cetirizine tablet uses in hindi and side effect

सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे इन हिंदी cetirizine tablet uses in hindi , cetirizine 10mg tablet uses in hindi ,cetirizine tablet  का उपयोग खुजली ,कफ और नाक बहना सुर्दी जुकाम जैसी समस्याओं के ईलाज के लिय किया जाता है।इसके अलावा और भी बहुत सी समस्याएं होती हैं। जिनके अंदर cetirizine tablet  का यूज किया जाता है। इसकी पूरी लिस्ट को नीचे दिया गया है।cetirizine tablet  ‌‌‌को डॉक्टर पर्ची के अंदर लिखकर देता है। उसके बाद ही आपको इस दवा का प्रयोग करना चाहिए ।और यदि इसकी खुराक की बात करें तो यह उम्र और लिंग के आधार पर निर्धारित की जाती है। यदि समस्या गम्भीर है तो अधिक खुराक आपको दी जा सकती है। नहीं तो cetirizine tablet की कम खुराक से ही काम चल जाता है।

cetirizine tablet के कुछ साइड इफेक्ट होते हैं। जोकि सामान्य हैं और लंबे समय तक बने नहीं रहते हैं। यदि फिर भी इस दवा के सेवन करने के बाद किसी को गम्भीर  साइड इफेक्ट होता है तो उसे डॉक्टर से एक बार संपर्क करने की आवश्यकता होती है।

cetirizine tablet की खुराक को आपको खुद ही निश्चित नहीं करनी चाहिए । जैसा आपका डॉक्टर कहता है उस हिसाब से ही आपको दवा का सेवन करना चाहिए । बाकि यह दवा किन किन रोगों के अंदर काम आती है । इसके बारे मे पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।

cetirizine tablet uses in hindi

एलर्जी
अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा
सर्दी जुकाम
चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम
पित्ती
कफ
नाक बहना
खुजली

cetirizine tablet uses in hindi एलर्जी

सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे इन हिंदी cetirizine tablet uses in hindi

एलर्जी एक ऐसी समस्या है जोकि हर किसी से हो सकती है।एलर्जी एक प्रकार की त्वचा प्रतिक्रिया होती है जोकि किसी भी तरह के भोजन या फिर किसी खास पदार्थ से हो सकती है।एलर्जी किसी के अंदर भी हो सकती है। बच्चों मे भी एलर्जी हो सकती है।

‌‌‌कुछ बच्चों के अंदर एलर्जी उम्र के साथ गायब हो जाती है तो कुछ के अंदर एलर्जी लंबे समय तक बनी रहती है।वैसे cetirizine tablet का यूज एलर्जी को कम करने के लिए भी किया जाता है। और एलर्जी के मामले हल्के होते हैं और इनको दवाओं की मदद से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। ‌‌‌वैसे आपको बतादें कि एलर्जी कई प्रकार की होती है। जिसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं। जो कुछ इस प्रकार से है।

  • ‌‌‌ड्रग एलर्जी के अंदर प्रतिरक्षा प्रणाली की असामान्य प्रतिक्रिया होती है।जिसकी वजह से यह एलर्जी पैदा होती है।कुछ लोगों के अंदर यह एलर्जी देखने को मिलती है।
  • खाद्य पदार्थों की वजह से कुछ लोगों के अंदर एलर्जी होती है।इससे असामान्य प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।
  • फफूंदी से एलर्जी फफूंदी की वजह से होने वाली एलर्जी होती है जोकि बिजाणूओं की वजह से होती है।
  • ऐनाफिलेक्सिस एक प्रकार की भयंकर एलर्जी होती है। जिसकी वजह से मृत्यु तक का खतरा पैदा हो जाता है।
  • ‌‌‌इसके अलावा कुछ लोगों को जानवरों से एलर्जी होती है। इस एलर्जी का कारण जानवरों का मल और मूत्र होता है।यदि किसी को जानवरों से एलर्जी होती है तो उनको जानवरों के मल और मूत्र से दूर रहना चाहिए ।
  • ‌‌‌इसके अलावा एक मौसमी एलर्जी होती है जिसकी वजह से आंख मे पानी आता है और खुजली वैगरह हो सकती है। ‌‌‌और छींके आ सकती हैं।

‌‌‌यदि हम बात करें एलर्जी के लक्षणों की तो जिस चीज की वजह से आपको एलर्जी होती है। उसके संपर्क मे आने पर कुछ ही घंटों के अंदर एलर्जी के लक्षण प्रकट हो जाते हैं।वैसे तो एलर्जी हल्की होती है लेकिन कई बार यह गम्भीर रूप भी धारण कर लेती है। ‌‌‌यदि एलर्जी वाला पदार्थ आपके अंदर प्रवेश करता है तो इसकी वजह से आंख फेफडे और नाक सबसे अधिक प्रभावित हो सकती है।

  • छींक आना
  • नाक बहना या रूकना
  • मतली या उल्टी, दस्त
  • सूखी, लाल या रुखी त्वचा
  • आंखों से पानी आना या खुजली होना
  • साइनस, गले,  में खुजली
  • कान में द्रव भरना
  • मुंह से बलगम आना
  • होंठ, जीभ, आँखों या चेहरे पर सूजन
  • पेट में दर्द, बीमार महसूस होना
  • गले और मुँह में सूजन
  • सांस लेने में तकलीफ
  • चक्कर आना
  • उलझन

‌‌‌एलर्जी क्यों होती है। इसके बारे मे सही सही जानकारी नहीं है। एलर्जी की वजह वशंनुगत भी हो सकती है। जैसे पिता को किसी तरह की एलर्जी है तो बच्चे को भी एलर्जी हो सकती है।

‌‌‌हमारी बॉडी के अंदर एंटीबॉडीज  होते हैं। और हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली  उन तत्वों से लड़ती है जोकि शरीर के लिए हानिकारक होते हैं। लेकिन एलर्जी होने की दशा के अंदर हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली हानिकारक और गैरहानिकारक तत्वों के अंदर फर्क नहीं कर पाती है। जिसकी वजह से एलर्जी होती है।

अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा

  अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा के अंदर भी cetirizine tablet का यूज किया जाता है।यह भी एक त्वचा का रोग होता है। इसकी वजह से त्वचा के अंदर खुजली वैगरह हो सकती है। ‌‌‌यह रोग शिशुओं के अंदर सबसे अधिक देखा जाता है। लेकिन यह बड़ों के अंदर भी हो सकता है। इस रोग का कारण त्वचा पर मौजूद एक प्रकार का घाव होता है।और घावों मे खुजली होती है।और यदि इसका समय पर सही इलाज नहीं किया जाता है तो यह कैंसर का रूप ले सकता है।

चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम

चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम खास कर उन लोगों के अंदर होता है जिनके अंदर एलर्जी और अस्थमा की समस्याएं होती हैं।फेफड़े, त्वचा, नसों, और पेट की रक्त वाहिकाओं में सूजन होती है। यह खास कर छोटी धमनियों और रक्तवाहिनियों पर होता है।

नाक, साइनस, फेफड़ों, हार्ट, आंतों और नसों को यह रोग प्रभावित करता है और यह एक दुर्लभ किस्म की बीमारी होती है। और इसकी वजह से गुर्दे और मांसपेशियों के अंदर सूजन हो सकता है।

चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम के यदि हम लक्षणों की बात करें तो इसके अंदर कई सारे लक्षण प्रकट होते हैं जैसे कि कमजोरी ,बुखार होना ,थकान होना । और मांसपेशियों के अंदर दर्द आदि लक्षण इसके अंदर हो सकते हैं। ‌‌‌वैसे यह रोग किस वजह से होता है इसके बारे मे जानकारी नहीं है। लेकिन यह माना जाता है कि यह प्रतिरक्षा प्रणाली की असामान्य कार्यप्रणाली की वजह से यह रोग होता है।

चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम का ईलाज हो सकता है। यदि आप सही समय पर इसका ईलाज करवाते हैं तो इसका इलाज किया जा सकता है। हालांकि यह बीमारी कम ही लोगों के अंदर देखने को मिलती है।

पित्ती (शीतपित्त) मे cetirizine tablet  का उपयोग

पित्ती (शीतपित्त) एक प्रकार के लाल रंग के उभरे हुए चकते होते हैं जिनके अंदर खुजली होती है। यह एक तरह की एलर्जी होती है।वैसे यह संक्रमण किसी दूसरे व्यक्ति के अंदर नहीं फैलते हैं। ‌‌‌यह किसी भी व्यक्ति के अंदर पैदा हो सकते हैं। और छोटे चकतों से लेकर बड़े चकते बन सकते हैं और कुछ समय तक यह रह सकते हैं। इनको सही होने मे एक सप्ताह का समय भी लग सकता है।

यह चेहरे, गर्दन, उंगलियां, पैर की उंगलियों और पुरुषों के जननांगों के आस पास यह समस्या देखने को मिल सकती है। इसके कुछ लक्षण होते हैं तो उनके बारे मे भी आपको जान लेना जरूरी होता है।

  • ‌‌‌यह चकते आमतौर पर 24 घंटे मे गायब हो सकते हैं लेकिन बाद मे नए दाग भी इनके आस पास ही बन जाते हैं।
  • सूजन दिखाई दे सकता है। यह चकते लाल या फिर गुलाबी रंग के हो सकते हैं।और यदि इनके आकार की बात करें तो यह गोल और अंडाकार हो सकते हैं।
  • ‌‌‌यह दाग बदलते रहते हैं। दाग एक बार फीका पड़ जाता है लेकिन कुछ दिनों बाद वही फिर से दिखाई देने लग जाते हैं।
  • पित्ती का यदि समय पर उपचार नहीं किया जाता है तो बाद मे यह समस्या को और अधिक बढ़ा सकती है। इसके नीचे दिये गए लक्षण यदि आपको दिखाई देते हैं तो जल्दी से जल्दी आपको डॉक्टर को संपर्क करने की आवश्यकता होती है।
  • मतली और उल्टी
  • ठंडी और चिपचिपी त्वचा।
  • दिल की धड़कनें बढ़ना।
  • सिर घूमना या चक्कर आना।
  • होंठ जीभ और गले के अंदर सूजन का दिखना ।

cetirizine tablet  का उपयोग कफ के अंदर

दोस्तों कफ एक आम समस्या होती है। उसके अंदर भी cetirizine tablet   का उपयोग किया जाता है।गले और नाक की जो ग्रंथि होती है वह काफी अधिक मात्रा मे कफ का निर्माण करती है। और कफ की वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं यदि कफ लंबे समय तक बना रहे तो फेंफड़ों ‌‌‌ के अंदर सूजन आ सकता है। इसके अलावा खांसी जैसी समस्याएं हो सकती है। यदि किसी को कफ लंबे समय तक बना रहता है तो उसे दवाएं लेने की जरूरत होती है।

  • ‌‌‌जो कफ अधिक गाढ़ा होता है वह बैक्टिरियल संक्रमण का संकेत देता है। इसका ईलाज डॉक्टर से किया जाना जरूरी होता है।
  • जब अधिक कफ हो जाता है तो इससे खांसी की समस्या हो सकती है और यह आपके फेफड़े के अंदर जमा हो जाता है।
  • ‌‌‌कफ की वजह से आपकी नाक भी बंद हो सकती है जोकि आपके लिए एक असहज समस्या हो सकती है। आपको बार बार नाक साफ करने की जरूरत पड़ सकती है।
  • ‌‌‌जब आपके शरीर के अंदर अधिक मात्रा के अंदर कफ जमा हो जाता है तो इससे सांस लेने के अंदर समस्याएं हो सकती है।
  • जब गले के अंदर कफ जमा हो जाता है तो इससे सांसों के अंदर दुर्गंध पैदा हो जाती है।

betnesol tablet uses नाक बहने की समस्या मे

दोस्तों नाक बहने की समस्या बहुत ही आम होती है। और जीवन के अंदर लगभग हर इंसान को नाक बहने की समस्या कभी ना कभी होती ही है।वायु मार्गों के अंदर जब बलगम अधिक मात्रा मे जमा हो जाता है तो इससे नाक बह सकती है। और यह आमतौर पर जुकाम और एलर्जी की वजह से हो सकता ‌‌‌ है।

‌‌‌वैसे तो यह समस्या अपने आप ही ठीक हो जाती है। लेकिन कई बार क्या होता है कि समस्या अपने आप ठीक नहीं होती है। आपको दवाओं की मदद लेनी होती है। कुछ लोगों को जुकाम से एलर्जी होती है। जिसकी वजह से उनकी नाक बहने लग जाती है।

  • ‌‌‌इसके अंदर खांसी 10 से अधिक दिनों तक बनी रहती है। जिससे कि पीला या फिर सफेद रंग का बलगम आता है। वैसे आजकल तो जुकाम आसानी से ठीक होती भी नहीं है।
  • ‌‌‌इसके अलावा नाक के अंदर से एक बुदबुदार पदार्थ निकलने लग जाता है जिसका रंग सफेद की बजाय कोई और तरह का हो सकता है।
  • ‌‌‌नाक रूक सकती है और आंखों से धुंधला दिखाई दे सकता हैं। आंखों से सूजन भी आ सकता है।
  • ‌‌‌इस समस्या की वजह से बुखार भी आ सकता है। ठंड लग सकती है और छाती के अंदर दर्द होने के साथ ही सांस लेने मे कठिनाई हो सकती है।

‌‌‌वैसे यदि एलर्जी की वजह से नाक बह रही है तो आप एलर्जी से जुड़ी किसी भी तरह की दवा का सेवन कर सकते हैं जोकि कुछ ही समय के अंदर आपकी बहने वाली नाक को बंद कर देगा ।

परागज ज्वर

परागज ज्वर  मे भी betnesol tablet uses  किया जाता है। परागज ज्वर एक प्रकार की एलर्जी समस्या होती है। जिससे कि व्यक्तिे लगातार छींके आने लग जाती हैं। और यदि इसका ईलाज नहीं किया जाता है तो बाद मे यही किसी बड़ी बीमारी के अंदर बदल जाती है। धूल के कण, पशु, परागकण, फफूंद, कॉकरोच, धुआं, वायु प्रदूषण, गंध, रंग-पेंट का धुआं व दवाओं की वजह से यह हो सकती है।

एलर्जिक राइनाइटिस के यदि हम लक्षणों की बात करें तो इसकी वजह से कई लक्षण प्रकट हो सकते हैं जैसे कि छींके आना ,नाक बहना और नाक बंद होना , इसके अलावा सिरदर्द बना रहना ।और यदि यह समस्या लंबे समय तक रहती है तो इससे आंखों के नीचे काले घेरे भी बन जाते हैं।

एलर्जिक राइनाइटिस कई कारणों से हो सकती है जैसे कि धूल के कण और नम जलवायु और यदि आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर पराग होते हैं तो इसकी वजह से भी कुछ लोगों के अंदर यह समस्या हो सकती है।

एलर्जिक राइनाइटिस से बचने का एक अच्छा उपाय यही है कि इस तरह की चीजों से आपको दूरी बनाकर रखनी होगी जोकि एलर्जी को पैदा करते हैं।आप इस तरह की एलर्जी से किसी विशेष मौसम के अंदर भी परेशान हो सकते हैं। कुछ लोगों को गंदे तकिये और दूसरी गंदी चीजों से एलर्जी होती है तो उनको इन सब चीजों से दूर रहना ‌‌‌जरूरी होता है।

खुजली

खुजली से बचाव के लिए betnesol tablet का उपयोग किया जाता है।खुजली एक प्रकार की त्वचा की समस्या होती है जोकि कई कारणो की वजह से हो सकती है।जैसे ड्राई स्कीन और लिवर की समस्या की वजह से पैदा हो सकती है।

‌‌‌खुजली के अनुसार त्वचा का रंग बदल सकता है। यदि खुजली सामान्य है तो त्वचा पर किसी तरह का रंग नहीं दिखाई देगा या फिर त्वचा के उपर चक्कते बन सकते हैं या त्वचा लाल हो सकती है।

‌‌‌खुजली आमतौर पर बिना लक्षणों के हो सकती है। यह हाथ पैर नाक और त्वचा के किसी भी भाग पर हो सकती है। इसके लक्षणों के अंदर लालिमा, खरोंच के निशान, दाने या छाले, सूखी व फटी त्वचा हो सकते हैं।

  • रूखी त्वचा, एक्जिमा (डर्मेटाइटिस), सोरायसिस, स्केबीज, परजीवी, जलना आदि कुछ त्वचा के रोग होते हैं। जिनकी वजह से खुजली हो सकती है। यदि आपको इस तरह की समस्या है तो जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • ‌‌‌इसके अलावा कुछ आंतरिक समस्याएं होती हैं जिसकी वजह से भी खुजली हो सकती है।जैसे लिवर की बीमारी एनिमिया और डाइबिटीज गुर्दे की बीमारी आदि की वजह से भी शरीर के अंदर खुजली की समस्याएं हो सकती हैं।
  • ‌‌‌साबुन या किसी दूसरे पदार्थ की वजह से त्वचा मे एलर्जी हो सकती है जिसकी वजह से भी खुजली की समस्याएं हो सकती हैं।
  • इसके अलावा चिंता तनाव आदि की वजह से भी खुजली हो सकती है।

cetirizine tablet के क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं

दोस्तों cetirizine tablet के यूज की वजह से कई तरह के दुष्प्रभाव आपको देखने को मिल सकते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं होता है कि हर इंसान के अंदर यह दुष्प्रभाव दिखे । लेकिन यदि आप इस दवा को खाने के बाद किसी भी तरह की नीचे लिखी समस्या को ‌‌‌महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे आपका डॉक्टर आपको बेहतर सलाह देगा ।

  • cetirizine tablet के सेवन करने से आपको सुस्ती आ सकती है। यदि अधिक सुस्ती महसूस हो रही है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें । सुस्ती कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाती है अधिकतर केस मे ।
  • cetirizine tablet के सेवन करने से द्रष्टि धुंधली हो सकती है। यदि आपको कम दिखाई देने लगा है तो जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर से संपर्क करें और दवा लेना बंद कर दें ।
  • ‌‌‌इसके अलावा इस दवा के सेवन करने से सुखे मुख की समस्या होती है। आपको बार बार पानी पीने की आवश्यकता हो सकती है।हालांकि यह समस्या बहुत ही आम है।
  • cetirizine tablet  लेने के बाद यदि सिरदर्द की समस्या हो रही है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी होता है।
  • cetirizine tablet  चक्कर आने की समस्या हो सकती है। यदि दवा लेने के बाद चक्कर आ रहे हैं तो घूमे नहीं और एक जगह पर लेट जाएं ताकी गिरने का खतरा कम हो जाए ।

cetirizine tablet   के विकल्प क्या हो सकते हैं ?

  • सेटज़िन 10 एमजी टैबलेट (Cetzine 10 MG Tablet)
  • अलेरिड 10 एमजी टैबलेट (Alerid 10 MG Tablet)
  • सेटलर्जी 10 एमजी टैबलेट (Cetlergy 10 MG Tablet)
  • नोवाहिस्ट 10 एमजी टैबलेट (Novahist 10 MG Tablet)

cetirizine tablet   की डोज यदि भूल जाते हैं तो क्या करें ?

cetirizine tablet   की डोज को यदि आप भूल जाते हैं तो कुछ नहीं होगा । लेकिन आपको  दो डोज एक साथ नहीं लेनी चाहिए । यदि दूसरी डोज का समय हो चुका है तो भूली हुई डोज को छोड़ दें और दूसरी डोज को आप ले सकते हैं। ‌‌‌लेकिन यदि आप दो डोज को एक साथ लेते हैं तो इससे आपको नुकसान हो सकता है।

cetirizine tablet   की अधिक डोज लेने पर क्या हो सकता है ?

दोस्तों यदि आप cetirizine tablet    की अधिक डोज ले लेते हैं तो कई तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। जैसे आपका सिर दर्द हो सकता है और आपको चक्कर आ सकता है।और यदि डोज लेने की स्थिति मे यदि गम्भीर लक्षण दिखाई देते हैं तो ‌‌‌उसके बाद आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और जो डॉक्टर कहते हैं वैसा ही करना चाहिए । ‌‌‌यदि किसी को भूलने की समस्या है तो इस दवा का डोज दूसरा इंसान उस इंसान को दे तो अधिक बेहतर होगा ।

cetirizine tablet  किस तरह से काम करती है ?

यह दवा शरीर में हिस्टामाइन का स्तर कम कर देती है जिससे कि पेट आंत और फेफड़ों के अंदर होने वाली एलर्जी को कम करने का कार्य करती है। यह एलर्जी के लिए एक अच्छी दवा है।

‌‌‌वयस्क cetirizine tablet का यूज किस तरह से कर सकते हैं

वयस्क cetirizine tablet का उपयोग एलर्जी के अंदर कर सकते हैं। इसको खाना खाने के बाद लिया जा सकता है।वे 10 mg की मात्रा को एक बार ले सकते हैं। और दवा का दिन मे कितनी बार प्रयोग करना है। इसके लिए डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें ।  

cetirizine tablet  का यूज किशोर किस तरह से कर सकते हैं ?

किशोर के अंदर 13 से 18 वर्ष तक के बच्चे आते हैं।cetirizine tablet का उपयोग एलर्जी के अंदर कर सकते हैं। इसको खाना खाने के बाद लिया जा सकता है।वे 10 mg की मात्रा को एक बार ले सकते हैं। और दवा का दिन मे कितनी बार प्रयोग करना है। इसके लिए डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें ।  

cetirizine tablet  का उपयोग बुजुर्ग किस तरह से कर सकते हैं ?

बुजुर्ग cetirizine tablet का उपयोग एलर्जी के अंदर कर सकते हैं। इसको खाना खाने के बाद लिया जा सकता है।वे 10 mg की मात्रा को एक बार ले सकते हैं। और दवा का दिन मे कितनी बार प्रयोग करना है। इसके लिए डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें ।  

cetirizine tablet लेने के बाद क्या पेट खराब हो सकता है ?

हां cetirizine tablet  लेने के बाद कुछ लोगों के अंदर पेट खराब होने की समस्या देखने को मिली है। यदि आपका इस दवा लेने के बाद पेट खराब हो रहा है तो दवा को लेना बंद करें और डॉक्टर से संपर्क करें ।

cetirizine tablet लेने के बाद क्या वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है ?

cetirizine tablet  लेने के बाद वजन बढ़ने की समस्या आमतौर पर नहीं होती है। लेकिन यदि आप लंबे समय तक इस दवा का सेवन करते हैं तो इससे आपकी वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है।

cetirizine tablet को सुरक्षित माना जाए

देखिए cetirizine tablet  पूरी तरह से सुरक्षित है। यदि आप डॉक्टर के द्धारा बताई गई मात्रा को लेते हैं। लेकिन यदि आप मन मर्जी से इस दवा को लेते हैं तो यह सुरक्षित नहीं है। आपके उपर अनेक तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

cetirizine tablet की क्या आदत लग सकती हैं ?

नहीं दोस्तों cetirizine tablet के अंदर इस तरह का कोई भी गुण नहीं होता है कि आपको इसकी आदत लग जाए । आप इसको बिना किसी इस तरह की समस्या के ले सकते हैं। यह आपके अंदर नशे जैसा विकार पैदा नहीं कर पाएगी । यह इस तरह के मामलों मे पूरी तरह से सुरक्षित है।

cetirizine tablet  लेने के बाद क्या गाड़ी या कोई मशीनरी चला सकते हैं।

cetirizine tablet  लेने के बाद आप गाड़ी और किसी भी तरह की भारी मशीनरी को नहीं चला सकते हैं । क्योंकि यह दवा आपके दिमाग को प्रभावित करती है। हो सकता है इस दवा को लेने के बाद आपको चक्कर आ जाए । या फिर आपको नींद आ सकती है। ‌‌‌यदि आप cetirizine tablet  ऐसी जगह पर लेते हैं जहां पर आपको मशीनरी पर काम करना पड़ता है तो आप इसको सुबह शाम सेवन करें । या अपने डॉक्टर को बतायें । या फिर आप यह कर सकते हैं कि आप उस मशीनरी को कुछ समय के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को सौंप सकते हैं।

cetirizine tablet का उपयोग करना सुरक्षित है ?

हां यदि आप cetirizine tablet   का उपयोग डॉक्टर के परामर्श पर लेते हैं तो यह आपको किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएगा । आपका डॉक्टर ही यह निर्धारित करता है कि इस दवा के आपको फायदे अधिक होंगे ।

cetirizine tablet का उपयोग क्या मनोवैज्ञानिक समस्याओं के लिए किया जा सकता है ?

दोस्तों cetirizine tablet  मनोवैज्ञानिक समस्याओं के लिए नहीं है। यदि आप मनोवैज्ञानिक समस्या से परेशान हैं तो इस टेबलेट का सेवन नहीं करें । क्योंकि यह किसी भी तरह का फायदा नहीं करेगी ।

cetirizine tablet लेने के बाद कौनसा खाना नहीं खा सकते हैं ?

दोस्तों cetirizine tablet  लेने के बाद आपको या फिर लेने से पहले आप कौनसा खाना खा सकते हैं इसके बारे मे अपने डॉक्टर से संपर्क करें । और आपको जो डॉक्टर निर्देश देता है उनके अनुसार ही आपको परामर्श करना चाहिए ।

cetirizine tablet  को क्या शराब के साथ सेवन कर सकते हैं ?

दोस्तों cetirizine tablet   का उपयोग शराब के साथ नहीं लेना चाहिए । वरना इसके गम्भीर परीणाम हो सकते हैं। cetirizine tablet   लेने के तुरंत बाद शराब का सेवन नहीं करना चाहिए । इसके अलावा आपके लिए शराब वैसे भी काफी हानिकारक होती है। बाकी ‌‌‌आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है उनके अनुसार ही आपको काम करना चाहिए ।

cetirizine tablet  लेने से पहले आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए

दोस्तों आपको पता ही है कि भारत के अंदर सरकारी डॉक्टरों का सिस्टम क्या है ? क्योंकि जब आप किसी सरकारी होस्पीटल के अंदर जाते हैं तो बस आपको कुछ नहीं पूछा जाता है बस दवा लिखकर दी जाती है।

  • cetirizine tablet  यदि आप सेवन कर रहे हैं तो आपको लिवर की समस्या नहीं होनी चाहिए । यदि आपको लिवर की समस्या पहले से है तो अपने डॉक्टर को इसके बारे मे बताएं ताकि वह आपको कुछ निर्देश दे सके ।
  • cetirizine tablet  तब ना ले यदि आपको गुर्दे की समस्या है। यदि आपको पहले से ही गुर्दे की समस्या है तो आपको अपने डॉक्टर को इसके बारे मे बताना चाहिए  ताकि वह आपको कुछ निर्देश दे सके ।

cetirizine tablet  को किन दवाओं के साथ उपयोग नहीं करना चाहिए

दोस्तों कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जोकि cetirizine tablet   के साथ क्रिया कर सकती हैं और इसके भयंकर नुकसान हो सकता है तो आपको इनसे भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

  • Sumo Cold Tablet
  • Fortwin Injection
  • Fortwin Injection
  • Imol Plus Tablet
  • Saridon Tablet
  • Codeine
  • Codistar DX Cough Syrup 60ml
  • Codistar DX Cough Syrup 100ml
  • Ascoril C Syrup
  • Pentazocine
  • Dolowin Old Tablet
  • Fortstar 30 mg Injection

cetirizine tablet   का असर कितने देर तक रहता है

दोस्तों cetirizine tablet    लेने के बाद इसका असर 24 घंटे तक रहता है। आप डॉक्टर की बताई गई निर्देश के अनुसार इस दवा का सेवन कर सकते हैं।

cetirizine tablet   लेने के बाद भी यदि आराम का अनुभव नहीं हो रहा है तो क्या करें ?

दोस्तों यदि cetirizine tablet    का काफी समय यूज करने के बाद भी यदि आपको आराम का अनुभव नहीं हो रहा है तो आपको चाहिए कि आप एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करें और इस दवा को लेना बंद करदें। आपका डॉक्टर जो परामर्श ‌‌‌देता है उनको पालन करना चाहिए ।

गर्भावस्था के अंदर क्या इस दवा का सेवन किया जा सकता है ?

गर्भावस्था मे cetirizine tablet    की सुरक्षित माना गया है जानवरों के उपर किये गए प्रयोग के अंदर यह पता चला है कि यह भ्रूण पर किसी भी तरह का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि  इंसानों पर अध्ययन के उतने अधिक डेटा उपलब्ध नहीं है। यदि ‌‌‌ आप एक गर्भवति महिला हैं तो इस दवा का सेवन करने से पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर से एक बार परामर्श कर लेना चाहिए ।

cetirizine tablet    का यूज क्या स्तनपान करने वाली महिलाएं कर सकती हैं ?

cetirizine tablet    का यूजन स्तनपान करने वाली महिला और उनके शिशु के लिए सुरक्षित हैं। लेकिन यदि लंबे समय तक इस दवा का सेवन किया जाता है तो शिशु के अंदर इसके दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं। इसलिए इस दवा का सेवन करने ‌‌‌ से पहले एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करना काफी जरूरी हो जाता है।

cetirizine tablet    का उपयोग क्या लंबे समय तक सुरक्षित है ?

cetirizine tablet    का उपयोग लंबे समय तक नहीं करना चाहिए । वरना इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। आमतौर पर डॉक्टर आपको जितने समय तक यह दवा लेने के लिए बोलते हैं आपको उतने ही समय तक इस दवा को लिया जाना चाहिए । अपने आप ही दवा को ‌‌‌ ना तो लेना ही चाहिए और ना ही बंद करना चाहिए । वरन आपको डॉक्टर के निर्देश का पालन  करना चाहिए ।

cetirizine tablet    का सामान्य दुष्प्रभाव क्या हो सकता है ?

प्यास पपड़ीदार और खुजली वाली त्वचा सरदर्द धुंधली दृष्टि मतली और उल्टी चक्कर आना दस्त कमजोरी या असामान्य थकान पेट दर्द आदि इसके सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यह वह जो अधिकतर केस मे अपने आप ही ठीक हो जाते हैं।

luliconazole cream uses in hindi लुलिकन क्रीम किस काम आती है

ibugesic plus syrup uses in hindi and side effect

डाइसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप disodium hydrogen citrate syrup in hindi

betnesol tablet uses in hindi बेटनेसोल टैबलेट की जानकारी

कुत्ता को संस्कृत में क्या कहते हैं? कुक्कुर:

कुत्ता को संस्कृत में क्या कहते हैं? कुक्कुर:

हिरण को संस्कृत में क्या कहते है मृग hiran in sanskrit

तोता को संस्कृत में क्या कहते हैं शुक, कीरः

कबूतर को संस्कृत में क्या कहते हैं kabutar ko sanskrit mein

अंगूर को संस्कृत में क्या कहते हैं द्राक्षाफलम्

खुदा हाफिज का अर्थ Khuda Hafiz meaning in hindi

salam kis bhasha ka shabd hai सलाम किस भाषा का शब्द है

ivermectin tablets use in hindi, और दुष्प्रभाव व सावधानियां

nestor tablet uses in hindi उपयोग और सावधानियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *