सेना के यह पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण है

सेना का पर्यायवाची शब्द या सेना का समानार्थी शब्द (Cena ka paryayvachi shabd ya Cena ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर सेना के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।

सेना का पर्यायवाची शब्द या सेना का समानार्थी शब्द (Cena  ka paryayvachi shabd ya Cena  ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
सेनासिपाहलश्करफौजपलटनकटकसुरक्षा-बलआर्मीकटकईसैन्यअनीकिनीअनीक,  लामदलवाहिनीचमू।
सेना in Hindisipaah, lashkar, phauj, katak, suraksha-bal, aarmee, katakee, sainy, aneekinee, aneek,  laam, dal, vaahinee, chamoo.  
सेना in Englisharmy, military, host, hordes, legion, active forces
महत्वपूर्णसिपाह,  फौजसैन्यआर्मीसुरक्षा-बल आदी ।
सेना के यह पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण है

‌‌‌सेना का अर्थ हिंदी में || meaning of  Cena  in hindi

दोस्तो सेना का अर्थ होता है फ़ौज, पलटन, आर्मी । यानि किसी विशेष कार्य हेतु संघटित दल जो होता हे वह सेना होती है । जैसे की हमारे भारत देश की हिफाजत के लिए एक दल बनाया गया है जिसे हम आर्मी कहते है या फिर इंडियन आर्मी कहते है तो इस आर्मी में जो भी व्यक्ति काम करता है वह एक सेना का हिस्सा है और सभी को मिला कर जो दल बनता है वह भारत की सेना है ।

मतलब यह हुआ की सेना लोगो के समुंह को कहा जाता है जो की अपने देश की हिफाजत या किसी विशेष कार्य को करने के लिए दल बनाया जाता है । और इस सेना को आप अनेक नाम से जानते है जो की सेना का अर्थ है जैसे की —

वह जिसे हम फोज कहते है वह सेना होती है ।

वह जिसे हम आर्मी कहते है सेना होती है ।

वह ​जिन्हे हम सिपाही कहते है सेना होती है ।

तो इस तरह से दोस्तो सेना का पर्यायवाची शब्द ही असल में इसके अर्थ हो सकते है ।

‌‌‌सेना शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Cena  in a sentence in Hindi

1.            कल मैंने भारत की मजबूत सेना के बारे में जाना ।

2.            भारत की सेना इतनी ताक्तवर है की दुश्मन सामना करने से भी डरता है ।

3.            भारत की सेना ने अनेक बार पाकिस्तान को हराया है ।

4.            पाकिस्तान की सेना भारत की सेना के सामने कुछ नही है ।

‌‌‌सेना क्या होता है बताइए || tell me what is Cena  in Hindi

दोस्तो सेना के बारे में आपको भले ही पता नही है मगर आपको आर्मी के बारे में जरूर पता है । आपको पता है की हमारे देश की आर्मी को हम इंडियन आर्मी कहते है तो इस आर्मी में जो व्यक्ति काम करते है वे इस आर्मी का हिस्सा है और सभी को मिलाकर जो आर्मी बनती है उसे इंडियन आर्मी या भारत की सेना कहा जाता है ।

भारत की तरह ही सभी देशो के पास अपनी अपनी सेना होती है और सभी अपने देश की हिफाजत करने के लिए उस सेना को बनाए हुए है ।

दोस्तो सेना को आप इस तरह से समझ सकते है की पहले के समय में राजा महाराजा हुआ करते थे जिनके पास बहुत सारे लोग होते थे जो की उनकी युद्ध में वीजय हासिल करने के लिए मदद करते थे तो यह उन राजाओ की सेना थी । और सभी राजा के पास अपनी अपनी सेना थी ।

मगर जिस राजा के पास मजबुत सेना होती थी वही वीजय हो पाती थी बाकी को हार का सामना करना होता था । तो इस तरह से राजाओ का एक दल हुआ करता था जिसमें राजा होता था मंत्री होता था और यहां तक क सेनिक होता था और सभी मिलकर सेना बनती थी जो की उस राज्य की सेना कही जाती थी।

​तो इसका मतलब हुआ की सेना बहुत सारे सनिको की संख्या को कहा जाता है और इसे आज के समय में आर्मी कहते है तो आप आर्मी के नाम से सेना को बेहतर तरह से समझ सकते है ।

क्योकी भारत के अंदर रहने वाले छोटे से बच्चे से लेकर बड़ो तक भारत की आर्मी के बारे में बहुत कुछ जानते है तो इससे उन्हे समझने में आसानी जो जाती है की सेना क्या है आप यह समझे की जो आर्मी है वही सेना है । सेना के प्रत्येक सदस्य का सेना में काफी महत्व होता है । और यह आपको पता होना चाहिए ।

इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने सेना के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की सेना की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *