बिना कपड़ों के नहाने से होते हैं यह 7 नुकसान

दोस्तों शास्त्रों के अंदर भी नहाने को लेकर कई सारे नियमों का उल्लेख किया गया है। यहां पर हम आपको बताने का प्रयास करेंगे कि आपको बिना कपड़ों के क्यों नहीं नहाना चाहिए ? यदि आप बिना कपड़ों के नहाते हैं , तो इससे आपको क्या क्या नुकसान हो सकते हैं ? इसके बारे मे भी हम जानने का प्रयास करेंगे।हालांकि पुरूष नहाते समय अंडरवियर का प्रयोग करते हैं। लेकिन महिलाएं पूरी तरह से बिना कपड़ों के नहाती हैं। इसको शास्त्रों के अंदर अच्छा नहीं माना जाता है। इसको लेकर कुछ बातें कही गई हैं।

माता लक्ष्मी हो जाती है नाराज । bina kapdo ke nahane se kya hota hai

दोस्तों ऐसा माना जाता है। कि यदि आप बिना कपड़ों के नहाते हैं। तो इसकी वजह से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती है। और इसकी वजह से आपके घर के अंदर धन की कमी हो सकती है। आज के समय के अंदर धन ही सब कुछ होता है। यदि धन नहीं है , तो फिर कुछ भी नहीं है। इसलिए बिना कपड़ों के नहाना नहीं चाहिए । तन पर कोई ना कोई कपड़ा जरूर होना चाहिए ।

नकारात्मक ऊर्जा का आकर्षण।

दोस्तों जब कोई बुरी उर्जा आपके आस पास होती है। और वह किसी स्त्री को बिना कपड़ों के नहाते हुए देखती है , तो वह आकर्षित हो सकती है। और उसके शरीर के अंदर प्रवेश कर सकती है। यदि आप दूर दराज इलाके के अंदर नहा रही हैं , तो पूरी सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं । वहां पर आपको पता भी नहीं होता है , कि आस पास किस तरह की नकारात्मक उर्जा हो सकती है।

class="wp-block-heading">पितृ दोष लगाने का खतरा बढ़ जाता है।

बिना कपड़ों के नहाने से पितर दोष लग सकता है। यह माना जाता है , कि पितर हमारे आस पास ही होते हैं। बस हम उनको अपनी साधारण आंखों से देख नहीं सकते हैं। ऐसी दशा के अंदर वे हमें देख सकते हैं। यदि आपको पहले से ​ही पितर दोष चल रहा है , तो भूलकर भी बिना कपड़ों के नहीं नहाना चाहिए ।

बिना कपड़ों के नहाने से आता है दुर्भाग्य ।

जिस घर की महिलाएं नहाते वक्त तन पर एक ही कपड़ा नहीं पहनती हैं। भले ही वे बाथरूम मे नहा  रही है। इस तरह के घर के अंदर दुर्भाग्य आता है। इसलिए नहाते समय कोई भी कपड़ा जरूर ही आपको धारण करना चाहिए ।यदि आपका समय पहले से ही बहुत अधिक खराब चल रहा है , तो फिर आपको यह गलती तो कम से कम भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ।

घर की सुख समृद्धि हो जाती है नष्ट ।

बिना कपड़ों के यदि नहाते हैं। तो इसकी वजह से घर की सुख समृद्धि नष्ट हो जाती है। ऐसा करने से फिर आपके घर के अंदर खुशी के दो पल भी नहीं रहते हैं।

कहीं आपका विडियो ना बन जाए ।

दोस्तों यदि आप एक महिला हैं , और आप घर के बाहर किसी वजह से होटल के अंदर रूकी हुई हैं। या फिर कहीं और हैं , तो फिर आपको कहीं पर भी भूलकर भी बिना वस्त्रों के नहीं नहाना चाहिए । आजकल क्या होता है , कि होटलों के अंदर गुप्त कैमरे लगे होते हैं। और आपको पता भी नहीं चल पाता है। ऐसी स्थिति के अंदर कपड़ों को पहन कर नहाएं । जिससे कि आपकी प्राइवेसी ​बनी रहेगी । आप समझ सकते हैं। आजकल इस तरह के कई सारे मामले प्रकाश मे आ चुके हैं। जिसके अंदर महिला का नहाते समय विडियो को रिकार्ड कर लिया जाता है , और फिर उसको वायरल कर दिया जाता है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार बिना कपड़ों के नहाना जल देवता का अपमान होता है ।

पद्मपुराण और श्रीमद्भाग्वत में इसका उल्लेख है । कि एक बार जब गोपियां सरोवर के अंदर बिना कपड़ों के नहाने चली जाती हैं। तो उसके बाद कृष्ण उनके कपड़ों को उठाकर पेड़ पर टांग देते हैं। जिसकी वजह से गोपियां जल से बाहर नहीं आ पाती हैं। तब कृष्ण पूछते हैं , कि जब आप बिना कपड़ों के जल के अंदर गई थी । उस वक्त आपको शर्म नहीं आई ।तब गोपियां कहती हैं , कि उस वक्त तो कोई नहीं था । तब कृष्ण कहते हैं कि आपको उड़ते पक्षियों ने देखा , जल मे रहने वाले जीवों ने तुमको देखा । यह सब पाप का भागी है। इसलिए कभी भी बिना कपड़ों के स्नान नहीं करना चाहिए ।

कपड़े पहनकर नहाना काफी सुविधाजनक होता है ।

अक्सर कई बाहर हम बाहर रहते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको वहां पर कहीं पर भी सही तरह से नहाने की व्यवस्था नहीं मिल रही है , तो कपड़े पहनकर नहाना आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। खास कर पुरूष ऐसा ही करते हैं। कुछ लोग किराये के मकान के अंदर रहते हैं , तो वहां पर अक्सर इसी तरह से नहाते हैं।

बिना कपड़ों के नहाने के फायदे

दोस्तों ऐसा नहीं है , कि बिना कपड़ों के नहाने से कोई फायदा नहीं होता है। मगर यह फायदे आम हैं , जोकि छोटे कपड़े पहनकर नहाने से भी हो सकते हैं। जैसे कि

रक्त प्रवाह में सुधार: निर्वस्त्र स्नान रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे त्वचा और मांसपेशियों को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति अच्छे से होने लग जाती है।

तनाव कम करता है: गर्म पानी में बिना कपड़ों के नहाने से तनाव और चिंता कम होती है, और इसकी वजह से आपको अच्छी और बेहतर तरीके से नींद आती है। जिससे मन हल्का रहता है।

त्वचा स्वास्थ्य: निर्वस्त्र स्नान त्वचा को साफ करने और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, और इसकी वजह से त्वचा के अंदर काफी चमक बनी रहती है।

प्रजनन क्षमता में वृद्धि: कुछ अध्ययनों से पता चला है कि निर्वस्त्र स्नान पुरुषों में प्रजनन बढ़ सकती है।

Recent Posts

  • Uncategorized

हल्दी से पोछा लगाने से मिलते हैं कमाल के फायदे

हल्दी को हिंदु धर्म के अंदर काफी अधिक पवित्र माना जाता है। और इसका प्रयोग…

21 hours ago
  • Uncategorized

चोटी रखने से मिलते हैं यह कमाल के फायदे आप जानते हैं

दोस्तों चोटी रखने का प्रचलन काफी पुराने समय से ही रहा है। जब अपने यहां…

3 days ago
  • Uncategorized

धनतेरस के दिन नमक खरीदने के फायदे जानें

धनतेरस के अंदर कई सारी चीजों के खरीदने का प्रचलन होता है। और आपने भी…

1 week ago
  • Uncategorized

रात में बालों में कंघी करने से क्या होता है जाने नुकसान

दोस्तों हमारे शास्त्रों के अंदर कई सारे नियम दिये गए हैं। हालांकि हम बार बार…

1 week ago
  • ‌‌‌ख्वाब का अर्थ और मतलब

सोना चांदी एक साथ रखने के भयंकर नुकसान

सोना चांदी एक साथ रखने से क्या होता है।अक्सर यह देखने को मिलता है ,…

2 weeks ago
  • ‌‌‌ख्वाब का अर्थ और मतलब

tave par roti par roti girne se kya hota hai

हम लोग अपने घरों के अंदर रोजाना रोटी तो बनाते ही हैं। हालांकि रोटी को…

2 weeks ago