Uncategorized

कपड़ा का पर्यायवाची शब्द (kapda synonyms in Hindi)

कपड़ा का पर्यायवाची शब्द या कपडे का समानार्थी शब्द (kapda ka paryayvachi shabd / kapde ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बहुत ही आसान तरीके से पूरी तरह से समझने वाले है तो आप इस लेख को देखे 

कपड़ा का पर्यायवाची शब्द या कपड़ा का समानार्थी शब्द (kapda ka paryayvachi shabd / kapde ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd) पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
कपड़ापोशाक, वस्र, कपड़े, पट, वसन, पहनाव, परिधान, वेशभूषा, शृंगार-पटल, पहरावा, लिबास, पाख़ाना, वस्त्र, चीर, ड्रेस, चेल, अंशुक, दुपट्टा, आच्छादन
कपड़ा in Hindiposhaak, vasr, kapade, pat, vasan, pahanaav, paridhaan, veshabhoosha, shrngaar-patal, paharaava, libaas, paakhaana, vastr, cheer, dres, chel, anshuk, dupatta, aachchhaadan.
कपड़ा in Englishtextile, cloth, fabric, cloths, clothes, weft, garments, textile, wear, clothes, apparel, attire, vestment, habiliments, raiment, clothes, dress.

कपड़ा का अर्थ हिंदी में // Meaning of cloth in hindi

‌‌‌एक ऐसी वस्तु जो की कपास, रेशम, ऊन आदी के धागो से बनी होती है जिसका उपयोग पहनावे के रूप में मनुष्य करता है कपडा कहलाता है । क्योकी पहनने की वस्तु बनाने से पहले जो वस्तु होती है उसे कपडा ही कहा जाता है । हालाकी पहनने की वस्तु बनने के बाद भी उस वस्तु को कपडा कहा जाता है ।

इसे इस तरह ‌‌‌से समझ सकते है की उन और रेशम जैसे धागो से बनी कुछ ऐसी वस्तु ‌‌‌जिनका उपयोग मनुष्य अपने उपयोग में लेकर शरीर को ढक सकता है कपडा कहलाता है ।

पकडा के अनेक तरह के अर्थ होते है –

  • ‌‌‌पहनावे की विभिन्न तरह की वस्तु यानि पहनावा ।
  • शरीर को ढकने के लिए बनाई गई विभिन्न तरह के पोशाके यानि पोशाक ।
  • अनेक तरह के रंग बिरगे वस्त्र जिसका उपयोग पहनने के लिए किया जाता है ।
  • जो दिन रात शरीर के उपर पहना जाता है यानि वेशभूषा
  • अनेक तरह के वस्त्र जो की शरीर को सुंद्रर दिखाने ‌‌‌के लिए अलग अलग तरह से पहने जानते है ।

इस तरह से कपडा वह होता है जो की उन, रेशम, रूई आदी से बनता है ।

‌‌‌कपडा शब्द का वाक्य में प्रयोग // use of the word cloth in a sentence in Hindi

  • आज रमेश अपनी पत्नी के साज बाजर से कपडा लाने के लिए गया हुआ है ।
  • कल मेने अनेक तरह के कपडा बाजार से लिए थे जिसके कारण से सारे पैसे खर्च हो गए ।
  • भाई मुझे तो यह कपडा बहुत ही पसंद आया है जरा कुछ पैसे है तो दे दो मैं इसे खरीद सकूं ।
  • अपनी पत्नी की ख्वाहिश पर उसे ‌‌‌सुंदर से सुंदर कपडा लाकर दिया गया ।

कपडा के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

  • ‌‌‌महेश का कल विवाह था जिसके कारण से उसने अच्छी पोशाक पहन रखी थी ।
  • विवाह के मोके पर रिया ने अच्छे शृंगारपटल पहन रखे थे ।
  • आजकल समय बडा बूरा है अपनी ‌‌‌इज्जत को बचाने के अच्छे लिबास पहनना चाहिए ।
  • कल किशोर का जन्म दिन था जिसके कारण से उसे अच्छे अच्छे वस्त्र गिफ्ट में प्राप्त हुए ।

‌‌‌कपडे से जुडे रोचक तथ्य // interesting facts about clothes in Hindi

  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की कपडो में t shirt भी एक लोकोप्रिय कपडा है जिसे लगभग दुनिया में दो बिलियन तक बेच दिया जाता है ।
  • क्या आपको मालूम है की इस्लामीक धर्म की महिला अपने शरीर को काले वस्त्र से ढकती है जिसे बुर्का कहा जाता है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की जब किसी कपडे पर आवर्ती पैटर्न छापा जाता है तो उसे प्रिंट करना कहा जाता है ।
  • क्या आपको मालूम है की रोम और इंटली में बैंगनी रंग के कपडे पहने जाते है ।
  • क्या आपको मालूम है की हिंदूओ के देवी देवताओ के ‌‌‌भग्तो के कपडो का रंग भगवा होता है ।
  • आपने अक्सर गावों में देखा होगा की बहुत ‌‌‌लोग लंगोटी कपडे को पहनते है आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह सबसे ‌‌‌पुराने कपडो में से एक होता है । जो की आज तक बहुत ही प्रचलित है।
  • क्या आपको मालूम है की सफेंद रंग के कपडे पहनने के कारण से गर्मी अधिक नही लगती है ।
  • क्या आपको मालूम है की ट्रेंन को सिगनल देने के लिए लाल और हरे रंग के कपडे की ‌‌‌झंडी होती है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की गार्ड के द्वारा दिखाई जाने वाली ट्रेंन को लाल कपडे की झंडी का मतलब खतरे का सकेंत देती है और वही हरे कपडे की झंडी का मतलब होता है की आगे कोई खतरा नही है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की करोना के समय बिकने वाले कपडो के रूप में मास्क के कपडे थे ।
  • आपको जानकारी होगी की एक डॉक्टर जो कपडे पहनता है वह सफेंद रंग के होते है ।
  • ब्रा भी एक तरह का कपडा होता है जो की दुनिया में अधिक मात्रा में बिकता है।
  • क्या आपको मालूम है की दुनिया में ‌‌‌1850 से पहले जो लोग कपडे पहनते थे वह स्वयं अपने हाथो से सिलते थे ।

‌‌‌कपडा क्या होता है

‌‌‌दोस्तो कपडो का मतलब एक तरह के वस्त्र से होता है जो ‌‌‌की मानव अपने शरीर को ढकने के लिए पहनता है । जैसे आपने आजकल लोगो को टी सर्ट, सर्ट, पैंट, साड़ी, आदी पहने देखा होगा जो की एक तरह के कपडे होते है । जिसका उपयोग मानव करता है और अपने उपयोग के लिए मानव इन्हे टी सर्ट, या साड़ी में बदल लेता है । ‌‌‌जिसकी सीलाई की जाती है ।

इस तरह से कपडो की परिभाषा निम्न तरह से हो सकती है

‌‌‌एक तरह का ऐसा वस्त्र जो की विभिन्न तरह के धागो जैसे उन, रूई, रेशम आदी से मिलकर बनते है कपडे कहलाते है ।

‌‌‌कपडे कितने प्रकार के होते है

‌‌‌दोस्तो एक ‌‌‌कपडे को बनाने के लिए अलग अलग प्रक्रिया होती है मगर इसके साथ ही कपडो को अनेक प्रकार के रेशो से बनाया जाता है जिसके आधार पर कपडो को विभिन्न प्रकारो में बाटा जा सकता है ।

सूती कपडा (cotton cloth) –

कपास के पौधे के बिजो का उपयोग इस कपडो में किया जाता है । जिसे कोटन बिज के नाम से जाना जाता है । जब कपास के पौधे में यह कोटन बिज पूरी तरह से विकसीत होता है तो इन बिजो को कपास से अलग कर लिया जाता है। इसके बाद में उचित मसिनो की सहायता से इसके रेशे बना लिए जाते है ‌‌‌और विभिन्न तरह की प्रक्रियाओ से गुजारने के बाद में कोटन कपडे को तैयार कर लिया जाता है जिसे सूती कपडा या कोटन कपडा कहा जाता है । ‌‌‌

इस तरह से कपास के कोटन बिज से बनने वाले कपडो की किमत अधिक जरूर होती है मगर यह कपडे बहुत ही मुलायम होते है। जिसके कारण से इनका उपयोग भी बहुत अधिक होता है । इसके साथ ही अगर इन कपडो को ग्रहण किया जाता है तो यह देखने को मिलता है की वजन अधिक नही है । क्योकी यह हलके होते है ।

रेशम कपडा (silk Cloth)

यह वह कपडे होते है जो की रेशम से बनाए जाते है । हालाकी रेशम बनाने के लिए एक विशेष प्रकार के किट की जरूरत होती है जिनकी लारवा से इन रेशम को बनाया जाता है । जिस तरह से शहतूत पत्तों पर एक ऐसा किट पाया जाता है जो की अपनी लारवा को छोडता है और इस लारवा से रेशम बनते है ।

इस ‌‌‌तरह से रेशम भी अलग अलग होते है । और इन रेशम के आधार पर रेशम किट भी अलग अलग होते है। जिसके कारण से जिस तरह के रेशम का उपयोग कर कर कपडे बनते है वे उसी तरह के कपडे कहलाते है । मगर इन्हे रेशम के कपडे के नाम से भी जाना जाता है । ‌‌‌

‌‌‌इसके अलावा इस तरह के कपडो को एक और नाम से जाना जाता है जो की सिल्क कपडे होते है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो कपडे रेशम से बनते है उनके लचक पाई जाती है क्योकी यह लचकदार होते है ।

ऊनी कपडा (woolen cloth)

यह वह कपडे होते है जो की विभिन्न तरह के जंतुओ के शरीर से प्राप्त बालो से बनते है । जैसे भैंड के ‌‌‌शरीर पर जो बाल आते है उन्हे काट कर बाजार में बेचा जाता है और इन बालो को फिर उचित ‌‌‌मशीन की सहायता से गंदगी को हटाने का काम किया जाता है। इसी तरह से अन्य जानवरो के बालो के साथ किया जाता है ।

जब गंदगी हटा दी जाती है तो फिर इन बालो को अन्य ‌‌‌मशीन में भेज दिया जाता है जो की इनके रेशे तैयार करने ‌‌‌का काम करती है । जिसके बाद में ही ऊनी कपडे बनते है ।

हालाकी यह प्रक्रिया इतनी आसान नही होती है बल्की इसके लिए बहुत कठिनाईयो का सामना करना पडता है । इस तरह के कपडे देखने में मोटे होते है और वजनदार भी होते है । मगर इनमें सर्दी को दूर करने की शक्ति होती है । जिसके कारण से उनी कपडो का उपयोग ‌‌‌अधिकतर शर्दी में किया जाता है ।

‌‌‌इस तरह से तीन प्रकार के कपडा बहुत ही अधिक उपयोग में लिया जाता है । मगर इसके अलावा भी आज बहुत से ऐसे कपडे है जो की अन्ये धागो से मिलकर बने होते है उन कपडो को भी कपडो के प्रकार में सामिल किया जा सकता है । मगर मुख्य रूप से कपडो के तीन ही प्रकार होते है जो उपकर बात दिए है ।

मगर इसके अलावा ‌‌‌जो होते है वह है –

ब्रोकेड कापडा, मलमल, क्रेप कपडा, ग्रोर्जेट, रायोंन और पॉली कॉटन आदी कुछ अन्य कपडे भी होते है ।

‌‌‌इस तरह से विभिन्न तरह के कपडे होते है जिन्हे अनेक नामो से जाना जाता है । मगर कपडा या कपडे को जिन नाम से जाना जाता है यह इसके पर्यायवाची है जो की उपर हमने बता दिए है । इस तरह से हमने इस लेख में कपडा का पर्यायवाची शब्द या कपडे का समानार्थी शब्द के बारे में बडे ही विस्तार से जान लिया है ।

‌‌‌आपका पसंदीदा कपडा कोनसा है बताना न भूले।

Recent Posts

  • Uncategorized

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द क्या Hansana ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द या ‌‌‌हँसना का विलोम , ‌‌‌हँसना का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago
  • Uncategorized

ईमान का विलोम शब्द क्या‌‌‌ है  iman  ka vilom shabd kya hai ?

ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago
  • Uncategorized

साक्षर का विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? Sakshar ka vilom shabd

साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…

5 hours ago
  • Uncategorized

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द क्या है parivar ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द या ‌‌‌परिवार का विलोम , ‌‌‌परिवार का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago
  • Uncategorized

भूमि का विलोम शब्द क्या है bhoomi ka vilom shabd kya hai ?

भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…

5 hours ago
  • Uncategorized

बुद्धि का विलोम शब्द क्या है buddhi ka vilom shabd kya hai ?

बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago