हिरण को संस्कृत में क्या कहते है मृग hiran in sanskrit

हिरण को संस्कृत में क्या कहते है ‌‌‌मृग hiran ko sanskrit mein kya kahenge  हिरण या मृग (deer) एक खुरदार रोमंथक स्तनधारी प्राणियों का समूह है जो वैज्ञानिक दृष्टि से सर्विडाए‎ (Cervidae) नामक जीववैज्ञानिक कुल से यह होते हैं। और हिरण के सर पर सींग होते हैं। इसकी कई सारी प्रजातियां होती हैं। हिरण का शिकार करना भारत के अंदर प्रतिबंध है। सलमान खान वाला कैस तो आपको याद ही ‌‌‌ होगा सलमान खान ने भी हिरण का शिकार किया था । उसके बाद उसके उपर केस हो गया और उसको कई सालों तक अदालत मे चक्कर लगाने पड़े ।

हिरण को संस्कृत में क्या कहते है ‌‌‌मृग

हिरण को संस्कृत में क्या कहते है मृग hiran in sanskrit

हिरण को संस्कृत में मृग के नाम से जानते हैं। ‌‌‌इसके अलाव भी हिरण के अन्य नाम हो सकते हैं।जिसके बारे मे हमें जानकारी नहीं है। दोस्तों हिरण का शिकार किये जाने की वजह से एक समय इनकी संख्या बहुत कम हो गई थी । अब यह कुछ कुछ देखने को मिलते हैं लेकिन अब इनका जीवन काफी कठिन हो चुका है। खेत के चारों ओर कांटेदार बाड़ होने की वजह से इनके ‌‌‌ लिए अब चराई क्षेत्र बचा नहीं है।

‌‌‌हिरण की आंखे सिर की तरफ होती हैं

दोस्तों आपने यदि कभी ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि हिरण की आंखे सिर की तरफ होती है। जिसकी वजह से हिरण कभी भी एक बिंदू पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते हैं। ‌‌‌इनकी यह द्रष्टी शिकारियों से बचने के लिए काफी काम आती है।

‌‌‌हिरण की सुनने की क्षमता अच्छी होती हैं

दोस्तों हिरण अपने कानों को आसानी से इधर उधर करते हैं।इनके पास 18 मांसपेशियां होती हैं। जिसकी मदद से यह कई सारी आवृतियों की ध्वनी को सुन सकते हैं। जिससे कि मनुष्य नहीं सुन सकते हैं।

class="wp-block-heading">‌‌‌इनके पास गंध की अच्छी भावना है

दोस्तों हिरण के पास गंध की अच्छी क्षमता होती है। वे अपने शिकारियों की गंध को आसानी से पहचान सकते हैं। जब शिकारी पास होता है तो वे गंध से पता लगा लेते हैं कि उनका शिकारी पास मे ही है।

‌‌‌हिरण झुंड मे रहना पसंद करते हैं

दोस्तों हिरण अकेले रहना कम ही पसंद करते हैं।यदि वे जंगल मे होते हैं तो झुंड के अंदर रहना यह पसंद करते हैं। यदि आपने देखा होगा तो जंगल के अंदर हिरण के बड़े बड़े झुंड होते हैं जिसके अंदर यह विचरण करते हैं।

‌‌‌हिरण के पास अच्छे संचार तरीके होते हैं

दोस्तों हिरण कई तरीकों से संचार कर सकते हैं।जब खतरा महसूस होता है तो यह अपने शरीर के हाव भाव की मदद से आसनी से दूसरों को चौकना कर देते हैं। इसके अलावा यह अपने शरीर की गंध की मदद से भी  संचार करते हैं।

‌‌‌हिरण कई मादाओं के साथ रह सकते हैं

दोस्तों एक हिरण के पास जरूरी नहीं है कि सिर्फ एक ही मादा हो कई बार यह देखने मे आया है कि एक हिरण के साथ कई सारी मादाएं हो सकती हैं। और हरम मे कई सारी मादाएं और पुरूष एक साथ रह सकते हैं।

हिरणों का गर्भकाल 180 से 240 दिनों के बीच होता है।

हिरण को संस्कृत में क्या कहते है मृग hiran in sanskrit

दोस्तों हिरणों का गर्भकाल 180 से 240 दिन का होता है। और एक बार मे मादा केवल 2 बच्चों को ही जन्म दे सकती है। 3 बच्चों को बहुत ही दुर्लभ मामले मे जन्म मिलता है। इसके अलावा बच्चा जन्म के 7 घंटे बाद खड़ा हो जाता है और एक दिन बाद चलने लग जाता ‌‌‌ है।

‌‌‌हिरण कई रंग के होते हैं

दोस्तों हिरण आमतौर पर घास के रंग के होते हैं।ऐसा इसलिए होता है ताकि वे आसानी से शिकारियों से बचने के लिए छुप सके । उनके उपर धब्बे भी होते हैं जो उनको छुपाने मे मदद करते हैं।

‌‌‌चीनी हिरण के पास सींग नहीं होते हैं

दोस्तों एक मात्र चीनी हिरण ही ऐसा होता है जिसके पास सींग नहीं होते हैं। बाकि सभी जानवर के सींग होते हैं जोकि अपने आप मे एक अदभुत है।

बारहसिंगा एकमात्र घरेलू हिरण है।

बारहसिंगा एक ऐसा हिरण है जोकि घरेलू है। बाकी सभी हिरण की जो प्रजातियां होती हैं वे जंगल के अंदर ही रहती हैं।

हिरणों की कुछ प्रजातियाँ संकटग्रस्त हैं ।

दोस्तों मानव के लगातार वनों को उजाड़ने की वजह से हिरण की कई सारी ऐसी प्रजातियां हैं जोकि संकट मे आ चुकी हैं। हॉग डियर, फ़ारसी परती हिरण, चिनांटेको हिरण, बवेन हिरण और कैलामिया हिरण ।

‌‌‌हिरण के सींग काफी तेजी से बढ़ते हैं

दोस्तों हिरण के अन्य अंगों की तुलना मे उनके सींग काफी तेजी से बढ़ते हैं। इसका कारण यह हो सकता है कि उनको इनकी रक्षा के लिए काफी अधिक जरूरत होती है।

आयरिश एल्क लुप्त हो चुका है

आयरिश एल्क हिरण की एक सबसे बड़ी प्रजाति थी जोकि अब इस धरती पर नहीं है। यह पीछले 11 हजार साल से इस धरती पर मौजूद नहीं है। 12 फीट लंबा और उंचाई के अंदर यह 7 फीट का था । इसके कई सारे कंकाल मिले हैं।

नारंगी को हिरण नहीं देख सकते हैं

दोस्तों ऐसा नहीं है कि हिरण सभी रंगों को देख सकते हैं। नारंगी रंग ऐसा होता है जिससे कि हिरण नहीं देख सकते हैं। इसलिए शिकार हिरण को मारने के लिए नारंगी रंग का जैकेट पहनते हैं।

‌‌‌स्खलन का अजीब तरीका

दोस्तों एक नर लाल हिरण अपने सींगों को  घास पर रगड़ता है और उसके बाद वह स्खलित हो जाता है। जोकि अपने आप एक अजीब बात होती है।

‌‌‌भारत मे हिरण को मारना अपराध है

‌‌‌दोस्तों भारत के अंदर काले हिरण के शिकार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।काला हिरण भारत, नेपाल और पाकिस्तान में पाई जाने वाली हिरण की एक प्रजाति है। और यह अब केवल भारत के अंदर ही बची है। और वर्तमान मे सीमित संख्या मे काले हिरण बचे हैं।

भारत में 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसूची 1 के तहत काला हिरन का शिकार करना अपराध है।इसके तहत जंगली जानवरों के खाल मांस आदि किसी भी तरीके से उनको मारना और व्यापार करना अपराध माना जाता है।

‌‌‌सलमान खान जोकि एक एक्टर हैं काले हिरण के शिकार के अंदर फंस गए थे ।जिसके बारे मे आपको पता ही होगा । जौधपुर के अंदर फिल्म शूटिंग के दौरान उनके उपर यह आरोप लगा था। और जोधपूर के विश्नोई समाज काले हिरण और जानवरों को भगवान का दर्जा देते हैं।‌‌‌इन्हीं की वजह से सलमान खान ने इस केस के अंदर अपना काफी समय खोया था।हालांकि बाद मे सलमान खान केस से बरी हो गए थे ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तों इस लेख के अंदर हमने कई तरह के फेक्ट के बारे मे जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया तो कमेंट करके बताएं ।

तोता को संस्कृत में क्या कहते हैं शुक, कीरः

प्याज को संस्कृत में क्या कहते हैं कृष्णावल

कछुए को संस्कृत में क्या कहते हैं कच्छप:

पप्पु यादव का मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

बतख को विज्ञान में क्या कहेंगे duck scientific name

बिना पैसे के वशीकरण करने वाले बाबा का नंबर और वशीकरण टोटका

कबूतर को संस्कृत में क्या कहते हैं kabutar ko sanskrit mein

अंगूर को संस्कृत में क्या कहते हैं द्राक्षाफलम्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *