उद्यान का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे

उद्यान का पर्यायवाची शब्द या उद्यान का समानार्थी शब्द (udyan ka paryayvachi shabd ya UDYAN ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

उद्यान के 12 पर्यायवाची शब्द या उद्यान का समानार्थी शब्द (UDYAN  ka paryayvachi shabd ya UDYAN  ka samanarthi shabd)

1.            उपवन – Upvan

2.            बगिया – Bagiya

3.            बाग़ – Baagh

4.            गुलशन – Gulshan

5.            बगीचा – Bagicha

6.            फुलवारी – Phulwaari

7.            वाटिका – Vaatika

8.            चमन – Chaman

9.            गुलिस्ताँ – Gulistaan

10.          पार्क – Park

11.          पुष्पोद्यान – Pushpodyaan

12.          पुष्पवाटिका – Pushpvaatika

उद्यान के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of UDYAN in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
उद्यानउपवनबगियाबाग़गुलशनबगीचाफुलवारीवाटिकाचमनगुलिस्ताँपार्कपुष्पोद्यानपुष्पवाटिका ।
उद्यान in Hindiupavan, bagiya, baag, gulashan, bageecha, phulavaaree, vaatika, chaman, gulistaan, paark, pushpodyaan, Pushpvaatika
उद्यान in Englishgarden, park, belvedere, garth, pleasure ground, game preserve
महत्वपूर्णवाटिकाबगीचाउपवन और बाग ।

‌‌‌

उद्यान का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे

उद्यान का अर्थ हिंदी में || meaning of  UDYAN in hindi

दोस्तो उद्यान का अर्थ होता है बाग या ​बगिचा ।

दोस्तो आज के समय में अगर हम बाग की बात करते है तो बहुत से लोग हो सकते है जो की इसके बारे में नही जानते है । तो अगर आप भी बाग के बारे में नही जानते है तो आपको बात दे की बाग को असल में Garden कहा जाता है और Garden के नाम से आप बाग को जान सकते है ।

असल में उद्यान जो होता है वह इस Garden को ही कहा जाता है जो की एक हरा भरा भाग होता है जहां पर तरह तरह के पौधे और दूब होती है तो इस तरह का जो स्थान है उसे बाग कहा जाता है ।

दोस्तो आपको बता दे की इसके अर्थ जो होते है वे कुछ इस तरह से है —

वह जिसे हम अंग्रेजी भाषा में Garden कहते है उद्यान होता है ।

वह जिसे बाग कहा जाता है उद्यान होता है ।

वह जिसे हम बगिचा कहते है वह भी उद्यान होता है ।

वह जो उपवन के नाम से जाना जाता है बगिचा होता है ।

तो इस तरह से कुल मिलाकर बात यह है की बगिचा , बाग जैसे पर्यायवाची उद्यान केहै वही असल में इसके अर्थ है ।

‌‌‌उद्यान शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word UDYAN in a sentence in Hindi

हम सभी कल से उद्यान जाना शुरू कर चुके है ।

रामलाल हमेशा घुमने के लिए उद्यान जाता रहता है ।

साहब अगर आप उद्यान जाने वाले हो तो मुझे भी बता देना ।

किसन उद्यान की सफाई और पौधो को पानी देने का काम करता है।

‌‌‌उद्यान क्या होता है बताइए || tell me what is UDYAN in Hindi

दोस्तो अगर हम उद्यान के अर्थ की बात करते है तो आपको बता दे की उद्यान असल में बगिचे को कहा जाता है और आपको तो पता ही है की बगिचा जो होता है वह एक ऐसा स्थान होता है जो की पूरी तरह से हरा भरा होता है और वहां पर अनेक तरह के फुलदान और बिना फुल वाले पौधे होते है । साथ ही खेलने और व्ययाम करने के लिए भी उस स्थान को अच्छा माना जाता है ​बगिचा है ।

अगर आप इस तरह से बगिचे के बारे में नही जान पा रहे है तो आपने कभी न कभी सुबह के समय में घुमाई की होगी । और आपको बता दे की शहरो में ज्यादातर लोग जो होते है वे इसी तरह के स्थान पर घुमने के लिए जाते है जो की हरा भरा हो और वहां पर काफी सारे पौधे हो । तो इस तरह का जो स्थान है वह असल में बगिचा होता है ।

और यह जो बगिचा होता है उसे शहर की भाषा में पार्क कहा जाता है और यह जो पार्क है असल में वही उद्यान है । तो आप समझ सकते है की उद्यान किसे कहते है ।

वैसे कंमेंट में एक बात बताना की क्या आपने कभी उद्यान में घुमाई की है ।

हमने उद्यान के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे उद्यान के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *