‌‌‌सिंह का पर्यायवाची शब्द या सिंह का समानार्थी शब्द

‌‌‌सिंह का पर्यायवाची शब्द या सिंह का समानार्थी शब्द (sinh ka paryayvachi shabd ya sinh ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानेगे । इसके साथ ही सिंह से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करेगे । तो लेख को देखे ।

‌‌‌सिंह का पर्यायवाची शब्द या सिंह का समानार्थी शब्द  (sinh ka paryayvachi shabd ya sinh ka samanarthi shabd)

शब्द  (shabd)‌‌‌सिंह का पर्यायवाची शब्द या सिंह का समानार्थी शब्द  (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)  
‌‌‌सिंहहरिकेसरीशेरकेशरी, मृगपतिपंचमुख,  हृर्यक्षकेहरीमृगेन्द्रमृगराजपारीन्द्र, वनराज,  कष्ठीरवनाहरपंचशिखशैलाटमीमविक्रममृगेन्द्रसटांककेशीमहावीरइमारिमृगारिक्रव्यादनखीमानीसारंगशार्दूलविक्रान्तबहुबलनखरायुघमहावीर, ललित,  पुण्डरीकबबर 
‌‌‌सिंह in Hindihari, kesari, sher, keshari, mrgapati, panchamukh,  hrryaksh, kehari, mrgendr, mrgaraj, paarindr, vanaraj,  kashthirav, naahar, panchashikh, shailat, mimavikram, mrgendr, satank, keshi, mahavir, imaari, mrgari, kravyaad, nakhi, maani, sarang, shaardool, vikrant, bahubal, nakharayugh, mahaavir, lalit,  pundarik, babar .
‌‌‌सिंह in englishlion, tiger
‌‌‌सिंह का पर्यायवाची शब्द या सिंह का समानार्थी शब्द

सिंह का अर्थ हिंदी में // Meaning of Singh in Hindi

‌‌‌सिंह को हिदी भाषा में शेर के रूप में जाना जाता है जो की जंगल का राजा होता है और जंगल पर राज करता है । इसके अलावा जंगल का सबसे ताक्तवर और खतरनाक जानवर । जिसे शेर के नाम से भी जाना जाता है सिंह होता है । ‌‌‌इकसे अनेक तरह के अर्थ हो सकते है जो है –

  • ‌‌‌एक जंगली पशु जो की जंगल पर राज करता है ।
  • जंगल का राजा यानि शेर ।
  • बिल्ली वर्ग का सबसे बलवान प्राणी ।
  • जंगल में जीसका सबसे अधिक खतरा रहता है यानि शेर ।
  • जंगली जानवारो में से एक ।
  • जीसके पांच मुंख होते है यानि पंचमुख ।
  • हिरण का शिकार करने वाला जंगली पशु यानि ‌‌‌मुगराज ।

‌‌‌सिंह शब्द के वाक्य में प्रयोग // use of the word lion in a sentence in hindi

  • ‌‌‌जब कंचन मुसीबत में पहुंच गई तो माता राणी का सिंह उसे बचाने के लिए आ गया ।
  • अपने भग्तो की मदद करने के लिए माता अपने वाहन सिंह को भेजती रहती है ।
  • सिंह को देखते ही गाव के लोग तीतर बितर हो गए ।
  • जैसे ही सिंह की दहाड सुनी कई लोगो की पेंट गिली हो गई ।

‌‌‌सिंह के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • किसन एक बार जंगल से अपने गाव जा रहा था की उसे बिच जंगल में मृगपति मिल गया ।
  • केसरी को अपने सामने देख कर महेश की पेंट गिली हो गई ।
  • राहुल पर शेर ने एक वार किया जिसके कारण से वह घायल हो गया ।
  • अक्सर जंगलो में हिरण का शिकार मृगराज कर लेते है ।

‌‌‌सिंह से जुड़े रोचक तथ्य // Interesting facts related to lion in Hindi

  • ‌‌‌एक सिंह जब दाहडता है तो इसकी आवाज 8 किलोमिटर तक सुनी जा सकती है ।
  • भले ही सिंह ताक्तवर होता हो मगर यह अकेला हाथी जैसे जानवर का शिकार नही कर सकता है । मगर तीन चार सिंह मिलकर ऐसा कर सकते है ।
  • क्या आपको मालूम है की एक शेर को एक दिन में कम से कम 7 किलोग्राम तक के भौजन की जरूरत होती है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की अभी तक दुनिया में सिंह की सबसे तेज दोड़ 81 किलोमीटर प्रति घण्टा तक देखी जा चुकी है ।
  • क्या आपको जानकारी है की दुनिया में सबसे अधिक सिंह अफ्रीका महाद्वीप के बोत्सवाना नामक एक देश में पाए जाते है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की दुनिया में सिंह की प्रजातियो में मादा सिंह ही शिकार अधिक करती है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की जब बहुत सारे सिंह एक साथ मिल कर किसी बडे शिकार को अंजाम देते है तो उस शिकार के शव को बाराबर बाट कर खाते है ।
  • ‌‌‌एक रिसर्च के दोराना पता चला की मादा सिंह अधिक घने बालो वाले नर सिंह की ‌‌‌ओर आकृषित होती है ।
  • सिंह की सुंदर खाल के कारण से ही इनका अधिक शिकार किया जाता था और आज इनकी प्रजातिया संकट में है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी जरूरी होगी की दुनिया में पाए जाने वाले सभी प्रकार के सिंह से अधिक तो उनकी मूर्तियां देखने को मिल जाती है ।
  • ‌‌‌एक सिंह की छलाग लगाने की दूरी की बात की जाए तो यह कुल 36 फीट तक छलाग लगाने में सक्षम होते है ।
  • क्या आपको पता है की एक बार एक मादा सिंह ने एक हिरण के बच्चे का पालन किया था और यह घटना 2002 की है ।
  • ‌‌‌एक सिंह के लिए आराम करने के लिए निंद बहुत ही अहम होती है जिसके कारण से ही सिंह कुल 20 घंटो तक आराम करने के लिए निंद लेते है ।
  • ‌‌‌सिंह 24 घंटो में से 4 घंटे ही सचेत होकर जीवन जीते है और बाकी के 20 घंटे आराम करते है ।
  • ‌‌‌विश्व में पाए जाने वाले विभिन्न तरह के सिंहो में से एक सिंह ऐसा था जिसका वजन 375 किलोग्राम था और यह सबसे भारी सिंह था ।

‌‌‌सिंह क्या होते है

‌‌‌विश्व में पाई जाने वाली बड़ी बिल्लियों में से ही एक सिंह होता है । जो की एक मासाहारी जीव के रूप में जाना जाता है । यह देखने में भले ही अच्छे लगते हो मगर यह खतरनाख होते है जो की अपने शिकार को कभी भी नही छोडते है । इस तरह के सिंह को जंगल का राजा कहा जाता है । जो की विभिन्न तरह के जीव जंतुओ ‌‌‌का अंत कर कर अपना भौजन करते है ।

क्योकी यह मासाहारी जीव है जिसके कारण से अपना भोजन करने के लिए हिरण जैसे छोटे जानवर का अंत कर सकते है । मगर जब दो तीन सिंह मिल जाते है तो यह हाथी और जीराफ जैसे ‌‌‌विशाल जंतुओ का शिकार भी करने से नही डरते है । हालाकी कुछ जगहो पर तो देखा जाता है की जंगली भैंस का ‌‌‌भी सिंह शिकार कर लेती है ।

‌‌‌सिंह मुख्य रूप से चार तरह के हो सकते है जिनमें से मादा और नर सिंह और शिशु मादा और नर सिंह ।

ऐसा बताया जाता है की मादा सिंह हिरण जैसे छोटे जानवारो का शिकार करती है और इसी के विपरित जब बडे जानवरो के शिकार की बात आती है तो नर सिंह की बात होती है ।

‌‌‌सिंह कितने प्रकार के होते है

‌‌‌दोस्तो सिंह को मुख्य रूप से दो प्रकारो में बाटा जा सकता है । जिनमें से सिंह के परीवार के रूप में प्रकार बनता है और सिंह के बाहरी आकार के आधार पर सिंह को बाटा जा सकता है । तो आइए जानते है सिंह के प्रकार

‌‌‌बाहरी आकर के आधार पर सिंह के प्रकार

‌‌‌सिंह की बाहरी त्वचा का रंग और इसके शरीर पर पाए जाने वाले बाल के आधार पर इस प्रकार का वर्णीकरण किया जा सकता है ।

1. सफेंद सिंह

दोस्तो यह वह सिंह होता है जिसकी त्वचा पर पाए जाने वाले बालो का रंग सफेंद होता है । हालाकी यह सिंह ही होता है। असल में इस तरह के सिंह के बाल कुछ पीलापन लिए हुए होते है जिसके कारण से देखने में ऐसा लगता है की सिंह सफेंद रंग का है ।

2. गर्दन पर बाल वाला सिंह

दोस्तो यह वह सिंह होता है जिसकी गर्दन पर घने बाल पाए जाते है । इस तरह के सिंह देखने में काफी अधिक सुंदर लगते है । और ऐसा भी माना जाता है की इस तरह के सिंह की तरफ मादा सिंह बडी आसानी से आकृषित होती है । इसके अलावा मानव को भी यह सिंह बडा अच्छा लगता है ।

3. गर्दन पर बाल रहित वाला सिंह

‌‌‌यह वह सिंह होता है जिसके शरीर पर पाई जाने वाली गर्दन पर बाल नही पाए जाते है । जिसके कारण से ही इस तरह के सिंह को बाल रहित सिंह के नाम से जाना जाता है । इस तरह के सिंह बहुत ही कम देखने को मिलता है । हालाकी वर्तमान में तो किसी भी तरह के सिंह को बहुत कम देखा जा सकता है । क्योकी इनकी ‌‌‌सख्या कम हो गई है ।

4. एक रफ से युक्त सिंहनी

यह भी एक तरह का सिंह का ही प्रकार होता है । हालाकी यह सिंहनी या मादा सिंह होती है । मगर देखने में ऐसा नही लगता है । क्योकी यह नर सिंह होने का दिखावा ‌‌‌करती है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह के सिंहनी के शरीर की गर्दन पर बाल नही पाए जाते है ।

अगर आप इस तरह के सिंहनी ‌‌‌को देखते हो आपको यह तक नही लगेगा की यह सिंह नही है बल्की यह सिंहनी होती है । क्योकी इसे सिंह होने का भ्रम पैदा करना आता है । जिसके कारण से आसानी से कोई इसे पहचान नही पाता है । ‌‌‌और इसी बात का फायदा उठा कर यह अपना शिकार आसानी से कर लेती है ।

सिंह के परीवार के सदस्यो के रूप में प्रकार

‌‌‌दोस्तो सिंह बाघ, तेंदुआ, चीता, जैगुअर, कूगर जैसे जानवरो में से ही एक होता है । जिसे बडी बिल्ली के रूप में भी जाना जाता है । क्योक जानवरो से लेकर मानव तक नर मादा और शिशु नर और मादा में बटे होते है तो उसी तरह से सिंह को भी चार प्रकार में बाट सकते है और सभी के अलग अलग तरह के कार्य होते है –

‌‌‌1. नर सिंह

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिंदू धर्म के भगवान विष्णु का एक अवतार है जिसे नर सिंह के नाम से जाना जाता है । मगर यहां पर नर सिंह का यह मतलब नही होता है । बल्की जो सिंह प्रजाति में नर होता है उसे नर सिंह कहा जाता है ।

यह बहुत ही ताक्तवर होता है और अपने दिन के कुल 24 घंटो मे ‌‌‌से 20 घंटे आराम करने के लिए लेता है । मगर जब यह अपने बाकी के चार घंटे को जीता है तो एक राजा की तरह जीवन जीता है ।

एक नर सिंह हाथी, जीराफ, जंगली भैंस आदी का शिकार कर सकता है । और यह कार्य झूंड में मिल कर करते है । नर सिंह की एक खासियत होती है की जब भी यह झूंड में रह कर शिकार करते है तो ‌‌‌शिकार हो जाने के बाद में शव को बाराबर बाट लेते है । इसके अलावा नर सिंह हिरण, खरगोश जैसे छोटे जानवारो का शिकार नही करते है । मगर जब कभी इनके सामने कोई बडा शिकार नही होता है तो यह ऐसा कर सकते है ।

इसके अलावा नर सिंह अपने बच्चो की देख रेख करने का काम भी करते है। और ऐसा वह तब करते जब मादा सिंह ‌‌‌शिकार करने के लिए जाते है ।

‌‌‌2. मादा सिंह

दोस्तो जिस तरह से मनुष्य में स्त्री और पुरूष होता है उसी तरह से सिंह में भी नर सिंह और मादा सिंह होता है । और जो यह मादा सिंह होती है वह सिंह प्रजाति की स्त्री होती है । ‌‌‌जिस तरह से सिंह शिकार के रूप में जाना जाता है उसी तरह से मादा सिंह को भी शिकार के रूप में जाना जाता है । क्योकी यह भी शिकार करती है ।

मगर यहां पर यह ध्यान रखना जरूरी है की मादा सिंह कभी भी हाथी, जीराफ, जंगली भैंस जैसे बडे जानवारो का शिकार नही करते है । बल्की यह छोटे जानवरो का शिकार ‌‌‌करते है ।

इसके अलावा मादा सिंह में शिशु को जन्म देने की छमता होती है और उनका पालन पौषण करने के लिए इनमें चार थन पाए जाते है ।

‌‌‌3. शिशु नर सिंह

यह वह सिंह होता है जो की नर और मादा सिंह का बच्चा होता है । हालाकी यह बच्चा नर होता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की शिशु नर सिंह अपने व्यस्क जीवन तक बहुत ही कम पहुंच पाते है । इसका मुख्य कारण यही होता है की इन्हे अपना पेट भरने के लिए अपने ‌‌‌समूहसे अलग होना पडता है ।

‌‌‌4. शिशु मादा सिंह

यह वह सिंह होता है जो की नर और मादा सिंह की संतान होती हे जो की मादा होती है । यह भले ही सिंह की तरह ताक्तवर नही होती हो मगर यह भी शिकार करने लग जाती है ।

‌‌‌सिंह किसका शिकार करता है

दोस्तो सिंह को जंगल का एक ऐसा जानवर के रूप में जाना जाता है जो की बहुत ही ताक्तवर होता है ।और वह जंगल में पाए जाने वाले छोटे मोटे सभी प्रकार के जानवारो का शिकार करता है । जैसे – हिरण, खरगो, जिराफ, हाथी, जंगली भैस आदी ।

इन सभी जानवारो का शिकार करने के लिए ‌‌‌सिंह को कुछ अलग करना होता है और अपने शरीर का पूरा बल लगाना होता है । तब जाकर शिकार हो पाता है ।

‌‌‌जिस तरह से सिंह को एक छोटा शिकार करना होता है तो वह उसे अकेला ही कर सकता है । और आपने सुना होगा की सिंह कभी भी अपने शिकार को नही छोडता है और ऐसा ही कुछ शिकार करते समय होता है ।

हालाकी सिंह शिकार करने के लिए अपने दो कदम पिछे जरूर रखता है ताकी अच्छी छलाग लगा कर शिकार पर झपटा मारा जा सके।

‌‌‌मगर सिंह हाथी जैसे विशाल जीव का शिकार करने के लिए इस प्रक्रिया को नही अपनाता है । बल्की हाथी का शिकार करने के लिए सिंह झूंड ‌‌‌बनाता है और इस झूंड के साथ होकर शिकार करता है । ‌‌‌क्योकी हाथी ताक्तवर और विशाल होता है जिसके कारण से अकेले सिंह से मार नही खाता है ।

‌‌‌इस तरह से हमने सिंह के पर्यायवाची शब्द के बारे में तो जान ही लिया मगर साथ में सिंह से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी बोनस में हासिल कर ली है ।

यह सब जान कर आपको कैसा लगा बताना न भूले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *