गम का पर्यायवाची शब्द या gam ka samanarthi shabd

गम का पर्यायवाची शब्द या गम का समानार्थी शब्द (gam ka paryayvachi shabd / gam ka samanarthi shabd) के बारे में आपको इस लेख में अच्छी तरह से जानने को मिलने वाला है । इसके साथ ही गम से जुड़ी विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करने को मिलेगा । तो आप हमारे इस लेख को पूरा देखे ।

गम का पर्यायवाची शब्द या गम का समानार्थी शब्द (gam ka paryayvachi shabd / gam ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
गमशोकदुःख, वेदनापीड़ाविषाददुखखेद,  दरद, दुखड़ा, रंजोगम, विपत्ति, खिन्नता, तकलीफ़, मातमशूल, कसक ।
गम in Hindishok, duhkh, vedana, peeda, vishaad, dukh, khed,  darad, dukhada, ranjogam, vipatti, khinnata, takaleef, maatam, shool, kasak .
गम in Englishmourning, grief, condolence, sorrow, weeds, lament.
गम का पर्यायवाची शब्द या gam ka samanarthi shabd

‌‌‌गम का अर्थ हिंदी में || Meaning of gam in hindi

दोस्तो गम का अर्थ होता है शौक होना । जैसे की किसी की मोत हो जाती है तो उसके मरने का काफी अधिक दुख होता है और इसी दूख को शौक कहा जाता है और इसी दुख और शौक को गम कहा जाता है । इस तरह से गम का मतलब दुख से होता है । और जहां पर मानव दुखी होता है उसे गम कहा जाता है ।

इस तरह से ‌‌‌गम के अनेक तरह के अर्थ बन सकते है जो है –

  • किसी तरह का दुख होना ।
  • किसी तरह के कष्ट के कारण से होने वाली वेदना ।
  • किसी तरह की पीड़ा जो की मानव को दूखी कर दे यानि पीड़ा ।
  • मानव के जीवन का वह पल जिसके कारण से उसे उदासी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ जाता है यानि विषाद ।
  • एक तरह का खेद ।
  • ‌‌‌किसी तरह की तकलिफ के कारण से होने वाला कष्ट या दुख यानि तकलिफ ।
  • एक तरह का मातम जो किसी को खोने के कारण से हो सकता है यानि मातम ।
  • इस तरह से दोस्तो गम का अर्थ वैसे तो दूख से होता है मगर इसे अलग अलग नामो से जाना जा सकता है । अगर इसके अर्थ के एक शब्द में बात की जाए तो इसके अर्थ वही होगे जो ‌‌‌की इसके पर्यायवाची शब्द है ।

गम शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of gum in a sentence in Hindi

  • पिता के मर जाने के कारण से राहुल गम में चला गया है ।
  • तुम्हारे पास सब कुछ है फिर भी न जाने तुम्हे किस चिज का गम है ।
  • आजकल के युवा लोगो को प्रेम के कारण से गम देखने को मिल जाता है ।
  • घर में आग लग जाने के कारण से सब कुछ नष्ट हो ‌‌‌गया जिसके कारण से राहुल काफी गम में है ।

गम के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • दस हजार रूपय चोरी हो जाने के कारण से महेश को काफी दुख हो रहा है।
  • आज देश को बचाने के लिए एक जवान सहिद हो गया जिसके कारण से पूरा का पूरा देश शोक में है ।
  • अचानक महेशबाबू के पिता की मोत हो गई और ‌‌‌इस खबर ने पूरे घर में मातम बना दिया ।
  • किसनलाल को नोकरी से निकाल देने के कारण से किसनलाल काफी दुखी हो गया है ।

गम का मतलब क्या होता है विस्तार से समझाए

दोस्तो गम का मतलब होता है दुख । और जब मानव किसी बात के कारण से दुखी होता है तो उसे गम कहा जाता है । ‌‌‌जैसे की आप आपके पास एक हिरण का बच्चा है और आप उस हिरण के बच्चे को काफी अधिक प्रेम पर्वक पालते है । आप उसकी दिन रात देखभाल करते रहते है ।

मगर एक दिन वह किसी कारण से मर जात है । तो भले ही वह हिरण जानवर होगा फिर भी उसके मरने पर आप दुखी जरूर होते है । क्योकी आपने उसे काफी मेहनत के साथ पालन ‌‌‌कर रहे थे । तो उसकी मोत पर जो दुख होता है वही गम होता है ।

आज मानव के गम में होने का केवल एक कारण नही है क्योकी ऐसी अनेक तरह की परिस्थितिया है जिसके कारण से मानव दुखी हो सकता है । ‌‌‌अगर हम मानव के गम में होने के कारणो के बारे में बात करेगे तो आपके सामने इतने अधिक कारण आएगे की आप सोच तक नही सकते है ।

गम एक तरह का दुख होता है । जो की मानव को दुखी बना देता है और यह आपको पूरी तरह से मालूम है की आप दुखी किस कारण से होते हो । उदहरण के लिए हम बात करते है की आपके पास 10,000 रूपय ‌‌‌है और आपके जब यही दस हजार रूपय कोई चुरा लेता है तो आपको काफी दुख होता है ।

क्योकी आपने उन रूपयो को काफी मेहनत से कमाया था और मेहनत से हासिल की गई चिज जब दूर होती है तो वह दुखी जरूर करती है । और जब आप रूपयो के चोरी होने के कारण से दूखी हो जाते हो तो यही गम होता है ।

‌‌‌गम कितने प्रकार से हो सकता है

दोस्तो जब हम मानव के जीवन में होने वाले गम की बात करते है तो ऐसे बहुत से कारण सामने आते है जिसके कारण से मानव गम में हो सकता है । और जीन कारणो से मानव गम में चला जाता है उन कारणो को ही असल में गम के प्रकार मान सकते है । जो है –

‌‌‌1. किसी करीबी का दूर होने पर होता है गम

दोस्तो आज हम जिस स्थान पर रहते है जीस तरह का काम करते है । वहां पर आपको अनेक तरह के लोग देखने को मिल जाते है जो की हमारा सहयोग करते है। हम बात कर रहे है अपने मित्र, अपने परिवार, अपने रिश्तेदार आदी तरह के करीबी लोगो की ।

दोस्तो क्योकी ये लोग हमारे ‌‌‌करीब रहते है और यही कारण है की हम इन्हे करीबी लोग कहते है । जब यही करीबी लोग हमसे कभी दूर हो जाते है । जैसे की किसी के साथ झगड़ा हो जाता है तो वह दूर हो सकता है । और सबसे बड़ा दूर होने का कारण मोत का हो सकता है ।

यानि किसी करीबी की मोत हो जाने के कारण से वह हमारे जीवन से हमेशा के लिए दूर हो ‌‌‌जाता है और उसके दूर हो जाने के कारण से काफी दुख होता है । और इसी दुख को गम कहा जाता है । आपको मालूम होगा की जब कोई व्यक्ति हमसे दूर जाता है तो हमारा उनके साथ बिताया गया समय याद आता है । और फिर हम सोचते है की अब वह व्यक्ति हमारे साथ नही है और इस तरह से हमे गम होता है ।

‌‌‌2. किसी मुलयवान वस्तु का न मिलना

गम दूसरा किसी मुल्यवान वस्तु के न मिलने के कारण से भी हो सकता है । जैसे की आप कुछ ऐसा हासिल करना चाहते हो जो की मुल्यवान होता है ।

जैसे की आप वाहनो के शौकिन होते है और आपके पास पैसे भी होते है तो फिर आप अपने शौक को पूरा करने के लिए आपके लिए जो वाहन मुल्यवान ‌‌‌होता है उसे हासिल करना चाहते हो । मगर जब आप उसे खरीदने के लिए जाते हो तो आपको पता चलता है की वह वाहन पहले ही बिक चुका है । और शहर में ऐसा वाहन आपको दूसरा देखने को नही मिलता है तो आपको इससे भी गम हो सकता है ।

हालाकी गम करने के लिए यह बात आम लोगो के लिए छोटी होती है । मगर बहुत से लोग होते है ‌‌‌जो ऐसी छोटी छोटी बातो के कारण से भी गम कर बैठते है ।

मुल्यवान वस्तु के कारण से होने वाले गम का एक उदहारण यह भी हो सकता है की जब आपका मुल्यवान फोन आपसे गलती से पानी में गीर जाता है या टूट जाता है तो यह भी गम का कारण बन सकता है । कहने का अर्थ है की गम किसी भी कारण से हो सकता है ।

‌‌‌3. प्रेम के कारण से गम होना

दोस्तो आज युवा लोगो के लिए प्रेम का कारण कुछ अलग ही हो सकता है । उनके लिए प्रेम का मतलब महिला और पुरूष के बिच में होने वाले रिश्ते से होता है। और उसे ही प्रेम कहते है। और आज हम इसी प्रेम केकारण से होने वाल गम के बारे में बात करते है।

जैसे की आप किसी कन्या से ‌‌‌प्रेम करते हो और उस कन्या को इस बारे में पता नही है । मगर जब आप उसे इस बारे में बताते है तो वह कन्या आपसे कहती है की मैं आपसे प्रेम नही करती हूं । आप मुझसे दूर रहो तो ऐसा होने पर भी गम हो सकता है ।

वही पर ऐसा भी हो सकता है की आप किसी से प्रेम करते हो जैसे महिला पुरूष से और पुरूष महिला से । ‌‌‌तो किसी कारण से आप दोनो का एक दूसरे से अलग हो जाना । यानि आप दोनो के बिच में जो प्रेम होता है वह खत्म हो जाता है तो यह भी गम का कारण बन सकता है । आज लोग महिला और पुरूष के बिच में प्रेम के खत्म हो जाने को Breakup के नाम से जाते है । तो यह Breakup भी गम का कारण बनता है ।

‌‌‌4. लक्ष्य हासिल न होना

आज दुनिया के सभी लोग अपने जीवन में किसी न किसी तरह का लक्ष्य बनाए हुए है । वे चाहते है की उनके जीवन का जो लक्ष्य है वह उन्हे हासिल हो जाए । चाहे फिर यह लक्ष्य जीवन में सफलता प्राप्त करना हो या फिर किसी अन्य तरह का ।

‌‌‌तो आप अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी अधिक मेहनत करते हो । आप चाहते हो की आपका जो लक्ष्य है वह आप जल्द से जल्द हासिल कर लो । और इसी के कारण से आप काफी अधिक मेहनत भी करते हो । मगर जब आपको यह लक्ष्य हासिल नही होता है तो आपको इस बात के कारण से भी गम हो सकता है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो मानव के गम होने के अनेक तरह के कारण होते है । जिनके बारे में आप आसानी से जानते है ।  आप अपने जीवन में देखे की आपको किसी किस कारण से दुख हो रहा है और यह दुख होता है वही असल में गम का कारण बनता है ।

इस तरह से आप गम का पर्यायवाची शब्द या गम का समानार्थी शब्द (gam ka paryayvachi shabd / gam ka samanarthi shabd) के बारे में जान गए ‌‌‌होगे ।

कुछ पूछना है तो आपको निचे कमेंट बॉक्स मिल जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *