सियार का पर्यायवाची या समानार्थी शब्द, Jackal synonyms in hindi

सियार का पर्यायवाची शब्द या सियार का समानार्थी शब्द (siyar ka paryayvachi shabd ya siyar ka samanarthi shabd, Jackal synonyms in hindi)  के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की सियार किस तरह का जानवर होता है और इसका पर्यायवाची शब्द क्या होते है । तो आपको बता दे की इस लेख में आपको अच्छी जानकारी मिलने वाली है । तो लेख को देखे और अपने ज्ञान ‌‌‌में बढोतरी करे ।

सियार का पर्यायवाची शब्द या सियार का समानार्थी शब्द (siyar ka paryayvachi shabd ya siyar ka samanarthi shabd, Jackal synonyms in hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya  samanarthi shabd)
सियारशियारशृंगाल सालावृकगीदड़, वृक,  शालामृगधूत्तकनीलंगुजम्बुक,  श्वभीरुशिवालुमृतमत्तनिशामृगजंबुकव्याघ्रनादकलिडारवृद्धवासिनीश्वधूर्तवृकधूर्त ।
सियार in Hindishiyaar, shrngaal, saalaavrk, geedad, vrk, shaalamrg, dhootak, neelangu, jambuk, shvabheeru, shivaalu, mrtamatt, nishaamrg, buk, vyaaghranaadak, lidaar, vrddhavaasinee, shvadhoort, vrkadhoort .  
सियार in EnglishJackal
सियार का पर्यायवाची या समानार्थी शब्द, Jackal synonyms in hindi

‌‌‌सियार शब्द का अर्थ हिंदी में || jackal meaning in hindi

दोस्तो सियार का अर्थ होता है गीदड़ । यानि सियार एक ऐसा पशु होता है जो की भेढिए और कुत्ते की प्रजाति में ही आते है । या फिर यह कह सकते है की सियार कुत्ते की तरह की एक जंगली जानवर होता है । यह कोई पालतु पशु नही है और न ही इसे पालतु के रूप में रखा जा सकता है ‌‌‌विज्ञान की भाषा में कैनिनी वंश की जाति के जो पशु होते है उन्हे मुख्य रूप से सियार के नाम से जाना जाता है । तो दोस्तो इस तरह से सियार जो होता है वह एक तरह का पशु होता है । जो की देखने में ऐसा लगता है की मानो कोई कुत्ता है । मरग वह कुत्ता नही है बल्की सियार होता है ।

अगर बात करे की ‌‌‌सियार शब्द का अर्थ क्या होता है तो इसके अर्थ को कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है –

  • एक तरह का गिदड़ ।
  • कुत्ते की प्रजाति का एक ऐसा पशु जो की देखने में कुत्ते की तरह ही लगता है मगर कुत्ता नही होता है।
  • कैनिनी नामक वंश समूह के पशु को मुख्य रूप से सियार कहा जाता है ।
  • श्वान प्रजाति की तरह ‌‌‌ही दिखाई देने वाले पशु ।
  • वह जिसे शृंगाल के नाम से जाना जाता है ।
  • वह जिसे शियार के नाम से जाना जाता है ।

तो दोस्तो इस तरह से सियार एक तरह का पशु होता है जो की देखने में ऐसा लगता है की मानो कोई कुत्ते की प्रजाति का सदस्य हो ।

सियार शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word jackal in a sentence in Hindi

  • जैसे सामने सियार आया तो ‌‌‌मोहन डर के मारे भागने लगा ।
  • दुनिया में सियार काफी डरावाना जानवर है ।
  • महेश बाबू अगर आप उस जंगल में जा रहे हो तो सियार से बच कर रहना अक्सर हमला करते रहते है ।
  • भला एक सियार भी कभी पालतु बन सकता है जो आप ऐसी बाते कर रहे हो ।

सियार के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग || Use of synonyms of jackal in sentence in Hindi

  • ‌‌‌मैं तो देखते ही समझ गया की यह कुत्ता नही बल्की शियार है ।
  • तुम जंगल से शृंगाल को पकड़ कर लाते हो और कुत्ता बोल कर बेच देते हो यह तो सरा सर बेईमानी का काम कर रहे हो ।
  • अगर यह सालावृक है तभी हमला कर देता है ।
  • कल रात हमारे गाव में लिडार ने किसी की बकरी को मार दिया ।

सियार किस तरह का पशु ‌‌‌होता है || what kind of animal is a jackal in Hindi

दोस्तो सियार जो जानवर होता है उेस एक ऐसा जानवर कहा जाता है जो की जंगल में रहता है और आपको बता दे की यह अफ्रीका और एशिया में आसानी से देखने को मिल सकता है ।​ सियार के बारे में कुछ विशेषताए होती है जैसे की लंबा थूथन, कान जो नुकीले होते हैं, और आंखें जो एक साथ बंद होती हैं।

सियार छोटे आकार और कम वजन वाले जानवर होता है । अगर इसके भोजन की बात करे तो यह मृत जानवरो और मांस को आसानी से खा कर अपना पेट भर लेते है ।आपको जानकर हैरानी होगी की अगर सियार को जंगल से बाहर निकाल कर उसे अच्छी मात्रा में भोजन दिया जाता है तो उसका वजन दूगना हो सकता है ।

मगर असल में शियार का वजन 8 से 10 किलोग्राम तक होता है । अगर इसके शरीर के लंबाई के बारे में बात करे तो आपको बात दे की यह 27 से 33 इंच लंबा देखा जा चुका है । वही पर इसकी पूछ ही 10 इंच तक लंबी होती है तो आप इस बात से समझ सकते है की आखिर शियार कितना लंबा होगा । मगर फिर भी शियार को छोटा जानवर माना जाता है

दोसतो अपने इसी छोटे आकार के कारण से यह भोजन को आसानी से पकड़ लेता है और मार कर खा जाता है । यह शियार के अंदर अलग ही तरह की विशेषता होती है और यह आपको पता होना जरूरी है । सियार का जीवन भी ज्यादा नही होता है वे 12 साल तक आसानी से जीवित रह सकते है मगर इसके बाद में इन्हे अपना शरिर त्यागना ही पड़ता है और यह आपको पता होना जरूरी है ।

दोस्तो आपको बता दे की जो सियार होते है वे पूरी दुनिया के अंदर पाए जाते है मगर इसमें एक तरह की विशेषता होती है और यह यह है की यह सियार देखने में कुत्तो की तरह होते है । इनके पास ही कुत्तो की तरह आंख होती है और कान होते है वही पर पूछ भी कुत्तो की तरह होती है ।

मगर आपको बता दे की सियार असल मे कुत्तो से भिन्न होते है और यह आपको पता होना भी जरूरी है । एक बात तो इन्हे कुत्तो से यह अलग बना देती है की यह जो सियार होते है वे कुत्तो की तरह मानव के पास नही रहते है बल्की जंगल के अंदर रहते है । और दूसरा यह है की यह मांस खाना पसंद करते हे इस कारण से शाकाहारी भोजन नही कर सकते है और यही असल में इन्हे कुत्तो से अलग बना देती है ।

कहा जाता है की सियार मानव के पास रह नही सकता है क्योकी यह मानव पर हमला कर कर अपना शिकार बना सकता है । सियार जो होते है वे लगभग 20 के आस पास की सख्या में झुंड में रहते है और एक झुंड किसी भी बड़े जानवर को मारने की ताक्त रखता है । और यह ​हाथाी जैसे विशाल जानवर को भी मार कर अपना भोजन बना सकता है और यह आपको पता होना जरूरी है ।

‌‌‌सियार कितने प्रकार के होत है || how many types of jackals are there in Hindi

वैसे दोस्तो दुनिया में कई तरह के सियार हो सकते है । मगर आपको बता दे की माना जाता है की सियार की तीन तरह की प्रजाति होती है । और एक प्रजाति में सियार की सख्या अधिक से अधिक हो सकती है । जो कुछ इस तरह से है –

1. सुनहरा सियार, Golden jackal

सुनहरा सियार अफ्रीका, अरब, यूरोप और एशिया में पाए जाते है और आपको बात दे की इस सियार के अन्य जानवरो की तुलना में जो पैर होते है वे आकार में छोटे होते है । यह जंगल में अधिक रहते है और वही पर शिकार कर कर अपना पेट भरते है ।

सुनहरा सियार आज के समय में अद्भुत होता है । यह अपने भोजन के रूप में मांस, को खाना पसंद करता है इस कारण से कई जंगली जानवरो को मार देते है । इनका शरीर पतला होता है और यह छोटी पूछ अपने पास रखते है और यह आपको पता होना जरूरी है । दोस्तो आपको बात दे की इसके पास लाल भूरे रंग का कोट होता है जो की इसे काफी अलग बनाने का काम करता है ।

विज्ञान की भाषा में इसे एक अच्छा जानवर माना जाता है और इसका कारण यह है की सुनहरे रंग के जानवर कम ही देखने को मिलते है मगर यह सियार असल में सुनहरे रंग का है जो की इसे अलग बनाने का काम करता है । दोस्तो आपको बात दे की यह पारिस्थितिक तंत्रों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योकी यह अपना पेट भरने के लिए कई जानवरो को मार देता है और इस तरह से इस सृष्टि में जानवरो की सख्या सिमित बनी रहती है ।

2. साइड-स्ट्राइप्ड सियार Side-striped jackal

साइड-स्ट्राइप्ड सियार जो होते है वे अफ्रीका में देखे जाते है । कहा जाता है की साइड-स्ट्राइप्ड सियार अफ्रीका मे सबसे आम सियार होते है और वही पर इनकी सख्या अधिक वनो में देखी जाती है । आपको बता दे की यह शहरी क्षेत्रो में भी आसानी से रहते है और शिकार कर कर अपना पेट भरते है

मगर अन्यो की तरह इतने अधिक आक्रामक नही होते है जिसके कारण से मानव को इनसे ज्यादा डर नही होता है । दोस्तो आपको बात दे की साइड-स्ट्राइप्ड सियार असल में एक छोटा और पताला जानवर होता है जो की आपको देखने में बिल्कुल लोमड़ी की तरह लग सकता है क्योकी यह लोमड़ी से ज्यादा अलग नही होता है और यह आपको पता होना जरूरी है ।

असल में यह एक ऐसा सियार होता है जिसे काफी अधिक फुर्तीला जानवर के रूप में जाना जाता है जो तेजी से दौड़ भी सकता है और जब छलाग की बात आती है तो उंची छलाग लगाता है । यह अधिकतर मरे हुए जानवरो का शव खा कर अपना पेट भरता है और यही कारण है की इस शियार को कुछ अलग रूप में ही जाना जाता है ।

3. काली पीठ वाला सियार, Black-backed jackal

अफ्रीका के अंदर आपको कई तरह के सियार देखने को मिल सकते है और आपको बात दे की इसी क्षेत्र में काली पीठ वाला सियार होता है । और आप इसके नाम से ही पता लगा सकते है की इसकी जो पीठ होती है वह काली होती है । दरसल यह एक छोटा जानवर होता है ।

जो की देखने में हल्के भूरे रंग का होता है मगर इसका जो पीठ होता है वह कुछ काला होता है और इसी के आधार पर इसका एक अलग नाम रखा गया है जो की काली पीठ वाला शियार होता है । दोस्तो आपको बात दे की यह सियार सफेद पेट का होता है । जो की घास के मैदानो में आसानी से देखने को मिल सकता है । मगर इसका मतलब यह नही है की यह वन में नही पाया जाता है बल्की यह वन में भी देखा जाता है ।

काली पीठ वाला सियार के पास सूंघने की काफी अधिक अच्छी शक्ति होती है जो की इसे अपने भोजन के पास आसानी से लेकर जा सकता है । यह अपने शिकार के बारे में पहले ही सुघ लेता है और फिर उसकी और चला जाता है । और जब इसे अपना​ शिकार दिखता है तो उसे मार देता है और फिर खा जाता है ।

आपकेा बात दे की यह छोटे शिकार, जैसे कृन्तकों, पक्षियों और सांपों को खाता है । हालाकी वैसे तो सियार जो होते है वे झूंड में ही रहते है मगर यह जो सियार होता है वह आमतौर पर अकेला भी देखा जा सकता है । और यह आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो सियार शब्द के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द होते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *