Uncategorized

तोता का सामनार्थी शब्द या synonym for parrot in Hindi

तोता का पर्यायवाची शब्द या तोता का सामनार्थी शब्द (tota ka paryayvachi shabd ya tota ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी साबित होगा । आपको इसा लेख में तोता के बारे में एक सरल भाषा में पढने को मिलेगा । जिसके कारण से आप तुरन्त पर्यायवाची शब्द याद कर सकते हो ।

तोता का पर्यायवाची शब्द या तोता का सामनार्थी शब्द (tota ka paryayvachi shabd ya tota ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या सामनार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
तोतामिट्ठू, सुआ, दाड़िमप्रिय, सुग्गा, कीर, सुअरा, शुक, रक्ततुण्ड, तुंड, ‌‌‌पोपट ।
तोता in Hindimitthoo, sua, daadimapriy, sugga, keer, suara, shuk, raktatund, tund, ‌‌‌popat .
तोता in Englishparrot, lovebird, parakeet, popinjay.

‌‌‌

तोता का अर्थ हिंदी में || parrot meaning in hindi

दोस्तो तोता का अर्थ होता है कीर, शुक। यानि एक लाल चोंच वाला हरे रंग का एक प्रसिद्ध पालतू पक्षी जिसे कीर या शुक के नाम से जाना जाता है वह एक तोता होता है । विज्ञान की भाषा में तोता को सिटासिफोर्मीस के नाम से जाना जाता है ।

अगर बात की जाए तोता के अर्थ की तो इसका अर्थ ‌‌‌कुछ इस तरह से हो सकता है –

  • एक लाल चोंच वाला हरे रंग का पक्षी ।
  • ‌‌‌एक पालतु पक्षी जिसकी चोंच लाल होती है और उसे मिट्ठू कहा जाता है तोता होता है ।
  • वह पक्षी जिसे विज्ञान की भाषा में सिटासिफोर्मीस कहा जाता है तोता होता है ।
  • वह पक्षी जिसे कीर के नाम से जाता है तोता होता है ।
  • वह पक्षी जिसे सुआ कहा जाता है तोता होता है ।
  • ‌‌‌एक ऐसा पक्षी जिसे दाड़िमप्रिय के नाम से जाना जाता है ।
  • इस तरह से दोस्तो आपको पता होना चाहिए की तोता एक पक्षी होता है । और इसे अनेक नामो से जाना जाता है और वही इसके अर्थ होते है ।

‌‌‌तोता शब्द का वाक्य में प्रयोग , use the word parrot in a sentence in Hindi

  • हमारे घर में एक तोता है जो की बिल्कुल मेरी तरह बोल लेता है ।
  • आपता तोता तो काफी सुंदर है और बोल भी अच्छा लेता है ।
  • अगर आपके पास कोई तोता है तो आप मुझे दे सकते हो ।
  • कल मैंने एक आदमी को बहुत सारे तोते पकड़े देखे तो मैंने उससे रूपयो में खरीद कर आसमान में छोड़ ‌‌‌दिया ।

‌‌‌तोता के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • मेरा मिट्ठू तो गाना भी अच्छा गा लेता है ।
  • भला सुआ भी कभी मनुष्य के जैसा बोल सकता है ।
  • पक्षी तो अनेक है मगर कीर जैसा पक्षी कोई और नही है ।
  • मेरा सबसे प्यारा पक्षी शुक है और हमारे घर में यह तीन मिल जाएगे ।

‌‌‌तोता क्या होता है

दोस्तो तोता एक तरह का पक्षी होता है जो की देखने में बहुत ही प्यारा नजर आता है । आपको बात दे की तोता एक लाल चोंच वाला पालतु पक्षी होता है । और इसे आज कल बहुत पाला जाता है । विज्ञान की भाषा में तोते को सिटासिफोर्मीस के नाम से जाना जाता है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की तोते 398 जातियों ‌‌‌को देखा जा सकता है । असल में तोता एक छोटा पक्षी होता है जो की आसमान में उड़ता हुआ देखा जा सकता है । दिन के समय तोता आपको नजर बहुत ही कम आते है । मगर जैसे ही रात होती है तोते को आप देख सकते हो । क्योकी रात जैसे जैसे होने लग जाती है तोता अपना निवास स्थान देखने लग जाता है ।

‌‌‌आपकी जानकारी के लिए बात दे की भारत में भी तोते की अनेक तरह की प्रजातियां पाई जाती है । मगर इन सभी में से अधिकतर हरे रंग के जो तोते होते है वे अधिक पाए जाते है । तो इस बात का मतलब यह होता है की हरे रंग के तोते हमारे भारत में रहते है ।

हमारे यहां जब भी रात्रि का समय होने लग जाता है तो बहुत ‌‌‌अधिक मात्रा में तोते आते है और आस पास पाए जाने वाले हरे रंग के पेड़ पौधो पर बैठ जाते है । कई बार तो यह भी देखा जा चुका है की शर्दी होने के कारण से तोते निचे जमीन पर गिर जाते है ।

‌‌‌अगर आपका तोता नही देखा गया है तो आप गावो का सफर कर सकते हो क्योकी वहां पर आपको अधिकत तोते देखने को मिल जाते है । ‌‌‌आज के समय में तोते को अनेक तरह से देखा जा सकता है । मगर आपको बात दे की गांव के अंदर तोते अधिक होते है ।

एक बार की बात है मैं गाव गया हुआ था तो देखा की वहां पर रात्रि जैसे ही होने लग जाती है तो तोते इतनी सख्या में आते है की नजारा देख कर मन खुश हो जाता है । और सुबह सुबह भी तोते को देखा ‌‌‌सकता है ।

वैसे आपको बता दे की तोते एक तरह के नी होते है बल्की तोते अलग अलग तरह के होते है ।

तोता कितना प्रकार का होता है

आज के समय में जो भी तोते के बारे में जानता है उसे यह तो पता होगा की यह एक छोटा पक्षी होता है जिसके शरीर का आकार लगभग 10-20 सेंटीमीटर का ही होता है । मगर इतना छोटा होने के   ‌‌‌बाद भी इनकी उम्र ज्यादा से ज्यदा 25 वर्ष तक ही होती है । मगर बहुत बार तोतो को पकड़ लिया जाता है जिसके कारण से इनकी उम्र कम हो सकती है । वैसे आपको बता दे की दुनिया में आपको अनेक तरह के तोते देखने को मिल जाते है । और उनमे से ही कुछ तोते है –

1. इंद्रधनुष लोरिकेट

आपकी जानकारी के लिए बता दे ‌‌‌की यह एक ऐसा तोता है जिसका रंग इंद्रधनुष के जैसा होता है । आपको पता होना चाहिए की इंद्रधनुष का रंग बहुरंगिय होता है और इसी तरह का रंग इस तोते का होता है । और यही कारण होता है की इस तोते का नाम इंद्रधनुष लोरिकेट होता है ।

‌‌‌आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह तोतो आपको 26 सेमी के आकार का देखने को मिल सकता है । और यह जो तोता होता है ऑस्ट्रेलिया में आपको देखने को मिल जाता है । तोते का रंग इतना अच्छा होता है की आज इसे अधिक से अधिक पालतु बनाया जाता है ।

आपको यह तोते जंगल में कम देखने को मिलेगे ओर घरो में अधिक ‌‌‌देखने को मिल जाते है । तो आप इस बात से समझ सकते है की इस तोते को कितना अधिक पालतु बनाया जाता है । अगर बात करे इस तोते की उम्र की तो यह ज्यादा उम्र तक जीवित नही रहता है बल्की 15 से 20 वर्ष की उम्र में इन तोतो की मोत हो जाती है ।

‌‌‌वैसे कमेंट में बताना की अगर आपके सामने यह तोता हो तो आप इसे पालतु बनाते हो या आसमान में छोड़ देते हो ।

2. रोज़-रिंगेड पैराकेट

मैंरे अनुसासर यह तोता आपने जीवन में देखा होगा । क्योकी यह तोता हमारे भारत में ही पाया जाता है । आपने देखा होगा कीभारत में जो तोते होते है वे आसानी से नजर आ जाते है । जैसा ‌‌‌की हमने बताया की अगर आप तोतो को देखना चाहते है तो आपको शहर से गांव की तरफ सफर करना चाहिए । क्योकी गांव में तोते अधिक देखने को मिल जाते है ।

दरसल यहां पर जो तोते अधिक देखने को मिलते है वह यही तोता होता है । इसके शरीर का आकार 40 सेमी तक हो सकता है । इसके साथ ही यह भी लगभग 15 से 20 वर्षों तक ‌‌‌ही जीवित बना रह सकता है ।

3. अफ्रीकी ग्रे तोते

अगर आप कभी इस तोते को देखते हो तो आपको बहुत ही अच्छा लगेगा । और आप उसी समय सोचने लग जाओगे की इसे पकड़ ले और घर ले चले । मगर आपको पता होना चाहिए की तोते को पकड़ना आसान नही है ।

इरसल यह तोता ग्रे रंग का होने के कारण से सभी तोते से अलग नजर आता है । ‌‌‌यह एक ऐसा तोता है जो की अन्य तोते के जीवन से ज्यादा जीवित रह सकता है । यानि इस तोते की उम्र 40 से 50 वर्ष तक देखी जा सकती है । इतना ही नही यह तोता काफी अधिक बुद्धिमान भी माने जाते है ।

4. कश्ती तोता

अगर आपको नही मालूम है तो बता दे की कश्ती एक तोते का नाम होता है । और यह तोता बहुरंगिय होता है । जिसके शरीर का आकार अधिक नही होता हैबल्की यह 23 सेमी का ही नजर आता है । मगर देखने में काफी अच्छा लगने के कारण से इस तोते को आज बहुत अधिक पालतु बनाया जाता है । आपकी जानकारी के लिए बता ‌‌‌दे की आप इस तोते को पालते हो तो यह ज्यादा से ज्यदा 40 वर्षों तक जीवित रह सकता है ।

मगर आप इस तोते को पालतु बनाते हो तो यह देखने में काफी अच्छे लग सकते है । दरसल इस तोते को इसके शरीर का रंग सबसे अलग बनाता है ।

5. अमेज़न तोते

अगर आप एक ऐसे तोते का पालन करना चाहते हो जो की छोटा होता है तो आपके लिए यह तोता सबसे अधिक अच्छा होगा । क्योकी इस तोते का आकार 12 सेमी का ही हेाता है । ओर वही पर बात करे इसके जीवनकाल की तो यह लगभग 35 से 50 वर्षों तक जीवित रह सकता है । जो की काफी अधिक होता है । दरसल इस तोते का जो ‌‌‌रंग होता है वह हमारे तोते जैसा ही होता है यानि हरा होता है ।

‌‌‌आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तोतो को भी काफी अधिक पालतु बनाया जाता है ।

6. सल्फर कॉकटू

आपकी जानकारी के लिए बात दे की सल्फर कॉकटू भी एक तोते की प्रजाति होती है जो की सफेद और पीला रंग के होते है । दरसल इसका जो पूरा शरीर होता है वह सफेद रंग का होता है मगर सीर पर आपको पीला रंग देखने को मिल जाते है । यह तोते ज्यादा छोटे नही होते है बल्की इन तोतो का आकार 50 सेमी का होता ‌‌‌है ।

तो इस तरह से दोस्तो हमने इसे लेख में तोता के पर्यायवाची शब्द या तोता के समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है । अगर लेख पसंद आया तो कमेंट में बता सकते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

16 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

16 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

16 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

16 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

16 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

16 hours ago