घर मे नीलकंठ पक्षी देखा तो हो जाएंगे माला माल

इस लेख मे हम जानेंगे नीलकंठ पक्षी देखना कैसा होता है।नीलकंठ, जिसे भारतीय रोलर के नाम से भी इसको पहचाना जाता है , कोरैसीडाए परिवार का एक चमकीला रंग का पक्षी है। यह भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण-पूर्व एशिया का मूल निवासी है। नीलकंठ एक मध्यम आकार का पक्षी होता है, जिसकी लंबाई लगभग 25 सेंटीमीटर (10 इंच) तक आपको देखने को मिल जाती है। नीलकंठ पक्षी का नाम भगवान शिव के नाम पर पड़ा है। यहां पर हम आपको बताने वाले हैं , कि यदि आप नीलकंठ पक्षी को देखते हैं , तो यह शुभ होता है या फिर अशुभ होता है।

दोस्तों यदि आप नील कंठ पक्षी को देखते हैं। तो इसको शुभ माना जाता है। यह आपके जीवन के अंदर अच्छे बदलाव के बारे मे संकेत देता है। यहां पर हम बात करने वाले हैं , कि नीलकंठ पक्षी किन किन तरह के संकेत आपको दे सकता है।

bar bar neelkanth pakshi ka dikhna जीवन मे सकारात्मक बदलाव का संकेत

यदि आप नीलकंठ पक्षी को देखते हैं , तो यह जीवन के अंदर सकारात्मक बदलाव के बारे मे संकेत देता है। इसका अर्थ यह है , कि आपके जीवन के अंदर जो भी चीजें आएंगी वे आपके फेवर मे होंगी । यह आपके लिए एक अच्छा समय हो सकता है। यहां पर सकारात्मक बदलाव का मतलब अच्छा बदलाव होता है।

जीवन के अंदर खुशी आने का संकेत

bar bar neelkanth pakshi ka dikhna

नीलकंठ पक्षी को खुशी से जोड़कर भी देखा जाता है। इसका मतलब यह है , कि यह जीवन मे खुशी आने के बारे मे संकेत देता है। आपके जीवन मे हर तरह से खुशियां आने वाली हैं। ऐसे काम होने वाले हैं , जिससे कि आप काफी संतुष्ट रहेंगे । और अपने समय को अच्छे से बिताएंगे।

class="wp-block-heading">जीवन के अंदर आता है धन

नीलकंठ पक्षी के बारे मे यह भी कहा जाता है , कि ​यदि आप नीलकंठ पक्षी को देखते हैं , तो  इसका मतलब यह भी होता है। कि अब आपके पास धन की कोई कमी नहीं होने वाली है। और आपका काम अच्छा चलेगा । और रूका हुआ धन आपके पास आएगा । आपके दिन बदलने वाले हैं। वैसे भी आजकल के समय के अंदर धन के बिना कुछ नहीं होता है।

जीवन मे नई शूरूआत का संकेत

नीलकंठ पक्षी का देखना जीवन के अंदर नई शूरूआत होने के बारे मे संकेत देता है। इसका मतलब यह है , कि जल्दी ही आप कोई नया बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। या फिर अपने रिश्तों को नए सिरे से शूरू कर सकते हैं। जोकि आपको लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा ।

भगवान शिव के आशीर्वाद

दोस्तों नीलकंठ पक्षी को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। इसलिए यदि कोई इस पक्षी को देखता है , तो कहा जाता है , कि उनको भगवान शिव का आशीर्वाद मिला है। जिससे कि उनका कल्याण ही कल्याण होगा । और जीवन के अंदर हर तरह की समस्याएं दूर होने के बारे मे संकेत देता है।

नीलकंठ पक्षी को माना जाता है विजय का प्रतीक

दोस्तों यदि किसी पुरूष को नील कंठ पक्षी दशहरा या फिर महाशिवरात्री को दिखता है ,तो यह विजय का प्रतीक होता है। यह कहा जाता है , कि इस पक्षी को देखने के बाद ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी ।यदि आपके भी शत्रु हैं , तो इसका दर्शन करना आपके शत्रु के पराजित होने का संकेत देता है। अब आपके शत्रु दुम दबाकर भाग जाएंगे ।

विवाह के योग बनते हैं नीलकंठ पक्षी के दर्शन करने से

ऐसा भी माना जाता है , कि यदि किसी का विवाह नहीं हो रहा है , और यदि उसको नीलकंठ पक्षी दिखता है , तो उसका विवाह बहुत ही जल्दी होने वाला है। यह यदि आपको दशहरा के दिन दिखता है , तो जल्दी ही विवाह के अंदर आ रही बाधा दूर हो जाएगी । और आपके मन मे विवाह को लेकर जो चिंताएं हो रही हैं। वह चिंताएं भी खत्म हो जाएंगी ।

आपकी किस्मत बदलने का संकेत

​​यदि आपको दशहरा के दिन नील कंठ पक्षी दिखाई देता है , तो इसका मतलब यह है , कि आपके दिन बदलने वाले हैं। आपकी जो किस्मत काम नहीं कर रही थी । वह काम करने वाली है। और आपके यहां पर बहुत अधिक धन की वर्षा होने वाली है।

पीठ पीछे नीलकंठ पक्षी के दर्शन होना

​​यदि दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी आपको अपनी पीठ पीछे से दिखाई देता है। तो इसको अशुभ माना जाता है। यह माना जाता है , कि विवाह का रिश्ता बहुत ही जल्दी टूट सकता है। और विवाह की बातचीत बंद हो जाएगी ।

बायीं ओर उड़ते हुए हुआ नीलकंठ के दर्शन

यदि किसी कन्या को नीलकंठ पक्षी बायीं और उड़ते हुए दिखता है ,तो उसके लिए यह बहुत ही शुभ संकेत है। यह संकेत देता है , कि उसको इस तरह का पति मिलने वाला है , जोकि उसकी हर बात मानेगा । और उसे बहुत अधिक प्यार करेगा ।

वस्त्र पर नीलकंठ पक्षी का बैठना

यदि सूखे हुए वस्त्र पर कोई नील कंठ बैठा हुआ दिखाई देता है। तो यह दर्शन यदि किसी पुरूष को होता है। तो इसका मतलब यह है , कि उस पुरूष को जल्दी ही स्त्री का सुख प्राप्त होने वाला है। स्त्री के साथ वह समागम करने वाला है।

अविवाहित युवक के माथे पर से उड़ता हुआ निकल जाए

यह अत्यंत शुभकारी माना जाता है। कामनापूर्ति, आर्थिक स्थिति में दृढ़ता तथा अतिशीघ्र वैवाहिक बंधन मे बंधने के बारे मे यह संकेत देता है। कुल मिलाकर यह संकेत भी आपके लिए बहुत ही शुभ होता है।

भूमी पर बैठा हुआ नीलकंठ पक्षी का दिखाई देना

यदि आपको भूमी पर बैठा हुआ नीलकंठ पक्षी दिखाई देता है  , तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है  , कि आपको अपनी स्त्री की तरफ से दुख मिल सकता है। आपकी स्त्री को किसी ना किसी तरह की समस्या हो सकती है।

सूखी लकड़ी पर बैठा नीलकंठ दिखाई देना

यदि आपको किसी तरह की सूख लकड़ी पर बैठा नीलकंठ पक्षी दिखाई देता है , तो यह संकेत देता है कि आपको जल्दी ही पुत्र शोक मिलेगा । मतलब पुत्र की वजह से आपको परेशानी हो सकती है। कुछ ऐसा हो सकता है , जिसकी वजह से आपको दुख का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *