Vishal ka vilom shabd विशाल का विलोम शब्द ?

विशाल का विलोम शब्द, विशाल शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, विशाल का उल्टा Vishal ka vilom shabd , Vishal ka opposite in hindi

शब्द (word) विलोम (vilom)
विशालक्षुद्र छोटा  
VishalKshudra
            

‌‌‌विशाल का विलोम शब्द और अर्थ

दोस्तों विशाल का विलोम शब्द होता है। छोटा और विशाल का मतलब होता है जो बड़ा हो उसके लिए विशाल शब्द का प्रयोग किया जाता है। जैसे कि क्या आपको पता है कि 100 मीटर की भी एक कार होती है तो उस कार के लिए हम विशाल शब्द का प्रयोग करेंगे  । इसी प्रकार से जो ‌‌‌चीज हमको बड़ी लगती है। उसके लिए हम विशाल शब्द का प्रयोग करते हैं। अब वह बड़ी चीज कुछ भी हो सकती है। जैसे कि विशाल हाथी। इसी तरीके से हम यदि किसी बड़े डील डोल वाले इंसान को देखते हैं तो उसके लिए हम कहते हैं कि विशाल इंसान । इसी तरीके से बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जोकि विशाल हो सकती हैं।

‌‌‌विशाल का विलोम शब्द और अर्थ

‌‌‌आज से काफी साल पहले धरती पर डायनासोर रहा करते थे और ऐसा माना जाता है कि डायनासोंर काफी विशाल हुआ करते थे लेकिन बाद मे उनके खाने के साधन कम होते गए और उसके बाद वे तेजी से नष्ट हो गए । आज वैज्ञानिकों को बस डायनासोर के कंकाल मिलते हैं। इससे पता चलता है कि धरती पर कितने विशाल डायनासोर निवास ‌‌‌धरती पर इसी तरह के अनेक जीव मौजूद थे जोकि बहुत विशाल हुआ करते थी। इसी तरह से इंसान भी पहले काफी विशाल होते थे लेकिन समय के साथ सब कुछ नष्ट हो गया । हम इंसान समझते हैं कि हम सदा इस धरती पर रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं है। एक समय ऐसा आयेगा जब धरती इंसानों के लिए अनकूल नहीं होगी लेकिन ‌‌‌कुछ जीव उस समय भी ऐसे होंगे जोकि आसानी से लंबे समय तक जीवित रह पाएंगे । इस तरह के जीवों की संख्या अपने आप ही धरती पर बढ़ जाएगी । क्योंकि धरती पर उनके लिए अनकूल वातावरण होगा । लेकिन हम इंसानों के लिए नहीं होगा तो हम सबको एक ना एक दिन मरना पड़ेगा ।

‌‌‌इसी तरह से दोस्तों विज्ञान इस बात को मानती है कि विकास की प्रक्रिया कभी भी खत्म नहीं होती है। वरन विकास की प्रक्रिया चलती रहती है। आजके करोड़ साल बाद इस धरती पर हम इंसानों से मिलते जुलते जीव रहेंगे लेकिन यह लोग हमसे कई मायेनों के अंदर अलग होंगे । मतलब यह है कि जीवन की अगली पीढ़ी वातावरण ‌‌‌के हिसाब से खुद को ढालती रहती है। और यदि वह ऐसा नहीं कर पाती है तो फिर उसके नष्ट होने का समय आ जाता है। एक तरह से देखा जाए तो यह जीवन संघर्ष ही होता है। इस जीवन संघर्ष के अंदर जो जीत जाता है वह रहता है और जो इस जीवन संघर्ष के अंदर नहीं जीत पाता है वह मर जाती है। यह नैचर की क्रूर सचाई है।

‌‌‌दोस्तों हम कहते हैं कि नैचर दयावान होती है लेकिन इसके पास दिमाग नहीं होता है। यह आपकी इच्छा का समान तो करती है लेकिन इसकी नजर मे सही गलती इच्छा नहीं होती है। यह इसके अंदर फर्क नहीं कर पाती है। यही वजह है कि शाकहारी जीवों के साथ इसी ने मांस खाने वाले जीवों को पैदा किया । ‌‌‌और आपको पता ही है कि विशाल मांसहारी जीव किस तरीके से जीवों को मारते हैं। और किस तरह से जीव काफी तपड़पते हैं।

‌‌‌छोटे का अर्थ और मतलब

दोस्तों विशाल का विलोम शब्द छोटा होता है। और छोटे का मतलब होता है जो बौना हो उसके लिए छोटा शब्द का प्रयोग किया जाता है। या फिर छोटे की परिभाषा अलग अलग संदर्भ पर निर्भर करती है।दोस्तों वैसे आपको बतादें कि जब हम छोटे की बात करते हैं तो आयु की या माप की बात भी होती ‌‌‌ है। जैसे कि कोई इंसान आप से कद मे कम है मतलब लंबाई के अंदर कम है तो हम यह कहेंगे कि अमुक इंसान कद के अंदर छोटा है। हालांकि वैसे कद  की वजह से किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन यदि किसी का कद काफी छोटा होता है तो इसका काफी बड़ा प्रभाव भी देखने को मिलता है।

‌‌‌छोटे कद की जो पर्सनलटी होती है वह अच्छी नहीं होती है लोग उसको हमेशा ही कमतर आंकने का प्रयास करते हैं। हालांकि जरूरी नहीं होता है कि वह कमतर हो लेकिन लोगों की मानसिकता यही होगी । इसके अलावा जिन लोगों का कद काफी छोटा होता है उनसे कोई डरता भी नहीं है। और आसानी से उनके उपर हावी हो जाते हैं।

‌‌‌तो दोस्तों छोटा कद तो छोटा ही होता है। लेकिन जैसे कोई इंसान काफी बड़े कद का होता है। और हम उसके सामने जाते हैं तो एक बार हमारी भी हिम्मत जवाब दे जाती है क्योंकि उसका कद काफी बड़ा होता है और हम उसके सामने बोलने से काफी कतराते हैं।

‌‌‌आपने पंजाबी लोगों को देखा ही होगा । पंजाबी लोग काफी लंबे होते हैं। और इतने लंबे होते हैं कि उनके समाने जाकर यदि कोई दूसरा बोलता है तो वे उस इंसान को आसानी से चक लेते हैं।

‌‌‌यदि कोई इंसान छोटे कद का है तो उसे इसको लेकर किसी तरह की हीन भावना नहीं पालनी चाहिए । क्योंकि यह कद तो भगवान की देन होता है। और वैसे भी यदि आपके पास दिमाग है तो आप वो काम कर सकते हैं जोकि बड़े बड़े कद होने के बाद भी लोग नहीं कर पाते हैं।

‌‌‌इसलिए यदि आप छोट कद के हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस आप मेहनत करते जाएं । आप एक ना एक दिन सक्सेस हो ही जाएंगे चिंता की बात नहीं है।

‌‌‌इसके अलावा भी हमारे यहां पर एक शब्द का प्रयोग किया जाता है। एक छोटे आदमी और दूसरा बड़े आदमी । आप पूछ सकते हैं कि छोटा आदमी कौन होता है ? तो हम आपको बताना चाहते हैं कि छोटे आदमी को हम कहते हैं जो गरीब होता है उसके लिए और जो बड़ा आदमी होता है उसे हम कहते हैं जो अमीर होता है।

‌‌‌आपको पता ही होगा कि छोटे आदमी को कोई भी पसंद नहीं करेगा । और लोग उसे तो दूर से ही भगा देते हैं लेकिन यदि किसी के घर के अंदर अंबानी आ जाए तो क्या उसे भगा पाएंगे ? नहीं क्योंकि वह काफी बड़ा आदमी है और सबको यही लगता है कि वह हर किसी के काम आ सकता है।

‌‌‌इसी प्रकार से धंधे को भी छोटे और बड़े के अंदर बांट कर देखा जाता है।‌‌‌कुछ धंधों को आमतौर पर काफी छोटा समझा जाता है जैसे कि आप सब्जी बेच रहे हैं तो आपके धंधे को काफी छोटा समझा जाता है। इसी तरीके से यदि आप किसी तरह की होटल के मालिक हैं तो आपको काफी बड़ा आदमी समझा जाता है। वैसे आपको बतादें कि धंधा कभी भी छोटा बड़ा नहीं होता है। आपको पता होगा कि बाबा रामदेव ‌‌‌कभी साइकिल पर अपने सामान को बेचा करते थे आज उनके पास करोड़ों की कंपनी है तो शूरूआत सिर्फ छोटे से ही होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *