Uncategorized

झंडा का पर्यायवाची शब्द क्या होता है, synonyms of flag

झंडा का पर्यायवाची शब्द या झंडा का समानार्थी शब्द (jhanda ka paryayvachi shabd ya jhanda ka samanarthi shabd and synonyms of flag in Hindi ) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । हम जानेगे की झंडा का पर्यायवाची शब्द क्या होते है । मगर इसके अलावा हम झंडा के बारे में बात करेगें की इसका मतलब क्या होता है और किस तरह का झंडा होता है ।

झंडा का पर्यायवाची शब्द या झंडा का समानार्थी शब्द (jhanda ka paryayvachi shabd ya jhanda ka samanarthi shabd and synonyms of flag in Hindi )

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
झंडाध्वज, पताका, निशान, ध्वजा, केतु
झंडा in Hindidhvaj, pataaka, nishaan, dhvaja, ketu .
झंडा in englishflag, banner, gonfalon.

झंडा का अर्थ हिंदी में || meaning of flag in hindi

दोस्तो झंडा का अर्थ होता है पताका, ध्वजा । यानि कपड़े से बना एक ऐसा आकार जो की आयताकार या तिकोना होता है और उस पर किसी प्रकार के प्रतिक चिन्ह लगे होते है । और यह जो कपड़े का टूकड़ा है वह किसी डंडे के सहारे उपर की और बंधा होता है । तो इस तरह के डंडे पर बंधा हुआ कपड़ा ‌‌‌झंडा होता है । दोस्तो झंडा किसी दल, देश, धर्म आदी को दर्शाता है । जैसे की भारत देश का झंडा तिरंगा होता है ।

‌‌‌इसे इस तरह से भी कहा जा सकता है की झंडा कपड़े का एक ऐसा आकार होता है जो की किसी डंडे की सहारे बंध कर हवा में लहरात रहता है जैसे की मंदिरो में आपने देखा होगा की उपर की और भगवा रंग का कपड़ा बंधा होता है जो की हवा की सहायता से लहराता रहता है तो यह झंडा होता है । और इसी तरह का झंडा हमारे भारत देश ‌‌‌का है ।

‌‌‌अगर बात करे की झंडे का अर्थ क्या होता है तो इसके अर्थ को कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है –

  • कपड़े से बना आयताकार या तिकोना टुकड़ा जो किसी डंडे की सहायता से बंध कर हवा में लहराता रहता है झंडा होता है ।
  • बाँस या लोहे के डंडे के उपर बंधा हुआ एक विशेष रंग का कपड़ा झंडा होता है ।
  • किसी राष्ट या ‌‌‌देश के लिए विशेष प्रकार का कपड़ा जो की बांस के डंडे की सहायता से बंधा होता है झंडा होता है ।
  • मंदिरो में उपर लगा हुआ भगवा रंग का कपड़ा जो की हवा में लहरात रहता है यानि झंडा ।
  • हिंदू धर्म के देवी देवताओ का भगवा रंग का ध्वज यानि ध्वज ।
  • किसी दल को दर्शाने वाला विशेष प्रकार का कपड़ा जो की ‌‌‌डंडे की सहायता से हवा में फहराया जाता है झंडा होता है ।

तो इस तरह से कहे तो झंडे का मतलब या अर्थ ध्वजा या पातक होता है । हालाकी इसे अनेक अर्थों में हमने आपको समझाने की कोशिश की है अगर एक शब्द में अर्थ की बात की जाए तो इसका अर्थ ध्वजा या पातक होता है । और यह आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌झंडा शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • आज तो देश का झंडा काफी सुंदर लग रहा है ।
  • 26 जनवरी के दिन हम सभी ने भारत देश के झंडे को आसमान में फहराया ।
  • हमारे शहर में हमेशा हमारे देश का झंडा फहराता रहता है ।
  • हिंदू धर्म का झंडा भगवा रंगा का होता है ।

झंडा का पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • ‌‌‌हमारे भारत देश का ध्वजा तिरंगा होता है ।
  • मंदिरो में अक्सर पातक लगा रहता है ।
  • कुछ भी कहो भाई साहब मगर हमारे देश का ध्वज देखने में पुरा प्रकृति से मेल खाता है ।
  • आज हमारे देश के निशान को देख कर समझ में आया की यह तो हुबहू प्रकृति जैसा ही है ।

‌‌‌झंडा क्या होता है समझाए

दोस्तो आज के समय में किसी राष्ट्र, देश, राज्य, दल, धर्म आदी को दर्शाने के लिए एक निशान होता है जो की कपड़ो का बना होता है और सभी एक दूसरे से अलग अलग होते है । इसके साथ ही इन कपड़ो का आकार भी आयताकार या तिकोना होता है जो की किसी डंडे के साहरे बंधे होते है तो इस तरह ‌‌‌के निशान को झंडा कहा जाता है ।

आपने भारत देश के ध्वज को देखा होगा तो झंडा वही होता है ओर इसी तरह के अन्य झंडे होते है । जैसे की आपने सुना होगा की कहा जाता है झंडा उंचा रहे हमारा । तो वही झंडा है जिसके बारे में आप जानते है ।

एक झंडा जो होता है वह कई तरह के रंग के कपड़ो को सिल कर बनाया जाता है । कुछ झंडे ऐसे होते है जो की आकार में ​तिकोने होते है और ऐसा भी झंडा होता है । हिंदू देवी देवताओ के झंडे की जब बात आती है तो अलग अलग रंग के झंडे देखने को मिल जाते है ।

और वही पर अगर हमारे भारत देश के झंडे की बात करे तो यह भी अलग अलग कपड़ो को एक साथ सिलने से बनता है । आपको बता दे की जब भारत देश के झंडे के मान सम्मान की बात आती है तो किसी भी धर्म को भारत देश के झंडे से निचा ही रखा जाता है और यह आपको पता होगा ।

आपको बात दे की झंडे जो होते है वे धर्म के अलावा अलग अलग देश के भी अलग अलग तरह के हो सकते है । जैसे की चीन, पाकिस्तान, अमेरिका और भारत सभी के झंडे जो होते है वे एक दूसरे से अलग अलग तरह के होते है तो इसका मतलब है की झंडे अलग अलग तरह के रंग के होते है ।

कुछ झंडे ऐसे होते है जो की किसी विशेष पार्टी को दर्शाता है । बीजेपी एक पार्टी है और इसका जो झंडा होता है वह भी अन्य पार्टी से अलग होता है आपको बता दे की झंडे जो होते है वे एक तरह के कपड़ो के टूकडे होते है ​जो की चार कोनो से या फिर तिकोने होते है और किसी डंडे के सहारे लगे रहते है ओर इस तरह का जो कपड़ा होता है उसे झंडा कहा जाता है।

हनुमान जी के बारे में आज सभी जानते है की यह हिंदू धर्म का एक भगवान हे ओर आपको बता दे की इनका जो झंडा होता है वह आकार में तो आपको तीकोना मिल जाएगा मगर इस झंडे का जो रंग होता है वह लाल होता है और इस झंडे पर भगवान हनुमानजी की फोटो बनी होती है ओर वही पर राम भगवान की भी फोटो देखने को मिल कसती है । वैसे ही अन्य देवी देवताओ के जो झंडे होते है वे अलग अलग तरह के हो सकते है और यह आपको भी अच्छी तरह से पता है ।

‌‌‌झंडा कितने प्रकार का होता है || how many types of flag are there in Hindi

‌‌‌झंडे एक प्रकार के नही होते है बल्की यह कई प्रकार के होते है । और यह देश के आधार पर प्रकार हो सकते है वही पर धर्म के आधार पर भी झंडो को प्रकारो में बाटा जा सकता है । तो कहा जा सकता है की झंडे के अनेक प्रकार जो कुछ इस तरह से है

‌‌‌1. भारत देश का झंडा (India country flag)

भारत का ध्वज तिरंगा ध्वज है। आपको बता दे की भारत कें झंडे में तीन अलग अलग तरह के रंग होते है । और बीच में अशोक चक्र लगा होता है । इसमें उपर की और केसरिया रंग होता है और बिच में सफेद रंग होता है और निचे हरा रंग होता है ।

केसरिया रंग की बात करे तो यह हमारे देश की ताक्त और साहस की और सकेंत करती है ।

श्वेत पट्टी धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का संकेत है देती है । जो की काफी अच्छा लगता है । इसके अलावा हरे रंग जो होता है वह हमारे देश भारत के शुभ, विकास और उर्वरता की और सकेंत करता है ।

भारत देश का जो झंडा है वह स्वयं प्रकृति बना लेती है क्योकी निचे की और हरियाली होती है बिच में सफदे और ‌‌‌आसमान कैसरिया हो जाता है ।

अरग कोई आज आसमान में लहरात हुआ भारत देश का झंडा देखता है तो वह देशभक्ति और गर्व की भावना से भर जाता है और आपको इस बारे में पता है । यह जो झंडा होता है वह पवित्र स्थल के सम्मान और सम्मान का प्रतीक है। और इस कारण से हमे इसे सम्मान देना चाहिए और किसी भी धर्म से इसे उपर मानना चाहिए । आपकेा बता दे की हमारे देश का जो झंडा है वह काफी अच्छा है ओर इस पर हमे गर्व होना चाएिह । अगर आज हम भारत में रहते है तो हमे यह पता होना चाहिए की इस झंडे का सम्मान हम करते है तो हम हपना फर्ज निभाने का काम कर रहे है । और ऐसा ही हमे करना चाहिए ।

झंडा हमारे राष्ट्रीय मूल्यों और विश्वासों का प्रत्यक्ष प्रतीक है। जब हम भारत देश के झंडे को देखते है तो हमे यह याद आता है की हम कौन है हम एक भारतिय है और एक भारतिय होने के कारण से झंडे का सम्मान करना हमार फर्ज है । झंडा हमेशा स्वतंत्रता को दर्शाता है और यह शांति और प्रेम का प्रतिक माना जाता है ।

‌‌‌2. हिंदू धर्म का झंडा, flag of hinduism

हिंदू धर्म में देवी-देवता असंख्य हैं। और यह बात आपको पता है । मर आपको बता दे की ​चाहे कितने भी देवी देवता हो । मगर इससे झंडे पर किसी तरह का फर्क नही पड़ता है । मगर जब हिंदू धर्म के झंडे की बात की जाए तो इसे सामन्य रूप से भगवा रंग का माना जाता है । और ज्यादातर देवी देवाताओ के झंडे भगवा रंग के ही होते है । मगर हिंदू धर्म में कुछ देवी देवाता है जिनका झंडा अलग रंग का होता है और इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌3. इस्लाम धर्म में झंडा, flag in islam

हरे झंडे की बात जब भी आती है तो इस्लाम धर्म का नाम आता है । क्योकी आपने देखा होगा की पाकिस्तान का जो झंडा होता है वह हरे रंग का ही होता है । और यह इस्लाम धर्म का झंडा होने का प्रकित माना जाता है ।

आपको बात दे की आज के समय में आप मस्जिद देखते होगे आपको उस पर इस्लाम धर्म का झंडा देखने को मिल जाता है और आपको एक बार इसे जरूर देखना चाएिह । क्योकी आपको इससे पता चलेगा की इस्लाम धर्म का जो झंडा होता है वह कैसा होता है । आपको बता दे की इस्लाम धर्म के जितने भी देश होते है उनमे लगभग इसी तरह कार झंडा होता है । क्योकी हरा रंग मुहम्मद को इस्लाम के पहले रहस्योद्घाटन का प्रतिनिधि है और यह आपको पता होना चाहिए । हालाकी आप इस बारे में ज्यादा जानते है तो कमेंट में बता सकते है ।

‌‌‌इस तरह से झंडा का पर्यायवाची शब्द या झंडा का समानार्थी शब्द होते है । आशा है की आपको लेख पसंद आया होगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago