भेड़ का पर्यायवाची ‌‌‌और समानार्थी शब्द , sheep synonym in hindi

भेड़ का पर्यायवाची शब्द या भेड़ का समानार्थी शब्द (bhed ka paryayvachi shabd ya bhed ka samanarthi shabd ya sheep synonym in hindi) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की भेड़ का पर्यायवाची क्या है तो आपको बता दे की आपके लिए यह लेख काफी अधिक उपयोगी होगा ।

भेड़ का पर्यायवाची शब्द या भेड़ का समानार्थी शब्द (bhed ka paryayvachi shabd ya bhed ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
भेड़मेषीवेणीभेड़ीमेमनामेढ़ाभेड़ाशीप ।
भेड़ in Hindimeshee, venee, bhedee, memana, medha, bheda, sheep .
भेड़ in Englishsheep, ewe, simpleton, timid person.
भेड़ का पर्यायवाची ‌‌‌और समानार्थी शब्द , sheep synonym in hindi

‌‌‌भेड़ का अर्थ हिंदी में || sheep meaning in hindi

दोस्तो भेड़ का अर्थ होता है – भेड़ा, शीप । यानि एक ऐसा पालतु पशु जो की देखने में बकरी की तरह होता है और इसे  मांस, ऊन और दूध के लिए अधिक पालतु बनाया जाता है भेड़ होता है  । भेड़ को अंग्रेजी भाषा में शीप कहा जाता है  । और यह बात आपको पता होनी चाहिए । यह एक प्रसिद्ध चौपाया ‌‌‌होता है । जो की देखने में भले ही आपको बकरी की तरह दिखाई देता हो मगर यह उससे छोटा होता है । बहुत से लोग भेड़ कई जाति को बकरी ही मानते है । अब अगर बात करे की भेड़ का अर्थ क्या होता है तो इसके अर्थ को कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है –

  • एक चार पैर वाला बकरी के जैसा पालतु पशु यानि भेड़ ।
  • वह पशु ‌‌‌जो की बकरी प्रजाति में आता है मगर बकरी से छोटा होता है यानि भेड़ होता है ।
  • वह पशु जिसके बच्चे को मेमना कहा जाता है यानि शीप ।
  • एक ऐसा पशु जिसे पालने का अनेक कारणो में मांस भी होता है और इस पशु को भेड़ा कहा जाता है ।
  • वह पशु जिसे मेढा के नाम से जाना जाता है ।
  • एक प्रसिद्ध पालतु पशु जो की ‌‌‌जो की देखने में बकरी के जैसा होता है मगर बकरी से अलग होता है । भेड़ होता है ।

तो इस तरह से दोस्तो आपको यह बात मालूम होनी चाहिए की जो भेड़ होता है वह बकरी के जाति का होता है । और यह भी पालतु होता है  । हालाकी बहुत से लोग तो भेड़ के बारे में अच्छी तरह से जानते है । क्योकी उनके घर में भेड़ मिल ‌‌‌जाता है ।

भेड़ शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word sheep in a sentence in Hindi

  • कल मैंने कुल 30 भेड़ को अच्छी किमत में बेचा ।
  • कल ही मैंने अपनी 75 भेड़ के बाल को अच्छी किमत में बेच दिया ।
  • देखो भाई महेश भेड़ पालन में अच्छी कमाई है मैं ता इसे शुरू करने की सोच रहा हूं ।
  • भेड़ को पालने के लिए घरो से दूर रहना होता है।

भेड़ के ‌‌‌पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग || Use of synonyms of sheep in sentence in Hindi

  • किसन साहब आपकी शीप का दूध देना जरा ।
  • अगर आपको हड्डी में चोट लगी है तो हमारी भेड़ा का दूध की मालिस कर ले कुछ फायदा देखने को मिलेगा ।
  • बकरी और गाय की तुलना में मेढ़ा का दूध गाढा होता है।
  • यह मेषी तो देखने में काफी अच्छी है और समझदार भी है ।

भेड़ कौनसा ‌‌‌पशु होता है || what animal is a sheep in Hindi

दोस्तो आपने बकरी को देखा होगा जो की देखने में छोटा होता है और पालतु पशु होता है । आपको बता दे की हय जो भेड़ होती है वह भी बकरी की तरह का ही एक पशु होता है जो की देखने में छोटा होता है और बकरी की तरह की पालतु होता है । मगर भेड़ और बकरी में बहुत अधिक फर्क होता है । भेड़ जो होता है उसके पास अच्छी मात्रा में उन होती है और उसका उपयोग कर कर अच्छी मात्रा में धन कमाया जा सकता है ।

इसके साथ ही भेड़ दूध देने वाला पशु होता है जिसका उपयोग कर कर अच्छी मात्रा में पनीर बनाया जा सकता है । आपको बता दे की भेड़ का मांस भी खाया जाता है और इस कारण से ही बहुत से लोग इसे पालते है । भेड़ बहुत से देशो का एक पालतु पशु के रूप में जाना जाता है जो की आपको अलग अलग देश में अलग अलग तरह के देखने को मिल जाते है ।

दोस्तो आपको बता दे की भारत के प्रत्येक राज्य में आपको भेड़ देखने को मिल जाएगी । मगर अधिक भेड़ तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश की और ही देखने को मिलती है । जिसका मतलब है की तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश की और अधिक भेड़ और अलग अलग नस्ल की पाई जाती है ओर यह आपको पता होना चाहिए ।

रूकाना, न्युबियन, जैकब के मवेशी, अंगोरा और ल्हासा अप्सो जैसी नस्ल की आपको इस भारत में भेड़ देखने को मिल जाती है और यह आपको पता होना चाहिए । आपको बता दे की भारत जो होता है वहां पर आपको हमेशा से अलग अलग तरह की भेड़ अलग अलग स्थान पर मिल जाती है ।

भेड़ जो होती है वह देखने में कई तरह की हो सकती है । कुछ भेड़ ऐसी भी होती है जो की काले रंग की होती है तो कुछ सफेद रंग की होती है । मरग सभी हरी घास खाना पसंद करती है। भेड़ जिसके पास होती है वे हरी घास खिलाने के लिए इन्हे प्रत्येक दिन अलग अलग स्थानो पर लेकर जाते है और यह आपको पता होना चाहिए ।

मांस, ऊन और दूध जैसे कुछ कारण रहे है जिसके कारण से भेड़ो को हमेशा से पाला जाता है और आपको बता दे इंसानो के द्वारा आज से नही बल्की काफी समय पहले से भे​ड़ को पालतु बनाया जा रहा है और यही कारण है की आज मानव के पास बहुत बड़ी मात्रा में भेड होती है । उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के बहुत से स्थानो पर आपको भेड़ देखने को मिल जाती है । मगर आपको बता दे की यह जो भेड़ होती है वे एक दूसरे से अलग हो सकती है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो भेड़ एक दूध देने वाला पालतु पशु होता है । और यह आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌भेड़ कितने प्रकार की होती है || how many types of sheep are there in Hindi

वैसे दोस्तो आपको बता दे की आज आप इस धरती पर अनेक तरह की भेड़ देख सकते है ।अगर केवल भारत की बात करे तो कुल 40 प्रकार की भेड़ आपको देखने को मिल जाती है । तो इस तरह से भेड़ के प्रकार जो है वह है –

1. डॉर्पर (Dorper) भेड़

डॉर्पर एक तरह क भेड़ होती है जिसके बारे में कहा जाता है की यह एक बहुमुखी नस्ल होती है । इस तरह की भेड़ को भी पालतु बनाया जाता है और मांस उत्पादन, फाइबर उत्पादन और दूध उत्पादन कर कर बहुत बड़ी मात्रा में धन को हासिल किया जाता है और इस बारे मे आपको पता होना चाएिह ।

आपको बता दे की इस भेड़ में कुछ अलग ही तरह के गुण होते है जो की अच्छी मात्रा में दूध देने के लिए काबिल होते है और आपको बता दे की इसका जो मांस होता है वह भी अलग तरह का होता है जिसके कारण से इसे अधिक पाला जाता है । अगर उन की बात करे तो वह कठोर होता है । मगर इसका मतलब यह नही की कठोर पत्थर की तरह हो जाए । बल्की अन्य भेड़ो की तुलना में कठोर होता है ।

2. मेरिनो (Merino)

मेरिनो भेड़ की एक नस्ल है जिसका एक लंबा और गौरवपूर्ण इतिहास है। यह नस्ल अपने बहुत महीन ऊन के लिए जानी जाती है, जो इसे कपड़ों और अन्य शिल्पों में उपयोग के लिए आदर्श बनाती है। मेरिनो भी स्नेही और सौम्य है, जो इसे परिवारों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाता है।

मेरिनो भेड़ 100 से अधिक वर्षों के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऊन उद्योग का प्रमुख रहा है। इसकी अनुकूलता और विभिन्न जलवायु में फलने-फूलने की क्षमता के कारण, मेरिनो को 1900 की शुरुआत में न्यूजीलैंड लाया गया था। भेड़ जल्द ही पूरे देश में लोकप्रिय हो गई और अब यह अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप पर पाई जाती है। दक्षिण अफ्रीका में, मेरिनो का उपयोग ऊन उत्पादन और मांस उत्पादन दोनों के लिए किया जाता है। मेरिनो के ऊन की इसकी नरम बनावट और असाधारण इन्सुलेशन गुणों के कारण अत्यधिक मांग की जाती है।

मेरिनो भेड़ की एक नस्ल है जिसके बारे में कहा जाता है की यह काफी लंबे समय से इस धरती पर है । आपको बता दे की इस नस्ल की भेड़ जो होती है वह महीन उन देती है । मतलब इस भेड़ के शरीर पर बाल महिन होते है और इसी कारण से प्राप्त होने वाला उन भी महीन होता है ।

जो की कपड़ों और अन्य शिल्पों में उपयोग में काम में आता है। ऑस्ट्रेलियाई ऊन उद्योग का नाम तो आपने सुना होगा कहा जाता है की मेरिनो भेड़ 100 से अधिक वर्षों से इस उद्योग में अपना उन देने का काम कर रही है । जैसे जैसे समय बितता गया वैसे वैसे यह जो भेड़ होती है वह पूर ऑस्ट्रेलिया में फैल गई और कहा जाता है की आज वहां पर परई जाने वाल भेड़ो मे से यह भी एक है ।

जो की काफी अधिक प्रसिद्ध भी है । मेरिनो भेड़ के बारे में कहा जाता है की यह 15 वी शताब्दी में लिखा गया था और इस नाम का मतलब होता है ठीक ऊन और यही कारण है की इस नस्ल की भेड़ को काफी अधिक पाला भी गया था ।

3. वालिस ब्लैकनोज़ ( Valais Blacknose)

वैसे तो आपने कई तरह की भेड़ देखी होगी मगर आपको बता दे की उन सभी भेड़ो मे से एक Valais Blacknose भी होती है । इस भेड़ को हिंदी में काली नाक और सींग वाली भेड़ कहा जाता है और यह जो भेड़ होती है वह पहाड़ी बकरी की ही एक प्रकार की नस्ल होती है और इस बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए ।

आपको बता दे की हय वैसे तो आसानी से देखने को नही मिलती है मगर यह आपको उन के दिनया में सुनने को जरूर मिल जाती है ।क्योकी इसके पास जो उन होता है वह बेहतरीन उन होता है और इसके उन से कपड़े, कंबल और अन्य प्रकार के कपड़े बनाए जाते है ।

हालाकी आपको बात दे की यह काले रंग के जरूर होते है मगर बेहतरीन कपड़े बने होते है । पहले हमारे पास भी इस तरह के पकड़े होते थे तो जो की शर्दी में काफी काम आ जाते थे ।

4. सफ़ोक भेड़

अगर आप उन के कारण से भेड़ का पालन करना चाहते है तो आपको सफ़ोक भेड़ को पालना चाहिए । हालाकी यह भारत के अंदर आपको मिल जाए यह जरा मुश्किल होता है । मगर आपको बात दे की यह जो सफ़ोक भेड़ होती है वह अच्छी उन वाली भेड़ के रूप में जानी जाती है । यह देखने में जरा छोटी भेड़ होती है और जो चेहरा होता है वह सफेद और गर्दन भी सफेद होती है आपको बता दे की इसका उपयोग मांस उन प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है । और यह इसे काफी अलग बना देती है ।

सैक्सन और वेल्श सिमरी के बीच एक क्रॉस करवाने के कारण से इस भेड़ का जन्म हुआ है और इसी कारण से आप इसे क्रॉस भेड़ या संकर भेड भी कह सकते है । वैसे यह जतनी छोटी होती है उतनी ही अधिक मुल्यवान भी होती है इसके जो कपड़े बनते है वे काफी अच्छी क्वालटी के होते है । आपको बता दे की इसका उन उपयोग में ले कर अच्छे कंबल बनाए जा सकते है जो की सर्दी के अंदर काम में आते है । कुल मिलकार यह एक अच्छी भेड है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो कुछ महत्वपूर्ण भेड़ के प्रकार होते है ।

दोस्तो इस लेख में हमने यह जान लिया है की भेड़ के पर्यायवाची शब्द क्या होते है । अगर लेख आपकेा पसंद आया तो कमेंट में बता सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *