मिस ना करें आज ही जाने कलयुग के सबसे शक्तिशाली मंत्र लिस्ट

कलयुग में सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है kalyug ka shaktishali mantra  ? इसके बारे मे हम आपको बताएंगे । दोस्तों आपको पता ही है कि आजकल कलयुग चल रहा है। और कलयुग के अंदर सब कुछ सही नहीं होता है। कलयुग मे काल का प्रभाव अधिक होता है। जिसकी वजह से सारे इंसान बुरे कर्मों के अंदर लिप्त रहते हैं। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। कलयुग के अंदर इंसान ही इंसान को मारता है। और सब तरफ बुराई ही बुराई छा जाती है। इसके अलावा कलयुग के लक्षण बताएं गए हैं कि इस युग के अंदर सत्य बोलने वाले इंसान की कोई वैल्यू नहीं होती है। जो धनी होता है वही विद्धान माना जाता है। तो आज के संदर्भ मे आप देख सकते हैं कि कलयुग क्या होता है ? इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कलयुग के सबसे शक्तिशाली मंत्रों के बारे मे ताकि आप उनका अधिक से अधिक लाभ उठा सके । यह इस तरह के मंत्र हैं , जोकि कलयुग के अंदर काफी अधिक माने गए हैं।

यदि आप किसी भी मंत्र को सही तरह से जाप करते हैं। तभी आपको फायदा देखने को मिलता है , यदि आप सही तरह से जाप नहीं करते हैं , तो फिर आपको किसी भी तरह से फायदा देखने को नहीं मिलगा । उल्टा आपको नुकसान होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाएंगे ।

गायत्री मंत्र

kalyug ka shaktishali mantra 

दोस्तों कलयुग के अंदर गायत्री मंत्र का काफी अधिक प्रयोग किया जाता है। आपने कई बार गायत्री मंत्र के बारे मे सुना होगा । और देखा भी होगा।  तो गायत्री मंत्र का प्रयोग आप कलयुग के अंदर कर सकते हैं। यह आपको काफी अधिक लाभ दे सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

।।ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।।-

आपको बतादें कि इसको काफी चमत्कारी मंत्र माना जाता है। और इसकी मदद से आपको काफी जल्दी ही फल प्राप्त हो जाते हैं। यह आपके जीवन की समस्याओं को दूर करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।आप यदि गायत्री मंत्र का जाप करना चाहते हैं , तो सुर्य के उगने के बाद गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हैं। कोई समस्या नहीं होगी । और आप इसको दोपहर को भी जाप कर सकते हैं।इस मंत्र को जाप करने के लिए आपको रूद्राक्ष की माला का प्रयोग करना चाहिए । आप मौन रहकर भी इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।आपको रोजाना कम से कम 108 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

यदि आप गायत्री मंत्र का जाप करते हैं , तो इसका पहला फायदा यह है कि आपके अंदर सकारात्मकता आती है। और इसकी वजह से आपके मन मे जो बुरे विचार होते हैं चे दूर हो जाते हैं , जोकि हम एक तरह से अच्छी बात कह सकते हैं। इसके अलावा इसका दूसरा फायदा यह होता है कि ​आपके मन के अंदर उत्साह बना रहता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

इसके अलावा यह माना जाता है , कि गायत्री मंत्र से स्वपन सिद्धि होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। मतलब आप जो सपने देखते हैं , वे सच होने लग जाते हैं , यह सिर्फ गायत्री मंत्र की मदद से ही हो सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

और यदि आप गायत्री मंत्र का जाप करते हैं , तो इसकी वजह से आपका जो क्रोध होता है , वह शांत हो जाता है। यदि आपको काफी अधिक क्रोध आता है , तो आपको गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

और गायत्री मंत्र आपको पूर्वाभास देने  का काम भी करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप  गायत्री मंत्र का जाप करते हैं , तो उसके बाद धीरे धीरे आपको पूर्वाभास होने लग जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

कलयुग में सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है महामृत्युंजय मंत्र

महामृत्युंजय मंत्र का नाम तो आपने सुना ही होगा । महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी आज कई लोग करते हैं। और उनको इस मंत्र से काफी अधिक फायदा देखने को मिलता है। आप भी इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिंपुष्टिवर्द्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धानान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।

महामृत्युंजय मंत्र के फायदे  के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह मंत्र आपको अकाल मौत से बचाने का काम करता है। यदि किसी इंसान को यह लगता है , कि उसकी अकाल मौत होने वाली है , तो फिर महामृत्युंजय मंत्र का जाप आपको करना चाहिए । ऐसा करने से आपकी उम्र काफी बढ़ जाएगी । और अकाल मौत का खतरा काफी कम हो जाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

इसके अलावा यह माना जाता है कि यदि आप इस मंत्र का जाप करते हैं , तो इसकी वजह से भगवान शिव की कृपा आपके उपर हमेशा ही बनी रहती है।

जिस किसी इंसान को संतान प्राप्त नहीं होती है । उसे महामृत्युजंय  मंत्र का जाप करना चाहिए । माना जाता है कि यदि आप इस मंत्र का जाप करते हैं , तो इसकी मदद से आपको अच्छी संतान प्राप्त होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं । और यही आपके लिए सही होगा ।

इसके अलावा यह कहा गया है , कि जो मनुष्य समाज के अंदर अच्छा सम्मान प्राप्त करना चाहता है , उसको महामृत्युजंय मंत्र का जाप करना चाहिए । ऐसा करने का फायदा यह होता है , कि आपको समाज के अंदर उच्च स्थान मिलता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

भगवान शिव का मंत्र

दोस्तों भगवान शिव का मंत्र ॐ नम: शिवाय काफी अधिक शक्तिशाली मंत्र होता है। यदि आप इस मंत्र का जाप करते हैं , तो आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं। तो आपको भगवान शिव के मंत्र को जाप करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

ॐ नम: शिवाय मंत्र के फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इस मंत्र का जाप करने के कई सारे फायदे आपको मिलते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । हालांकि यदि आपकी कोई मनोकामना है , तो इस मंत्र के जाप करने से आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। यदि आपकी कोई मनोकामना है , तो रूद्राक्ष की मदद से स्नान करने के बाद इस मंत्र को 108 बार जाप करें । ऐसा करने से काफी अधिक फायदा होगा ।

इसके अलावा यदि आपका भाग्य सही से काम नहीं कर रहा है। मतलब आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है , तो फिर आपको उपर दिये गए मंत्र का अधिक से अधिक बार जाप करना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं , तो आपका भाग्य खुल जाएगा । और उसके बाद आप जो भी काम करेंगे । उसके सफल होने के चांस काफी अधिक हो जाएंगे ।

यदि आपको लगता है , कि आप जो भी काम करते हैं , वह काम सही तरह से नहीं हो पा रहा है , या आपके हाथ डालते ही काम असफल हो जाता है , तो इसका मतलब यह है , कि आपका भाग्य सही नहीं चल रहा है।

कुछ लोग खुद को काफी अधिक कमजोर महसूस करते हैं। या फिर कहें कि वे खुद को काफी अधिक शक्तिहीन महसूस करते हैं , तो उनको भी भगवान शिव के इस मंत्र का जाप करना चाहिए । माना जाता है , कि यदि आप इस मंत्र का जाप करते हैं , तो आपके अंदर शक्ति का संचार होता है। जिससे कि आप समस्याओं से लड़ने मे सक्षम होते हैं।

मन को शांति दिलाने मे भी भगवान शिव का मंत्र काफी अधिक फायदेमंद होता है। आजकल यह देखने को मिलता है , कि इंसान के पास काफी अधिक झंझट होता है। और इसकी वजह से काम का लोड भी होता है।यदि आप भी तनाव जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं , तो फिर आपको रोजाना भगवान शिव के मंत्र का जाप करना चाहिए ।ऐसा करने से आपके मन को शांति मिलेगी ।

विष्णु मंत्र का जाप करें

कलयुग में सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है

दोस्तों ॐ विष्णवे नम: एक विष्णु मंत्र है। और माना जाता है कि यह मंत्र कलयुग के अंदर काफी अधिक शक्तिशाली मंत्र है। यदि आप इस मंत्र का जाप करते हैं , तो आपको काफी अधिक फायदा होता है। और आपके जीवन की सभी परेशानियां हल हो जाती हैं।

यदि आप विष्णु मंत्र का जाप करते हैं। तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। और आपके उपर कृपा करती है। जिससे कि आपके घर मे किसी भी तरह से धन वैगरह की कोई कमी नहीं होती है।

इसके अलावा यदि आप विष्णु मंत्र का जाप करते हैं , तो इसकी वजह से आपको मानसिक शांति भी मिलती है। यदि आप अक्सर तनाव मे रहते हैं , और आपके मन मे काफी अधिक बैचेनी रहती है , तो फिर आपको विष्णू मंत्र का जाप करना चाहिए । ऐसा करने से आपके मन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

इसके अलावा विष्णू मंत्र का जाप करने से इंसान समस्त सुखों को प्राप्त करता है। आपको पता ही है कि हम सभी यहां पर सुखों को भोगने के लिए ही आए हैं। कहने का मतलब यही है कि आप यदि अपने जीवन से सुख पाना चाहते हैं , तो फिर विष्णू मंत्र का जाप आपके लिए उपयोगी है।

भगवान विष्णू के मंत्र का जाप करने से मरने के बाद इंसान को बैकुंठ प्राप्त होता है। इसलिए जो भी इंसान बैकुंठ मे जाना चाहते हैं। उनको भगवान विष्णू के मंत्र का जाप करना चाहिए । ऐसा करने से उनको काफी अधिक फायदा मिलेगा ।

यदि आप किसी तरह की बीमारी से परेशान हैं। या बीमारी से ग्रस्ति हैं , तो फिर आपको विष्णू के मंत्र का जाप करना चाहिए । ऐसा करने से भी काफी फायदा होता है , और आपकी बीमारी दूर होती है। कष्ट भी कम होता है।

वैसे तो भगवान विष्णू के कई सारे मंत्र हैं। लेकिन आप जाप करने के लिए बीज मंत्र को चुन सकते हैं।

kalyug ka shaktishali mantra
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय (Om Namo Bhagavate Vasudevaya): इस मंत्र का प्रयोग भगवान विष्णू की पूजा करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • ॐ नमो नारायणाय (Om Namo Narayanaya): यह भगवान नारायण (विष्णु) की पूजा के अंदर भी इसी मंत्र का प्रयोग किया जा सकता है।
  • ॐ विष्णवे नमः (Om Vishnave Namah): यह मंत्र विष्णु की स्तुति और आराधना के लिए इस मंत्र का प्रयोग किया जाता है।
  • ॐ जगन्नाथाय नमः (Om Jagannathaya Namah): यह मंत्र भगवान जगन्नाथ जिनको विष्णू का ही एक रूप माना जाता है। उनकी पूजा करने के लिए इस मंत्र का प्रयोग किया जाता है।
  • ॐ राम रामाय नमः (Om Ram Ramaya Namah): जब आपको भगवान राम की आराधना करनी हो , तो इस मंत्र का प्रयोग किया जाता है।
  • ॐ नमो भगवते श्रीवत्सलक्ष्मणाय (Om Namo Bhagavate Shrivatsalakshmanaya): यह मंत्र भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की पूजा के अंदर सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला मंत्र है।
  • ॐ वामनाय नमः (Om Vamanaya Namah): यह मंत्र भगवान वामन (विष्णु का एक अवतार)  की पूजा के लिए प्रयोग मे लिया जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
  • ॐ नृसिंहाय नमः (Om Nrisimhaya Namah): यह मंत्र भगवान नृसिंह को भगवान विष्णू का ही एक अवतार माना जाता है। उनकी पूजा के अंदर इस मंत्र का प्रयोग किया जाता है।
  • ॐ कृष्णाय नमः (Om Krishnaya Namah): यह मंत्र भगवान कृष्ण की पूजा करने के लिए  प्रयोग मे लिया जाता है।
  • ॐ आदित्याय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि, तन्नो वायुः प्रचोदयात् (Om Adityaya Vidmahe Vayuputraya Dhimahi, Tanno Vayuh Prachodayat): यह मंत्र भगवान सूर्य और उनके पुत्र भगवान हनुमान  की पूजा करने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है।

भगवान हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र

दोस्तों माना जाता है , कि भगवान हनुमान को यह वरदान प्राप्त है कि कल युग के अंत तक भगवान हनुमानजी की पूजा की जाती रहेगी । और उनकी शक्तियों पर कलयुग का प्रभाव नहीं पड़ेगा । तो इसका मतलब यह है कि कलयुग के सबसे शक्तिशाली देवता भगवान हनुमानजी हैं।”ॐ हनुमंते नमः” उनका मंत्र है। यदि आप रोजाना शाम को या सुबह मंदिर के अंदर जाकर 108 बार मंत्र का जाप करते हैं , तो इससे काफी अधिक फायदा मिलता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

वैसे तो भगवान हनुमान के कई सारे शक्तिशाली मंत्र होते हैं। यहां पर हम आपको कई सारे मंत्र के बारे मे बता रहें हैं। तो आइए जानते हैं।

हनुमान चालीसा मंत्र:

ॐ श्री हनुमान्ते नमः॥

बजरंग बाण मंत्र:

ॐ हं हनुमते नमः अंजनीसुताय हुं फट्।

हनुमान गायत्री मंत्र:

ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमान् प्रचोदयात्॥

हनुमान अष्टोत्तरशतनाम स्तोत्र:

ॐ अंजनागर्भाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमान् प्रचोदयात्॥

हनुमान मूल मंत्र:

ॐ ह्रीं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

हनुमान बीज मंत्र:

ॐ हौं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

हनुमान गायत्री बीज मंत्र:

ॐ अञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि कान्ताय सुर्यपुत्राय धीमहि।

उपर हमने कई सारे मंत्र आपको बताएं हैं। उनमे से आप अपने उदेश्य के हिसाब से मंत्र को चुन सकते हैं। और उसके बाद मंत्र पर काम कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा ।

मां काली के मंत्र

दोस्तों आपको बतादें कि मां काली के मंत्र को भी काफी अधिक शक्तिशाली मंत्र माना गया है। यदि आप कलयुग के अंदर मां काली के मंत्र का जाप करते हैं , तो भी आपको काफी अधिक फायदा होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। , तो आइए जानते हैं। मां काली के मंत्र के बारे मे । इनकी विधि अलग अलग हो सकती है , तो इनकी विधि के बारे मे जानने के लिए आपको एक बार अपने जानकार से संपर्क करना चाहिए ।

काली महामंत्र:

ॐ क्रीं कालिकायै नमः।

काली गायत्री मंत्र:

ॐ क्रीं कालिकायै विद्महे स्माशानवासिन्यै धीमहि। तन्नो काली प्रचोदयात्।

मां काली पंचाक्षरी मंत्र:

ॐ क्रीं कालिकायै नमः।

काली द्वादशनाम स्तोत्र:

ओं काल्यै नमः, ओं कपालिन्यै नमः, ओं भद्रकाल्यै नमः, ओं गाण्डवत्यै नमः, ओं जटिन्यै नमः, ओं कृमिण्यै नमः, ओं महाकाल्यै नमः, ओं चण्डिकायै नमः, ओं सिंहनादिन्यै नमः, ओं ज्वालामुख्यै नमः, ओं सर्वाङ्गसुण्डर्यै नमः, ओं जगदम्बायै नमः।

वैसे आपको बतादें कि मां काली के मंत्रों का प्रयोग अलग अलग तरह की साधनाओं को करने मे किया जाता है। खासकर यदि आप कोई तांत्रिक साधना करते हैं ,  तो उसके अंदर काली के मंत्र का प्रयोग ​काफी अधिक किया जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और इन मंत्रों का प्रयोग करने से पहले आपको पूरी विधि को ठीक तरह से जानना काफी अधिक जरूरी होता है। नहीं तो यह आपके लिए नुकसान कर सकता है।

मां दुर्गा के मंत्र

दोस्तों मां दुर्गा के मंत्र भी काफी अधिक शक्तिशाली होते हैं। तो आप इन मंत्रों का भी प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन किसी भी तरह के मंत्र का प्रयोग करने से पहले आपको किसी जानकार से परामर्श लेना चाहिए । और उसके बाद ही मंत्रों का प्रयोग करना चाहिए । नहीं तो यह आपके लिए नुकसान कर सकता है।

दुर्गा महामंत्र

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।

दुर्गा गायत्री मंत्र

ॐ तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात्।

दुर्गा अष्टोत्तरशतनाम स्तोत्र

ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते॥

दुर्गा द्वादशनाम स्तोत्र

ॐ दुर्गायै नमः, शिवायै नमः, देव्यै नमः, भद्रे नमः, शर्वायै नमः, अंबिकायै नमः, आद्यायै नमः, जगद्धात्र्यै नमः, त्रिनेत्रायै नमः, सर्वगतायै नमः, भवायै नमः।

दुर्गा अपदुद्धारक मंत्र

ॐ दुर्गायै नमः॥

वाहे गुरू का मंत्र

दोस्तों यदि आपको रात मे सोने की वजह से डर लगता है , तो फिर आपको वाहे गुरू का मंत्र का जाप करना चाहिए । यदि आप वाहे गुरू के मंत्र का जाप करने से आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा ।और सही तरह से यदि आप जाप करते हैं , तो ही आपको लाभ मिलेगा ।

अंग संग वाहेगुरु

यदि आप इस मंत्र का जाप करते हैं , तो आपको बाधाओं से मुक्ति मिलती है , खास तौर पर आपको मानसिक बाधओं से मुक्ति मिलती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

शत्रु बाधा से मुक्त होने का मंत्र

यदि आपको शत्रु काफी अधिक परेशान करते हैं , तो आपको शत्रु बाधा से मुक्त होने के लिए एक मंत्र को बता रहे हैं , इस मंत्र की मदद से आपको शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है। तो आइए जानते हैं। इस मंत्र को ।

हर हर मुकुन्दे

यह एक प्रसिद्ध ​सिख मंत्र है।जिसका यदि आप जाप करते हैं , तो इससे आपको काफी अधिक फायदा मिल सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

वैसे भी आपको पता ही है कि जीवन के अंदर शत्रु तो बिना बनाए ही बन जाते हैं। तो आपको शत्रु से दूर रहने मे यह मंत्र काफी अधिक मदद करने का काम करता है।

तनाव को कम करने का मंत्र

दोस्तों यदि आप तनाव की वजह से काफी अधिक परेशान हैं , तो आपके लिए यह मंत्र काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको रात को यह मंत्र का जाप करना होता है। ऐसा करने से आप अपने तनाव को कम करने मे सक्षम हो जाते हैं। और चैन की नींद आप सो सकते हैं।

ऊं सा ता ना मा

यह मंत्र आपके दिमाग को आराम देने के लिए जाना जाता है। आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। इससे आपको काफी अधिक फायदा होगा ।

दुखों को खत्म करने का शक्तिशाली मंत्र

दोस्तों यदि आप जीवन के दुखों की वजह से काफी अधिक परेशान हैं , तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए । यह आपके दुखों को कम करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

अच्युतं केशवं विष्णुं हरिं सोमं जनार्दनम्। हसं नारायणं कृष्णं जपते दु:स्वप्रशान्तये

इस मंत्र को आपको रात को रोजाना जाप करना होगा । ऐसा करने से आपके दुख हमेशा के लिए कम हो जाएंगे ।

इस लेख के अंदर हमने आपको कलयुग के कुछ शक्तिशाली मंत्रों के बारे मे बताया और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *