अश्व का पर्यायवाची शब्द या अश्व का समानार्थी शब्द

अश्व का पर्यायवाची शब्द या अश्व का समानार्थी शब्द (ashv ka paryayvachi shabd / ashv ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानेगे । इसके साथ ही हम अश्व से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करेगे तो लेख आराम से देखे ।

अश्व का पर्यायवाची शब्द या अश्व का समानार्थी शब्द (ashv ka paryayvachi shabd / ashv ka samanarthi shabd)

शब्द  पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)  
अश्वघोड़ा, सैंधव, हय, तुरंगम, रविपुत्र, आशुविमानक, घोटक, वाजि, तुरंग
अश्व संस्कृत मेंघोटक:विति:तुरंग:तुरड्ग:तुरड्गम:सप्ति:
अश्व in Hindighoda, saindhav, hay, turangam, raviputr, aashuvimaanak, ghotak, vaaji, turang.
अश्व in Englishhorse, steed, equine, gee, stud horse, destrier.
अश्व का पर्यायवाची शब्द या अश्व का समानार्थी शब्द

अश्व का अर्थ हिंदी में

दोस्तो अश्व एक संस्कृत भाषा का शब्द है जिसें हिंदी में अनेक नामो से जाना जाता है जिनमे से ही एक घोडा है । इस तरह से अश्व का अर्थ घोडा होता है ।

अश्व अलग अलग जगहो पर रहने के कारण से इसे अलग अलग नाम दिया जाता है जैसे जंगल में रहने के कारण से जंगली अश्व कहा जाता है ‌‌‌वैसे ही इसे अन्य नामो से जाना जाता है जो की इसके पर्यायवाची या समानार्थी शब्द होते है ।

अश्व शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • राहुल के पिता अश्वों की सवारी करना पसंद करते है ।
  • किसन जैसा अश्व कोई नही दोडा सकता यही कारण है की आज वह एक बार भी रेस में नही हारा ।
  • फुलचंद अश्व की परख करना जानता ‌‌‌तभी वह देखने मात्र अश्वो के स्वास्थ्य के बारे में बता देता है ।
  • मंगल विवाह में अश्वो की सवारी कराने का काम करता है  ।

अश्व के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

  • पार्वती महेश को बहुत पसंद करती है मगर महेश का अश्व रखना उसे पसंद नही है ।
  • राहुल घोडा ‌‌‌दोडाता है और हर बार रेस में प्रथम आकर ‌‌‌लाखो का इनाम जीत जाता है ।
  • किसन भले ही अश्व की सवारी न करता हो मगर वह अश्व के बारे में पूरी तरह से जानकारी रखता है ।
  • दुनिया का सबसे सुंदर अश्व तो मेरे पास है ।

‌‌‌अश्व से जुडे रोचक तथ्य // interesting facts about ashv (horse) in Hindi

  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की अश्व के शरीर में कुल 205 हड्डियाँ पाई जाती है ।
  • क्या आपको मालूम है की मानव अपने बालो को विकसीत करने के लिए जीस तरह के प्रोटिन का उपयोग ‌‌‌करता है उसी का उपयोग होने के कारण से अश्व के खुर बढते है ।
  • क्या आपको मालूम है की दुनिया का सबसे बडा घोडा बिग जेक है जिसकी ऊंचाई 6 फीट 10 इंच थी । मगर अब वह मर चुका है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की मारवाड़ी नस्ल के शान घोडे को दुनिया का सबसे तेज दोडने वाला घोडा माना जाता है ।
  • क्या आपको मालूम है की सुरत में एक ऐसा घोडा है जिसे देश का सबसे तेज दोडने वाला घोडा माना गया है । इस घोडे की गति 45 किमी प्रति घंटे तक मापी गई है।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की एक घोडा मनुष्य की तुलना में रात को भी अधिक साफ तरीके से देख सकता है ।
  • वैज्ञानिको ने बताया की अगर एक सामन्य घोडे का दिल निकाल कर उसके वजन की बात करे तो उसका वजन 9 या 10 पाउंड के बराबर होता है ।
  • क्या आपको मालूम है की एक अश्व अधिकतम 40 ‌‌‌वर्षों तक जीवित रह सकता है ।
  • जब अश्व ‌‌‌किसी खुशबू को अच्छी तरह से सुघने की कोशिश करते है तो वे देखने में ऐसे लगते है की मानो हंस रहे हो ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की Akhal Teke नामक एक ऐसा अश्व जो की तुर्कमेनिस्तान में है । इस घोडे को दुनिया के सुंदर अश्व में गिना जाता है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की अश्वों की भी निलामी होती है जिसमे घोडे को महगी से महगी रेट में निलाम किया जाता है और इस तरह से 2016 में ग्रीन मंकी नामक घोडा सबसे महगा बिका था ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की एक अश्व अपनी अधिकतम गति 80 किलोमिटर प्रति घंटे तक हो सकती है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की एक अश्व एक दिन और रात में कुल 30 मिनट तक ही गहरी निंद लेता है ।
  • ओल्ड बिली नामक एक ऐसा अश्व था जो की अपने जीवन के कुल 62 ‌‌‌वर्ष जी चुका था और यह अश्व इंगलेण्ड में था ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की जहां मनुष्य बच्चे को अपने गर्भ में कुल 9 महिने ही रखती है वही एक घोडी अपने बच्चे को कितने महा तक गर्भ में रखती है तो आपको बता दे की यह 11 माह तक अपने गर्भ में बच्चे को रखती है ।
  • ‌‌‌घोडो के जन्म होने के आकडो के आधार पर यह समाने आया की बहुत से अश्व रात के समय में पैदा होते है ।
  • ‌‌‌दुनिया ‌‌‌में न्यू हैम्पशायर का आइंस्टीन अश्व सबसे छोटा अश्व था ।

‌‌‌अश्व क्या है

एक ऐसा प्रसिद्ध पालतू पशु जिसकी सवारी की जाती है और रथ जैसे विशाल वाहनो को खिचने में काम मे लिया जाता है । अश्व कहलाता है ।

दूसरा – एक ऐसा पालतू पशु जिसका उपयोग विवाह के समय दुल्हा सवारी के रूप में करता है अश्व कहलाता है ।

यह इसके चार खूर वाले पैर होते है और यह टैक्सोनोमिक परिवार इक्विडे ‌‌‌से जुडा होता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की मनुष्य इस अश्व को पालतू पशु के रूप में आज के 4000 ईसा पूर्व पहले ही अपना चुका था । ‌‌‌और इसकी सवारी की जाने लगी थी ।

इसके अलावा कुछ अश्व पालतू के रूप में भी नही होते है बल्की वे कभी भी पालतू बने ही नही थे इस तरह के अश्वो को जंगली अश्व कहा जाता है । ‌‌‌मगर इस तरह से जो भी घोडे के समान आकर रंग चिन्ह के जैसा होता है अश्व कहा जाता है ।

‌‌‌अश्व के रहने का स्थान 

दोस्तो जिस तरह से मनुष्य अपने घर में रहता है जिसे मकान कहा जाता है उसी तरह से अश्व भी अपने घरो में रहते है जिन्हे अस्तबल कहा जाता है । मगर इस तरह के अश्व पालतू होते है । मगर कुछ अश्व ऐसे भी होते है जो की पालतू नही होते है वे भी अलग अलग जगहो पर रहते है जैसे – जंगली ‌‌‌अश्व ।  

इस तरह के अश्वों के ‌‌‌रहने के लिए किसी प्रकार का अस्तबल नही होता है बल्की यह खुले मैदानो में रहते है । मगर अश्व जहां रहते है वे अर्ध शुष्क मैदान होते है ।

बहुत से घोडे ऐसे होते है जो ऐसे स्थानो पर रहते है जहां पर चारो और घास भरा मैंदान होता है तो इस तरह के घोडे वही अपना पेट भरते है और ‌‌‌फिर रहने के लिए किसी दूसरे स्थान पर नही जाते है । जिसके कारण से ये अश्व इसी घास के मैंदानो में रहते है ।

कुछ अश्व ऐसे भी होते है जो की रेगिस्तान में अपना जीवन बिताते है तो इस तरह के अश्वो के रहने का स्थान भी रेगिस्तान होता है ।

‌‌‌अश्व का गर्भकाल का समय

दोस्तो वर्तमान में जिस तरह से मानव बच्चे को जन्म देने से पहले बच्चे को कुल 9 महिनो तक अपने पेट में रखती है उसी तरह से अश्वों में मादा अश्व भी अपने बच्चो को पेट में रखती है । इस तरह से जितने समय तक बच्चे पेट में रहते है इसे गर्भकाल कहा जाता है क्योकी बच्चे गर्भ में रहते है और गर्भ में बिताया गया समय गर्भकाल होता है ।

इस तरह से अश्व मादा का गर्भकाल 11 – 12 months का होता है । और इसके बाद में वह अपने बच्चो को जन्म देती है ।

‌‌‌अश्वो को पालतू क्यो बनाया जाता है

दोस्तो आपने यह देखा होगा की आज कल बहुत से लोग अश्वो को एक पालतू पशु के रूप में अपने घरो में रखते है । इस तरह से अश्वो को पालतू के रूप में रखने का सिधा सा कारण यही होता है की अश्वो का उपयोग हो रहा है और यह उपयोग किन कारणो में होता है इसी आधार पर अश्वो को ‌‌‌पालतू बनाया जाता है । जैसे –

अश्व सवारी –

दोस्तो अश्व को घोडा के नाम से भी जाना जाता है और इस कारण से इसे घुडसवारी कहा जाता है । इस तरह से अश्व सवारी या घुडसवारी से अर्थ होता है की एक घोडे की सवारी करना । इस तरह से घोडे की सवारी करते हुए ही अश्व या घोडे को पालतू बनाया जाता है । ‌‌‌मूल कारण यही होता है की अश्व ‌‌‌को आज मानव ज्यादा से ज्यादा पालतू बनाने में लगा है । इस तरह से ऐसे विभिन्न कारण है जिसके आधार पर अश्व सवारी की जाती है जैसे –

‌‌‌अश्व की दोड कराने में –

दोस्तो आपने यह सुना होगा की घोडो की रेस है और यह अश्वो की दोड ही होती है जिसके कारण से जो विजेता होता है उसी घोडे के मालिक को काफी अधिक पैसे मिलते है । इस तरह से अश्व की दोड होने के कारण से बहुत से लोग मनोरंजन करते है तो बहुत से लोग पैसे भी कमाते है ।

क्योकी ‌‌‌इस तरह की रेस में पैसे लगते है और जिस घोडे पर अधिक पैसे लगते है अगर वह हार जाता है ‌‌‌वे पैसे वापस नही दिए जाते है । इस तरह से घोडो की रेस को ही अश्व सवारी कहा जाता है ।

‌‌‌विवाह में अश्व का उपयोग

‌‌‌दोस्तो आज कल आप लोगो ने यह देखा है की लोगो का जब भी विवाह होता है तो वहां पर एक अश्व आता है और जिस पर दुल्हा बैठ कर सवारी करता है । इस तरह से घोडे की सवारी करने को ही अश्व की सवारी करना होता है क्योकी यह उपयोग विवाह में हो रहा है तो विवाह में अश्व का उपयोग है यह कहा जा सकता है ।

‌‌‌इस तरह से संक्षिप्त में कहे तो सवारी के रूप में मानव अश्व का उपयोग सबसे अधिक करता है । मगर इसके अलावा कुछ छोटे मोटे और कारण भी हो सकते है ।

इस तरह से हमने अश्व के पर्यायवाची शब्द या अश्व के समानार्थी शब्द के बारे में जानकारी हासिल कर ली है ।

क्या कभी आपने किसी अश्व की सवारी की है? ‌‌‌बताना न भूले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *