Uncategorized

‌‌‌सुन्दर का पर्यायवाची शब्द (Beautiful synonyms in Hindi)

‌‌‌सुन्दर का पर्यायवाची शब्द या सुन्दर का समानार्थी शब्द (sundar ka paryayvachi shabd / sundar ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में आपको विस्तार सेजानने को मिलेगा । ताकी आपको सुन्दर के पर्यायवाची शब्द याद हो जाए ।

‌‌‌सुन्दर का पर्यायवाची शब्द या सुन्दर का समानार्थी शब्द (sundar ka paryayvachi shabd / sundar ka samanarthi shabd)

‌‌‌सुन्दर‌‌‌सुन्दर का पर्यायवाची शब्द या सुन्दर का समानार्थी शब्द (sundar ka paryayvachi shabd / sundar ka samanarthi shabd)
‌‌‌सुन्दरसुरूप, सुंदरता, दिव्य, सुभग, मनोहारी, सौन्दर्ययुक्त, ख़ूबसूरत, प्यारा, सुभग, ललाम, दीप्तिमान, चित्ताकर्षक, शोभाकारी, हसीन, सुहावना, सलोना, रुचिर, सुरम्य, चारु, उत्तम, मंजुल, बढ़िया, मनोहर, आकर्षक, छवियुक्त, अलंकृत, रमणीय, सुघर, शोभायमान, साफ सुथरा ।
‌‌‌सुन्दर in Hindisuroop, sundarata, divy, subhag, manoharee,  saundaryayukt, khoobasoorat, pyara, subhag, lalam, deeptiman, chittakarshak, shobhakaree, haseen, suhavana, salona, ruchir, suramy, charu, uttam, manjul, badhiya, manohar, akarshak, chhaviyukt, alankrt, ramaneey, sughar, shobhayaman, saph suthara .
‌‌‌सुन्दर in Englishbeautiful, pretty, lovely, handsome, scenic, graceful.

‌‌‌सुन्दर का अर्थ हिंदी में || Meaning of beautiful in hindi

‌‌‌दोस्तो सुंदर का अर्थ होता है ख़ूबसूरत । यानि जो  कुछ भी देखने में ख़ूबसूरत या सुरूप लगता है वह सुंदर होता है । जैसे वर्तमान में उस व्यक्ति को सुंदर कहा जाता है जो देखने में गोरा चिट्टा लगता है । सवाले लोगो को सुंदर नही कहा जाता है । बल्की जो लोग बिल्कुल गोरे होते है वही सुंदर होते है।

‌‌‌शरीर पर किया जाने वाला श्रृंगार भी व्यक्ति को सुंदर बना देता है । और यही कारण है की लोग श्रृंगार करते है । इस तरह से सुंदर के निम्न अर्थ हो सकते है जो है –

  • जो देखने में अच्छा लगता हो यानि सुरूप ।
  • जो देखने में खुबसुरत लगता हो यानि सुबसुरत ।
  • जीसके चेहरने पर चमक होती है यानि दीप्तिमान ।
  • ‌‌‌जो अच्छी तरह से सजाया-सँवारा हो यानि अलंकृत ।
  • जीसे देखने पर ऐसा लगे की वह चमक रहा है यानि दिव्य ।
  • जो देखने में क्यूट लगे यानि प्यारा ।
  • जो हैंडसम होता है यानि हैंडसम ।
  • जीसे देखने पर आकृषित होने लगे यानि आकर्षक ।
  • जो पूरी तरह से साफ सुथरा होता है ।
  • ‌‌‌इस तरह से सुंदर का अर्थ खुबसुरत, सुथरा, आकर्षक, हैडसम, दिप्तिमान, सुरूप, दिव्य आदी होता है ।

‌‌‌सुंदर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of beautiful word in sentence in Hindi

  • आज मैंने एक सुंदर लड़की देखी और देखते ही प्यार हो गया ।
  • आजकल के लड़के सुंदर लड़की देखी नही की प्यार कर बठते है ।
  • लिलावती हमारे राज्य में सबसे सुंदर महिला है ।
  • ‌‌‌आभूषाणे से श्रृगार करने के कारण से आप तो काफी सुंदर लग रहे हो ।

सुंदर के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • महेश की पत्नी काफी अधिक खुबसुरत है ।
  • रामू के घर में एक बैटे का जन्म हुआ है जो देखने में काफी सुरूप लगता है ।
  • अक्सर छोटे बच्चे सभी को प्यारे लगते है ।
  • आपकी अधिक सुंदरता ने तो ‌‌‌मुझे दिवाना बना दिया ।

‌‌‌सुंदर बनने के तरीके || ways to be beautiful in Hindi

दोस्तो आज का समय ऐसा हो चुका है की दुनिया में जो भी है वह चाहता है की वह सबसे अधिक सुंदर बने । और इसी सोच के कारण से हमारे भारत में अनेक तरह के घरेलू तरीके होते है जीनके कारण से मानव अपने आप को सुंदर बना लेता है ।

आपने देखा होगा की विवाह के समय महिलाए अपने चेहरे पर मेंकप ‌‌‌करवाती है । और मेकअप करवाने के कारण से महिला का चेहरा ऐसा लग जाता की पहचान में भी नही आता है ।

एक पूरी तरह से काले चेहरे को भी काफी अधिक सुंदर बना लिया जाता है और यह सब मैंकप का कमाल होता है । ‌‌‌मगर यह चेहरे को हमेशा सुंदर नही रखता है । बल्की कुछ समय के लिए ही सुंदर रखता है । जैसे एक दो दिनो तक । दोस्तो लोग हमेशा के लिए अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए अनेक तरह के टिप्स का उपयोग करते है । और यह असरदार भी होता है । क्योकी इनको नियमित उपयोग में लाने के कारण से चेहरा सुंदर बन सकता ‌‌‌है । जो है –

1. दूध की मलाई से चेहरे को सुंदर बनाना

दोस्तो दूध वह तरल पदार्थ होता है जो की कई तरह से मानव को फायदेमंद होता है । और इसी दुध से चेहरे को भी सुंदर बनाया जा सकता है । इसके लिए आपको दूध को उबालना होता है और जब दूध ठंडा होने लगता है तो इसके उपर मलाई आती है ।

अब आपको इस मलाई को किसी बर्तन में निकाल ‌‌‌लेना होगा । और फिर इस मलाई को अपने हल्के हाथो से चेहरे पर लगाए और धिरे धिरे चेहरे की मालिस करते रहे । इस तरह से नियमित करने के कारण से आपका जो चेहरा है वह सुंदर बन जाएगा ।

‌‌‌आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा करने से आपको किसी तरह का नुकसान नही होगा । क्योकी यह केवल दूध की मलाई है न की किसी तरह की दवा । क्योकी दवा से नुकसान हो सकता है ।

2. निम्बू और कच्चा दूध से बनाए चेहरे को सुंदर

दोस्तो सुंदर दिखने के लिए आज लोग क्या क्या नही करते है । मगर हम आज आपको निम्बू और कच्चे दूध का उपयोग करते हुए चेहरे को सुंदर बनाना बता रहे है ।

दोस्तो इसके लिए आपको 4 चमच तक दुध लेना होगा और उसमें थोड़ीमात्रा में निबू का रस भी डालना होगा । फिर ‌‌‌दोनो को अच्छी तरह से मिक्स करना होगा । अगर आपके पास गुलाब जल है तो आप इसका भी उपयोग कर सकते है ।

क्योकी गुलाब जल भी चेहरे को सुदर बानाने में फायदेमंद होता है । और इस तरह से गुलाब जल, निंबू और कच्चे दूध को मिला कर आपको अपने चेहरे पर लगाना होगा । और फिर इसे रूई से पांच से छ मिटनो तक साफ ‌‌‌करना होगा । ऐसा करने के कारण से आपका चेहरा पूरी तरह से सुंदर बन जाएगा ।

मगर यह आपको नियमित कुछ दिनो तक करना होगा । क्योकी एक दिन में तो कुछ नही होता है । हमारे बहुत से युजर ने इस तरह की टिप्स को अपनाया है और अपने रिजेल्ट के बारे मे कमेंट में बताया है ।

3. बादाम का तेल से चेहरे को सुदर बनाना

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की बादाम का तेल जो होता है उसमें जिंक, विटामिन ई, प्रोटिन और पोटेशियम पाया जाता है । और यह मानव के चेहरे के लिए काफी उपयोगी होता है । और इसी कारण से आयुर्वेदिक रूप में इस तरीके को चेहरे को सुंदर बनाने के लिए बताया गया है ।

‌‌‌बादाम के तेल का उपयोग करने के कारण से विशेषतोर पर झुर्रियों पर असर देखने को मिलता है । कयोकी झुर्रियों मिटने लग जाती है । इसके अलावा चेहरे पर निखार आता है । अगर आप इस विधी का उपयोग करना चाहते है तो नियमित कुछ दिनो तक आपको अपने चेहरे पर इस चेल की मालिस करनी चाहिए । ‌‌‌आपको अच्छा रिजेल्ट देखने को मिलने वाला है ।

‌‌‌4. नारियल का तेल, दूध और ऐलोवेरा जैल से चेहरे को सुंदर बनाना

दोस्तो ‌‌‌नारियल का तेल, दूध और ऐलोवेरा जैल से भी आप अपने चेहरे को गोरा या सुंदर बना सकते है । इसके लिए आपको ‌‌‌नारियल का तेल, दूध और ऐलोवेरा जैल की आवश्यक्ता पड़ने वाली है तो आप बाजार से सबसे पहले इन्हे इकट्ठा कर ले ।

इसके बाद में ‌‌‌आपको एक छोटी कटोरी लेनी होगी । और एक चमच लेना होगा । इस चमच से सबसे पहले आपको दो चम्मच दूध कटोरी में रखना होगा । और इसके बाद में एक चम्मच तेल उसी कटोरी में निकालना होगा । इसी तरह से बचा ऐलोवेरा जैल जीसकी मात्रा भी एक चम्मच होती है और वह भी उसी कटनोरी में निकालना होगा ।

अब तीनो को अच्छी तरह ‌‌‌मिक्स कर ले । जब सभी अच्छी तरह से मिल जाए तो आप इसे अपने हाथो से शरीर के किसी भी भाग पर लगा सकते है । अगर चेहरा गोरा करना है तो चेहरे पर लगाए । और इस तरह से लगातार कुछ दिनो तक करना होगा । अंत में आपको अपना चेहरा भी धोना है । केवल 15 से 20 मिनटो तक इसे ऐसे ही छोड़ना होगा ।

5. तिल के तेल से किजीए अपने चेहरे को सुंदर

दोस्तो आपने तिल का नाम सुना होगा । यह वही तिल है जिसके हम लड्डू बना कर बड़े चाव से खाते है । और इसे खेत में उगा कर अधिक मात्रा में उत्पादन किया जाता है । फिर इसे उचित मशिनो की सहायता से तेल को निकाला जात है । यह तेल आपको बाजार में आसानी से मिल ‌‌‌जाएगा । आपको इस तेल का उपयोग करना होगा और अपने चेहरे को गोरा बनाना होगा ।

इसके लिए आप थोड़ी मात्रा में तील के तेल को किसी कटोरी में निकाल ले । और जब रात हो जाए और आप सोते है ता उस समय इस तेल को अपने चेहरे पर लगा ले । और जब आप सुबह निंद से उठते है तो अपने चेहरे को पानी से धो ले । ऐसा नियमित ‌‌‌कुछ दिनो तक करे । ऐसा करते रहने के कारण से आपको देखने को मिलने वाला है की आपका चेहरा चमकने लगा है । क्योकी यह सुंदर दिखने लगा है ।

‌‌‌इस तरह से अनेक ऐसे तरीके है जिसके कारण से आप अपने आप को सुंदरबना सकते है । और ऐसा करने से आपको किसी तरह की परेशानी भी नही होने वाली है ।

दोस्तो सुंदर आज कोन नही बनना चाहता है। आप सुंदर दिखना चाहते हो मैं भी दिखना चाहती हूं । तो इसके लिए इन टिप्स को अपना कर एक बार देख लेते है । ‌‌‌क्या पता हम सुंदर दिखने लग जाए ।

सुंदरता को आज हर कोई जानता है । जो सुंदर है उसकी और सभी आकृषित होते है । जो सुंदर नही है उसे लोग बदसुरत कहते है और उसकी और कोई आकृषित नही होते है । ‌‌‌और यही कारण है की कुछ लोग सुंदर दिखने के लिए प्लास्टीक सजरी तक करवा लेते है । मगर हम अपने चेहरे को इतना अधिक नुकसान नही पहुंचा सकते है । और न ही हमारे पास इतना बजट है । तो सुंदर दिखने के लिए हम कुछ टिप्स का ही उपयोग कर कर देख लेते है ।

इस तरह से हमने इस लेख में सुंदर के बारे में जाना है ‌‌‌की सुंदर का पर्यायवाची शब्द या सुंदर का समानार्थी शब्द क्या होता है ।

क्या आपको लेख पसंद आया बताना न भूले ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

1 day ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

2 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago