Uncategorized

मनोहर का पर्यायवाची या समानार्थी शब्द

मनोहर का पर्यायवाची शब्द या मनोहर का समानार्थी शब्द (manohar ka paryayvachi shabd / manohar ka samanarthi shabd) के बारे में आपको इस लेख में अच्छी तरह से जानने को मिलने वाला है । तो आप इस लेख को पूरा देखे ।

मनोहर का पर्यायवाची शब्द या मनोहर का समानार्थी शब्द (manohar ka paryayvachi shabd / manohar ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
मनोहरमोहक, रमणीक, चारू,  सुन्दर, सुरूप, उत्तम, मनोहारी, मोहन, सुहावना, मंजुल, शोभनीय, उत्कृष्ट, रुचिर, कलित, कमनीय, आकर्षक, लुभावना,  चित्ताकर्षक, मनोज्ञ, प्रियदर्शी, मनहरण, दिलकश, मनमोहक, प्यारा, हृदयग्राही, मनभावन ।
मनोहर in Hindimohak, ramanek, charoo,  sundar, suroop, uttam, manohare, mohan, suhavana, manjul, shobhaney, utkrsht, ruchir, kalit, kamaney, akarshak, lubhavana, chittakarshak,  chittakarshak, manogy, priyadarshe, manaharan, dilakash, manamohak, pyara, hrdayagrahe, manabhavan .
मनोहर in Englishcaptivating, delectable, lovely.

‌‌‌मनोहर का अर्थ हिंदी में || Meaning of Manohar in Hindi

‌‌‌दोस्तो मनोहर शब्द का अर्थ होता है जो मन को हरता है यानि जो मन को भाता है वह मनोहर है । दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिंदू धर्म के भगवान कृष्ण को मनोहर के नाम से जाना जाता है । और कृष्ण जी के लिए मनोहर का अर्थ होता है बहुत ही सुंदर रूप रंग वाले प्रभु ।

इसके अलावा आपने देखा होगा की ‌‌‌भगवान कृष्ण को मुरली मनोहर भी कहा जाता है । और इस तरह से मुरली मनोहर का मतलब होता है मुरली बजा कर मोने वाला । अत हम कह सकते है की मनोहर शब्द का प्रयोग भगवान कृष्ण के लिए भी होता है । और इस तरह से मनोहर शब्द के अनेक तरह के अर्थ होगे जो है –

  • मन को हरने वाला यानि मनोहर ।
  • जो मन को मोह लेता है ‌‌‌ यानि मोहक ।
  • जो देखने में काफी सुंदर लगते हो यानि रमणीक ।
  • जिनका रंग रूप देखने में काफी अच्छा लगता है यानि सुंदर ।
  • जो देखने में भला और सुंदर लगता हो यानि सुहावना ।
  • शोभा देखने वाला यानि शोभनीय ।
  • जीसे देखने पर ऐसा लगे की वह अपनी और खिच रहा हो यानि आकर्षक ।
  • प्रभावित या मोहित करने वाला ‌‌‌यानी आकर्षक ।
  • मन को मोहित कर कर अपनी और खिचने वाला यानि चित्ताकर्षक ।
  • जो मन को हर लेता है यानि मनहरण ।
  • जो मन को मोह लेता है यानि मनमोहक ।
  • जो रुचि के अनुकूल होता है या जो मन को भाता है यानि मनभावन ।
  • ‌‌‌इस तरह से मनोहर शब्द के अर्थ – मनभावन, मनमोहक, मनहरण, चित्ताकर्षक, आकर्षक, शोभनीय, सुहावना, मोहक, सुंदर आदी होते है ।

मनोहर शब्द का वाक्य में प्रयोग || manohar shabd ka vaaky mein prayog

  • आज रक्षाबंधन का समय होने के कारण से बाजार में एक से बढ कर एक मनोहर रखी देखने को मिल रही थी ।
  • आज हमने मुरली मनोहर का व्रत किया है ।
  • अभी कुछ ही दिनो में मुरली मनोहर की जन्माष्टमी आने वाली है तो हम सभी व्रत करेगे ।
  • आपकी दुकान में तो सब कुछ मनोहर चीजे रखी है ।

मनोहर के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • आपकी इन मीठी मीठी बातो ने मुझे मोहक लिया ।
  • आज के दिन वर्षा हो रही है तो सब कुछ सुहावना लग रहा है ।
  • रंक्षाबंधन के समय एक से बढ कर एक मिठाई दुकानो में रखी थी सभी मुझे अपनी और आकर्षक कर रही थी ।
  • भगवान कृष्ण को मनहरण कहा गया है क्योकी वे मन को हर ‌‌‌लेते है ।

मनोहर का मतलब क्या है ?

दोस्तो मनोहर शब्द का मतलब होता है जो मन को हरता है । जैसे की हमे कुछ ऐसा दिखे जो की हमारे मन को हर लेता है यानि अपनी और खिच लेता है । या यह कहे की वह हमे काफी अच्छा लगता है तो यह मन को हरने का काम होता है । और इसे ही मनोहर कहा जाता है ।

इसे और अच्छी तरह ‌‌‌से समझने के लिए हम बाजार में बिकने वाली तरह तरह की मिठाईयो का उदहारण ले सकते है । क्योकी जब हम त्योहार के समय बाजार में जाते है । जैसे हाल ही में रक्षाबंधन का त्यौहार आया था । और इस समय भाई के पास बहने आती है ।

 और इस सयम बाजार से हम गुजरते है तो देखते है की चारो और सुंदर सुंदर रखी रखी हुई ‌‌‌है और यह देख कर महिलाओ को वह अच्छी लगती है । और महिलाई सुंदर सुंदर रखी अपने भाई के लिए लेने की सोचती है । और देखने लग जाती है ।

इस समय कुछ राखी ऐसी होती है जो की महगी होने के बाद भी वह महिला ले लेती है । क्योकी वह महिला को काफी अच्छी लगती है । और इस तरह से जो कुछ अच्छा लगता है वह मनोहर ‌‌‌है ।

उसी तरह से पुरूष का काम होता है की कुछ मिठाईया लेकर जाना । जब पुरूष बाजार में रखी हुई तरह तरह की मिठाई देखता है तो यह सभी उसे अपनी और आकृषित करती है । और इस तरह से पुरूष अच्छी अच्छी मिठाईयो की और खिचता जाता है और अच्छी मिठाई खरीद लेता है। खरीदने का कारण केवल आकर्षक था । और यही आक ‌‌‌आकर्षक मनोहर होता है।

दोस्तो आज की इस दुनिया में सब कुछ मनोहर का खेल ही होता है । क्योकी बाजार में आजकल इतना कुछ देखने को मिल जाता है जो की मनोहर होता है । क्योकी वह मन को हरने का काम करता है । क्योकी आज कल सुंदरता के जरीय सब कुछ बिकने लगा है ।

अगर आप किसी दुकान में जाओगे तो वहां पर ‌‌‌बिकने वाली वस्तुओ को इतनी अच्छी तरह से सजाया होगा की देखने पर हमे भी काफी अच्छा लगता है । और हम उस वस्तु की और खीचे चले जाते है । वह वस्तु हमारे मन को भा जाती है और इसे मनोहर कहा जाता है ।

‌‌‌यानि मन को भाने वाले को मनभावक कहते है और मन भावक को मनोहर कहा जाता है ।

‌‌‌इस तरह से हम कह सकते है की मनोहर वह होता है जो की मानव को सुंदर लगता है । क्योकी सुंदर को भी मनोहर कहा जाता है । और जो कुछ मानव को सुहावना लगता है, जो मानव को अपनी और आकर्षक करने का काम करता है । जो मानव को लुभाने का काम करता है वह सब मनोहर होता है ।

‌‌‌जैसे की आपके मन को जो कुछ अच्छा लगता है । जैसे जब आप अपने बचपन की फोटो देखते हो तो यह आपको अच्छी लगती है, जब आप धर्म ग्रंथो को पढते हो  तो आपको अच्छा लगता है तो यह मनोहर ही होता है । क्योकी यह मन को हरने का काम करता है । यानि यह आपके मन को अच्छा लग रहा है । और जो मन को अच्छा लगता है वही ‌‌‌मनोहर है ।

इस तरह से हम कह सकते है की मनोहर वह होता है जो की मन को अच्छा लगता है । क्योकी जब कुछ मन को अच्छा लगेगा तभी हम उसकी और आकृषित होगे । और तभी हम उस वस्तु को खरीद करेगे ।

कृष्ण है मनोहर

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब मनोहर की बात आती है तो भगवान कृष्ण की याद आ जाती है ‌‌‌। ऐसे बहुत ही कम लोग है जो की मनोहर के नाम से भगवान कृष्ण को नही जानते हो । क्योकी कृष्ण जी में ऐसे बहुत से गुण है जो की आज के समय लोगो को अपनी और आकृषित किए हुए है । लोगो के मन को हरने का काम किए हुए है ।

‌‌‌आपको शायद पता होगा की कृष्ण जी सावला बताया गया है। मगर जिसे कृष्ण जी ने मोह लिया है या जो कृष्ण की और मोह हो चुका है वह कृष्ण जी को सुंदर कहेगा । क्योकी मनोहर का एक मतलब यह भी होता है जिसका रंग रूप काफी सुंदर हो ।

‌‌‌इसके अलावा कृष्ण जी की जा बांसूरी है उसकी धून भला किसी को पसंद नही हो सकती । क्योकी बांसूरी कृष्ण जी इस तरह से बजाते है की सुनने वाला अपने आप मोह जाता है । और इसी कारण से कृष्ण जो की मुरली मनोहर कहा जाता है।

यानि जो मुरली बजा कर मन को मोह लेते है वह मुरली मनोहर है । ‌‌‌अगर कृष्ण जी किसी को मोहना चाहते है तो वे अपनी मुरली को बजाने लग जाते है । और वह मोह जाता है । जैसे आपने कथा और कहानियो में देखा होगा की जब जब कृष्ण जी मुरली बजाते थे तो सभी आनन्द लेने लग जाते थे । और सभी कृष्ण जी की मुरली की धुन में खो जाते थे । तो यह सब मनोहर ही होता है । क्योकी मुरली की ‌‌‌की धुन ने सभी के मन को हर लिया है । और जो मन को हरता है वह मनोहर है  ।

‌‌‌इसके अलावा जो कुछ मन को मोह लेता है वह मनमोहक होता है । और मनमोहक को मनोहर कहा जाता है । और इस तरह से हम यह भी कह सकते है की कृष्ण जी भी मनमोहक है । क्योकी वे भी मन को मोहने का काम करते है ।

‌‌‌आज इस धरती पर बहुत ही कम लोग होगे जो की कृष्ण की और मोहित नही होते हो । भले ही वह शिष्य की तरह क्यो न हो । और यही कारण है की कृष्ण की भग्ति में सभी मोहित हो चुके है ।

‌‌‌दोस्तो इस तरह से मनोहर शब्द का प्रयोग हम केवल उन वस्तुओ और व्यक्तियो के लिए कर सकते है जो की मानव को मोहने का काम करते है । जैसे मिठाई मानव के मन को अच्छी लगती है तो वह मनोहर है। जैसे कृष्ण मानव के मन को अच्छे लगते है तो वह मनोहर है ।

जैसे आपके माता पिता आपको काफी अच्छे लगते है और आप ‌‌‌उनकी और आकृषित होते रहते है तो आपके माता पिता मनोहर है । मनोहर का मतलब केवल मन को अच्छा लगने वाला होता है । और जो मानव के मन को अच्छा लगता है वह इस दुनिया में बहुत कुछ है । अत मनोहर भी इस दुनिया में बहुत कुछ है ।

इस तरह से मनोहर का पर्यायवाची शब्द या मनोहर का समानार्थी शब्द के बारे में ‌‌‌आप जान गए होगे । कृपा कमेंट में बताना न भूले की आपको लेख कैसा लगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago