रामविलास पासवान का मोबाइल नंबर

‌‌‌ रामविलास पासवान का मोबाइल नंबर चाहिए , ram vilas paswan mobile number ,इनका जन्म और मृत्यु 5 July 1946 – 8 October 2020 को हुए थे ।बिहार के एक भारतीय राजनेता और पहले और दूसरे मोदी मंत्रालयों में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण के कैबिनेट मंत्री थे । यह 9 बार लोकशभा सदस्य और राज्य सभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

उन्होंने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया और 1969 ई में बिहार विधान सभा के लिए चुने गए।  पासवान लोक दल में शामिल भी हुए थे ।1974 ई के अंदर महासचिव भी बने थे ।और उन्होंने कांग्रेस के लगाए अपातकाल का विरोध किया । जिसके बाद उनको पकड़ कर जेल मे भी डाल दिया गया ।

पहली बार 1977 में हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से जनता पार्टी के सदस्य के रूप में लोकसभा में प्रवेश किया , और 1980, 1989, 1991 (रोसेरा से), 1996, 1998, 1999, 2004 और 2014 में फिर से चुने गए।‌‌‌2000 ई मे पासवान ने लोक जनसत्ता पार्टी का गठन किया था। उसके बाद 2004 ई मे गठबंधन सरकार के अंदर मंत्री भी बने ।और उनके मरने के बाद सन 2021 ई के अंदर उनको  भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

रामविलास पासवान का मोबाइल नंबर

‌‌‌आपको बतादें कि रामविलास पासवान एक दलित परिवार के अंदर पैदा हुए और खगरिया जिले के बिहार के यह रहने वाले थे ।पासवान ने कोसी कॉलेज, खगड़िया और पटना विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक और कला में मास्टर डिग्री प्राप्त की थी। और सन 1969 ई के अंदर वे बिहार के डिएसपी भी बने थे ।

रामविलास पासवान का मोबाइल नंबर ram vilas paswan mobile number

‌‌‌दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि रामविलास पासवान की मौत पहले ही हो चुकी है।इसलिए आपको उनका मोबाइल नंबर भी नहीं मिल सकता है।आप यदि उनके उत्तराधिकारी से संपर्क करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।‌‌‌उनके फेसबुक अकाउंट पर देखने से यह पता चलता है कि काफी लंबे समय से यह अकाउंट ऑपरेट नहीं हुआ है। सो आपको बतादें कि रामिलास पासवान राजनीति के अंदर काफी सक्सेस इंसान थे ।

‌‌‌रामविलास पासवान का नीजी जीवन

दोस्तों रामविलास पासवान ने पासवान ने 1960 के दशक में राजकुमारी देवी से शादी की थी। और सन 2014 ई मे यह खुलासा किया कि उन्होंने उनको 1981 ई के अंदर तलाक देदिया था।‌‌‌यह खुलासा भी तब हुआ जब एक याचिका डालकर पूछा गया ।

पासवान की पहली पत्नी उषा और आशा से दो बेटियां थीं।उसके बाद 1982 ई के अंदर ही उन्होंने एयरहोस्टेस रीना शर्मा से शादी की जिससे उनको एक बेटा और एक बेटी है। उनके बेट ही चिराग पासवान हैं जो नेता हैं।

2019 में लोजपा ने जिन छह सीटों पर जीत हासिल की, उनमें से तीन उनके परिवार से थीं – बेटा चिराग, और भाई पशुपति कुमार पारस और राम चंद्र पासवान । उनको अक्सर वंशवादी कहा जाता है। वे अपने परिवार के लोगों को राजनिति के अंदर लेकर आए थे ।

‌‌‌रामविलास पासवान की मृत्यु

8 अक्टूबर 2020 को पासवान का निधन हो गया और उनकी मृत्यु की पुष्टि उनके बेटे चिराग पासवान ने की थी।बताया जाता है कि उनकी मौत होने से पहले उनकी हर्ट सर्जरी की गई थी।10 October 2020 को उनका अंतिम संस्कार पटना के अंदर किया गया था।‌‌‌उनके शव को  श्री कृष्ण पुरी में उनके आवास से दीघा इलाके के जनार्दन घाट लाया गया था।

राजनीतिक करियर

रामविलास पासवान काफी प्रसिद्ध व्यक्ति थे ।पासवान 1969  में आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र अलौली से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में बिहार राज्य विधान सभा के लिए चुने गए थे ।1972 ई के अंदर विधानसभा के अंदर उनको हार का सामना करना पड़ा ।

1974 ई के अंदर  राज नारायण और जयप्रकाश नारायण पासवान के प्रबल अनुयायी के रूप में लोक दल के महासचिव बने।

1975 ई के अंदर जब अपातकाल लगाया गया तो पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया । इस दौरान पूरी अवधि के अंदर रात बिताई गई ।

हाजीपुर से अपने टिकट पर पहली बार 424,000 और 89.3% मतों के रिकॉर्ड अंतर  के साथ संसद का चुनाव जीता।

पासवान को मई 2014 में फिर से उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का प्रभार दिया गया , जो 2019 में दूसरे मोदी मंत्रालय में जारी रहा।

कार्यालय में
26 मई 2014 – 8 अक्टूबर 2020
प्रधानमंत्रीNarendra Modi
इससे पहलेSharad Pawar
इसके द्वारा सफ़लपीयूष गोयल
संसद सदस्य , राज्य सभा
कार्यालय में
28 जून 2019 – 8 अक्टूबर 2020
इससे पहलेRavi Shankar Prasad
इसके द्वारा सफ़लSushil Kumar Modi
चुनाव क्षेत्रबिहार
कार्यालय में
जुलाई 2010  – 2014
चुनाव क्षेत्रबिहार
रसायन और उर्वरक मंत्री 
कार्यालय में
23 मई 2004 – 22 मई 2009
प्रधानमंत्रीManmohan Singh
इससे पहलेSunder Lal Patwa
इसके द्वारा सफ़लएमके अलागिरी
खान मंत्री 
कार्यालय में
1 सितंबर 2001 – 29 अप्रैल 2002
प्रधानमंत्रीAtal Bihari Vajpayee
इससे पहलेSunder Lal Patwa
इसके द्वारा सफ़लUma Bharti
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री 
कार्यालय में
13 अक्टूबर 1999 – 1 सितंबर 2001
प्रधानमंत्रीAtal Bihari Vajpayee
इससे पहलेAtal Bihari Vajpayee
इसके द्वारा सफ़लPramod Mahajan
लोकसभा में सदन के नेता
कार्यालय में
4 जून 1996 – 4 दिसंबर 1997
इससे पहलेAtal Bihari Vajpayee
इसके द्वारा सफ़लAtal Bihari Vajpayee
रेल मंत्री 
कार्यालय में
1 जून 1996 – 19 मार्च 1998
प्रधानमंत्रीएच.डी. देवेगौड़ा आई.के.
गुजराल
इससे पहलेसीके जाफर शेरिफ
इसके द्वारा सफ़लNitish Kumar
श्रम और कल्याण मंत्री
कार्यालय में
5 दिसंबर 1989 – 10 नवंबर 1990
प्रधानमंत्रीVishwanath Pratap Singh
इससे पहलेबिंदेश्वरी दुबई
इसके द्वारा सफ़लके. चंद्रशेखर राव
संसद सदस्य , लोकसभा
कार्यालय में
2014–2019
इससे पहलेराम सुंदर दासो
इसके द्वारा सफ़लPashupati Kumar Paras
चुनाव क्षेत्रHajipur
कार्यालय में
1996-2009
इससे पहलेराम सुंदर दासो
इसके द्वारा सफ़लराम सुंदर दासो
चुनाव क्षेत्रHajipur
कार्यालय में
1991-1996
इससे पहलेDasai Chowdhary
इसके द्वारा सफ़लPitambar Paswan
चुनाव क्षेत्ररोसेरा
कार्यालय में
1989-1991
इससे पहलेRam Ratan Ram
इसके द्वारा सफ़लराम सुंदर दासो
चुनाव क्षेत्रHajipur
कार्यालय में
1977-1984
इससे पहलेRamshekhar Prasad Singh
इसके द्वारा सफ़लRam Ratan Ram
चुनाव क्षेत्रHajipur
व्यक्तिगत विवरण
जन्म5 जुलाई 1946
खगड़िया , बिहार , ब्रिटिश भारत
मर गए2020 (उम्र ७४)
नई दिल्ली , भारत
राजनीतिक दललोक जनशक्ति पार्टी
अन्य राजनीतिक
संबद्धता
Janata Dal, Janata Party
जीवनसाथीRajkumari Devi मैं मैं ( मीटर।  1969; div।  1981)   रीना शर्मा   मैं ( मीटर।  1982⁠-2020)
संतान4; चिराग कुमार पासवान सहित
निवास स्थानKhagariaBiharIndia
अल्मा मेटरपटना विश्वविद्यालय ( एमए , एलएलबी )
पुरस्कारपद्म भूषण (2021) (मरणोपरांत)
30 मई, 2019 तक

रामविलास पासवान का मोबाइल नंबर लेख आपको कैसा लगा? उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि आपका इस संबंध मे कोई विचार है तो हमें कमेंट करके बताएं ।

चंद्रशेखर रावण के मोबाइल नंबर और परिचय

राकेश टिकैत मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

मुकेश अंबानी का मोबाइल नंबर

तेजस्वी यादव का मोबाइल नंबर चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *