7 horse painting को लगाने के 16 कमाल के फायदे जानें

7 horse painting benefits in hindi 7  ,7 Horse Painting का नाम तो आपने सुना ही होगा । अक्सर हम कई बार कहीं पर जाते हैं , तो 7 Horse Painting को देखते हैं। इसको देखकर हमारे मन के अंदर भी यह सवाल आता है , कि आखिर 7 Horse Painting की पेंटिंग को लगाने से क्या होता है ? क्यों लोग 7 Horse Painting को अपने घर के अंदर लगाते हैं। तो इस लेख के अंदर हम आपको 7 Horse Painting के अपने घर के अंदर लगाने के फायदे के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं। ताकि आप भी इन सभी चीजों का अच्छे से फायदा उठा सकें । तो आइए जानते हैं। इन सभी चीजों के बारे मे ।

7 horse painting भी आपको अलग अलग प्रकार की मिल जाएंगी । जैसे कि कुछ  benefits in hindi के के बैकग्राउंड के अंदर समुद्र होता है। कुछ के अंदर उगता हुआ सुर्य होता है। इन सभी का मतलब भी अलग अलग होता है , तो यहां पर हम इन सभी बातों के बारे मे भी चर्चा करने वाले हैं।वैसे आपको बतादें कि घोड़े आमतौर पर सफलता और शांति का प्रतीक होते हैं। जिसकी वजह से भी अपने घर के अंदर यह 7 horse painting को लगाया जाता है।

7 horse painting benefits in hindi घर मे शांति आती है

दोस्तों 7 horse painting  के बारे मे यह कहा जाता है , कि घोड़े शांति का प्रतीक होते हैं। तो यदि आप अपने घर के अंदर 7 horse painting  को लगाते हैं , तो आपके घर के अंदर शांति आती है। यदि आपके घर के सदस्य आपस मे झगड़ते हैं , तो आपको 7 horse painting  को लगाना चाहिए । यह घर की कलह को दूर करने के बारे मे जाने जाते हैं। हालांकि इससे कितनी चीजें सही होती हैं। इसके बारे मे नहीं पता है। मगर एक बात को हमने नोटिस किया है , कि सफेद रंग के 7 घोड़े की पेंटिंग को आप देखते हैं , तो आपका मन कुछ समय के लिए शांत जरूर ही हो जाता है।

class="wp-block-heading">7 horse painting  आपके जीवन मे सकारात्मकता लाती है
7 horse painting benefits in hindi

दोस्तों घोड़ों को सकारात्मकता से जोड़ कर भी देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप अपने घर के अंदर 7 horse painting   को लगाते हैं , तो घर मे रहने वाले लोगों पर इसका काफी अच्छा असर पड़ता है। और यह जीवन के अंदर अच्छी चीजों को लाने मे मदद करने का काम करती है। असल मे सफेद रंग के घोड़े की पेंटिंग काफी अधिक फायदेमंद हो सकती है। अब रही बात कि यह कैसे होता है ? तो असल मे जब आप एक बड़ी पेंटिंग को लगाते हैं , तो हमें कुछ समय तक मानसिक शांति मिलती है , और जब मन शांत होता है , तो हम बेहतर चिंतन करते हैं , और अपनी कमियों के बारे मे अच्छे से विचार करते हैं।

7 horse painting  आपकी दीवार की सजावट को बेहतर करता है

जैसे कि आपने अपने घर के अंदर 7 horse painting  को लगा रखा है , तो यह आपके घर की सजावट को काफी अलग बनाता है। और हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है , जोकि अपने आप मे काफी बड़ी बात हो सकती है। कुल मिलाकर 7 horse painting    आपके घर की सजावट को बेहतर करने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं और यही आपके लिए सही होगा ।

7 horse painting  को भाग्यशाली माना जाता है

दोस्तों 7 horse painting   के बारे मे एक मान्यता यह है भी है , कि इसको काफी भाग्यशाली माना जाता है। इसका मतलब यह है कि यह भाग्य को जगाने वाली होती है। जब आपका भाग्य अच्छा होता है , तभी तो सब कुछ होता है। यदि आपका भाग्य ठीक तरह से नहीं चल रहा है , तो आप कोई भी काम करेंगे तो आपको असफलता ही मिलेगी । इसके अंदर कोई शक नहीं है। इसलिए कई लोग अपने भाग्य को जगाने के लिए भी 7 होर्स की पेंटिंग को लगाते हैं । यदि आपको भी लगता है कि आपका समय अच्छा नहीं चल रहा है , तो आप 7 होर्स की पेंटिंग को लगा सकते हैं।

वैसे देखा जाए तो जीवन के अंदर सब कुछ भाग्य का ही खेल होता है। यदि आपका भाग्य खराब चल रहा है ,तो फिर कुछ भी नहीं हो सकता है। भाग्य हमेशा अच्छा चलेगा तो आपको जीवन के अंदर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।

7 horse painting  के फायदे धन की समस्या को दूर करता है

फेंगशुई के अनुसार यदि आप अपने घर के अंदर 7 होर्स की पेंटिंग को लगाते हैं , तो यह आपके घर के अंदर धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपके घर मे धन से जुड़ी समस्याएं हैं , तो आप इस पेंटिंग को लगा सकते हैं। आपको किसी भी तरह की समस्याएं नहीं होगी ।

वैसे भी आपको पता ही है कि आजकल धन कमाना कितना कठिन हो चुका है , तो आप अपने घर मे 7 horse painting  लगा सकते हैं। हो सकता है कि आपका काम धंधा सही चल जाए । हालांकि कई लोग अपने बिजनेस के स्थल पर भी 7 horse painting   को लगाते हैं , तो आप भी लगा सकते हैं।

Horse Painting सकारात्मक गति का संकेत

दोस्तों जब आप अपने बिजनेस स्थल पर  Horse Painting को लगाते हैं। खास कर दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग को लगाते हैं , तो यह एक तरह से अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह होता है , कि आपका बिजनेस काफी अच्छी गति से ग्रोथ करेगा । और यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसलिए बहुत से लोग 7 Horse Painting को अपने बिजनेस स्थल पर लगाते हैं।तो यदि आपका भी कोई बिजनेस है , तो आप ट्राई कर सकते हैं। हो सकता है , कि इसका कुछ असर आपके बिजनेस पर भी पड़े । Horse Painting को सही दिशा के अंदर ही लगाना चाहिए गलत दिशा मे लगाने का कोई फायदा नहीं होता है। यह बात याद रखें।

7 Horse Painting को वफादारी का प्रतीक माना जाता है

दोस्तों यदि हम 7 Horse Painting के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह वफादारी का प्रतीक माना जाता है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि जीवन के अंदर ​वफादरी काफी अधिक मैटर करती है। 7 Horse Painting  हमें यह बताती है , कि हमें अपने जीवन के प्रति काफी वफादार रहने की जरूरत हो सकती है। तभी हम जीवन को काफी बेहतर तरीके से जी सकते हैं।

7 Horse Painting  के फायदे घर के वास्तु दोष को दूर करता है

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर किसी भी तरह का वास्तु दोष है , तो इसके अंदर आप 7 Horse Painting   को लगा सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । 7 Horse Painting   लगाने से आपके घर की वास्तु समस्या हल होती है। ऐसा माना जाता है , हालांकि यह कितना सही है ? और कितना नहीं है ? इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है।

तरक्की और सफलता के रस्ते खुलते हैं

यदि आप 7 होर्स की पेंटिंग को दिवार पर लगाते हैं। तो इसके सिर्फ इतने ही फायदे नहीं होते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे फायदे होते हैं। जिसके अंदर की आपकी तरक्की के रस्ते खुलते हैं। यदि आपकी तरक्की नहीं हो रही है , तो फिर आप इस 7 होर्स की पेंटिंग को अपने घर की दिवार पर लगा सकते हैं ,जोकि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

7 होर्स पेंटिंग बाधाओं को काबू करने मे मदद करती है

आपको पता ही है , कि जीवन के अंदर सभी तरह की बाधाएं आती हैं। यदि आपके जीवन के अंदर भी कई तरह की बाधाएं आ रही हैं , तो फिर आपको 7 होर्स की पेंटिंग को लगाना चाहिए ।यह आपके जीवन की बाधाओं को दूर करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है।

परिवार के सदस्यों के बीच अच्छे संबंधों को विकसित करने मे मदद करती है

7 horse painting benefits in hindi

दोस्तों यदि हम 7 होर्स पेंटिंग के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह आपके परिवार के सदस्यों के बीच अच्छे रिलेशन को बनाने मे काफी मदद करती है। यदि परिवार के बीच किसी भी तरह की समस्याएं हैं , तो यह उनको हल करने मे काफी हद तक मदद करती है। एक तरह से मनोवैज्ञानिक स्पोर्ट प्रदान करती है।

आक्रामक घोड़े की पेंटिंग लगाना नहीं होता है शुभ

दोस्तों यदि आप अपने घर के अंदर घोड़े की पेंटिंग लगा रहे हैं , तो आपको एक तरह से सही प्रकार की पेंटिंग को चुनना होगा । कभी भी अपने घर के अंदर आक्रामक घोड़े की पेंटिंग को नहीं लगाना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो इससे आपको नुकसान होने का डर होता है। क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन के अंदर दुर्भाग्य आता है। इसलिए सफेद घोड़े की पेंटिंग लगाना काफी अच्छा होता है।

अकेले घोड़े की पेंटिंग को नहीं माना जाता है शुभ

यदि आप अपने घर मे घोड़े की पेंटिंग लगा रहे हैं। तो फिर आपको चाहिए कि आप 7 घोड़ों की ही पेंटिंग को लगाएं । अकेले घोड़े की पेंटिंग को नहीं लगाना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं ,तो इसको अशुभ माना जाता है। यदि घोड़ें की पेंटिंग कहीं से कटी फटी है ,तो भी आप दूसरी पेंटिंग को चुन सकते हैं। इस तरह की पेंटिंग आपकी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है।

किस कमरे के अंदर घोड़ें की पेंटिंग को लगा सकते हैं ?

यदि हम घोड़ें की पेंटिंग के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि आप घोड़े की पेंटिंग को हमेशा स्टड़ी रूम और आफिस के अंदर लगा सकते हैं। याद रखे 7 घोड़े की पेंटिंग को कभी भी पूजा घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए । यदि आप इस तरह की पेंटिंग को पूजा घर के अंदर लगाया जाता है , तो इसको अशुभ माना जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।इसके अलावा यदि आप घोड़ों की पेंटिंग को लगा रहे हैं , तो कभी भी अपने बेडरूम के अंदर घोड़ों की पेंटिंग को नहीं लगाना चाहिए । ऐसा करना आपके लिए अशुभ होता है।

7 घोड़ों की तस्वीर  को किस दिशा मे लगाना चाहिए

दोस्तों यदि हम बात करें 7 घोड़ों की दौड़ती हुई तस्वीर के बारे मे तो आपको बतादें कि आप सही दिशा के अंदर 7 घोड़ों की दौड़ती तस्वीर को लगा सकते हैं। यदि आप गलत दिशा के अंदर लगाते हैं , तो इसकी वजह से आपको नुकसान होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है , आप इस बात को समझ सकते हैं।

7 घोड़ों की तस्वीर  को यदि आप उत्तर दिशा के अंदर लगाया जाता है , तो इसकी वजह से घर के अंदर धन आना शूरू हो जाता है। इसी तरह से यदि आप 7 घोड़ों की तस्वीर को वहीं यदि आप दक्षिण दिशा के अंदर लगाते हैं , तो इसका फायदा यह होता है , कि आपको सफलता मिलने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। इस तरह से आप अपने घर की अलग अलग दिशाओं के अंदर  दौड़ते हुए घोड़े की पेंटिंग को लगा सकते हैं।

अलग अलग दिशा मे दौड़ते घोड़ों की तस्वीर को ना लगाएं

आपको बतादें कि जिस पेंटिंग के अंदर अलग अलग दिशा के अंदर घोड़े दौड़ रहे हैं , उस पेंटिंग को आपको अपने घर के अंदर प्रयोग नहीं करना चाहिए । यदि आप उस पेंटिंग को अपने घर के अंदर प्रयोग करते हैं , तो इसको अशुभ माना जाता है।

व्यवसाय की प्रगति के लिए सही ढंग से लगाएं घोड़े की तस्वीर

दोस्तों यदि आप व्यवसाय के अंदर प्रगति चाहते हैं , तो आपको सही ​तरह से घोड़े की तस्वीर को लगाना काफी अधिक जरूरी होता है। घोड़े की तस्वीर को आप दक्षिण दिशा के अंदर लगा सकते हैं। और इस तरह से घोड़े की फोटो आपको लगानी चाहिए कि घोड़ा अंदर की तरफ आते हुए होना चाहिए । इस तरह की 7 होर्स की पेंटिंग लगाते हैं , तो यह शुभ माना जाता है।

सूर्योदय के साथ 7 घोड़े की पेंटिंग क्या संकेत देती है

दोस्तों यदि आप सूर्योदय के साथ 7 घोड़े की पेंटिंग को अपने घर के अंदर या आफिस के अंदर लगाते हैं , तो यह काफी अच्छा संकेत होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।इसको आपके घर के अंदर वितिय स्थिरता , और सफलता के बारे मे संकेत देता है। यदि आपके यहां पर धन की कमी है , तो फिर आप इस पेंटिंग को लगा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

दक्षिण दिशा के अंदर 7 घोड़ों की पेंटिंग लगाने का मतलब

दोस्तों यदि आप दक्षिण दिशा के अंदर 7 घोड़ों की पेंटिंग को लगाते हैं , तो यह संकेत देता है कि आप सफलता प्राप्त करना चाहेंगे। आप यदि किसी काम के अंदर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको दक्षिण दिशा के अंदर 7 घोड़ों की पेंटिंग को लगाना चाहिए ।

उत्तर दिशा मे 7 घोड़ों की पेंटिंग लगाना

यदि आप उत्तर दिशा के अंदर 7 घोड़ों की पेंटिंग को लगाते हैं , तो इसका पूरी तरह से अलग अर्थ होता है। इसका मतलब यह है कि आप समृद्धि हाशिल करना चाहते हैं। यदि आपके घर के अंदर धन नहीं आ रहा है , तो उत्तर दिशा के अंदर 7 घोड़ों की पेंटिंग को लगाना चाहिए । यह काफी फायदेमंद साबित होता है।

पूर्व दिशा के अंदर 7 घोड़ों की पेंटिंग को लगाना

दोस्तों यदि आप पूर्व दिशा के अंदर 7 घोड़ों की पेंटिंग को लगाना चाहते हैं , तो यह विकास का संकेत देता है। यदि आप जीवन के अंदर अधिक विकास करना चाहते हैं , तो आपको पूर्व दिशा के अंदर 7 घोड़ों की पेंटिंग को लगाना काफी अधिक जरूरी होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

7 घोड़ों की पेंटिंग को आप किस जगह पर रख सकते हैं ?

दोस्तों यदि हम बात करें 7 घोड़ों की पेंटिंग को तो आप उसको कई जगहों पर रख सकते हैं।यदि आप सूर्य उदय के साथ 7 घोड़ों वाली पेंटिंग का प्रयोग कर रहे हैं , तो आप उस पेंटिंग को आफिस और कमरे की पूर्व दिशा के अंदर रख सकते हैं। जिससे कि आपके रूके हुए काम के अंदर गति देखने को मिलेगी । जोकि काम को गति देने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।

7 घोड़े की पेटिंग को लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा कौनसी है ?

वैसे तो आप जरूरत के अनुसार अलग दिशा का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन हमने आपको उपर तीन दिशाएं बताई हैं। उनके  अंदर आप लगा सकते हैं। आपके साथ जो समस्या है , उसके हिसाब से आप तीनों दिशाओं मे से कोई एक दिशा चुन सकते हैं। और इस तरह से आप 7 घोड़े की पेटिंग को लगा सकते हैं।

7 होर्स पेंटिंग को क​हां से खरीद सकते हैं ?

यदि हम 7 वोर्स पेंटिंग को खरीदने के बारे मे बात करें तो आपको यह किसी भी फोटो की दुकान पर मिल जाएगी । वहां से आप इसको आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अंदर कोई समस्या नहीं होगी । इसके अलावा यदि आप इसको अमेजन से खरीदना चाहते हैं , तो अमेजन से भी खरीद सकते हैं।

7 होर्स पेंटिंग को क्या हर घर मे लगाना जरूरी होता है ?

नहीं 7 होर्स पेंटिंग  को हर घर मे लगाना जरूरी नहीं है। आप यदि आवश्यकता महसूस करते हैं , तो फिर लगा सकते हैं। यदि आप इन सब चीजों को नहीं मानते हैं , तो फिर आपको इसको नहीं लगाना चाहिए । यह सब मान्यताएं ही हैं।

7 होर्स पेंटिंग की मान्यताएं चीन मे है काफी अधिक लोकप्रिय

आपको यह बतादें कि 7 होर्स पेंटिंग चीन के अंदर काफी अधिक लोक प्रिय है। हालांकि आजकल भारत के लोग भी इस पेंटिंग का प्रयोग करने लगे हैं। चीन के अंदर यह माना जाता है कि आप अपने बिजनेस को खड़ा करने के लिए इस पेंटिंग को लगा सकते हैं। यह बिजनेस को आगे बढ़ाने और घर के अंदर समृद्धि लाने मे मदद करने वाली पेंटिंग होती है।

7 होर्स पेंटिंग मे लड़ते घोड़े की पेंटिंग लगाना कैसा होगा

देखिए जब आप 7 होर्स के दौड़ते हुए घोड़े की पेंटिंग लगाते हैं , तो यह गति और विकास को दर्शाता है। और यह एक तरह से माइंड के अंदर पॉजिटिव सिग्नल देने का काम करता है। वहीं यदि आप लड़ते हुए घोड़े की पेंटिंग लगाते हैं , तो यह आपके दिमाग को नगेटिव रूप से प्रभावित करता है। बार बार जब आप इसको देखते हैं , तो इसके हिसाब से आपके मन पर बुरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से कभी भी लड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग किसी भी जगह पर नहीं लगाई जाती है।

7 होर्स पेंटिंग से सचमुच फायदा मिलेगा या ऐसे ही ?

देखिए यह सब मान्यताएं होती हैं। और हां इन सब चीजों से फायदा कुछ मिले ना मिले लेकिन आपके दिमाग पर यह अच्छा असर डालने का काम करती हैं। मतलब यही है , कि इनसे आपको कुछ ना कुछ फायदा मिल सकता है , तो आप सेवन होर्स पेंटिंग को ट्राई कर सकते हैं। आपके लिए अच्छा ही होगा । यदि इनसे आपका दिमाग भी शांत होगा , तो भी फायदा ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *