Uncategorized

22+ देवनदी के पर्यायवाची शब्दो की लिस्ट, List of 22+ synonyms of Devandi

दोस्तो इस लेख मे हम जानेगे की देवनदी का पर्यायवाची शब्द devnadi ka paryayvachi shabd क्या होते है या देवनदी के समानार्थी शब्द devnadi ka samanarthi shabd क्या होते है साथ ही जानेगे की देवनदी कौन थी और इनका जन्म कैसे हुआ । यानि देवनदी के बारे मे बहुत कुछ जानेगे ।

देवनदी का पर्यायवाची शब्द या देवनदी के समानार्थी शब्द {devnadi ka paryayvachi shabd ya devnadi ka samanarthi shabd}

शब्द {shabd}पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द {paryayvachi shabd / samanarthi shabd}
देवनदी‌‌‌गंगा, मन्दाकिनी, वियद्गङ्गा, विश्नुपगा, अलकनंदा, स्वर्णदी, अमरतरंगिनी, सुरनदी , सुरदीषिका, सुरसरिता, मंदाकिनी, विष्णुपदी, सुरधुनि, देवसरि, जाह्नवी, स्वर्गापिगा , देवगङ्गा , स्वर्गङ्गा , सुरतरंगिणी, त्रिपथगा, भागीरथी,  ध्रुवनंदा, नदीश्वरी ।
Devnadi in hindiGanga, Mandakini, Vidganga, Vishnupaga, Alaknanda, Swarnadi, Amartarangini, Suranadi, Surdishika, Sursarita, Mandakini, Vishnupadi, Surduni, Devasari, Jahnavi, Swargapiga, Devgalanga, Swarganga, Surtarangini, Tripathiwadi, Dhruvari Bhagwan.
Godriver in englishGanga, Mandakini, Vidganga, Vishnupaga, Alaknanda, Swarnadi, Amartarangini, Suranadi, Surdishika, Sursarita, Mandakini, Vishnupadi, Surduni, Devasari, Jahnavi, Swargapiga, Devgalanga, Swarganga, Surtarangini, Tripathiwadi, Dhruvari Bhagwan.

‌‌‌

22+ देवनदी के पर्यायवाची शब्दो की लिस्ट, List of 22+ synonyms of Devandi

1.            गंगा (Ganga)

2.            मन्दाकिनी (Mandakini)

3.            वियद्गङ्गा (Viadganga)

4.            विश्नुपगा (Vishnupaga)

5.            अलकनंदा (Alakananda)

6.            स्वर्णदी (Svarnadi)

7.            अमरतरंगिनी (Amaratrangini)

8.            सुरनदी (Suranadi)

9.            सुरदीषिका (Suradishika)

10.          सुरसरिता (Surasarita)

11.          मंदाकिनी (Mandakini, repeated)

12.          विष्णुपदी (Vishnupadi)

13.          सुरधुनि (Suradhuni)

14.          देवसरि (Devasari)

15.          जाह्नवी (Jahnvi)

16.          स्वर्गापिगा (Svargapiga)

17.          देवगङ्गा (Devaganga)

18.          स्वर्गङ्गा (Svarganga)

19.          सुरतरंगिणी (Suratarangini)

20.          त्रिपथगा (Tripathga)

21.          भागीरथी (Bhagirathi)

22.          ध्रुवनंदा (Dhruvananda)

23.          नदीश्वरी (Nadishvari)

देवनदी का अर्थ हिंदी में // devanadee ka arth hindee mein

‌‌‌ ‌‌‌हिंदी शब्दों मे देव नदी को एक नदी के रूप मे देखा गया है और बताया जाता है जिसमे देव का वास होता है वह देव नदी है । यानि नदी के रूप मे गंगा नदी सबसे पवित्र मानी जाती है । और इस नदी को ही देव नदी कहा जाता है । ‌‌‌इसके अलावा इसे एक क्षेत्र के रूप मे देखा जा सकता है जो की राजस्थान मे स्थित होती है । इस क्षेत्र का पिन कोड 344044 रखा गया है । ‌‌‌इस कारण से देवनदी का अर्थ दो रूपो में बताया जा सकता है जो निम्न है –

  1. गंगा नदी को देव नदी कहा जाता है ।
  • जो नदियो मे सबसे उपर हो ।
  • गमा ।
  • नदीश्वरी को भी देव नदी कहा जाता है ।
  • सुरनदी को भी देव नदी कहा जाता है ।

देवनदी का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग, Use of synonyms of Devnadi in a sentence

  • श्याम कहता है की रामलाल तो कल से ही देवनदी को गया हुआ है और मुझे इस बारे मे पता भी नही है ।
  • रामलाल श्याम से कहने लगा की भाई देवसरि का पानी शिव की जटाओ से बहता है ।
  • अरे भाई जब हम देवनदी जाएगे तो श्री भिड़भंजन महादेव मंदिर में भी होकर आ जाएगे वह देव‌‌‌नदी के मार्ग में ही पडता है ।
  • प्रताब अपनी पत्नी से कहने लगा की कल तो मेने देखा की मैं विष्णुपदी मे स्नान करने के लिए गया हुआ हू ओर वहां पर मुझे प्रभु ‌‌‌विष्णु के दर्शन हुए मगर अचानक आंख खुल जाने पर मुझे पता चला की यह तो सपना था ।
  • अगर शिव के दर्शन पाने है तो उनकी प्रिय सुरधुनि [देव‌‌‌नदी] यानि गंगा मे ‌‌‌स्नान करन ही पडता है ।

‌‌‌देवनदी से जुडे रोचक तथ्य, Interesting facts related to Devnadi

  1. आपको जान कर हैरानी होगी की देवनदी उसे कहते है जिसमे देवो का वास हो यानि सबसे पवित्र नदी जिसे गंगा कहा जाता है । यह नदी एक ऐसी नदी है जिसमे देवो का वास रहता है । इसी कारण से इस नदी को देव नदी कहा जाता है ।
  • जिसे हम गंगा के नाम से जानते है उसका दूसरा नाम देवनदी भी है ‌‌‌और इस नदी में स्नान करने का स्वपन हर शिव भग्त का होता है क्योकी माना जाता है की नदी शिव की जटाओ से निकलती है ।
  • ‌‌‌देव नदी एक क्षेत्र का भी नाम है जो की राजस्थान मे ही स्थित है । इसका पिनकोड 344044 है ।
  • देवनदी क्षेत्र मे एक प्रसिद्ध मंदिर भी है जो की श्री भिड़भंजन महादेव मंदिर है । इस मंदिर मे अनेक लोग दर्शन करने के लिए आते है ।
  • इस क्षेत्र मे एक देवनदी नाम का मार्ग पडता है जिससे अगर आगे बढा जाए तो ‌‌‌महादेव के कुछ मंदिर आते है जैसे – भाबुतिया महादेव मंदिर और महादेव मंदिर । इसके अलावा माता सती का भी वहां पर मंदिर है ।
  • देवनदी मे श्री चंद्रा माताजी मंदिर भी पडता है ।
  • देवनदी क्षेत्र के बारे मे जानकारी के लिए इसे गुगल मेप में सर्च किया जा कसता है तो यह देवनदी क्षेत्र का मानचित्र दिखाता है ।

‌‌‌गंगा नदी को देवनदी कहा जाता है, River Ganges is called Devanadi.

पृथ्वी पर गंगा नदी सबसे पवित्र नदी मानी जाती है । और बताया जाता है की जो भी कोई इस नदी मे एक बार स्नान कर लेता है तो उसके पाप धुल जाते है । इसी कारण से गंगा नदी के पास पूजा पाठ भी किया जाता है । हिंदुओ का मानना है की गंगा नदी एक देव नदी है क्योकी यह नदी ‌‌‌स्वम शिव की जटाओ से बहकर निकलती है । इसके अलावा गंगा नदी को देवी कहा गया है । तो इस देव नदी के नाम से जाना ही जाता है ।

देवनदी के पवित्र होने के कारण से यहां पर प्रतिवर्ष लोग जाते है और स्नान कर कर वापस आते है । साथ ही शिवरात्री के दिन भी नदी मे बहुत से भग्त देखने को मिल जाते है । ‌‌‌गंगा नदी का पानी देखने मे बहुत ही साफ सुथरा दिखाई पडता है ।

इसके अलावा हिंदू इस नदी को इतना पवित्र मानते है की इसका पानी अपने साथ लेकर आते है और कहते है की अगर किसी मरने वाले व्यक्ति को देवनदी का पानी पिला दिया जाए तो उसे मरने में कष्ट नही होता है । अब यह बात सच है की नही यह तो पता नही ‌‌‌मगर लोग ऐसा करते है ।

देवनदी के प्राचिन समय मे देवी देवताओ का भी वास रहता था । यही मुख्य कारण है की इसे देख नदी कहा गया है ।

‌‌‌आखिर किस नदी को देव नदी कह सकते है, After all, which river can be called Dev river?

‌‌‌हिंदू धर्म के अनुसार देवताओ का एक पवित्र स्थान होता है और जिस स्थान पर देवता वास करते है उसकी बडी मान्यता रहती है । जिसके कारण से लोग उस स्थान की बडी धूम धाम से पूजा पाठ करने लग जाते है । यही कारण है की ऐसे स्थानो को एक उचित दर्जा दिया जाता है ।

अगर यह स्थान किसी नदी में होता है तो ‌‌‌उस नदी की भी पूजा की जाती है । उदहारण के रूप में गंगा नदी और यमुना नदी को ले सकते है । क्योकी गंगा नदी में स्वयं शिव की उर्जा रहती है और माता पार्वती की बहन गंगा बताई जाती है । इसके अलावा ब्रह्मा जी ने स्वयं गंगा की उत्पत्ति की थी ।

जिसके कारण से गंगा नदी को देव नदी कहा जा सकता है । इसके ‌‌‌अलावा हिंदूओ का मानना है की गंगा की पवित्रता के कारण से सभी देवी देवता इस नदी में वास करते है । इसके अलावा हम यमुना नदी की बात करे तो यमी नाम की एक कन्या होती है जो सूर्यदेव की पूत्र है ।

इसके अलावा यमी भगवान यम की बहन भी है यह यमी और कोई नही बल्की यमुना नदी ही है । जिसके कारण से इस नदी में ‌‌‌भी देवताओ का वास रहता है ।

अत इस तरह की नदी जिसमें देवी देवताओ का वास होता है यानि देवी देवताओ की छवी रहती है और वह पवित्र है उस नदी को देव नदी कहा जाता है । क्योकी नदी स्वयं देवो की तरह पवित्र होती है ।

क्या देवनदी मानव के लिए उपयोगी है , Is Devnadi useful for humans

जी हां, देवनदी जो होती है वह असल में मानव के लिए काफी उपयोगी होती है । क्योकी आप नाम से ही पता लगा सकते है की देवनदी वह नदी होती है जिसके अंदर देवताओ का वास रहता है । और देवताओ का वास रहने के कारण से यह एक पवित्र और मानव के दुखो को और पापो को दूर करने वाली एक नदी हो सकती है ।

दोस्तो आपको बात दे की देवनदी जो होती है वह असल में दवेताओ की नदी होती है और देवता मानव के लिए उपयोगी होते है तो इसका मतलब हुआ की देवनदी मानव के लिए उपयोगी है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago