उदाहरण का पर्यायवाची शब्द या उदाहरण का समानार्थी शब्द

उदाहरण का पर्यायवाची शब्द या उदाहरण का समानार्थी शब्द (udaharan ka paryayvachi shabd / udaharan ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानने वाले है तो लेख को बडे ही आराम से देखे 

उदाहरण का पर्यायवाची शब्द या उदाहरण का समानार्थी शब्द (udaharan ka paryayvachi shabd / udaharan ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)    उदाहरण का पर्यायवाची शब्द या उदाहरण का समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)  
उदाहरणपूर्वोदाहरण, नमूना, मिसाल, उद्धरण, कथाप्रसंग, नजीर, दृष्टांत, दृष्टान्त,
उदाहरण in HindiUdaharan, poorvodaaharan, namoona, misaal, uddharan, katha-prasang, najeer, drshtaant, drshtaant.
उदाहरण in EnglishExample, instance, illustration, paradigm, lesson, paragon.
उदाहरण का पर्यायवाची शब्द या उदाहरण का समानार्थी शब्द

‌‌‌उदहारण का अर्थ हिंदी में // Example meaning in hindi

‌‌‌हिंदी भाषा में उदहारण का अर्थ होता है की किसी विषय को समझाने के लिए प्रयोग में लाए गए तथ्य । जिसमें उस विषय को पूरी तरह से समझाया जाता है और उसका उल्लेख किया जाता है उदहारण कहलाता है । इसे अनेक रूपो में अर्थों को समझा जा सकता है जो हे –

  • ‌‌‌किसी भी वस्तु को समझाने के लिए उसका उल्लेख करना ही उदहारण होता है ।
  • किसी शब्द को समझाने के लिए उसका उल्लेख करना ।
  • ऐसे तथ्य प्रसतुत करना जो की किसी शब्द का पूरी तरह से उल्लेख कर देते हो ।
  • ‌‌‌किसी वस्तु का नमूना देना ।
  • किसी वस्तु या शब्द को समझाने के लिए मिसाल देना ।

उदहारण शब्द का वाक्य में प्रयोग // use of the word example (उदहारण) in a sentence in Hindi

  • रामू हर किसी बात का उदहारण देने लग जाता है ।
  • मैं गरीब हुआ तो क्या हुआ तुम हर बार मेरा ही उदहारण देते रहोगे क्या ।
  • जब सुरेश की बेवकुफी के कारण से उसका सारा धन नष्ट हुआ है वह हर किसी का उदहारण बन गया है ।
  • महेश के एक गलत निर्यण के कारण से उसका करोडो का ‌‌‌कारोबार नष्ट हो गया जिसके कारण से वह मुर्खता का उदहारण बन गया ।

उदहारण के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • भाई तुम जो भी कहना चाहते हो वह मुझे समझ नही आया जरा उद्धरण देकर समझाओ ।
  • जब विधार्थी किताबी भाषा को नही समझ पा रहे थे तो अध्यापक ने उन्हे पूर्वोदाहरण देकर समझाया ।
  • ‌‌‌किशोर जी ‌‌‌बहुत ही अच्छे अध्यापक है हर बार उदहारण देकर समझाते है ।
  • आपके इसी उदहारण के कारण से मुझे सब समझ आ गया ।

‌‌‌उदहारण क्या होता है

‌‌‌दोस्तो मनुष्य जीवन में प्रयोग होने वाले ऐसे बहुत से शब्द होते है जिनका अर्थ बडा कठिन होता है जिसे हर कोई नही समझ पाता है । जिस तरह से महान ज्ञानी लोग जो कुछ भी कहते है उनका अर्थ बडा अलग होता है जिसे हर कोई नही समझ पाते है ।

अगर हम शिव शब्द का प्रयोग करते है तो हमें यह पता नही की शिव ‌‌‌कोन व क्या होता है। मगर जब इस शिव शब्द का उल्लेख किया जाता है तो हमें पता चलता है की शिव हिंदू धर्म के भगवान होते है । मगर यह तभी पता चलता है जब शिव शब्द का उल्लेख किया जाता है । इस तरह से जब किसी शब्द का उल्लेख किया जाता है तो उसे उदहारण कहा जाता है।

‌‌‌जैसे हम बात करे की ईश्वर भग्ति की तो हमें यह पता नही होता की ईश्वर भग्ति कैसे की जाती है । मगर जब इसका उदहारण दिया जाता है यानि जब उदहारण के रूप में पहलाद की भग्ति के बारे में कहा जाता है ‌‌‌तब ईश्वर भग्ती को समझा जा सकता है । ‌‌‌यानि ईश्वर भग्ति को समझाने के लिए हम जिस किसी का उल्लेख करते है वह ईश्वर भग्ति का उदहारण बन ‌‌‌जाता है ।

‌‌‌इस तरह से समझा जा सकता है की उदहारण उसे कहते जो किसी शब्द या वस्तु का विस्तार से उल्लेख कर देता है और उस वस्तु या शब्द के बारे में पूरी तरह से समझा देता है ।

‌‌‌ ‌‌‌भक्ति से जुडे कुछ उदाहरण

‌‌‌दोस्तो आज मानव अपने जीवन में भग्ति को अपनाए हुए है और वह भग्ति करता रहता है । जिसके लिए वह अपने ईश्वर के प्रति श्रदा भाव बनाए रखता है। मगर इस तरह से भग्ति करते हुए कुछ ऐसे भग्त भी है जो की दुनिया में जाने जाते है और उन भग्तो को भग्ति के उदहारण के नाम से जानते है । जैसे –

‌‌‌उदहारण के रूप में हनुमान की भग्ति

‌‌‌दोस्तो आप हनुमानजी के बारे में जानते होगे जो की हिंदू धर्म के एक देव है । जिनका जिक्र रामायण में हुआ है और ‌‌‌जो श्री रामजी के सबसे बडे भग्त है ।

जिसके कारण से जब भी राम की भग्ति की बात आती है तो भगवान हनुमान जी का नाम भी जरूर आता है। ‌‌‌क्योकी हनुमानजी का जन्म ही प्रभु राम के लिए हुआ था और उनकी सहायता करने के लिए हुआ था । और इसी बिच में राम की भग्ति हनुमान करते रहते थे ।

हनुमान की भग्ति बडी सच्ची थी जिसके कारण से ही हनुमान जी के सिने में राम और माता सिता की छवी दिखाई दे गई थी। ‌‌‌क्योकी यह केवल हनुमान जी की भग्ति के कारण से ही हुआ था जो की राम को अपना प्रभू मानते थे और दिन रात राम राम जपते रहते थे । जिसके कारण से यह आज भी कहा जाता है की राम की भग्ति हनुमान के जैसी किसी ने नही की है ।

‌‌‌उदहारण के रूप में प्रहलाद की भग्ति

‌‌‌दोस्तो प्रहलाद भगवान विष्णु का भग्त था जो की हमेंशा ही विष्णु का नाम जपता रहता था । मगर प्रहलाद के पिता को यह पंसद नही था बल्की वे हमेंशा ही अपने आप को भगवान मानते थे और यह सब ‌‌‌ओर फैंलाना चाहते थे । मगर जब उनका स्वयं का बेटा ही उन्हे भगवान नही मान रहा था तो दूसरे कैसे मानेगे । यह प्रहलाद ‌‌‌के पिता हिरण्यकश्यप सोचते थे ।

जिसके कारण से उन्होने प्रहलाद को मारने के अनेक प्रयत्न किए और प्रहलाद भगवान विष्णु का नाम जपता रहता जिसके कारण से हर बार प्रहलाद बच जाता था और अंत में होलिका जो की प्रहलाद को मारने के लिए अग्नि में गई थी वह भी मारी गई थी ।

इसी तरह से अंत में प्रहलाद के ‌‌‌पिता भी मारे गए थे । इस तरह से प्रहलाद विष्णु भग्ति में ध्यान रखते थे और जो भी कष्ट आता उन्हे आसानी से सहने के लिए तैयार होते थे ।

जिसके कारण से ही कहा जाता है की विष्णु भग्ति का उदाहरण प्रहलाद है ।

‌‌‌इस तरह से उदहारण देते हुए भग्ति को समझाया जाता है जो की हनुमान या प्रहालाद के रूप में होता है। इसी तरह से भग्ति की व्याख्या हुई है । और जब किसी अन्य शब्द की इस तरह से व्याख्या की जाती है तो वह भी उस शब्द का उदहारण होता है ।

इस तरह से हमने उदहारण के पर्यायवाची शब्द या उदहारण के ‌‌‌ ‌‌‌समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *