ज से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द list

‌‌‌दोस्तो ‌‌‌आपको इस लेख के अंदर केवल ज से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द j se shuru hone wale paryayvachi shabd या से समानार्थी शब्द a se samanarthi shabd के बारे मे जानकारी मिलेगी । जो एक लिस्ट के ‌‌‌रूप में दिए गए है ।

जहाज – पोत, जलयान।

ज से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द list

जंगली – वन्य, बनैला ।

‌‌‌जनमत – संग्रह – जननिर्देश, रायशुमारी ।

जनहित – जनकल्याण, लोकहित, समाज-कल्याण ।

जन्म – उत्पती, पैदाइश ।

जन्मगांठ – बरसगठ, बर्थडे, वर्षगोठ, सालगिरह ।

जन्म जात – कुदरती, जन्मगत, जन्मसिद, पैदाइशी, प्राकृतिक ।

जन्मदाता – प्रतिष्ठाता, प्रवर्तक, संस्थापक ।

जन्मभुभि – पितृभूमि, मातृभूमि‌‌‌, स्वदेश ।

जन्म-मरण – जीना-मरना, मरना-जीना ।

जब – जभी, जिस समय, जैसे ही, ज्यो ही ।

जबरदस्त – करारा, तगडा, प्रंचड, सख्त ।

जबरदस्ती – जबरन, बरबस, बलप्रयोग दारा, बलात, हठात ।

जब्त – कुर्क ।

जब्त करना – कुर्क करना, राज्यसात करना ।

जमखोर – अपसंचयी, जखीरेबाज ।

जमघट – जमावडा, भीड ।

जजाखोरी -‌‌‌ अपसंचय, जबीरेबाज ।

जंगी जहाज – रणपोत ।

जंधा – उरू ।

जंचना – आकर्षक लगाना, दिलकश लगना, प्रिय लगना, फबना, भला लगना, शोभा देना, सुंदर लगना, सुशोभित करना ।

जंजीर – चैन, लडी, श्रंखला, सौतल ।

जटिल – उलझा हुआ, उलझाव, गूढता, पेचीला ।

जटिलता – उलक्षना, उलझाव, गुढता, पेचीलापन ।

जड – अचल, अचेतन, चेतन‌‌‌रहित, निभेष्ट ।

जडता – जडिमा, निर्जीवता ।

तडाउ – खचित, जटित ।

जन – लोक, लोग ।

जनगणना – मनुष्यगणना, संगपना ।

जनतंत्र – गणतंत्र, प्रजापत्र, लोकतंत्र ।

जनना – उत्पत्र करना, तन्म देना, पैदा करना, बशा देना, प्रसव करना, सुना ।

जनमत – लोकमरा ।

‌‌‌जमानत – गारंटी, प्रतिभूति ।

जमा-पुंजी – जमा – जथा, माल मता, रास ।

जमीदार – जागीदार, भूस्वामी ।

जय पराजय – जीत – हार, हार – जीत ।

जरा – सा – टुक, थोडा – सा, नाम को ।

जराग्रस्त – जराजीर्ण ।

जरा – भी – तिलमाल भी, रती भर, सुईकी नोक के बराबर ।

जर्जर – कमजोर, क्षीण, खस्ता, घिसा – पिटा, जर्जर, जीर्ण ।

जल‌‌‌ – नीर, पानी, वारी, सलिल ।

जल जाना – खाक हो जाना, नष्ट हो जाना, भस्म हो जाना, स्वाह हो जाना ।

जलन – चुनुचुनी, चुभन, दाह, प्रराह ।

जलना – जल उठना, टिमटिमाना, दहना, धधकना, बलना, भभकना, सुलगना ।

जलपान – कलेवा, नाश्ता, प्रातराश ।

जलवायु – आबोहवा – काइमेन्ट ।

जलस्थलचर – ‌‌‌उभयचर, जलथकी, जलभुभीचर ।

जलाना – वाहना, प्रज्वलित करना, भस्म करना, सुलगाना ।

जलासय – जलकुंज, झील, तडागा, तलाई, ताल, तलाब, पोखरा, वापिका, वास्सी, सरोवर ।

जल्दी  आनन – फानन, खडे – खडे, खटाखट, झटपट, जल्दी – जल्दी, तुरन्त, फौरन ।

जल्दी मचाना – आफत कर देना, अल्दबाजी कर देना, हडबडाना, हडबडे मचाना ।

जबान‌‌‌- पटा, युवा ।

जबानी – तरूणता, बाली, उम्र, युवायान, यौनव, तरूणाई ।

जहाज – विमान, वायुयान, हवाई, जहाज ।

जांच – इम्तहान, छान ‌‌‌बीन, टेस्ट, पडताल, परीक्षण, परीक्षा, मुखाडना ।

जागना – जगना, जाग उठना, जाग जाना, नीद से उठना, बिस्तर से उठना ।

जागरण – जागा, रतजागा ।

जागीदार – इलाका, जमीन, तालुक, भुसंपति ‌‌‌, रियासत ।

जागीदार – इलाकेदार, जमीदार, तालुकेदार, नवाब ।

जात-पात – उंच-निच, जाती-भेद, जाती व्यवस्था ।

जाती – कौम, पथ, प्रजाती, फिरका, राष्द्र, वर्ण, संप्रदाय, समुदाय ।

जातीवाद – जातीयता, रंगभेद, वर्णभेद, वर्गवाद ।

जातीय – कौम, राष्टीय, सांप्रदायक ।

जादू – ऐयारी, ढोना, जादू-टोना, मया, वशीकरण, स‌‌‌म्मोइन ।

जादूगर – ओझा, करतबी, ऐयार, तांत्रिका, मदारी, मायावी ।

जानना – चौम्हना, जानकारी होना, ज्ञान होना, पता होना, परिचय होना, पहचानना, बूखना, मालुम होना ।

जान बूजकर – कसदन, मनमर्जी से, राजी खुसी, स्वेच्छापूर्वक ।

जाना – कूच करना, गमन करना, चल देना, चल पडना, छूटना, दफा होना, फूटना, रवाना होना, सिधारना ।

जारज – दोगला, वर्णसंकर, विजन्मा, विजात, हरामी ।

जाल – पास, फंदा, फौदा, बंधन ।

जालसाय – जालिया ।

जालबाजी – कूटरचना ।

जासुसी – गुतचरी, मुखयरी, भेदियाचिरी, मुखबिरी ।

जिज्ञासा – ज्ञानेप्सा, साक्ष, कौतुइक्ष, प्रश्रशीलता ।

जिज्ञासु – कुतुइली, प्रश्रकर्ता, लालायित, कौतूहसी ।

‌‌‌जीवनी – चरित, जीवन कथा, जीवन-चरित ।

जीवन शक्ति  आत्मबल, प्राणवता ।

जीविका – आजीविका, जीवन साधना, रोजी, रोजी रोटी, रोटी, दाना पानी, दाल रोटी ।

जीविका चलाना – जीविकोपार्जन करना, रोजी कमाना, रोटी चलाना ।

जीवित – जिदा, जीता जागता, जीवंत, सजीव, सप्राण ।

जुआ – धूत, धूत का क्रीडा ।

जुकाम -‌‌‌ नजला, सर्दी, प्रतिश्याय ।

जुडना – अनुबद होना, नत्थी होना, संबद होना, संलग्र होना ।

जूडवौ – यमज, सहजात, सहोत्पत्र ।

जुलाब – विरेचक, विरेचन ओषधि ।

जुठन – जूठ, ‌‌‌उच्िछष्ठ भोजन ।

जूता – चप्पल, चरणदासी, जूती, पनही, बूट, सैडिल ।

जेब – खीसा, पाकेट ।

जेबकतरा – गैठकटा, गौठकतरा, पाकेटमार, गि‌‌‌हकर ।

जिद – अड, टेक, ढिठाई, हठ, हठीलापन ।

जिदी – अडिग, टर्रा, टेकी, टेटी, ढीठ, मतांध, मताग्रही, हठी, हठीला ।

जिला – जनपद, शहर, बजार, मारकेट ।

जिलाना – जान डालना, जीवित करना, प्राण डालना, प्राण फूंकना ।

जी-जान से – जान लगाकर, जी तोडकर, पूरी शक्ति से, सचे हदय से ।

जीत – फतह, विजय, हराना ‌‌‌।

जीतना – जीत लेना, पराभूत करना, परास्त करना, फतह करना, विजय प्राप्त कराना, विजय होना, विजित करना, सर करना, हराना ।

जीते जी – आंइदा, आजन्म, आजीवन, जीवनकाल मे, जीवनपर्यत, फिर कभी, मरते दम तक, सारी उम्र ।

जीना – जिंदगी बिताना, जिन्दा रहना, जीवन यापन करना, जीवित रहना ।

जीभ – जबान, बोलती, रसना ‌‌‌जिहा ।

जी मिचलाना – मिचली होना, इन्छा न होना, अछा न लगना ।

जीव – जंतु, जानवर, जीवधारी, पशु, जिंदगी, प्राणी ।

जीवन – जान, प्राण, जिंदगानी ।

जेय – जीतने योग्य, विजेता ।

जेल – कारा, कारागर, कारागृह, कैदखाना, जेलखाना, बंदीगृह ।

जैकेट – फतुही, सदरी, वास्कट ।

जैसे – मानो, गोया ।

जोखिम भरा – ख‌‌‌तरनाख, रिस्की, कठीन ।

जोड – गांठ, ग्रंथि, जायंट, संधि ।

जोडना – चिपकना, नत्थी करना, संयुक्त करना, सलग्र करना, साथ लगाना ।

जोड लगाना – टौकना, टौका लगाना ।

जोडा – जुट, जोडी, दय, युगल ।

जौ – जव, यव ।

ज अक्षर से शुरू होने वाले अनेक तरह के शब्द होते है जैसे की जहांज, जग, जीवन, जादू, जल, जागिर आदी तरह के ऐसे शब्द है जो की ज अक्षर से शुरू है ।

और अभी आपने जो लेख पढा है उसके अंदर हमने इसी तरह के शब्दो के बारे में बात की है जो की ज अक्षर से शुरू होते है और इनके जो पर्यायवाची शब्द है उनकी लिस्ट बना कर आपको यहां पर दी गई है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ज अक्षर से अनेक तरह के पर्यायवाची हो सकते है मगर हमने यहां पर जो ज से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द list दी है वह पूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *