‌‌‌ख्वाब में बिल्ली को खाते हुए देखने का इस्लामिक मतलब

 

Khwab mein ghode ki sawari karna   -घोड़ा एक ऐसा जानवर होता है जो की पालतु के रूप में काफी अधिक उपयोग में लिया जाता है । क्योकी इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते है जो की घोड़े की सवारी करना पसंद करते है । हालाकी यह जरूरी नही है की घोड़ा काला, भूरा, सफेद हो । बल्की सभी तरह के‌‌‌घोडो का उपयोग सवारी के रूप में होता है । दोस्तो आज विवाह में घोड़े की सवारी की जाती है । और बहुत से लोग तो ऐसे है की जो अपने शौक के लिए घोड़े की सवारी करते रहते है । इतना ही नही बल्की बहुत से लोग घोड़ो को केवल इसी कारण से पालते है ताकी वे उनकी सवारी कर सके ।

‌‌‌आपने सुना होगा की घोड़ो की रेस होती है तो इसमें भी घोड़े की सवारी होती है । हमारे देश में बहुत से ऐसे धनवान लोग है जिनके पास एक नही बल्की कई घोड़े देखने को मिल जाते है । जिसका साफ साफ मतलब यही है की दुनिया में घोड़ो की सवारी करने वाले लोग काफी अधिक है ।

‌‌‌वैसे यह सब बाते तो असल जीवन की होती है । अगर आप ख्वाब में ऐसा कुछ देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की आप घोड़ो की सवारी कर रहे हो तो इसका एक विशेष तरह का मतलब होता है । और इस लेख में हम केवल इसी बारे में बात करेगे ।

>>>ख्वाब में घोड़े की सवारी ‌‌‌करना अच्छा या बुरा

Khwab mein ghode ki sawari karna  

‌‌‌अगर आप ख्वाब में किसी घोड़े को देखते हो तो यह काफी अच्छा ख्वाब बताया जाता है । मगर यह जरूर होता है की ख्वाब अलग अलग तरह से देखने को मिलता है । वैसे ही अगर आप ख्वाब में घोड़े की सवारी करते है तो आपको बता दे की इसे अच्छा नही माना जाता है । दरसल इस तरह का ख्वाब हमेशा से ही अपशकुन होगा की और‌‌‌सकेंत करता है ।

हालाकी आपको बता दे की घोड़ी की सवारी करने के कई मतलब होते है जो कुछ इस तरह से है – अपशकुन होना, पत्नी के साथ यात्रा, शक्ति, अधिकार, प्रतिष्ठा, गरिमामान-सम्मान और धन-संपदा और धन की अधिकता आदी तरह के सकेंत होते है ।

वैसे अगर ख्वाब के अर्थ के आधार पर कहा जाए तो घोड़े कीसवारी ‌‌‌करने के केवल बुरे अर्थ ही नही होते है बल्की बहुत कुछ अर्थ ऐसे होते है जो की अच्छे माने जाते है । मगर यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने किस तरह से ख्वाब देखा है । तो आपको अपने ख्वाब के अनुसार अर्थ के बारे में जानना चाहिए ।

>>>ख्वाब में घोड़े की सवारी करने का मतलब

1. अपशकुन होना

‌‌‌जीवन में कितना कुछ होता है जो की बुरा होता रहता है । जब हमारे जीवन में कुछ दुख आने वाला होता है तो उससे पहले कुछ ऐसे सकेंत मिलते है जो की यह बताते है की आपके जीवन में बुरा होने वाला है तो उन्हे अपशकुन के नाम से जाना जाता है ।

अगर आपने यह देखा है की एक घोड़ा है और आप उसकी सवारी कर रहे है तो‌‌‌आपको बता दे की इसका मतलब ऐसा ही कुछ होता है । जिसमें सकेंत मिलता है की आने वाले समय में कुछ अपशकुन होने वाला है । हालाकी वह अपशकुन क्या होता वह भविष्य में ही पता चलेगा ।

2. पत्नी के साथ यात्रा

जीवन में सबसे बड़ी खुशी तभी होती है जब पत्नी के साथ समय बिताया जाता है । हां इस बारे में अलग अलग लोगो की अलग अलग सोच होती है ।

मगर आप एक ऐसी सोच रखते हो तो आपको बता दे की आने वाले समय में ऐसा ही आपके साथ होगा । इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आप अपनी पत्नी के साथ किसी तरह‌‌‌की यात्रा पर जाने वाली हो । इस यात्रा में आप और आपकी पत्नी होगे । तो जाहिर होगा की प्रेम भरा आनन्द देखने को मिलेगा ।

‌‌‌3. अधिकार प्राप्त होना

अगर आप एक पुलिस अधिकारी होते है तो आपके पास यह अधिकार होता है की आप अपने शहर की हिफाजत के लिए उचित कदम उठा सकते है । वैसे ही जीवन में चाहे आप किसी भी पद पर हो मगर कुछ न कुछ अधिकार जरूर होते है ।

‌‌‌जैसे की आप घर में रहते हो तो आपके पास अगर अधिकार होगा तो घर में जो कुछ कार्य करना है और कैसे करना है इसका निर्णय लेने का आपके पास अधिकार होता है ।

तो ऐसा ही कुछ ख्वाब सकेंत देता है । ख्वाब बताता है की आने वाले समय में आपको किसी न किसी तरह का अधिकार मिलने वाला है।‌‌‌बहुत से लोगो का मानना है की अधिकार होने का मतलब किसी तरह का पद प्राप्त होना होता है । तो आपको बता दे की ऐसा हो सकता है । क्योकी ख्वाब केवल आपको अधिकार प्राप्त होने के बारे में बताता है तो यह अधिकार किसी भी तरह से आपको प्राप्त हो सकता है ।

4. मान-सम्मान

दोस्तो आज हर कोई यही चाहता है की उसका जीवन में मान सम्मान बना रहे । मगर यह तभी होता है जब जीवन में अच्छे कार्य किया जाए । क्योकी इस संसार में जो लोगो की नजरो में अच्छा करता है उसी का मान सम्मान बना रहता है ।

अगर आपने एक ऐसा ख्वाब देखा है जिसमे आप घोड़े की सवारी करते है तो आपको‌‌‌बता दे की यह ख्वाब सकेंत देता है की आने वाले समय में आपके मान सम्मान में बढोतरी होने वाली है । मतलब आपको मान सम्मान प्राप्त होगा और यह काफी अच्छा होता है ।

‌‌‌5. धन की अधिकता

चाहे गरीब हो या अमीर आज सभी धन की अधिकता करना चाहते है । मगर ऐसा कुछ सकेंत घोडे की सवारी करने पर प्राप्त होता है । अगर आपको ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपके पास धन की अधिकता होने वाली है । जिसका मतलब साफ है की आपके पास जो धन है उसमें बढोतरी होगी

‌‌‌>>>ख्वाब के अनुसार घोड़े की सवारी करने का मतलब भी अलग अलग होता है

जैसे की आपने देखा की आप सफेद घोड़े की सवारी करते हो और दूसरे ने देखा की वह भूरे घोड़े की सवारी करता है । तो आदी सभी के आधार पर एक दूसरे का जो अर्थ होता है वह भी अलग अलग होता है ।

तो आइए जानते है की एक ख्वाब के अनुसार घोड़े की सवारी‌‌‌करने का मतलब क्या क्या होता है –

1. ख्वाब में स्वयं का घोड़े पर सवारी करना

ख्वाब में स्वयं का घोड़े पर सवारी करना

अगर आपने एक ऐसा ख्वाब देखा है जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है और आप उस घोड़े पर बैठे है और सवारी कर रहे है तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब अच्छा माना जाता है । दरसल इस तरह का ख्वाब सम्मान प्राप्ति का सकेंत‌‌‌देता है । जिसका मतलब होता है की आने वाले समय में आपके सम्मान में बढोतरी होगी । अगर अभी आपका जीवन में काफी कम सम्मान किया जा रहा है तो इसका मतलब होता है की आगे आपका सम्मान करने वाले लोग बहुत होगे ।

अगर आप एक महिला है तो यह ख्वाब आपके भी सम्मान में बढोतरी का सकेंत देगा । वैसे महिला‌‌‌हमेशा सम्मान प्राप्त करना चाहती है और यह आने वाले जीवन में होने वाला है । तो आपके लिए यह अच्छा होगा ।

‌‌‌2. सुंदर घोड़े की सवारी करने का मतलब

अगर कोई व्यक्ति यह देखता है की एक बहुत सुंदर घोड़ा है और उस पर स्वयं को बैठा हुआ और सवारी करता हुआ देखता है तो इस तरह का ख्वाब अच्छा माना जाता है ।‌‌‌वैसे आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब बहुत ही कम लोगो को आता है ।

अगर इसके मतलब की बात करे तो यह सम्मान प्राप्ति का ही सकेंत देता है । मतलब यहां पर आपको जो सम्मान प्राप्त होगा वह बहुत अधिक होगा । दरसल कहा जाता है की घोड़ा जितना अधिक सुंदर दिखता है सम्मान उतना ही अधिक प्राप्त होता है ।

‌‌‌वैसे जीवन में सम्मान प्राप्त होना अच्छा माना जाता है । तो इस आधार पर हम कह सकते है की ख्वाब भी अच्छा है ।

‌‌‌4. ख्वाब में स्वयं को दिवार पर खड़े घोड़े पर सवार देखना

वैसे जीवन में घोड़े की सवारी काफी अधिक की जाती है । और लोगो के द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जाता है । हालाकी यह सब असल जीवन की बात होती है ।

वैसे अगर आपने ख्वाब में यह देखा है की आप घोड़े पर सवार है तो इसे अच्छा माना जाता है । मगर वही‌‌‌पर जो घोड़ा होता है वह दिवार पर खड़ा आपको नजर आता है तो आपको बता दे की यह ख्वाब अच्छा नही है । क्योकी इस स्थिति में ख्वाब का नकारात्मक अर्थ बन जाता है ।

दरसल यह ख्वाब आपके पाप करने का प्रतिनिधित्व करता है ।

यानि भविष्य में आप पाप करने वाले हो । या फिर यह हो सकता है की आप किसी ऐसे‌‌‌कार्य में सामिल होने वाले हो जो की एक पाप का कार्य होगा । और इस तरह के कार्य में सामिल होना भी काफी बुरा होता है । अगर आप चाहते हो की आप इस तरह के पाप के कार्य में सामिल न हो तो अल्लाह से प्राथना करे और जीवन में किसी भी कार्य को करते समय उसके बारे में जानकारी हासिल करे ।

‌‌‌5. ख्वाब में स्वयं को घोड़े पर सवार देखना और घोड़ा उडता है

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की आप घोड़े पर सवार हो । मगर वही पर जो घोड़ा होता है वह जीमन पर नही चल रहा है बल्की वह तो उड़ रहा है तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी अधिक अच्छा माना जाता है ।

‌‌‌दरसल इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की भविष्य में सम्मान मिलेगा और आपको श्रेष्ठता प्राप्त होगी । जिसका मतलब हो सकता है की आप जो काम करते हो उसमें आपको श्रेष्ठता प्राप्त होगी । आपके जैसा कार्य कोई और नही कर सकेगा । और इसी कारण से हो सकता है की आपको सम्मान भी मिलने लग जाए । तो इस तरह से‌‌‌यह ख्वाब अच्छा माना जाता है ।

6. ख्वाब में घोड़े पर सवार होकर मस्जिद की और जाना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की आप किसी घोड़े पर सवार हो । मगर यहां पर जो घोड़ा होता है वह आगे बढता हुआ मस्जिद की और जा रहा है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब अच्छा नही माना जाता‌‌‌है ।

इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आपके जीवन में कुछ अशुभ होने वाला है । हो सकता है की आप किसी तरह की बीमारी का सामना कर ले । या फिर यह भी हो सकता है की आपको धन हानि देखने को मिले । तो कुछ भी अशुभ हो सकता है ।

‌‌‌7. ख्वाब में ड्राफ्ट घोड़े की सवारी करना और घोड़ा उड़ता हुआ आगे बढता है

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है जो की उड़ रहा है और आप उसकी सवारी कर रहे हो । मगर यहां पर कुछ विशेष है और वह यह है की घोडा कोई आम घोड़ा नही है बल्की वह ड्राफ्ट घोड़ा होता है । तो इस तरह‌‌‌का ख्वाब अच्छा माना जाता है ।

दरसल इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आने वाले समय में आप किसी यात्रा में जाने वाले हो और इस यात्रा में आपके साथ कोई महिला भी होगी । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह जो महिला है वह कोई और नही बल्की आपके स्वयं की पत्नी होगी ।

कुल मिलाकर बात यह है की आप‌‌‌अपनी पत्नी के साथ किसी तरह की यात्रा पर जाने वाले हो  ।

‌‌‌8. ख्वाब में दो पंखो वाले घोड़े पर सवार होना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आप किसी घोड़े पर सवार होते हो । तो यह एक साधारण ख्वाब हो सकता है । मगर वही पर जब आपको यह भी नजर आता है की जो घोड़ा है उसके दों पंख भी है तो आपको बता दे की यह एक महत्वपूर्ण ख्वाब बन जाता है । जो की विशेष लोगो को‌‌‌ही देखने को मिलता है ।

अगर आपने इस ख्वाब को देखा है तो आपके लिए इसका मतलब है की आप आनेवाले समय में एक राजा की तरह जीवन जीने वाले हो ।

आप एक शासक बनने जा रहे हो । हालाकी इसका मतलब यह नही है की आप प्राचीन समय की तरह एक राजा बन जाओगे । बल्की आपको ऐसा जीवन देखने को मिलेगा । आप जिस तरह का लक्ष्य‌‌‌प्राप्त करना चाहते हो वह आपको हासिल होगा । और आप उसी के कारण से जीवन में अच्छा महसुस करेगे । आपको लगेगा की आप एक राजा हो जो की शासक कर रहा है ।

‌‌‌9. ख्वाब में पालतु घोड़े की सवारी करना

अगर आप असल जीवन में अपने पालतु घोड़े की सवारी करते रहते हो तो इस तरह का ख्वाब आना साधारण हो सकता है । मगर ऐसा आप बहुत ही कम करते हो और आपको एक रात ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है । जिसमें आप अपने ही पालतु घोड़े के उपर बैठे हो और घोड़ा आगे बढ रहा है । तो आपको‌‌‌बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी अच्छा माना जाता है।

दरसल इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आपके पास शक्ति और अधिकार है । जिसका आप उपयोग करना जानते हो । जिस तरह से घोड़ा आपकी बात मानता है ठिक वैसे ही आप अपने अधिकार का उपयोग करते हो । साथ ही उसी तरह से आप अपने धन का भी लाभ उठा रहे हो ।

‌‌‌10. ख्वाब में घोड़ी की सवारी करना

ख्वाब में अगर आपने यह देखा है की आप किसी घोड़ी पर बैठे है और घोड़ी आगे की और बढ रही है तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब बिल्कुल भी अच्छा नही माना जाता है ।

दरसल यह ख्वाब मान सम्मान में कमी का सकेंत देता है ।

जिसका मतलब है की आने वाले समय में आपका मान‌‌‌सम्मान जो बना हुआ था वह कम होने लग जाएगा । आपकी प्रतिष्ठा में कमी होगी । इसे आप इस तरह से भी समझ सकते है की जो लोग घोड़े की सवारी करते है तो उसके लिए सकेंत होता है की उसके मान सम्मान में बढोतरी होगी । वही पर अगर आप घोड़े पर न सवारी कर कर घोड़ी की सवारी करते है तो इसका मतलब है की प्रतिष्ठा‌‌‌में कमी हो जाएगी ।

‌‌‌11. ख्वाब में काठी वाले घोड़े की सवारी करना

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की काठी लकड़ी की बनी एक वस्तु होती है जो की घोड़े की पीठ पर लगाई जाती है और फिर घोड़े की सवारी की जाती है । ऐसा प्राचीन समय में राजा महाराजाओ के द्वारा किया जाता था ।

तो अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें घोड़े की‌‌‌पीठ पर काठी लगी होती है और आप उस घोड़े की सवारी कर रहे है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी अच्छा माना जाता है।

दरसल इस तरह का ख्वाब मान सम्मान और अधिकार का प्रतिनिधित्व करती है ।

जिसका मतलब होता है की जो ख्वाब देखता है उसे जीवन में मान सम्मान मिलेगा । और उसे उचित अधिकार‌‌‌प्राप्त होगा । अगर वह चाहे तो अपने अधिकारो का उपयोग भी कर सकता है । जैसे की कल्पना करे की आप किसी व्यापार के अधिकारी बन जाते है तो आप उस व्यापार को अपने अनुसार चलाएगे । जो मजदुर काम करते है उन्हे अपने अनुसार काम करने को कहेगे । तो यह एक तरह का अधिकार ही होता है । इसके अलावा नोकरी‌‌‌प्राप्त होने पर भी अधिकार प्राप्त होता है । तो किसी न किसी तरह से आपको अधिकार मिलेगा ।

‌‌‌12. ख्वाब में सफेद घोड़े की सवारी करना

अगर आप ख्वाब में यह देखते हो की आप घोड़े की सवारी कर रहे हो मगर यह जो घोड़ा होता है वह सफेद रंग का होता है तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब अच्छा माना जाता है ।

दरसल यह ख्वाब सुख समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब होता है की आने वाले समय मे‌‌‌आपके जीवन में सुख समृद्धि का प्रवेश होने वाला है । आपके जीवन में जो दूख होते है वह आपके जीवन से दूर हो जाएगे और एक सुखी जीवन जीने को मिलेगा । साथ ही धन की कृपा बनी रहेगी । जीवन में उन्नती की और बढोगे ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो ख्वाब में घोड़े की सवारी करने के अनेक तरह के मतलब होते है । जैसे की आपने देखा होगी की घोड़े की सवारी अलग अलग तरह से की जा सकती है और यह कुछ ख्वाब में देखने को मिलता है तो उसका मतलब भी अच्छा होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *