Suraksha vilom shabd सुरक्षा का विलोम शब्द ?

सुरक्षा का विलोम शब्द, सुरक्षा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुरक्षा का उल्टा Suraksha  vilom shabd , Suraksha  ka vilom shabd kya hai

शब्द (word) विलोम (vilom)
सुरक्षा‌‌‌असुरक्षा    
Suraksha   aSuraksha       
  

सुरक्षा का विलोम शब्द Suraksha  ka vilom shabd kya hai

सुरक्षा का विलोम शब्द

‌‌‌दोस्तों सुरक्षा का विलोम शब्द असुरक्षा होता है।यदि हम बात करें सुरक्षा के अर्थ कि तो इसका मतलब होता है किसी को हानि पहुंचाने से बचाना ही सुरक्षा देना है। और हानि पहुंचने से बचे रहना सुरक्षा है। खैर  आजके समय मे यदि हम असुरक्षित चीजों की बात करें तो कई सारे चीजों सुरक्षित नहीं बची हैं।

‌‌‌और यदि आप भारत की बात करें तो भारत के हालात बहुत अधिक खराब है।भारत के अंदर दलाल ,धूसघोर ,माफिया इतने अधिक बढ़ चुके हैं कि पूछों मत यदि आप रात को कहीं पर पैसा लेकर जा रहे हैं तो सुरक्षित नहीं है। पैसा तो दूर यदि आप खराब ईलाकों मे रात को अकेले ही निकल जाते हैं तो आपके साथ मारपीट हो सकती है। ‌‌‌और आपको लूटा जा सकता है।आप की चीजें सुरक्षित नहीं है। इसके लिए जनता खुद जिम्मेदार होती है। क्योंकि किसी सही इंसान को कोई वोट देता नहीं है। मल्छों को वोट मिलेगा तो वे यही करेंगे और कर भी क्या सकते हैं। ऐसा नहीं है कि सारे ही लोग बेकार हैं। कुछ लोग सही भी हैं लेकिन उनकी चलती नहीं है।

‌‌‌और भारत के महान कानून के बारे मे तो आप जानते ही हैं। जहां पर एक गले काटने वाले को बहुत ही जल्दी जमानत मिल जाती है। और यही वजह है कि कानून का खौफ लोगों के अंदर बचा ही नहीं । और इसके पीछे भी बहुत हद तक सरकारें काम करती हैं। आप यदि यूपी की बात करें तो वहां पर अभी 2021 मे काफी काम हुआ है।

‌‌‌लोग पहले की तुलना मे अब और अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।कारण यह है कि यूपी के अंदर कई तरह के बड़े बड़े माफियाओं को भी ठिकाने लगा दिया गया । और कोर्ट तक पहुंचे ही नहीं दिया गया ।जिससे कि गुंडो मे काफी डर का माहौल बन गया । और कई सारे तो अपने आप ही सरेंडर करने आ गए ।

‌‌‌पैसे लेकर भौंकने वाले मिडिया के दलाल भले ही सो बुराई करें लेकिन जो सच्चा इंसान है वह तारिफ करेगा । खैर हम भारत के दूसरे राज्यों की बात करें तो वहां पर अभी भी काम नहीं हुआ है।

‌‌‌और यदि हम बात करें महिलाओं की सुरक्षा की तो इसके उपर भी कोई काम नहीं हुआ है।भारत की स्थिति महिला सुरक्षा के मामले मे बहुत ही अधिक खराब है। माहौल इतना अधिक खराब है कि रात को अकेली महिला घर से नहीं निकल सकती है। और यदि महिला घर से निकलेगी तो उसको उठा लिया जाएगा और उसके बाद रेप कर ‌‌‌ दिया जाएगा । रात मे तो दूर की बात है।दिन मे भी महिलाएं उठाई जा रही हैं आप समझ सकते हैं कि सरकारें कहां पर काम कर रही हैं।

‌‌‌और आपने देखा होगा कि जब दंगा वैगरह होता है तो पुलिस तो भाग जाती है लेकिन आप फंस जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको खुद को अपनी सुरक्षा करनी होती है। हर इंसान को अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण रखने की जरूरत है। ताकि किसी भी समय काम आ सके । ‌‌‌और यदि बात करें महिलाओं की तो महिलाओं को खास तौर पर सुरक्षा उपकरण रखने की जरूरत होती है।यदि महिलाएं अकेली सफर करती हैं तो यह काफी जरूरी हो जाता है।

‌‌‌असुरक्षा का अर्थ और मतलब

दोस्तों जहां पर सुरक्षा नहीं होती है वहां पर असुरक्षा होती है।यदि बात करें महिलाओं का तो महिलाएं तो आजकल अपने घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। घर मे ही महिलाओं का हर तरह से शोषण हो रहा है। तो आप समझ सकते हैं कि बाहर कैसे महिलाएं सुरक्षित हो सकती हैं।

‌‌‌और सबसे अधिक असुरक्षित इस दुनिया के अंदर कुछ है तो महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित हैं। अब आप यह पूछ सकते हैं कि महिलाएं घर मे सुरक्षित नहीं हैं तो इसका कारण क्या है ? तो मेरे दोस्तों इसका कारण आज का वातावरण ही है।

‌‌‌आजकल हम जो देखते हैं वही तो करते हैं।घटिया फिल्में और हाथ मे मोबाइल और नीली फिल्में। और किसी ने संस्कार कुछ सिखाया नहीं । प्राण जाय पर वचन न जाए । यह हमारे पुरखों की कहावत थी लेकिन अब हम सब कुछ भूल चुके हैं। हमे बस स्त्री चाहिए होती है। इसी लिए बस हम जीवन भर प्रयास करते हैं। इसी तरह ‌‌‌ की सोच सिर्फ बच्चों की ही नहीं है।लेकिन जो मरने के कागर पर हैं उनकी भी यही सोच है। ऐसी स्थिति के अंदर क्या होगा ? आप समझ सकते हैं कि महिलाएं सुरक्षित क्यों नहीं हैं ?

‌‌‌महिला सुरक्षा को लेकर सरकार ने कई सारे कानून बनाएं लेकिन असल मायेने मे कोई भी कानून काम नहीं करता है। कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते काटते हम बूढे हो जाते हैं और अपराधी काफी आराम से घूमता रहता है। ऐसी स्थिति मे क्या दिल को सकून मिलेगा ।

‌‌‌और महिला के देश मे सुरक्षित नहीं होने का कारण हमारी सरकारें और सता मे बैठे उसी किस्म के लोग बहुत हद तक हैं। एक तरफ हमारा पडोसी देश चाइना रेप करने पर सड़क पर फंसी लगा देता है। दूसरी तरफ भारत के महान लोग यह फसला देते हैं कि लड़की को गलत तरीके से छूना अपराध नहीं है। ऐसी स्थिति मे आप क्या ‌‌‌सुरक्षा की उम्मीद कर सकते हैं।

‌‌‌यदि आप एक महिला हैं तो आपको सुरक्षा खुद ही करनी होगी ।और इसके लिए आपको सरकार के भरोशे नहीं रहना चाहिए । आप अपनी सुरक्षा को कई तरीके से कर सकती हैं। क्योंकि आप जानती हैं कि रेप के बाद समाज मे एक महिला कि कितनी बदनामी होती है। उसका जीन मुस्किल हो जाता है।

‌‌‌यदि आप एक महिला हैं और कहीं पर अकेली आती जाती हैं तो अपने साथ कोई सुरक्षा उपकरण लेकर निकलें ।सुरक्षा उपकरण किसी भी तरह का हो सकता है जैसे कि चाकू या अन्य कोई उपकरण जिससे कि आप अपनी सुरक्षा आसानी से कर सकें।

‌‌‌और भूल कर भी रात को अकेले ना निकलें ।यदि किसी वजह से अकेले निकलना भी पड़ता है तो बेहतर यही होगा कि किसी पुरूष को साथ लेकर निकलें और अपने पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बिना बस या ट्रेन के अंदर सफर ना करें ।

सुरक्षा का विलोम शब्द, सुरक्षा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुरक्षा का उल्टा Suraksha  vilom shabd , Suraksha  ka vilom shabd kya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *