कपड़े चोरी होना कैसा होता है शुभ या अशुभ जाने

कपड़े चोरी होना शुभ या अशुभ kapde chori hona shubh ya ashubh कैसा होता है आइए जानते हैं।मुझे आज भी याद है जब हम नाइट डयूटी करके आए थे , तो रात को अपने वस्त्र को अपने रूम के बाहर धोकर सूखा दिया था ।और उसके बाद हम तो रूम को बंद करके सो गए थे । उसके बाद शाम को जब डयूटी का समय हुआ तो बाहर निकल कर देखा अपने वस्त्र गायब थे । इसकी वजह से हम काफी अधिक परेशान हो गए । हालांकि कपड़े घर से भी चोरी हो सकते हैं। लेकिन यदि आप बाहर काम करते हैं , तो वहां से भी कपड़े चोरी हो सकते हैं। यदि आपके भी कपड़े अक्सर चोरी हो जाते हैं , तो इसका ध्यान रखना काफी अधिक जरूरी होता है। वरना नुकसान हो सकता है।

कपड़े चोरी होना शुभ या अशुभ kapde chori hona shubh ya ashubh

कपड़े चोरी होना शुभ या अशुभ

बहुत से लोग यह सवाल पूछते हैं कि पकड़े चोरी होना शुभ होता है या फिर अशुभ ? तो आपको बतादें कि कपड़े चोरी होना हमेशा से ही अशुभ होता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । अब आप पूछेंगे कि कपड़े चोरी होने से क्या होता है , तो इसकी वजह से आपको कई सारे नुकसान हो सकते हैं । खास कर महिलाओं के कपड़े काफी अधिक चोरी किये जाते हैं। तो इसके कुछ नुकसान हो सकते हैं। जोकि आपकी सेहत पर असर डाल सकते हैं। खास कर तांत्रिक क्रियाओं के अंदर चोरी किये हुए कपड़ों का प्रयोग किया जाता है।

आपके उपर मारण प्रयोग का होना

यदि आपके घर के अंदर या कहीं से भी कपड़े चोरी हो जाते हैं , तो इसका मतलब यह हो सकता है कि हो सकता है कि आपका कोई दुश्मन आपके उपर मारण प्रयोग कर सकता है। आमतौर पर पुतला मारण प्रयोग के अंदर कपड़े का यूज किया जाता है। इसके अलावा और भी कई सारे मारण प्रयोग होते हैं। जिसके अंदर आपके चोरी किये गए कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

और कई बार आपके दुश्मन आपके पहने हुए कपड़ों को लेकर चले जाते हैं , और बाद मे आपको बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।

वशीकरण करने के लिए पुराने कपड़ों का प्रयोग

असल मे यदि किसी महिला के कपड़े या लड़की के कपड़े चोरी हुई हैं , तो यह वशीकरण के लिए भी हो सकता है। असल मे यदि किसी महिला को कोई पसंद करता है , और उसको पा नहीं पाता है , तो उसके बाद उसके अंदर इनर वस्त्र चोरी करके ले  जा सकता है। और उसके उपर वशीकरण कर सकता है। जिसकी वजह से उस महिला का मन बदल सकता है। और वह अवैध रिश्तों जैसी समस्याओं के अंदर फंस सकती है। इसके बारे मे आपको सावधान रहना चाहिए । आप अपने मन मे उठते विचारों से इन चीजों को पहचान सकती हैं। किसी भी तंत्र क्रिया का असर पहले आपके मन पर होता है।

अपनी यौन इच्छाओं को संतुष्ट करने के लिए

कुछ लोग महिलाओं के अंदर के वस्त्र इसलिए भी चोरी कर लेते हैं क्योंकि वे उस महिला के वस्त्रों की मदद से अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं। ऐसे कई लोग पकड़ मे आते रहते हैं , जोकि सिर्फ महिलाओं के अंदर के वस्त्रों की चोरी करते हैं , आप इस बात को समझ सकते हैं।

कोख बंधन करवाने के लिए कपड़े का चोरी होना

kapde chori hona shubh ya ashubh

यदि आपके दुश्मन नहीं चाहते हैं कि आपको किसी तरह का बच्चा हो , तो इसके लिए वे आपका कोख बंधन करवाने के लिए भी आपके कपड़े चोरी करते हैं और उसकी मदद से आपका कोख बंधन करवा देते हैं , और उसकी वजह से आपको बच्चा नहीं हो पाता है , और उसके बाद आप बच्चे को प्राप्त करनेें के लिए काफी प्रयास करती हैं , डॉक्टरों को भी दिखाती हैं , लेकिन उसके बाद भी बच्चा नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति के अंदर किसी तांत्रिक की मदद लेनी चाहिए ।

बच्चे को मारने के लिए कपड़े चोरी करना

जैसे कि आपके घर के अंदर कोई बच्चा है , और उसको समाप्त करने के लिए भी कुछ लोग बच्चों के कपड़े चोरी करते हैं। हमारे एक जानकार के साथ ऐसा हुआ था । जब वह छोटा था , तो किसी महिला ने उसके कपड़े चोरी कर लिये । उसके बाद वह बहुत बीमार रहने लगा । और उसके बाद इलाज करवाया गया । इसलिए बच्चे के कपड़ों को भी आपको खास तौर पर ध्यान रखना होगा ।

कपड़े चोरी करना खुद पहनने के लिए

दोस्तों कुछ इस तरह के लोग भी होते हैं , जिनको यदि आपका कोई कपड़ा पसंद आ जाता है , तो उसके बाद वे उसको चोरी कर लेते हैं , और उसके बाद खुद पहनने लग जाते हैं। यह सब खास तौर पर वे लोग करते हैं , जिनका शौक पूरा नहीं हो पाता है।

कौन हमारे कपड़े चोरी कर सकता है ?

तो दोस्तों वैसे तो कोई भी आपके कपड़े चोरी कर सकता है ? लेकिन अधिकतर केस के अंदर यह आपके घर परिवार का ही सदस्य होता है। क्योंकि अक्सर भारत के अंदर इस किस्म के लोग अधिक होते हैं , जोकि दूसरों की तरक्की को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। आपकी खुशी को गम मे बदलने के लिए यह सब करते हैं। जो आपको अपने परिवार के ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है , जोकि आपकी खुशी से जलते है।

और कुछ लोग बाहर के भी होते हैं। लेकिन बिना मतलब कोई किसी का बुरा नहीं करता है। यदि किसी को यह लगता है कि आपका बुरा करने मे उनका फायदा है , तभी यह संभव हो सकता है।

अपने कपड़े चोरी होने के बाद क्या करें ?

यदि आपके कपड़े चोरी हो जाते हैं , तो फिर आपको सबसे पहले एक ज्योतिषी के पास जाना चाहिए । वह आपको बतादें कि आपके कपड़े किसने चोरी किये हो सकते हैं और उस इंसान का मकसद क्या है ? यदि कोई गलत मकसद होगा , तो वह इसका उपाय भी आपको बतादेगा । जिससे कि आपको किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा । और आप सेफ साइड हो जाएंगे। यदि आप कपड़े चोरी होने के बाद यूं ही बैठे रहते हैं , तो हो सकता है कि इसका नुकसान आपको देखने को मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *