अचल का पर्यायवाची शब्द ‌‌‌क्या होगा?

अचल का पर्यायवाची शब्द या अचल का समानार्थी शब्द achal ka paryayvachi shabd / achal ka samanarthi shabd के बारे में आज हम इस लेख में जानेगे । साथ ही अचल से जुडी विभिन्न प्रकार की जानकारी को हासिल करेगे तो लेख देखे ।

अचल का पर्यायवाची शब्द या अचल का समानार्थी शब्द (achal ka paryayvachi shabd / achal ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द ( paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
अचलस्थिर, स्थित, बेबदल, अडिगअविचल, अटूट, स्थायी, अटल, निश्चल, निस्तब्ध, दृढ, गतिहीन, चिरस्थायी।
अचल in HindiAchal, Sthira, sthita, bebadala, aḍiga, avicala, atuta, sthayi, atala, niscala, nistabdha, dr̥ḍha, gatihina, cirasthayi.
अचल in Englishimmovable, invariable, irreplaceable, unshakable, still, quiescent.
अचल का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

अचल का अर्थ हिंदी में // meaning of immovable in hindi

‌‌‌अचल का अर्थ होता है जो चल नही सकता यानि जो चलता है उसे चल कहा जाता है और जो नही चल सकता है उसे अचल कहा जाता है । इस तरह से अचल को अनेक रूपो में समझा जा सकता है जैसे –

  • जो चल नही सकता ।
  • जो सदेव स्थीत है ।
  • जो सेदव स्थिर रहता हो ।
  • जो कभी गति नही करता हो यानि गतिहिन ।
  • जो कभी बदलता न हो यानि ‌‌‌बेबदल ।
  • जो कभी अपने स्थान से टलता न हो यानि अटल ।
  • जो अपने स्थान पर सेदव रहता है यानि दृढ़ ।

‌‌‌इस तरह से अचल का अर्थ होता है जो किसी प्रकार की गति नही करता हो यानि जो चल नही पाता हो अचल कहा जाता है ।

अचन शब्द के वाक्य में प्रयोग

  • ‌‌‌जब से महेश के दोनो पेर कट गए है महेश अचल बन गया है ।
  • तुम तो एक पर्वत की तरह अचल बनने की बात कर रहे हो ।
  • इसने तो कसम खा ली है की अब यह अचल बन जाएगा ।
  • भला पर्वत भी कभी चलते है अरे वह तो अचल है ।

अचल के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

  • तीन दिन हो गए है न जाने सरला किस बात के लिए रूठ कर बैठी है मानो जैसे दृढ़ हो गई हो ।
  • कंचन एक वर्ष से गतिहिन बन कर बैठी है क्योकी वह कोमा में जो है ।
  • ‌‌‌जब रामू के पिता का देहांत हो गया तो लोगो ने कहा की बेटा अब तुम्हारे पिता अडिग बन गए है।
  • हनुमान का लंका में कोई भी पैर नही हिला सका क्योकी वह एक जगह स्थिर हो गया था जैसे मानो जमीन से जुड गया हो ।

‌‌‌अचल क्या है

‌‌‌दोस्तो आज संसार में बहुत कुछ है जिसमे से जीवो से लेकर पत्थरो तक सब कुछ देखने को मिल जाता है । हालाकी सभी जीव एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते है यानि उन्हे गति पाई जाती है । जिसके कारण से उन्हे चल कहा जाता है । मगर जो वस्तु या स्थान आदी चल नही सकते है यानि जीनमें गति नही पाई ‌‌‌जाति है उन्हे गतिहिन या अचल कहा जाता है ।

जैसे एक पर्वत की बात करे तो वह हमेशा से ही एक ही स्थान पर रहता है। और ऐसा न तो कभी समय आया है और न कभी आएगा की पर्वत गति कर कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा । क्योकी पर्वत में गति नही पाई जाती है तो ऐसा होना असंभव होता है ।

इसी तरह से आज मानव अपने ‌‌‌जीवन में बहुत सी वस्तुओ का उपयोग करता है जैसे घर, पेड़ पौधे, कारखाना, गोदाम, आदी सभी अचल ही होते है क्योकी इनमें स्वयं में किसी प्रकार की गति नही पाई जाती है ।

अत: जिस किसी वस्तु स्थान में किसी प्रकार की गति नही पाई जाती है उन्हे अचल कहा जाता है और उस वस्तु या स्थिान को अचल वस्तु ‌‌‌या स्थान कहा जाता है।

‌‌‌अचल वस्तुओ ‌‌‌या स्थानो के नाम

‌‌‌दोस्तो जो किसी प्रकार की गति नही करता है वह अचल होता है इस आधार पर बहुत से ऐसे स्थान या वस्तु है जिन्हे अचल कहा जा सकता है जैसे – जमीन, पर्वत, पहाड, गोदाम, घर, कारखाना, दुकान, कंपनी, सडक, इमारत आदी ।

‌‌‌क्या पर्वत अचल है

‌‌‌दोस्तो पर्वत एक भूमी का ही भाग होता है जो की भूमी से उपर उठा होता है । इसे उखाड कर दूसरे स्थान पर लेजाकर नही लगाया जा सकता है तो यह एक अचल होता है । यानि इसे इस तरह से समझ सकते है की पर्वत इतना अधिक विशाल होता है की इसे एक साथ उखाडना असंभव होता है और फिर इसे दूसरे स्थान पर लेकर जाना और वहा ‌‌‌पर इसे खडा करना यह असंभव है ।

अगर ऐसा होता तो यह अचल नही होता मगर नही हो रहा है तो यह अचल होता है और न ही इसमें स्वयं में कोई गति पाई जाती है तो यह कहना गलत नही होगा की पर्वत पूरी तरह से अचल होता है ।

‌‌‌क्या जमीन अचल है ?

दोस्तो जैसा की आपको मालूम है की हमारी पृथ्वी गति करती रहती है । मगर इसका मतलब यह नही होता की जमीन में गति पाई जाती जाती है क्योकी एक स्थान की जमीन दूसरे स्थान पर तो नही जा सकती है । जैसे हमारे घर की जमीन दूसरे घरो में तो नही जा सकती है तो इसे गति नही प्राप्त होती है और ‌‌‌गति न होने पर इसे अचल कहा जाता है ।

‌‌‌क्या घर अचल है ?

जी हां दोस्तो घर अचल है, क्योकी यह भी जमीन पर बना होता है और जमीन अचल होती है और घर भी अचल होता है क्योकी घर भी कही नही जाता बल्की जहां होता है वही रहता है ।

‌‌‌अचल वस्तु की पहचान कैसे करे

‌‌‌दोस्तो अचल वस्तु की पहचान करने के लिए यह जानकारी होनी चाहिए की जो चल नही सकता उसे अचल कहा जाता है । यानि जिसमें किसी भी प्रकार की गति नही होती है तो वह अचल होता है । क्योकी विभिन्न तरह के आभूषणो को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाया जा सकता है तो यह अचल नही है क्योकी इनमें गति हो ‌‌‌रही है ।

उसी तरह से मुबाईल, साउड, वाहन आदी भी अचल नही होते है क्योकी इन्हे भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाया जा सकता है । मगर जो वस्तु या स्थान एक स्थान से दूसरे स्थान पर किसी भी हालत में नही जा सकते है वे सभी अचल है ।

जिसके कारण से अचल की पहचान करने का सबसे सरल ‌‌‌तरीका है की जो ‌‌‌किसी भी तरीके से अपने स्थान को छोडकर नही जा सकता है वह अचल है ।

अचल संपत्ति से जुडे कानूनी अधिकार

दोस्तो जो चल नही सकती है ऐसी संपत्ति को अचल संपत्ति कहा जाता है और कानून इस रूप में अधिकार बना चुका है जिसके आधार पर कोई भी अपनी जमीन को पट्टे पर देकर किराया ले सकता है। इसी के साथ साथ बहुत से ऐसे अधिकार होते है जो की अचल संपत्ति से जुडे है जैसे –

1. जमीन ‌‌‌पट्टे पर देने का अधिकार

दोस्तो आपको बता दे की हर उस व्यक्ति को कानून के रूप में यह अधिकार प्राप्त है जिसके आधार पर वह अपनी अचल संपत्ति जेसे घर, खेत, दुकान आदी को किसी अन्य व्यक्ति को पट्टे पर दे सकता है । यहा पर पट्टे पर देने का मलतब होता है किराए पर देना ।

‌‌‌2. पट्टे पर देकर पैसे ‌‌‌लेने का अधिकार

दोस्तो जो व्यक्ति अपनी अचल संपत्ति को पट्टे पर देता है उसे यह भी अधिकार होता है की वह इसके बदले में उससे कुछ भी ले सकता है जैसे खेत को पट्टे पर दिया गया है तो पैसे ले सकता है या अन्न ले सकता है । इसी तरह से रहने के लिए घर को पट्टै पर दिया  हैतो धन ले सकता है, यह कानूनी ‌‌‌अधिकार है ।

3. टोल भुगतान लेने का अधिकार

दोस्तो आज आप लोगो ने यह देखा होगा की जब भी हम अपने शहर से बहार जाते है और दूसरे जीले में प्रवेश करते है तो वहां पर एक टोलनाका लगा होता है जो की आने जाने वाले वाहनो से पैसे लेते है। यह एक कानूनी अधिकार होता है क्योकी टोलनाका सडक का उपयोग करने वालो से पैसे ले रहा है ‌‌‌और सडक अचल होती है तो ‌‌‌इसे अचल संपत्ति में जोडा गया है ।

‌‌‌इस तरह से अचल सपत्ति के साथ बहुत से कानून जुडे है ।

‌‌‌इस तरह से हमने अचल के पर्यायवाची शब्द या अचल का समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।

क्या आपने कभी अचल संपत्ति ‌‌‌को किराए मे देकर या लेकर उपयोग किया है बतान न भूले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *