Uncategorized

निरंतर का पर्यायवाची शब्द

निरंतर का पर्यायवाची शब्द या निरंतर का समानार्थी शब्द (nirantar ka paryayvachi shabd / nirantar ka samanarthi shabd) के बारे में आपको यहां पर पढने को मिलने वाला है । तो आप लेख को देखे –

निरंतर का पर्यायवाची शब्द या निरंतर का समानार्थी शब्द (nirantar ka paryayvachi shabd / nirantar ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
निरंतर‌‌‌लगातार, सतत, क्रमिक, अविराम, सदा, अनवरत, सर्वदा, बराबर, आठों पहर, नित्य, हमेशा, अटूट, अविरल ।
निरंतर in Hindi‌‌‌lagaataar, satat, kramik, aviraam, sada, anavarat, sarvada, baraabar, aathon pahar, nity, hamesha, atoot, aviral .
निरंतर in Englishcontinuous, sustained, continued, continual, unremitting, uninterrupted.

निरंतर का अर्थ हिंदी में || nirantar ka arth hindi mein

निरंतर का अर्थ होता है लगातार । जैसे की आप लगातार चल रहे हो तो यह निरंतर होता है । अक्सर कहा जाता है की मैं कुल दो घंटो से लगातार बोल रहा हूं तो यह भी निरंत होता है । कहने का अर्थ है की आप जब किसी निश्चित समय की बात करते हो और उस समय में किसी तरह का काम करते आ रहे ‌‌‌हो तो यह भी निरंतर होता है 

हालाकी केवल निरंतर का मतलब होता है जो हमेशा से होता आ रहा है । जैसे की पृथ्वी अपने अक्ष पर काफी हमेशा से घुमती आ रही है और यह अभी भी घूम रही है तो यह असल में निरंतर होता है । वही पर जब आप बात करते हो की आज एक घंटे लगातार बर्षा हुई तो इस तरह से निश्चित समय होता ‌‌‌है और उस समय में जो कुछ होता है उसे निरंतर कहा जा सकता है  । इस तरह से निरंतर शब्द के अर्थ को निम्न तरह से समझा जा सकता है ।

  • ‌‌‌किसी कार्य का लगातार होना यानि लगातार ।
  • किसी कार्य को सतत करने रहना यानि सतत ।
  • किसी काम का बिना रूके हुए होना यानि अविराम ।
  • वह जो की क्रमिक होता आ रहा है यानि क्रमिक ।
  • जो हमेशा से हो रहा है यानि सदा ।
  • सदा होने वाले कार्य यानि सर्वदा ।
  • वह जो की आठों पहर होता रहता है ।
  • इस तरह से ‌‌‌दोस्तो निरंतर का अर्थ सदा, हमेशा, अविराम, सर्वदा, लगातार, आठो पहर, अविरल आदी होते है । कहने का अर्थ है की जो निरंतर के पर्यायवाची है वे ही असल में इसके अर्थ भी होते है ।

‌‌‌निरंतर शब्द का वाक्य में प्रयोग || ‌‌‌nirantar shabd ka vaaky mein prayog

  • आज तो कुल 10 घंटो तक निरंतर वर्षा होती रही जिसके कारण से चारो और पानी ही पानी हो गया ।
  • भाई साहब आपके यहां पर तो काम निरंतर चलता ही रहता है न वर्षा में रूकता है और न ही किसी अन्य कारण से ।
  • हम वह है जनाब जो की रात को निरंतर काम करते है और दिन में मोज उडाते है ।
  • ‌‌‌आज तो एक घंटे तक निरंतर तेज हवा चलती रही ।

निरंतर के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • पृथ्वी लगातार अपने अक्ष पर घूम रही है ।
  • सूर्य हमेशा ही अपना प्रकाश पृथ्वी पर फैलाता रहता है ।
  • दिन और रात का होना हमेशा से चल रहा है ।
  • हवा दिन रात में अविराम लिए चलती रहती है अगर इसने अराम ले ‌‌‌लिया तो पृथ्वी पर जीव का अंत हो सकता है ।

‌‌‌निरंतर का अर्थ क्या होता है समझाए

‌‌‌अक्सर लोग कहते है की उनको निरंतर का मतलब का मालूम नही है । तो हमने भी उनके प्रशन का उत्तर दिया की आपको हम एक बहुतही सरल तरीके से इसका मतलब समझाएगे ।

वैसे दोस्तो निरंतर का मतलब होता है लगातार। जैसे की कोई काम होता है वह लगातार होता है तो वह निरंतर होता है । ‌‌‌सदा चलने की बात होती है तो पृथ्वी की बात जरूर की जाती है ।

क्योकी पृथ्वी सदा अपने अक्ष पर घूमती है तो यह निरंतर होती है । वही पर निरंतर हम उसे भी कह सकते है जो की किसी निश्चित समय के लिए सदा चलता है  । जैसे की आपने वर्षां को देखा होगा ओर उसके बारे मे लोग कहते है की आज तो एक घंटे से लगाता ‌‌‌र हो रही है तो यह निरंतर होती है । इस तरह से निरंतर की निम्न परिभाषा बन सकती है –

वह जो कुछ सदा या लगातार चलता रहता है । वह निरंतर होता है । इसके साथ ही किसी निश्चित समय के लिए जो कुछ लगातार होता है उसे भी निरंतर कहा जाता है ।

‌‌‌आप इसी परिभाषा के आधार पर किसी के निरंतर होने का ज्ञात कर सकते है । आपने देखा होगा की दुनिया में बहुत कुछ ऐसे कार्य होते है जो की अभी निरंतर हो रहे है । क्योकी उनका रूकना मना है । तो हम उन्हे निरंतर ही कहेगे । क्योकी जो कुछ रूकता नही है वह निरंतर होता है ।

निरंतर का पता कैसे लगाया जाता ‌‌‌है

जब आप किसी के निरंतर होने का पता लगाने की कोशिश करते है तो आपको यह ज्ञात होना चाहिए की निरंत का मतलब क्या होता है । क्योकी जैसा की हमने बताया की निरंतर का मतलब होता है जा कुछ लगातार होता आ रहा है । या फिर किसी निश्चित समय के लिए लगातार होने वाले को निरंतर कहते है । तो हम इसी के ‌‌‌आधारण निरंतर का पता लगाते है ।

1. किसी कार्य का लगातार होना

जब आप किसी कार्य के बारे में निरंतर होना शब्द का प्रयोग करते है तो यह जाहिर होना चाहिए की वह कार्य निरंतर होता आ रहा है । जैसे की आप कहते है की मैं निरंतर सांस ले रहा हूं । तो यह सत्य है । क्योकी आप बिना रूके सांस ले रहे है ‌‌‌यहां पर जब आप एक मिनट के लिए भी अपनी सांस रोक लेते है तो भी हम यह नही कह सकते है की आप निरंतर सांस नही ले रहे है । बल्की तब भी हम कहेगे की आप निरंतर सांस ले रहे है । क्योकी यहां पर एक मिनट का कोई महत्व नजर नही आता है ।

‌‌‌उसी तरह से आपने देखा होगा की किसान भाई अपने खेत में जब काम करते है तो पूरे दिन काम में लगे रहते है । वे एक दिन में कम से कम 9 घंटो तक आराम से काम करते है और फिर अगले दिन फिर से काम करते है तो हम तब भी कहेगे की किसान भाई आजकल निरंतर काम में लगे हुए है ।

‌‌‌जब आप किसी तरह की भग्ति करते है । जैसे की हनुमान या मीरा की भग्ति की बात कीजाती है । तो ये अपने ईश्वर का नाम प्रत्यक दिन और रात लेते रहते थे । तो उनके लिए कहा जाता है की यहनिरंतर भग्ति में लगे है ।

‌‌‌इसी तरह से जो भी कार्य हमेशा होता रहता है हम उसे निरंतर कहेगे ।

2. बिना विराम के किसी कार्य का होना है निरंतर

जब आप किसी काम में बिना विराम के करते है । यानि अविराम के साथ किया जाने वाले कार्यों को भी निरंतर कहा जाता है । जब आप किसी काम को करने के लिए बिल्कुल भी विराम नही लेते हो ‌‌‌जैसे की आप सुबह सुबह विद्यालय अध्ययन करने के लिए जाते है और पूरे दिन अध्ययन करते है । और फिर अगले दिन फिर से विद्यालय अध्ययन करने के लिए चले जाते है । तो इसे हम निरंतर कहेगे ।

हालाकी आप रात को विराम ले लेते हो । क्योकी आप दिन दिन में विद्यालय जाते हो अध्ययन करने के लिए । फिर ‌‌‌भी हम कहेगे की आप निरंतर विद्यालय जाते हो । इसके पिछे का कारण यह है की आप हमेशा विद्यालय जाते हो । जब आप एक दिन भी विद्यालय नही जाते हो तो आपका विराम हो जाता है और तब हम निरंतर नही कहेगे ।

‌‌‌निरंतर का मतलब है की आप किसी कार्य को बिना किसी विराम से करते हो । हालाकी आप जब किसी जॉब पर जाते हो तो भी आप एक दिन भी छुट्टी नहीलेते हो तो यह भी निरंतर होता है । अगर आपने एक दिन भी छुट्टी ले ली तो यह निरंतर नही है ।

‌‌‌3. किसी निश्चित समय के लिए होने वाला कार्य भी है निरंतर

जब आप कहते है की मैं दो घंटे से धुप में काम कर रहा हूं तो यह भी निरंतर होगा । क्योकी इसमें आप दो घंटो से लगातार काम करने के बारे में कह रहे हो । तो हम इसे निरंतर कहेगे । हालाकी निश्चित समय में होने वाले निरंतर शब्द का प्रयोग करते समय ‌‌‌आपको उस समय का उपयोग करना होगा ।

जैसे की वर्षा के समय में वर्षा अधिक से अधिक होती है । और कुछ स्थान ऐसे है जहां पर अगर वर्षा होने लग जाती है तो 5 से 8 घंटो तक वर्षा हो जाती है । तो इस तरह से एक निश्चित समय हो जाता है जब वर्षा होती है और यह लगातार होती है तो हम वर्षा को निरंतर कहेगे ।

‌‌‌उदहारण के रूप में हम कह सकते है की आप जिस स्थान पर रह रहे हो वहां पर अभी दो घंटो से वर्षा हो रही है । और इन दो घंटो में वर्षा एक मिनट भी नही रूकी है तो यह भी निरंतर है । ‌‌‌क्योकी यहां पर वर्षा कुल दो घंटो से लगातार हो रही है तो आप कहेगे की हमारे यहां दो घंटो से वर्षा निरंतर हो रही है । इस तरह से यहां पर निरंतर का प्रयोग किया जाता है ।

हालाकी अब अगले दिन अगर वर्षा न हो तो भी इसे निरंतर ही कहा जाएगा । क्योकी यहां पर आपने समय का प्रयोग पहले ही कर लिया है । तो ‌‌‌यह निरंतर शब्द केवल उसी समय के लिए होता है ।

इस तरह से दोस्तो निरंतर शब्द का मतलब होता है हमेशा या जो सदा  होने वाला होता है । ओर जो हमेशा होता रहता है या लगातार होता रहता है वह निरंतर है ।

इस तरह से आप समझ गए होगे की निरंतर का मतलब क्या है और निरंतर के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी ‌‌‌शब्द क्या होते है । अगर लेख पसंद आया तो कमेंट में बताए ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago