सपने में केकड़ा देखने का 13 मतलब और व्याख्या

सपने में केकड़ा देखने से क्या होता है , sapne mein kekda dekhna दोस्तो आज इस धरती पर अनेक तरह के जंतु पाए जाते है । और उनमें से ही एक केकड़ा होता है । जो आठ पैर एवं दो पंजों का प्रसिद्ध जल जंतु है । इसका जो शरीर होता है वह शरीर गोलाकार तथा चपटा देखने को मिल जाता है । और दोस्तो यह देखने में ज्यादा बड़ा नही‌‌‌होता है बल्की छोटा जंतु ही होता है ।

‌‌‌यह जो जंतु होता है इसमें गिल्स पाए जाते है । अगर आपने विज्ञान में अध्ययन किया है तो आपको पता है की गिल्स हमारी नोज की तरह ही काम करते है । और गिल्स का ‌‌‌उपयोगश्वास लेने और छोड़ने के लिए किया जाता है । कहने का अर्थ है की केकड़ा गिल्स के द्वारा श्वास का कार्य करता है ।

दोस्तो केकड़े जो होते‌‌‌है वे अधिकतर समुंद्रो में देखे जाते है । यह भी कहा जाता है की जीतने भी समुंद्र है वहां पर केकड़े है । अगर वहां पर मिठा पानी है तो 100 प्रतिशत आपको वहा पर केकड़े मिल जाएगे ।

वैसे आपको जान कर हैरानी जरूर होगी की केवल मिठे पानी में ही केकड़े की जो प्राजाति होती है वह 850 के करीब हो जाती है ।‌‌‌तो इस बात का मतलब है की केकड़े अलग अलग तरह के होते है । मगर यह तो असल जीवन की बात है ।

जब आप ख्वाब में यह देखते हो की कोई केकड़ा है जो की आपको अलग अलग तरह से देखने को मिल सकता है । तो इस ख्वाब का जो अर्थ या सकेंत होता है वह काफी महत्वपूर्ण माना जाता है । खासकर जब इस्लाम धर्म में इस तरह का‌‌‌ख्वाब देखा जाता है तो इसके अर्थ को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है । इस कारण से आपको भी अपने ख्वाब के बारे में सही अर्थ पता होना जरूरी होता है । और आज हम इसी ख्वाब के बारे में बात करेगे ।

class="wp-block-heading">>>>ख्वाब में केकड़ा देखना अच्छा या बुरा

दोस्तो जो ख्वाब नकारात्मक अर्थ देता है वह बुरा माना जाता है और‌‌‌सकारात्मक अर्थ देता है वह ख्वाब अच्छा माना जाता है ओर इस बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है ।

वैसे मानव के द्वारा केकड़ो का ख्वाब देखना साधारण माना जा सकता है । मगर इसका जो अर्थ है वह काफी महत्वपूर्ण माना जाता है । जब आप रात को सोते हो तो आपको एक चलचित्र नजर आता है । जिसमें आपको केकड़ा‌‌‌देखने को मिलता है। अगर आपने ऐसा ख्वाब देखा है तो इसके अनेक मतलब होगे जैसे –अच्छे चरित्र और मजबूत सिद्धांतों वाला व्यक्ति, कमजोर व्यक्ति, बुरे आदमी से छूटकारा, धन दौलत मिलना, अच्छे व्यक्ति से दोस्ती, ‌‌‌गलत तरीके से धन कामाना

इस तरह से दोस्तो इस ख्वाब के अनेक अर्थ दिए जाते है । जिनमें से कुछ अच्छे मतलब होते है तो कुछ बुरे भी होते है । तो इसका मतलब यह होता है की सपना अच्छा या बुरा‌‌‌दोनो तरह का होता है । मगर इसका अर्थ समझते समय आपको यह ध्यान रखना है की विभिन्न अर्थों मे से आपके लिए कोई एक ही अर्थ होगा और वह कौनसा है जानने के लिए हमारे साथ बने रहे ।

‌‌‌>>ख्वाब में केकड़ा देखने के बहुत से इस्लामिक मतलब

वैसे दोस्तो आपको उपर दी गई बाते पढने से यह तो समझ में आ गया होगा की इसका अर्थ एक नही होता है । बल्की इस ख्वाब का अनेक तरह के अर्थ होते है जो की कुछ इस तरह से है –

1. अच्छे चरित्र और मजबूत सिद्धांतों वाला व्यक्ति sapne mein kekda dekhna

sapne mein kekda dekhna

‌‌‌वैसे दोस्तो ख्वाब में अगर कोई व्यक्ति यह देखे की उसके सामने एक केकड़ा है तो इस ख्वाब को ज्यादातर अच्छा माना जाता है । क्योकी यह ख्वाब एक ऐसे व्यक्ति की और सकेंत करता है जिसका चरित्र अच्छा होता है और वह अपने साथी का कभी बुरा नही चाहता है । हालाकी इसके अलावा यह जो व्यक्ति होता है‌‌‌वह अपने सिद्धातो पर हमेशा बना रहने वाला होता है । क्योकी यह मजबुत सिद्धत वाला व्यक्ति है । इस तरह का व्यक्ति अगर कोई काम शुरू भी करता है तो अपने बनाए गए सिद्धात के आधार पर ही काम करता है ।

‌‌‌इसका चरित्र अच्छा होने के कारण से यह जिसके पास भी होता है उसका भला चाहेगा ओर किसी को नुकसान नही पहुंचाएगा । तो इस तरह के व्यक्ति की  और यह सपना सकेंत करता है ।

2. कमजोर व्यक्ति

‌‌‌वैसे दोस्तो आपको मालूम होगा की जो केकड़ा होता है वह आकार में छोटा है और अन्य जंतुओ की तुलना में काफी कमजोर होता है । जिसके कारण से आसानी से सभी जंतु का सामना नही कर सकता है । और यह बात बताती है की केकड़ा काफी कमजोर है ।

ठिक ऐसे ही केकड़े का ख्वाब देखने का मतलब होता है । इसका मतलब होता‌‌‌है की कोई ऐसा व्यक्ति है जो की काफी कमजोर है । यानि केकड़े का ख्वाब किसी कमजोर व्यक्ति की और सकेंत करता है ।

3. बुरे आदमी से छूटकारा

‌‌‌वैसे दोस्तो केकड़े को जहां पर अच्छे का प्रतिक माना जाता है वही पर ख्वाब में देखने का एक मतलब यह भी होता है की बुरा व्यक्ति है  । और केकड़े के अनेक ख्वाब में से एक का मतलब यह होता है की जो बुरा व्यक्ति होता है उससे छूटकारा मिलने वाला है ।

वैसे दोस्तो आपको पता है की बुरा व्यक्ति‌‌‌कौन होता है । कहने का मतलब है की बुरा व्यक्ति वह होता है जो की दुसरो का बुरा कर रहा है । जैसे की आपका नुकसान कर रहा है । आपका बुरा चाह रहा है तो ऐसा व्यक्ति बुरा व्यक्ति है और आपको इससे छूटकारा मिलने वाला है । जो की बताता है की ख्वाब अच्छा होता है ।

4. धन दौलत मिलना

‌‌‌वैसे हम केकड़े को जहां पर कमजोर मानते है वही पर यह काफी मुल्यवान होता है। और इसके बारे में आपको पता होना जरूरी है । और यही कारण है की केकड़े का जब व्यक्ति ख्वाब देखता है तो इसका एक मतलब यह भी होता है की आने वाले समय में धन दौलत मिलने वाली है ।

वैसे धन दौलत के मिलने का कोई भी मार्ग हो सकता‌‌‌है । मगर विशेष रूप से आप जो काम कर रहे हो उससे आपको धन मिलने की आशा ज्यादा होती है । तो यह ख्वाब भीअच्छा बन जाता है ।

5. अच्छे व्यक्ति से दोस्ती

‌‌‌केकड़ा दिल का काफी अच्छा होता है । वह किसी का बुरा नहीचाहता है । अगर कोई उसका साथी होता है तो केकड़ा हमेशा उसका अच्छा ही चाहेगा । और जब मानव ख्वाब में केकड़े को देखता है तो इसका मतलब होता है की उसकी किसी व्यक्ति से दोस्ती होने वाली है । जो की दिल का काफी अच्छा होगा । कहने का अर्थ है की‌‌‌भविष्य में कोई व्यक्ति आपका दोस्त बनने वाला है । ओर यह जो दोस्त होगा यह काफी अच्छा होगा । तो इसके साथ दोस्ती को निभाना चाहिए । क्योकी ऐसे दोस्त बहुत ही कम मिलते है ।

‌‌‌>>>ख्वाब के अनुसार, ख्वाब में केकड़े को देखने के अनेको मतलब

दोस्तो आपको पता होना चाहिए की केकड़े के ख्वाब को हम अनेक तरह से देख सकते है । जैसे केकड़े को मारते हुए, केकड़े का दोस्त बनना, केकड़े को पानी में देखना तो आदी सभी जो ख्वाब होते है उनका अर्थ भी अलग अलग होता है और इस बारे में आपको पता‌‌‌होना जरूरी होता है । और इसका अर्थ जानने के लिए निचे दिए गए ख्वाब में से अपना ख्वाब की तलाश करे और उसका अर्थ जाने –

‌‌‌1. ख्वाब में केकड़े को पकड़ना sapne mein kekda dekhna

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की आपके हाथ में एक केकड़ा है और आपको पता चलता है की आपने केकड़े को पकड़ा हुआ है । तो इस तरह का ख्वाब न तो बुरा होता है और न ही अच्छा होता है ।

सपने में केकड़ा देखने से क्या होता है

क्योकी यह ख्वाब कमजोर व्यक्ति से दोस्ती का प्रतिनिधित्व करता‌‌‌है ।

जिसका मतलब यह होता है की आने वाला समय आपके लिए काफी अच्छा होगा । क्योक उसमे आपको एक नया दोस्त मिलने वाला है । मगर आपको बता दे की आपकी जिस व्यक्ति के साथ दोस्ती होगी वह कमजोर होगा । कहने का अर्थ है की वह केकड़े के समान कम ताक्तवर होगा । और ऐसे व्यक्ति से दोस्ती करना फायदेमंद‌‌‌नही हो सकता है ।

हालाकी ख्वाब यह भी बताता है की आपको इस व्यक्ति से ज्यादा फायदा नही मिलने वाला है । बल्की जीवन में थोड़ा बहुत फायदा देखा जा सकता है । तो दोस्तो हमारा तो यही कहना होगा की यह ख्वाब बुरा नही है और थोड़ा भी फायदा होने का सकेंत मिलता है तो अच्छा है ।

अत: यह ख्वाब कमजोर‌‌‌व्यक्ति से दोस्ती होने का सकेंत देता है ।

‌‌‌2. ख्वाब में केकड़े को मारना

दोस्तो असल जीवन की बात करे तो केकड़ा जो होता है वह ज्यादा ताक्तवर नही होता है । जिसके कारण से उसे आसानी से मारा जा सकता है । मगर जब ख्वाब में देखा जाता है की आपने किसी केकड़े को मारा है तो ऐसा ख्वाब कमजोर या बुरे व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका‌‌‌मतलब यह होता है अभी आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति है जो की कमजोर है या फिर बुरा है । यह हो सकता है की यह बुरा व्यक्ति आपका बुरा चाहता हो । मगर आपको डरने की जरूरत नही है बल्की इस ख्वाब का मतलब है की आप जल्द ही इस व्यक्ति से छूटकारा पाने वाले हो ।

जिस तरह से आपने ख्वाब में केकड़े‌‌‌को मार दिया है । ठिक ऐसे ही आप असल जीवन में भी इस कमजोर या बुरे व्यक्ति को अपने जीवने से दूर कर दोगे ।

अत: इस ख्वाब का मतलब है की कमजोर या बुरा व्यक्ति आपसे दूर होने वाला है।

‌‌‌3. ख्वाब में केकड़े का गौस खाना

दोस्तो आज के समय में पशु और जंतुओ को खाना आम बात होती जा रही है । सभी अपना पेट भरने के लिए पशुओ को मार कर खा जाते है। इस्लाम धर्म में बकरे को अधिक मारा जाता है और इसका गौस खाया जाता है । हालाकी ऐसा करना गलत नही है । बल्की हम आपको बता रहे है की इसीतरह से असल‌‌‌जीवन में किसी विशेष स्थान पर केकड़े को भी मार कर खाया जाता है  ।

मगर जब आप ख्वाब में ऐसा देखते हो । भले ही आपने असल जीवन में ऐसा नही किया हो मगर फिर भी आपको ऐसा ख्वाब देखने को मिलता है तो दोस्तो यह ख्वाब आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है ।

‌‌‌क्योकी यह ख्वाब सकेंत देता है की आने वाले समय में आपको धन दौलत मिलने वाली है ।

जिसका मतलब यह होगा की भविष्य आपके लिए अच्छा है आप जो काम कर रहे हो उससे आपको अच्छा फायदा मिल सकता है और उसे से यह धन दौलत मिल सकती है । हालाकी धन और दौलत के मिलने का कोई और भी कारण हो सकता है ।

‌‌‌मगर आपको बात दे की किसी न ‌‌‌किसीतरह से आपको धन दौलत मिलेगी । जिसका मतलब है की ख्वाब काफी अच्छा है ।

‌‌‌4. ख्वाब में आपके स्वयं के पास केकड़ा होता है

वैसे दोस्तो केकड़े काफी अधिक प्यारे लगत है । अगर मेरे सामने कभी केकड़े आ जाते है तो मैं उन्हे एक आर अपने पास जरूर रखता हूं । हालाकी उनको आजाद रहना अच्छा लगात है इस कारण से फिर मैं उन्हे वापस छोड़ देता हूं । और ऐसे ही आप जब अपने ख्वाब में देखो‌‌‌की आपके पास केकड़ा है तो इस तरह का ख्वाब अच्छा होता है ।

दरसल इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आने वाले समय में आपकी दोस्ती किसी ऐसे व्यक्ति से होने वाली है जो की केकड़े की तरह की काफी अच्छे होगे ।‌‌‌और अच्छे व्यक्ति से दोस्ती होना काफी अच्छा होता है । और यह इस बात की और इशारा करता है की ख्वाब में देखा गया इस तरह का केकड़ा अच्छा सकेंत देता है ।

‌‌‌इसके साथ ही जो यह दोस्त होगा वह आपका हमेशा अच्छा चाहेगा । आपके साथ अच्छी तरह से रहेगा आपके सुख दुखो में साथ देने वाला होगा । तो ऐसे दोस्त का होना जीवन में काफी अच्छा होता है । तो ऐसे व्यक्ति का साथ हमेशा देना चाहिए ।

‌‌‌5. ख्वाब में केकड़े का उल्टा चलना या भागना

वैसे आपको यह पता होना चाहिए की जो केकड़ा होता है उसके जो पैर होते है वे उल्टे नजर आते है । कहने का अर्थ है की केकड़े के पैर जिस और होते है वह उसी और नही चलता है । बल्की वह अपने मुख की दिशा में आगे बढता रहता है ।

मगर जब आप ख्वाब में ऐसा न देख कर यह‌‌‌देखे की केकड़ा उल्टा चलने लगा है या भी उल्टा भाग रहा है तो इस तरह का ख्वाब अच्छा नही माना जाता है । क्योकी इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आने वाले समय में कोई आपको धोका देने वाला है ।

आपको पता होना चाहिए की धोका देने वाला अक्सर पास रहने वाला ही कोई होता है । तो इस बात का मतलब यह हो सकता‌‌‌है की आपके आस पास रहने वाला कोई आपका धोका देगा । जिसके कारण से उसे कुछ ऐसा नही बताना चाहिए जो की आप गुप्त रखना चाहते हो । क्योकी वह आपको धोका दे सकता है । यह जो धोका देने वाला व्यक्ति है वह आपका मित्र आपका करीबी ही होगा । और यह बात आपको ध्यान रखनी है ।

‌‌‌6. ख्वाब में केकड़ा कुछ खाता है तो इसका मतलब क्या है

वैसे दोस्तो आपको पता होगा की केकड़ा भी एक ऐसा जंतु है जो की अपना पेट भरने के लिए खाना खाता है ।

मगर जब आप यह ख्वाब में देखते हो की केकड़ा कुछ अपने हाथ में लेकर खा जाता है तो इस तरह का ख्वाब भी अच्छा नही माना जाता है । क्योकी यह ख्वाब‌‌‌बताता है की आपने जो इतने समय से हराम का धन कामा रहे हो । यानि कुछ गलत कर कर धन काम रहे हो तो वह आपको हजम नही होगा । यानि वह सब कुछ बर्बाद हो जाएगा ।

वैसे इस्लाम धर्म में हराम का कमाया हुआ कभी नसीब नही होता है । इस कारण से दोस्तो अगर आप ऐसा करते हो तो अभी छोड़ देना चाहिए और अल्लाह से अपनी‌‌‌गलती के लिए प्राथना करनी चाहिए । इससे यह हो सकता है की आप बर्बाद होने से बच जाओ ।

‌‌‌7. ख्वबा में केकड़े से कुछ लेना

sapne mein kekda dekhna

दोस्तो अगर आप यह देखते हो की एक केकड़ा है और आप उससे कुछ लेते हो । हालाकी असल जीवन में यह नही होता है मगर ख्वाब में यह देखने को मिल सकता है की केकड़े के पास कुछ ऐसी वस्तु है जो की आपको पसद आ जाए और वह आप केकड़े से ले लेते हो । तो इस तरह से कुछ ख्वाब देखना ‌‌‌अच्छा नही माना जाता है ।

इस तरह का ख्वाब बताता है की जो व्यक्ति ख्वाब देखता है वह हराम का कमाएगा और अपना पेट भरेगा । साथ ही यह हराम का कामया हुआ अपने परिवार को भी खिलाने वाला है ।

हराम का मतलब यह होता है की कुछ ऐसे कार्य कर कर धन कामाना या वस्तु प्राप्त करना जो काम गलत होते है ।जैसे‌‌‌की दो नम्बर का काम कर कर कुछ कमाया जाता है तो वह हराम का होता है । और इसी तरह से आप कुछ काम करोगे जो की गलत है और उससे जो कुछ प्राप्त होगा उसे अपने परिवार में बाट कर खाओगे । जो की अच्छा नही होता है ।

‌‌‌8. ख्वबा में आपके पास बहुत सारे केकड़े होना

वैसे दोस्तो जो केकड़े होते है वे अनेक बार एक साथ बड़ी सख्या में देखे जाते है। और उनको एक साथ देखने पर डर भी लगता है । मगर जब आप ख्वाब में यह सब देखो की आप किसी स्थान पर हो और आपके पास बहुत सोर केकड़े है तो इस तरह का ख्वाब भी इस्लाम धर्म में अच्छा नही माना जाता है । बल्की इसका अर्थ होता है की जो व्यक्ति ख्वाब देखता है वह हराम का काम करने वाला है यानि वह गलत काम करने वाला है और इससे बहुत बड़ी सख्या में प्राप्त करेगा । जैसे की धन के लिए काम किया जाता है तो धन प्राप्त होगा । कहने का मतलब यह होता है की ख्वाब देखने वाला गलत काम‌‌‌कर कर बड़ी सख्या में लाभ प्राप्त करने वाला है ।

क्योकी यहां पर गलत काम करने के बारे में कहा जाता है तो इस ख्वाब को अच्छा नही कहा जा सकता है ।

‌‌‌9. ख्वबा में आपके पास बहुत सारे केकड़े थे जो मर जाते है

वैसे दोस्तो केकड़ो की सख्या अधिक होती है और वे मरते भी बहुत है । मगर असल जीवन से हट कर जब ख्वाब में आप यह देखे की आपके पास बड़ी मात्रा में केड़े है मगर कुछ समय के बाद में वे सभी मर जाते है तो इस तरह का ख्वाब अच्छा माना जाता है ।

दरसल‌‌‌इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आप आने वाले समय में कुछ ऐसे काम को करने से बचने वाले हो जिन्हे बुरा माना जाता है । या फिर यह भी कहा जा सकता है की आप गलत कार्यों से बचने वाले हो ।और इस्लाम धर्म में यह सबसे बड़ी बात होती है ओर इस बारे में आपको पता होनी आवश्यक होता है ।

‌‌‌10. ख्वबा में आपके पास केकड़े होते है मगर वे भाग जाते है

वैसे दोस्तो अगर आप अपने ख्वाब में देखते हो की आपके पास बड़ी मात्रा में केकड़े है । मगर वे आपसे बच कर भाग निकलते है तो दोस्तो इस तरह का ख्वाब अच्छा होगा ।

क्योकी यह ख्वाब सकेंत करता है की दुनिया में जो लोग गलत काम कर कर धन काम रहे है‌‌‌आप भी ऐसे काम का साथी बनने वाले थे । मगर अब बच जाओगे । जिस तरह से केकड़े आपसे बच निकलते है ठिक वैसे ही असल जीवन में आप भी उन बुरे कार्यों से बच जाओगे । और हराम का कामने से बच जाओगे । तो दोस्तो यह ख्वाब आपके लिए अच्छा होता है ।

‌‌‌11. ख्वबा में काला केकड़ा देखना

अगर दोस्तो आप एक ऐसा ख्वाब देखो जिसमें आपको नजर आता है की एक काले रंग का केकड़ा है तो इस तरह का ख्वाब अच्छा होता है । दोस्तो इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की कोई ऐसा व्यक्ति है जो की आपके आस पास रहता है जो की कमजोर तो है मगर इतना अधिक कमजोर नही है । बल्की‌‌‌इसे हम ठिक ठाक कह सकते है ।

इसके साथ ही यह एक नेक आदमी होगा । जो की आपका भला चाहने वाला है। यह व्यक्ति ऐसा है जो की आपका कभी बुरा नही चाहता है । बल्की आपका हमेशा साथ देने का प्रयास करता है । इसके साथ ही यह हो सकता है की आने वाले समय में यह व्यक्ति आपका दोस्त बन जाए । क्योकी ख्वबा में‌‌‌केकड़ा देखने का एक मलतब यह भी होता है की कोई व्यक्ति आपका दोस्त बनेगा ।

‌‌‌12. ख्वबा में सफेद केकड़ा देखना

अगर आप ख्वाब में यह देखते है की एक केकड़ा है जो की सफेद रंग का होता है तो इस तरह का ख्वाब अच्छा नही होता है । क्योकी आपको पता होना चाहिए की इस्लाम धर्म में सफेद रंग को बुरा माना जाता है और यही कारण होता है की यह किसी बुरे व्यक्ति के बारे में बताता है ।

मगर‌‌‌आपको यह मालूम होना चाहिए की केकड़ा कमजोरी का प्रतिक होता है । तो इस तरह से आपके इस ख्वाब का मतलब होता है की कोई कमजोर व बुरा व्यक्ति है । जो की आपके जीवन मे आस पास रह सकता है । इसके अलावा यह भी हो सकता है की यह जो कमजोर और बुरा व्यक्ति है वह आपका दोस्त बन जाए । तो ऐसे लोगो से दूर रहना‌‌‌चाहिए । क्योकी एक बुरा व्यक्ति हमेशा बुरा ही सोचता है । और यह बात आपको पता होनी चाहिए ।

13. ख्वाब में सफेद केकड़ा आपसे दूर भाग जाता है

अगर आप यह देखते हो की एक केकड़ा है जो की मुख्य रूप से सफेद रंग का होता है और वह आपसे दूर भाग जाता है तो इस तरह के ख्वाब का मतलब होता है की एक बुरा‌‌‌और कमजोर व्यक्ति आपके जीवन से दूर जाने वाला है । जैसे की आप यह मान सकते हो की आपका दोस्त या करीब रहने वाला बुरा व्यक्ति है तो वह आपसे दूर हो जाएगा । और यह एक अच्छा ख्वाब माना जाता है ।

‌‌‌वैसे दोस्तो केकड़ा जो होता है वह काफी छोटा जानवर होता है जो की इस्लाम धर्म में कमजोरी का प्रतिक माना जाता है । और यही कारण होता है की अगर आप इस तरह के केकड़े को अपने ख्वाब में देखते हो तो इसका मतलब है की वह कमजोरी की और सकेंत करता है ।

‌‌‌इस्लाम धर्म में अगर केकड़े देखने की बात की जाए तो यह एक अच्छे चरित्र वाले व्यक्ति की और भी सकेंत करता है । जो की हमेशा आपका अच्छा चाहने वाला होता है । वही पर अगर केकड़ा आपसे दूर हो रहा है तो इसका मतलब है की कुछ बुरा आपसे दूर हो रहा है । और यह सब बाते हमने इस लेख में पूरी विस्तार से बताई‌‌‌है ।

इस कारण से आपको अपने ख्वाब का उत्तर मिल गया होगा । अगर नही तो आप अपने ख्वाब को कमेंट में लिखे दे हम उसी समय उत्तर दे देगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *