dukan me aag lagna shubh ya ashubh दुकान में आग लगाना शुभ या अशुभ

दोस्तों दुकान मे आग लगने के बारे मे यदि हम बात करें ।  तो आपको बतादें कि दुकान मे आग लगना अशुभ होता है। यदि आपकी दुकान मे आग लग रही है ।  तो इसको किसी भी तरह से शुभ नहीं कहा जा सकता है । यह एक प्रकार का संकेत होता है ।  जोकि आपको सतर्क रहने के बारे मे कहता है। यहां पर हम आपको बताएंगे कि दुकान मे आग लगने का मतलब क्या क्या हो सकता है ।  और उसके आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि यह क्या हो सकता है।

number 1 माता लक्ष्मी का रूष्ट होना ।

दुकान मे आग लगने का सबसे पहला कारण यह हो सकता है ।  कि आपके यहां से माता लक्ष्मी जा चुकी है। जिसकी वजह से दुकान मे आग लग रही है। तो आपको अच्छी तरह से माता लक्ष्मी की पूजा पाठ करना चाहिए । ताकि लक्ष्मी खुश हो जाए । और आपका बिजनेस काफी अच्छा चले ।

number 2 मंगल की महादशा का चलना ।

dukan me aag lagna shubh ya ashubh

दोस्तों मंगल ग्रह को आग का कारक माना जाता है। यदि आपके उपर मंगल की महादशा चल रही है ।  तो यह संभव हो सकता है ।  कि आपकी दुकान के अंदर आग लग रही हो । यदि ऐसा  है ।  तो आपको एक बार अपनी कुंडली को दिखाना चाहिए । जिससे कि आपको यह पता चल जाएगा ।  कि मंगल की महादशा है या फिर नहीं

number 3 नैचुरल कारण ।

दुकान मे यदि एक बार किसी तरह से आग लग जाती है। तो यह जरूरी नहीं होता है। कि यह अशुभ ही हो । यह किसी ना किसी तरह के नैचुरल कारण की वजह से भी हो सकता है। जैसे कि बिजली के उपकरण के खराब होने की वजह से हो सकता है। तो आपको सबसे पहले यह देखना होगा ।  कि आग लगने का कारण क्या हो सकता है ।  यदि एक बार आग लग जाती है ।  तो यह आम हो सकता है। मगर यदि आपकी दुकान मे बार बार आग लग रही है ।  तो फिर आपको सोचने की जरूरत है।

class="wp-block-heading">number 4 बुरी उर्जा का साया होना ।

यदि आपकी दुकान मे आग लग रही है ।  तो उसकी एक वजह यह हो सकती है ।  कि आपकी दुकान के अंदर किसी ना किसी तरह की बुरी उर्जा का साया हो सकता है। आपको अपनी दुकान के अंदर पूजा पाठ करवानी चाहिए । बुरी उर्जा जो होती है ।  वह हमेशा ही आपके बिजनेस को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती है। आप किसी तांत्रिक को लेकर आ सकते हैं। या उसको आपकी दुकान के बारे मे पूछ सकते हैं। जिससे कि आपको इसके बारे मे पूरी तरह से आइडिया हो जाएगा ।

number 5 किसी तरह का काला जादू होना ।

दुकान मे यदि आग लग रही है ।  तो इसकी वजह  काला जादू भी हो सकता है। काला जादू अलग अलग किस्म का हो सकता है। संभव हो सकता है ।  कि आपका कोई दुश्मन यह नहीं चाहता है ।  कि आप तरक्की करें । इसलिए हो सकता है ।  कि उसने आपकी दुकान के उपर काला जादू करवादिया होगा । तो आपको इसके लिए भी किसी तांत्रिक की मदद लेनी होगी । तभी इसके बारे मे आपको पता चलेगा ।

number 6 वास्तु दोष।

वास्तु शास्त्र के अनुसार।  यदि दुकान में वास्तु दोष हो।  तो भी आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे कि।  यदि दुकान का प्रवेश द्वार गलत दिशा में हो।  या दुकान में अग्नि कोण में कोई भारी वस्तु रखी हो।  तो यह आग लगने का कारण बन सकता है।आप किसी वास्तु के जानकार को अपनी दुकान को दिखाएं । यदि आपको किसी तरह का वास्तुदोष नजर आता है ।  तो उसको ठीक करवाने का प्रयास करें ।

number 7 पितर दोष का होना ।

यदि आपके यहां पर किसी तरह का पितर दोष है ।  तो फिर भी आपकी दुकान के अंदर आग लग सकती है। आप इसके बारे मे पता करें । यदि किसी तरह का पितर दोष है ।  तो फिर उस पितर दोष को दूर करने के उपाय करें । इसके लिए बहुत सारे उपाय आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे । आप उन उपायों को भी अपना सकते हैं। और भी किसी पंडित से पूछ सकते हैं।

उम्मीद करते हैं ।  कि आपको यह प्रयास पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है  ।  तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *