nixocid syrup uses in hindi and side effect

nixocid syrup uses in hindi , sbl nixocid syrup in hindi ,nixocid syrup और टेबलेट फोर्म मे यह आता है। इस दवा का प्रयोग पेट मे मौजूद ऐसीड को कम करने के लिए किया जाता है।यह पेट मे मौजूद ऐसीड को कम करती है जिससे कि काफी आराम मिलता है। ‌‌‌जैसा कि आपको पता ही होगा कि आजकल इसी तरह का खान पान चल चुका है कि पेट मे ऐसिड बनते हुए देर नहीं लगती है। और पेट मे यदि अधिक ऐसिड हो जाता है तो पेट फूल जाता है और जी घबराने लग जाता है। और लबे समय पर यदि पेट मे गैस रहती है तो इससे सूजन की समस्या भी हो सकती है।

nixocid syrup दवा उन समस्याओं को कम करती है जो पेट मे गैस बनने की वजह से होती हैं।दोस्तों आपको यह बतादें कि इस दवा का सिर्फ तब प्रयोग किया जाता है जब पेट मे गैस बनती है।

‌‌‌पेट गैस की समस्या आजकल काफी तेजी से बढ़ती ही जा रही है।इसका कारण आजकल की जीवन शैली भी है । क्योंकि अधिकतर लोग अब अराम का काम करते हैं जिससे कि भोजन का सही तरीके से उपयोग नहीं हो पाता है। अधिकतर लोग जो जी तोड़ काम करते हैं उनको पेट गैस की समस्या नहीं रहती है।

nixocid syrup uses in hindi

nixocid syrup kya hai

नेट्रम फॉस्फोरिकम में अलगअलग अवयवों की क्रिया – नट फॉस (सोडियम फॉस्फेट) पाचन तंत्र के लिए एक आवश्यक नमक है। यह एसिड को बेअसर करता है और वसा और अन्य पोषक तत्वों को आत्मसात करने में मदद करता है।

nixocid syrup uses in hindi

  • nixocid syrup का उपयोग कई तरह की समस्याओं के अंदर किया जा सकता है। यदि आपके पेट के अंदर अधिक गैस बनता है तो आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं। पेट गैस का पता लगाना काफी आसान है। यदि आपका पेट हमेशा फुला फुला रहता है तो इसका मतलब पेट मे अधिक गैस बनता है।
  • ‌‌‌इसके अलावा यह दवा  अपच की समस्या को हल करती है। कई बार ऐसा वैसा खाना खा लेने की वजह से अपच की समस्या हो जाती है तो उस स्थिति के अंदर यह दवा काफी फायदेमंद हो सकती है। हालांकि दवा का प्रयोग डॉक्टर की देख रेख मे ही करें ।
  • ‌‌‌एसिड उल्टी मे उपयोग होती है।दोस्तों यदि आपको एसिड की वजह से काफी उल्टी जैसा महसूस हो रहा है तो आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं। यह आपका जी मिचलाना काफी कम कर सकता है।
  • ‌‌‌पेट दर्द की समस्या को भी कम करती है। दोस्तों यदि गैस की वजह से पेट दर्द हो रहा है तो यह दवा आपके पेट दर्द को कम कर देगी । दोस्तों ध्यान दें किसी और वजह से यदि पेट दर्द हो रहा है तो इस दवा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए ।
  • गैस्ट्रिक सिरदर्द को भी यह दवा कम करती है। दोस्तों पेट मे गैस होने पर इसका असर सिर पर भी पड़ता है। जिससे कि सिरदर्द होने लग जाता है। यदि आप इस दवा का सेवन करते हैं तो यह सिर दर्द को कम करती है।
  • ‌‌‌मुंह के अंदर कई बार खराब डकार आने लग जाती है।यह खास कर भोजन के बाद होता है। ऐसी स्थिति के अंदर यह दवा काफी फायदेमंद हो सकती है। यह दवा खट्टी डकार को कम करने का काम करती है।
  • ‌‌‌पेट मे जब अम्लता बढ़ जाती है तो दिल की जलन भी बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर यह दवा पेट की अम्लता को कम करती है और जिससे कि दिल की जलन से राहत मिल जाती है। 

निक्सॉइड टैब में उपयोग के लिए खुराक कितनी लें

दोस्तों इस दवा को दिन मे दो बार ले सकते हैं। दो बार से अधिक दवा नहीं लें। और यदि आप बच्चों को दवा दे रहे हैं तो सबसे पहले इसकी मात्रा के बारे मे डॉक्टर से संपर्क करें या फिर लेबल पर इस दवा के बारे मे देखें और उसके हिसाब से इस दवा का प्रयोग करें।

nixocid syrup का अधिक डोज लेने पर क्या करें ?

दोस्तों इस दवा के बारे मे जानकारी नहीं है। यदि आप इस दवा का अधिक डोज ले रहे हैं या गलती से यदि आप अधिक डोज ले चुके हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। यदि अधिक डोज लेने के बाद किसी तरह का नुकसान दिखाई देता है तो आपको जल्दी से जल्दी डॉक्टर से ‌‌‌संपर्क करना चाहिए।

nixocid syrup ‌‌‌ दवा  को  किस स्थान पर स्टोर करें

nixocid syrup दवा को कमरे के ताप पर आपको स्टोर करना चाहिए ।और यदि आप इस दवा को धूप मे रखते हैं तो यह दवा खराब हो सकती है। हालांकि इस दवा को फ्रीज मे नहीं रखना चाहिए ।और बच्चों की पहुंच से इसको दूर रखें । ‌‌‌बच्चे इस दवा को निगल सकते हैं। जिससे कि उनको गम्भीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

nixocid syrup दवा को कहां से खरीदें

दोस्तों आप इस दवा को किसी भी जगह से खरीद सकते हैं जहां पर अन्य दवाइयां मिलती हैं।आप किसी भी मेडिकल स्टोर से इस दवा को खरीद सकते हैं। इसके अलावा यदि यह दवा वहां पर नहीं मिलती है तो फिर आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं आसानी से मिल जाएगी ।

nixocid syrup ‌‌‌दवा लेने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए

nixocid syrup यदि आप ले रहे हैं तो आपको खाने पीने के बारे मे कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा । यदि आप गलती से गलत चीजों को खा लेते हैं तो यह दवा क्रिया कर सकती है और आपको नुकसान हो सकता है।

  • शराब
  • • काली मिर्च, लहसुन, कच्चा प्याज और अन्य मसालेदार भोजन।
  • • चॉकलेट।
  • • खट्टे फल और उत्पाद, जैसे नींबू, संतरा और संतरे का रस।
  • • चाय और सोडा सहित कॉफी और कैफीनयुक्त पेय।
  • • पुदीना।
  • • टमाटर।

nixocid syrup के साथ  खाने पीने पर ध्यान दें

दोस्तों यदि डॉक्टर आपको nixocid syrup दवा लिखकर देता है तो वह आपको दवा के साथ साथ ही कुछ परहेज करने के बारे मे भी बताता है। यदि आप परहेज नहीं करेंगे तो फिर आप कितनी भी दवा क्यों ना लें आपकी पेट गैस को समाप्त नहीं किया जा सकता है। ‌‌‌इसमे आपको अपने खान पान मे बदलाव करना होता है ताकि पेट गैस की समस्या ना हो ।

‌‌‌पैट गैस के घरेलू उपाय

nixocid syrup uses in hindi के बारे मे हमने अब तक जाना । उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा । इसके अलावा भी हम आपको पेट गैस को कम करने के घरेलू उपायों के बारे मे बता रहे हैं। ताकि आप पेट गैस को कम रख सकें और कोई भी समस्या भी ना हो ।

‌‌‌पेट गैस को कम करता है लौंग

दोस्तों हर घर के अंदर लौंग बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे । यदि आपके पेट के अंदर अक्सर गैस बनने की समस्या रहती है तो लौंग आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। इस उपाय को हम खुद भी कर चुके हैं। खाना खाने के बाद दो लौंग मुंह के अंदर लें जिससे कि अपके पेट के अंदर बन ‌‌‌ रही गैस सही हो जाएगी और आराम मिलेगा । लौंग कब्ज मे भी काफी आराम देता है।

‌‌‌पुदिने की चाय का प्रयोग करें

दोस्तों पुदिने की चाय की मदद से भी आप पेट गैस को कम कर सकते हैं। इसमे आमतौर पर आपको कुछ हरी पुदिने की पतियों को लेना है और उसके बाद उनको पानी के अंदर उबालना होगा । फिर शहद मिलाकर यदि आप इसका सेवन करते हैं तो यह किसी भी तरह की गैस की समस्या हो हल हो जाएगी ।‌‌‌यह बहुत ही शानदार घरेलू उपाय है और आप इसको आसानी से कर सकते हैं।

‌‌‌छाछ का सेवन कम करता है गैस को

दोस्तों पेट गैस को कम करने मे छाछ भी काफी फायदे मंद होती है। और गर्मी के अंदर तो छाछ का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। यदि आपको भी पेट गैस की समस्या है तो छाछ के अंदर आप अजवाइन और काला नमक मिलाएं और उसके बाद इसका सेवन  करें । इससे आपके पेट के अंदर  गैस बनने की ‌‌‌समस्या बहुत ही आसानी से हल हो जाएगी ।

‌‌‌हींग आपके पेट गैस को कम करती है

दोस्तों हींग के अंदर एंटीस्पास्मोडिक और ऐंटिफ्लाटुलेंट के गुण पाए जाते हैं। यह आपके घरों के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाती है। आप हींग को पानी के अंदर मिलाकर पी जाएं । आप यदि दिन मे दो बार इस तरह से हींग का सेवन करते हैं तो यह आपके पेट गैस की समस्या को जड़ से ‌‌‌ खत्म कर देगा । दोस्तों हींग आप केले के उपर डालकर भी खा सकते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा और डबल फायदा देगा ।

‌‌‌पेट गैस का ईलाज सौंप

दोस्तों घरों के अंदर सौंप तो आसानी से मिल ही जाएगी । जिनको कि कई खाने पीने की चीजों के अंदर प्रयोग किया जाता है।यह पेट गैस को दूर करने का काम करती है। यह बच्चों के पेट के लिए भी काफी उपयोगी है।‌‌‌इसको प्रयोग करने का तरीका भी बहुत ही सरल है। कुछ सौंप को पानी के बर्तन मे डालें और उसके बाद पानी को गर्म करें । उसके बाद पानी को नीचे उतारे और ठंडा करके पी लें । यह आपके पेट के गैस को दूर करने मे काफी उपयोगी साबित होगा ।

‌‌‌दालचीनी पेट गैस को कम करती है

दोस्तों दालचीनी भी पेट गैस को कम करने मे मदद करती है।दालचीनी के अंदर खास प्रकार के गुण पाये जाते हैं जोकि आपके पेट गैस को कम करने मे काफी मदद करते हैं। इसके लिए आपको करना यह होता है कि एक गिलास दूध को गर्म करना होगा उसके बाद इसके अंदर दालचीनी मिलाएं और फिर ‌‌‌इसको शहद मिलाकर पी जाएं । ऐसा करने से आपके पेट की गैस अपने आप ही कम हो जाएगी । यह पेट के अंदर बनने वाली गैस के लिए काफी अच्छा घरेलू उपचार है।

‌‌‌चारकोल से पेट गैस का उपचार

दोस्तों चारकोल भी पेट गैस के उपचार मे काफी उपयोगी होती है।चारकोल आपके पेट की गैस को दूर करने के लिए भोजन करने के बाद जब 1 घंटा बीत जाए तो फिर कुछ मात्रा मे चारकोल का सेवन करें । यह आपके पेट की गैस को दूर करने मे काफी मदद करता है। चारकोल प्रोडेक्ट को आप ऑनलाइन खरीद ‌‌‌ सकते हैं और आपको यह बहुत ही आसानी से मिल जाएगा । हालांकि इसकी सही मात्रा के लिए इसके लेबल को अच्छे से पढ़ें जिसके उपर इसकी मात्रा को दिया हुआ होता है।

‌‌‌बेकिंग सोड़ा और नींबू का जूस

‌‌‌दोस्तों बैकिंग सोड़ा घर के अंदर आसानी से मिल ही जाता है। यदि यह घर मे मौजूद नहीं है तो आप इसको बाजार से खरीद सकते हैं यह अक्सर रसोई के अंदर काम आता है। इसमे आपको करना यह होता है कि एक गिलास के अंदर पानी लें और उसके अंदर एक नींबू का रस निकाल कर डालें । उसके बाद बैकिंग सोड़ा डालें अब इसको ‌‌‌अच्छी तरह से मिलाएं और पी जाएं । ऐसा करने से आपके पेट के अंदर जो गैस की समस्या है वह दूर हो जाएगी ।पेट गैस को दूर करने का यह एक बहुत ही अच्छा उपाय है। आप इसका प्रयोग करके देख सकते हैं।

‌‌‌सेब का सिरका पेट गैस मे उपयोगी

दोस्तों सेब का सिरका भी आपके पेट गैस को कम करने का काम करता है।सेब के सिरके को उपयोग करने का तरीका बहुत ही सरल है। इसमे आपको यह करना यह है कि गर्म पानी के अंदर सेब के सिरके को डाल देना है। उसके बाद पानी को गर्म कर लेना है।‌‌‌फिर गर्म पानी जो पीने योग्य उसको आप पी सकते हैं। दोस्तों  इस तरीके का प्रयोग करने से आपको काफी फायदा मिलेगा ।

‌‌‌लहसुन दूर करता है पेट गैस को

दोस्तों लहसुन घर घर के अंदर आसानी से मिल जाता है। लहसुन आपके पेट गैस को कम करने का काम करता है।आपको इसमे करना यह है कि लहसुन को भून लेना है। उसके बाद आप इसको खा सकते हैं। यह आपके पेट गैस को कम करेगा ।‌‌‌लहसुन आपके पेट गैस को कम करने का कार्य करेगा ।

‌‌‌काली मिर्च पेट गैस को कम करने का काम करती है

दोस्तों काली मिर्च पेट गैस को कम करने का काम करती है।आपको इस बारे मे पता ही होगा ।इसके लिए आपको करना यह होगा कि काली मिर्च के चूर्ण को बनाना होगा । उसके बाद इसको शहद के साथ आप ले सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदे मंद होगा और गैस को कम करने का ‌‌‌ कार्य करता है।

letrozole tablets ip in hindi use and side effect

Imc Immune 20x Tablets in hindi उपयोंग और सावधानियां

सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा top 15 tablats

wolf sound effect भेडिया से जुडे मजेदार फेक्टस

कुत्तों की आवाज रिंगटोन डाउनलोड

बंगाल का मोहिनी मंत्र bangal ka mohini mantra

ख्वाब में प्याज देखने की ताबीर khwab mein pyaz dekhna

ख्वाब मे कुत्ते को भौंकते हुए देखना khwab mein kutta dekhna

सलमान खान का मोबाइल नंबर और परिचय

अमित भड़ाना का मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *