता है जो की सुंदरता के लिए ही घरो में लगाया जाता है । आपकी जानकारी के लिए बात दे की इस पौधे को जानवर ना के बाराबर खाते है ।

इस पौधे पर दो तरह के फूल देखे जाते है एक का रंग पीला होता है और दूसरे का गुलाबी होता है । इस तरह के फूल आज हर कोई अपने घर में देखना चाहता है

‌‌‌इस तरह से दोस्तो हमने इस लेख में फूल के पर्यायवाची शब्द या फूल के समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

9 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

9 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

9 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

9 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

9 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

9 hours ago