Uncategorized

बेड़रूम मे मंदिर क्यों नहीं रखना चाहिए जाने भयंकर नुकसान

bedroom me mandir rakhna chahiye दोस्तों वास्तुशास्त्र के अंदर पूजाघर सही स्थान पर बनाया जाना चाहिए । यदि आप उसे गलत स्थान पर बनाते हैं , तो इसका बुरा असर आपके परिवार के उपर पड़ता है। पूजा घर बनाते समय दिशाओं के बारे मे भी आपको अच्छी तरह से ख्याल रखना होता है। आज हम बात करने वाले हैं कि पूजा घर को बेडरूम के अंदर बना सकते हैं या फिर नहीं बना सकते हैं ? और यदि बेड़रूम के अंदर बना भी लेते हैं। तो इससे क्या क्या नुकसान हो सकता है।

bedroom me mandir rakhna chahiye बेडरूम के अंदर पूजा घर बनाना शूभ या अशुभ

दोस्तों वैसे देखा जाए , तो बेड़रूम के अंदर पूजा घर को नहीं बनाया जाना चाहिए । यह अशुभ होता है। जंहा तक हो सके । आपको पूजा घर को अलग ही जगह पर बनाया जाना चाहिए । यह बहुत ही जरूरी होता है। खैर यदि आपने पूजा घर बेड़रूम के अंदर बनाया है। जैसे कि आप किराये के मकान मे रहते हैं। या कोई और कमरा नहीं है , तो पूजा करने के बाद आपको पूजा घर पर पर्दा लगा देना चाहिए ।

बेड़रूम मे पूजा घर का होना वास्तुदोष पैदा करता है।

दोस्तों वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि बेडरूम के अंदर पूजा घर होता है , तो इसकी वजह से वास्तुदोष पैदा होता है। और वास्तुदोष आपके लिए नुकसान ही करेगा । किसी भी हालत मे फायदा नहीं करेगा । इसलिए बेड़रूम मे पूजा घर को नहीं बनाना चाहिए ।

ईश्वर का अपमान माना जाता है

बेडरूम के अंदर यदि आप मंदिर बनाते हैं। तो यह माना जाता है , कि यह ईश्वर का अपमान होता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप बेड़रूम के अंदर किसी भी प्रकार का मंदिर ना रखें । यही आपके लिए सही होगा ।

class="wp-block-heading">बेड़रूम मे पूजा पाठ सही तरह से नहीं होती है

जैसा कि आपको पता ही होगा कि बेड़रूम भौतिक सुखों का स्थान होता है। ऐसी स्थिति के अंदर यदि पूजा पाठ करते हैं , तो इससे आपकी मानसिक एकाग्रता भंग होगी । और पूजा पाठ सही तरह से नहीं हो पाएगी ।इसलिए भी बेड़रूम के अंदर मंदिर नहीं रखना चाहिए ।

नकारात्मक उर्जा का होना

बेड़रूम के अंदर कामुकता, क्रोध, और चिंता आदि होती हैं। यह एक तरह से नकारात्मक भावनाएं होती हैं। और पूजा घर के अंदर इस तरह की कोई भी भावनाएं होना शुभ नहीं होती है। वहां पर सकारात्मक उर्जा होती है। तो इसकी वजह से भी पूजा घर को बेड़रूम के अंदर नहीं रखा जाता है। यदि आपके यहां पर जगह नहीं है , तो आप घर के अंदर एक छोटा सा मंदिर बना सकते हैं।

पवित्रता भंग हो सकती है

दोस्तों बेडरूम में पूजा घर होने से अव्यवस्था बढ़ सकती है, जिससे पूजा घर की पवित्रता भंग हो सकती है।और ऐसी स्थिति अच्छी नहीं होती है। यदि पूजाघर एकांत के अंदर नहीं होता है। तो इसकी वजह से किसी भी तरह की एकाग्रता भंग नहीं होती है।

रिश्तों मे तनाव का होना

यदि आपके बेड़रूम के अंदर पूजा घर बना हुआ है , तो इसकी वजह से आपके रिश्तों के अंदर तनाव हो सकता है। हालांकि इसकी कई सारी वजहें हो सकती हैं। इसलिए बेहतर  होगा कि आप पूजा घर को अपने बेड़रूम से अलग रखना काफी जरूरी है।

सीढ़ियों के नीचे पूजा घर का होना

दोस्तों यदि आप पूजाघर को बना रहे हैं। तो सीढ़ियों के नीचे नहीं बनाना चाहिए । ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इसकी वजह से घर के अंदर कलह हो सकता है।और घर के अंदर मानसिक अशांति बनी रहती है। इसलिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ।

बाथरूम के पास पूजा घर नहीं होना चाहिए

दोस्तों यदि आप पूजाघर को बना रहे हैं , तो कभी भी बाथरूम के पास मे या फिर उपर नीचे कभी भी नहीं बनाना चाहिए । माना जाता है , कि ऐसा करने से घर के सदस्यों को कष्ट झेलना पड़ता है। और घर के अंदर धन हानि होती है। यदि आपके घर मे भी पूजा घर बाथरूम के पास है , तो आपको यह चीजें अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए ।

मूर्तियों को हमेशा सही दिशा मे लगाएं

नैऋत्‍य कोण के अंदर कभी भी भगवान की मूर्तियों को नहीं लगाना चाहिए । ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप मूर्तियों को सही दिशा के अंदर रखें ।

बेसमेंट मे नहीं बनाएं पूजा घर

पूजाघर के बेसमेंट मे नहीं बनाया जाना चाहिए । क्योंकि वहां पर अंधेरा रहता है। और अंधेेरे के अंदर यदि आप पूजा घर बनाते हैं। तो ऐसा माना जाता है कि इसकी वजह से पूजा का फल नहीं मिलता है।पूजा के स्थान पर हमेशा खुला रहना चाहिए । और स्वस्थ रहना चाहिए ।

पूजा घर में कभी भी गणेश जी और मां दुर्गा की 3 प्रतिमाएं नहीं रखनी चाहिए । ऐसा करना भी अशुभ माना जाता है।

उम्मीद करते हैं , कि य​ह लेख आपको पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं । हम आपके सवाल का जवाब देंगे।

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

1 day ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

2 days ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

2 days ago