‌‌‌ख्वाब में घोड़ा देखने का 52 इस्लामिक मतलब और व्याख्या

Khwab mein ghoda dekhna  ,  khwab mein ghora dekhna ki tabeer  घोड़ो के बारे में आज कोन नही जानता है । लगभग इस धरती पर सभी ऐसे है जो की घोड़ो को जानते है । दरसल यह एक पालतु पशु होता है जो की अश्व के नाम से भी जाना जाता है ।

इसका उपयोग कई तरह की प्रतियोगिता में होता है जिसमें घोड़ो की रेस लगाई‌‌‌जाती है । और बहुत से धनवान लोग और आम आदमी इस तरह की प्रतियोगिता पर पैसे भी लगाते है । इसके साथ ही हिंदू धर्म में घोड़ो पर दुल्हा बेठता है और विवाह करने के लिए जाता है । वही पर इसके कई तरह से सवारी भी होती है ।

‌‌‌अगर इस्लाम धर्म की बात करे तो इस धर्म के लोग भी घोड़ो की सवारी के रूप में उपयोग करते है । तो कुल मिलाकर बात यह है की असल जीवन में घोड़ा आज मानव के जीवन का अहम साथी बना हुआ है । क्योकी मानव घोड़े का सबसे अधिक उपयोग करता जा रहा है ।

‌‌‌हालाकी यह भी एक कारण होता है की मानव को असल जीवन से बाहर भी घोड़े को देखने को मिल जाता है । जैसे ख्वाब की बात करे तो इस्लाम धर्म में ऐसे अनेक तरह के ख्वाब लोगो के द्वारा देखे जा चुके है और देखे जा रहे है जिसमें उन्हे घोड़ा नजर आता है ।

मगर किसी ख्वाब में घोड़े को देखने का मतलब क्या होता‌‌‌है यह प्रशन लगभग सभी के मन में रहता है । अगर बात की जाए की घोड़े को देखने का मतलब क्या है तो आपको बता दे की हम इस लेख में अच्छी तरह से बात करेगे ।

अब क्योकी मानव घोड़े के ख्वाब को देखता है । तो उसके अर्थ के बारे में जानकारी जरूर हासिल करना चाहता है ।‌‌‌और उनमे से कई अर्थ ऐसे मिलते है जो की अच्छे होते है ओर कई अर्थ ऐसे होते है जो की बुरे अर्थ होते है । दोस्तो आपको बता दे की ख्वाब में घोड़े को देखने को जो अर्थ होते है उसकी के आधार पर ख्वाब को अच्छा या बुरा माना जाता है ।

वैसे इस तरह के ख्वाब के मतलब ईमानदार व्यक्ति, राजा बनना, इच्छाएं ‌‌‌पूरी होना, व्यवसाय में हानि, बच्चो की मृत्यु, शक्ति, अधिकार और समृद्धि आदी तरह के सकेंत होते है । तो इन सभी के आधार पर यह पता चलता है की ख्वाब में घोड़ा देखना एक अच्छा और बुरा दोनो तरह का ख्वाब होता है ।

‌‌‌यह केवल इसी कारण से होता है क्योकी मानव एक तरह से ख्वाब नही देखता है बल्की मानव कई तरह से अलग अलग ख्वाब में घोड़ो को देखता है । तो यही कारण हो जाता है की इसके अनेक मतलब निकलते है ।

1. ‌‌‌राजा बनना khwab me ghoda dekhna

Khwab mein ghoda dekhna

घोड़ा जो होता है वह अन्य जानवरो मे से अपने आपको राजा की तरह देखता है । हां वह बात अलग होती है की वह मानव का गुलाम बन जाता है । मगर इसका मतलब यह नही है की वह अपने आप को राजा नही मानता है । आपने देखा होगा की बहुत से घोड़े ऐसे होते है जिन्हे काबू करना आसान नही होता है क्योकी वे असल मे‌‌‌अपने अधिकार और अपनी ताक्त को जानते है । जिसके कारण से वे एक राजा की तरह होते है।

अब आपने भी एक ऐसा ख्वाब देखा है जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा होता है तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब बताता है की आप आने वाले जीवन में एक राजा बनने वाले हो । आप किसी तरह कार शासन करने वाले हो । तो यह‌‌‌एक तरह का राजा बनना होता है ।

2. सम्मान मिलना

वैसे घोड़े हमेशा ही अपने मालिक को सम्मान देते घोड़े जो होते है वह भले ही दुसरो को हानि पहुंचा सकते है मगर उसका मालिक जो उसे कहता है वह वैसा ही करते है । तो इस बात का मतलब है की घोड़े मालिक का सम्मान करते है ।

क्योकी आपने भी एक घोड़े का ख्वाब‌‌‌देखा है तो आपको बता दे की इस ख्वाब का मतलब होता है की आप जल्द ही सम्मान प्राप्त करने वाले हो । आपके जीवन में किसी न किसी तरह से सम्मान आएगा । या फिर यह कह सकते है की घोड़ा आपके लिए सम्मान लेकर आ रहा है ।

‌‌‌3. विपत्ति या पाप

अगर आपने एक ऐसा ख्वाब देखा है जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है तो आपको बता दे की इस तरह के ख्वाब का एक मतलब यह भी होता है की आपके जीवन में किसी तरह की विपत्ति आने वाली है । हालाकी यह नही कहा जा सकता है की विपत्ति किस तरह से आएगी ।

क्योकी सभी के जीवन में विपत्ति‌‌‌अलग अलग तरह से होती है । अब इस तरह के ख्वाब का दूसरा मतलब यह होता है की आप जीवन में पाप करते जा रहे हो । क्योकी इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है । हालाकी इस बारे में अधिक जानना चाहते हो तो आपको निचे पढने को मिल जाएगा ।

‌‌‌4. अतिथि का आना

वैसे तो घोड़े जो होते है वे काफी सज्जन होते है । क्योकी घोड़े किसी का बुरा नही चाहते है और यह बात आप अच्छी तरहसे जानते है । तो अगर आपने एक ऐसा ख्वाब देखा है जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है तो आपको बता दे की यह ख्वाब अतिथि के आने का सकेंत देता है ।

‌‌‌जिसका मतलब यह होता है की जल्द ही आपके घर में किसी न किसी तरह का अतिथि आएगा। और यह जो अतिथि होगा वह एक सज्जन व्यक्ति होगा । और इस तरह के अतिथि के घर आने का मतलब है की आपके जीवन में अच्छा होगा ।

‌‌‌5. मान सम्मान की हानि होना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको केवल यह देखने को मिलता है की एक घोडा है तो इसके कई मतलब हो सकते है ओर उन्ही मतलब में से एक मतलब यह भी होता है की आपको जीवन में जो मान सम्मान मिला हुआ है जल्छ ही उसमें हानि देखने को मिलेगी ।

‌‌‌हो सकता है की आप जीवन में कुछ ऐसा कर दे जिसके कारण से आपके सम्मान में कमी हो जाए । तो कुल मिलाकर मतलब यह है की यह सपना सम्मान में कमी को भी दर्शाता है ।

वैसे आपको बताने की जरूरत नही होनी चाहिए की अलग अलग तरह के ख्वाब आने के कारण से मतलब भी अलग अलग हो जाते है । जैसे की आप किसी घोड़े का ख्वाब देखते हो तो यह ख्वाब आपको किस तरह से आता है इस आधार पर एक अलग अर्थ होता है जो कुछ इस तरह‌‌‌से होगे –

1. ख्वाब में स्वयं को घोड़े पर उड़ता हुआ देखना khwab me ghoda dekhna

khwab mein ghora dekhna ki tabeer

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है और आप उस घोड़े के उपर बैठ कर उड रहे हो तो आपको बता दे की यह ख्वाब काफी अधिक अच्छा होने वाला है ।‌‌‌क्योकी यह ख्वाब मान सम्मान और श्रेष्ठता मिलने का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब य‌‌‌ह होता है की आपको जीवन में मान सम्मान मिलेगा । और आप जीवन में किसी तरह से श्रेष्ठता हासिल करने वाले हो । वैसे आप इसे इस तरह से समझ सकते हो की घोड़ा जो होता है वह उड़ता नही है मगर आप ख्वाब में ऐसा‌‌‌देख रहे तो इस बात का मतलब है की आपको घोड़ा ‌‌‌अन्य से श्रेष्ठ है । ओर यही कारण है की असल जीवन में आपके श्रेष्ठ होने की और यह ख्वाब सकेंत देता है ।

अब जब आप श्रेष्ठ होगे तो आपको अपनी इसी श्रेष्ठता के कारण से सम्मान भी मिलेगा । क्योकी लोग उसे ही सम्मान देते है जो की श्रेष्ठ होता है ।

‌‌‌2. ख्वाब में घोड़े से युद्ध करना

अगर आप ख्वाब में यह देखते हो की एक घोड़ा है और आप उस घोड़े से युद्ध कर रहे है तो आपको बता दे की इस्लाम धर्म में इस तरह के ख्वाब को कभी भी अच्छा नही माना जाता है । बल्की इस तरह के ख्वाब को हमेशा ही नाकरात्मक अर्थ वाला माना जाता है।

दरसल इस तरह के ख्वाब के‌‌‌बारे में इस्लाम धर्म में कहा जाता है की जो कोई ऐसा देखता है वह आने वाले समय में पाप करने वाला है । मतलब वह कुछ ऐसा काम करेगा जो की पाप का काम होगा । या फिर यह हो सकता है की आप अभी भी पाप कर रहे हो । इस कारण से मित्र अगर आप ऐसार कुछ काम कर रहे हो जो की सही नही है यानि गलत काम है तो आपको उसे‌‌‌छोडना चाहिए और बाकी आप स्वयं समझ सकते है ।

3. ख्वाब में घोड़े में कुछ कमी नजर आना

हम जब भी घोड़े की सवारी करते है तो उसे अच्छी तरह से तैयार करते है । घोड़े की पीठ पर सीट लगाते है और एक लगाम भी लागाते है ताकी घोड़ा काबू में रह सके । मगर आप जिस तरह का ख्वाब देख रहे हो उसमें आपको घोड़ा तो नजर‌‌‌आता है मगर उस घोड़े में आपको कुछ कमी भी देखने को मिलती है ।

जैसे की हो सकता है की घोड़े के लगाम नही लगी हो । घोड़े की पीठ पर सीट नही लगी हो । तो ऐसा कुछ देखने का मतलब है की आपके मान सम्मान में गिरावट आने वाली है ।

‌‌‌यानि अभी तक आपके मान सम्मान में किसी तरह की कोई कमी नही आई थी और इसका कारण यह था की आप पूरी तरह से सही कार्य कर रहे थे । जिसके कारण से लोग भी आपको सम्मान देते थे । मगर अब जल्द ही ऐसा समय आने वाला है जब आपको लोग सम्मान कम देने लग जाएगा । जिसका कारण यह हो सकता है की आप कुछ ऐसा कर दे जो की‌‌‌लोगो को पसंद न आए । हालाकी इसके अलावा भी मान सम्मान में कमी आने के कारण हो सकते है ।

4. स्वयं का घोड़े की सवारी करना

अगर आज के असल जीवन की बात करे तो लगभग सभी यह जरूर चाहते है की वे जीवन में एक बार घोड़े की सवारी करे । हालाकी यह इच्छा विवाह के समय उनकी पूरी हो जाती है । मगर बहुत से लोग है की‌‌‌अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए घोड़े का पालन करते है और जब मन चाहता है तो उसकी सवारी कर लेते है ।

मगर जब आप असल जीवन से अलग ख्वाबो की दुनिया में यह देखते हो की आप स्वयं घोड़े की सवारी कर रहे हो तो आपको बता दे की यह एक अच्छा ख्वाब होने वाला है ।

‌‌‌दरसल इस ख्वाब का मतलब होता है की आने वाले समय में आपको लोगो के द्वारा सम्मान मिलेगा । हो सकता है की आप कुछ ऐसा कर दे जो की लोगो को काफी अच्छा लगे और यही कारण हो की लोग आपको सम्मान देने लग जाए ।

हालाकी यह भी हो कसता है की आप भविष्य में एक सफल व्यक्ति बन जाए तो जो सफल होते है उनको भी‌‌‌सम्मान मिलता है । हालाकी आपको बता दे की सम्मान मिलने के कई अन्य कारण भी हो कसते है । तो कुल मिलाकर बात यह है की आपको सम्मान मिलेगा ।

‌‌‌5. ख्वाब में घोड़े का मस्जिद से बहार आना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है जो की किसी मस्जिद से बहार आता हुआ आपको दिखाई देता है। तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब इस्लाम धर्म में अच्छा माना जाता है ।

दरसल इस तरह के ख्वाब के बारे में कहा जाता है की‌‌‌जो ऐसा कुछ देखता है उस व्यक्ति के लिए कुछ शुभ होने वाला है । उसके जीवन में कुछ अच्छा कार्य होगा । वैसे आपको बता दे की अच्छा होने के कारण से अक्षर खुशिया आती है तो यह भी कहा जा सकता है की आपके जीवन में खुशिया आने वाली है ।

‌‌‌6. घोडे का छत पर खड़े होना और आप उस पर सवार है

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है और आप उस पर बैठे है । साथ ही यह जो घोड़ा होता है वह छत पर खड़ा है तो इस तरह का ख्वाब कभी भी अच्छा नही माना जाता है ।

‌‌‌दरसल इस तरह के ख्वाब के बारे में कहा जाता है की आप भविष्य में किसी पाप में सामिल होने वाले हो । मतलब कोई पाप का काम होगा और आप भी उस पाप के कार्य को पूरा करने में सामिल होगे । जो की अच्छा सकेंत नही होता है ।

‌‌‌7. ख्वाब में एक घोड़े के लंबी और मोटी पूछ है

वैसे तो ऐसे दुनिया में कई घोड़े होते है जिनके लंबी और मोटी पूछ पाई ‌‌‌जाती है । मगर जब आप ऐसा घोड़ा असल जीवन में न देख कर ख्वाब में देखते हो तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब एक विशेष अर्थ देता है ।

दरसल यह ख्वाब अधिक सहायक या नोकर का ‌‌‌प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब यह होगा की भविष्य मे आपके बहुत सारे नोकर होग और उनको आप जैसा कहोगे वह वैसे काम करेगे । आपके साहयक आपकी पूरी सहायता कर सकते है । आप उनसे जो काम पूरा करने के लिए कहते हो वह उसे पूरा जरूर करते है । तो इस तरह से यह ख्वाब अच्छा होता है ।

‌‌‌वैसे इस तरह से अगर आपके साथ होता है तो यह कहना गलत नही होगा की आप एक राजा की तरह जीवन जीने वाले हो । क्योकी राजा के पास काफी सारे नोकर होते है ठिक वैसे ही आपके जीवन में भी काफी नोकर होगे ।

‌‌‌8. ख्वाब में घोड़ा चोरी होते हुए देखने का इस्लामिक मतलब क्या होता है

khwab mein ghora dekhna ki tabeer

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है जो की चोरी हो रहा है । या फिर कुछ चोर एक घोड़े को चुरा रहे है तो ऐसा कुछ देखने का मतलब कभी भी अच्छा नही माना जाता है ।

‌‌‌दरसल यह ख्वाब मृत्यु का प्रतिनिधित्व करता है ।

हालाकी आपको बता दे की जिस व्यक्ति की मृत्यु होने वाली है वह ख्वाब देखने ‌‌‌वाले के किसी परिवार के सदस्य की होगी । अगर आपने यह ख्वाब देखा है तो आपको समझना चाहिए की यह सकेंत किसके लिए होता है । हालाकी हमे मालूम है की यह ख्वाब काफी‌‌‌अधिक बुरा होता है । मगर फिर भी हमे अर्थ को आपको बताना पड़ रहा है । अगर आप चाहते है की ऐसा न हो तो आपको अल्लाह से प्राथना करनी चाहिए हो सकता है की ऐसा न हो ।

‌‌‌9. ख्वाब में खोया हुआ घोड़ा देखना

जिन लोगो के पास घोड़ा होता है उन लोगो का घोड़ा कई बार खो जाता है । और फिर वे काफी तलाश करते है और कभी कभार तो घोड़ा मिल जाता है मगर जब घोड़ा नही मिलता है तो मालिक काफी परेशान रहता है । ‌‌‌ऐसे में मनुष्य को उस घोड़े को भूल जाना चाहिए ।

वैसे जब आप एक ऐसा ख्वाब देख लेते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक खोया हुआ घोड़ा होता है । तो आपको बता दे की इस तरह के ख्वाब को इस्लाम धर्म में कभी भी अच्छा नही माना जाता है ।

दरसल इस तरह के ख्वाब के बारे में संकेत देता है की जो कोई व्यक्ति‌‌‌ऐसा देखता है उसका अपनी पत्नी के साथ तलाक होने वाला है ।

मतलब भविष्य में पुरुष को अपनी पत्नी से तलाक लेना होगा । हालाकी तलाक लेने के कई कारण हो सकते है । अगर ऐसा कुछ न हो तो आपको समझना चाहिए की अगर आपके गलती मानने के कारण से रिश्ता बच रहा है तो आपको अपनी गलती मान लेनी चाहिए ।‌‌‌और बाकी आप समझदार है ।

‌‌‌10. ख्वाब में बहुत सारे घोड़े देखने का इस्लामिक मतलब

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक नही दो नही बल्की बहुत सारे घोड़े एक स्थान पर है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब बारिश या बाढ़ का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब यह होगा की आपने जिस स्थान पर घोड़ो को‌‌‌देखा है उस स्थान पर तेज वर्षा होने वाली है । और यह वर्षा इतनी तेज हो सकती है की एक बाढ का रूप ले ले । तो इससे लोगो का भी काफी नुकसान होगा । मगर इसे रोका नही जा सकता है । हां अल्लाह से प्राथना करे तो ऐसा हो सकता है । यह विपत्ति आने से रूप जाए या इसका प्रभाव कम हो जाए ।

‌‌‌11. ख्वाब में घोड़े को बेचना

असल जीवन में बहुत से लोग ऐसे होते है जो की पहले तो घोड़े का पालन कर कर उसे बड़ा करते है और जब वह पूरी तरह से बड़ा हो जाता है तो उसे अच्छे रूपयो में बेच दिया जाता है । तो यह एक तरह से आय प्राप्त करने का तरीका होता है ।

हालाकी जब आप ख्वाब में यह देखते हो की एक घोड़ा‌‌‌है जिसे आप बेच रहे हो तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब इस्लाम धर्म में अच्छा नही माना जाता है ।

क्योकी इस तरह का ख्वाब परिवार से बिछड़ने का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब यह होगा की जो इस तरह का ख्वाब देखता है वह जल्द ही वह अपने परिवार से बिछड सकता है । या फिर यह कह सकते है‌‌‌की वह अपने परिवार से अलग हो कसता है ।

वैसे आज के समय में परिवार से अलग होने के कई कारण होते है । हो सकता है की आपके लिए भी कोई कारण हो । क्योकी बिना किसी बात से परिवार से अलग कोई नही होता है । तो आपको समझना चाहिए की आप जो कुछ कर रहे हो वह सही है की नही ।

‌‌‌12. ख्वाब में देखना की घोड़ा किसी को दो टांगो से मारता है

अक्षर यह देखने को मिलता है की घोड़ा जो होता है वह मानव पर अपनी टांगो से वार करता है । मगर बहुत बार एक ही टांग का उपयोग कर कर मनुष्य को मारता है । मगर जब आप एक ख्वाब देखे ओर उसमें आपको यह नजर आए की एक घोड़ा है जो की अपनी पीछे वाली दो‌‌‌टांगो का उपयोग कर कर किसी को मार रहा है । या फिर मारने के लिए आगे की दो टांगो का भी उपयोग कर सकता है ।

तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब परिवार में फिजूलखर्ची का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब यह होता है की आपका परिवार बहुत अधिक फिजूलखर्ची कर रहा है । जहां पर जरूरी नही होता है वही‌‌‌पर भी आपका परीवार धन खर्च कर रहा है । और ऐसा करने के कारण से यह हो सकता है की भविष्य में आपके पास धन की कमी देखने को मिले । तो आपको इसी समय फिजूलखर्ची से बचना चाहिए ।

‌‌‌13. ख्वाब में गर्भवती घोड़ी देखने का इस्लामिक मतलब क्या है

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको एक घोड़ी नजर आती है जो की गर्भवती होती है । मतलब घोड़ी के पेट में संतान का पालन हो रहा है तो इस तरह का ख्वाब देखना अच्छा होगा ।

क्योकी यह ख्वाब पुत्र प्राप्ति का प्रतिनिधित्व करता है ।

‌‌‌जिसका मतलब यह होगा की अगर आप एक महिला है तो आपके गर्भ से पुत्र का जन्म होने वाला है । वही पर अगर आप एक पुरुष है तो आपकी पत्नी से या आपके घर में पुत्र का जन्म होगा । जो की एक शुभ समाचार होगा । और ऐसा होने के कारण से आपको खुशिया मिलने वाली है ।

‌‌‌14. ख्वाब में मादा घोड़ी को खरीदने का मतलब

दोस्तो आपको बता दे की जिस तरह से मानव स्त्री और पुरुष होते है ठिक वैसे ही घोड़े की प्रजाति में भी मादा घोड़ी और नर घोड़ा होता है। और जब आप ख्वाब में यह देखते हो की आप एक घोड़े को खरीद रहे हो । मगर यह जो घोड़ा होता है वह एक मादा घोड़ी है तो आपको बता दे‌‌‌की इस तरह का ख्वाब अच्छा होता है।

दरसल इस तरह का ख्वाब धनवान महिला मिलने का सकेंत देता है ।

जिसका मतलब होगा की आपके जीवन में जल्द ही एक ऐसी महिला आने वाली है जो की काफी धनवान होगी । और उसके कारण से आप भी धनवान हो जाओगे । वैसे अभी आपके विवाह की बात हो रही है तो आपको बता दे की यह जो‌‌‌महिला है वह आपकी पत्नी हो सकती है ।

वही पर आपका विवाह नही हुआ है तब भी यह महिला आपकी पत्नी हो सकती है । तो इस तरह की धनवान महिला का जीवन में आने का मतलब यह होता है की आपके लिए अच्छा हो रहा है । अत ख्वाब अच्छा है ।

‌‌‌15. स्वयं का घोड़े से बात करना

वैसे यह तो सभी को मालूम है की मानव का घोड़े से बात करना केवल कल्पना हो सकती है क्योकी ऐसा असल जीवन में होना मुमकिन नही होता है । हां ख्वाब में ऐसा हो जाता है ओर आप ऐसा कुछ देखते भी है जिसमें आपको नजर आता है की आप स्वयं घोड़े से बाते कर रहे हो । तो आपको बता दे की‌‌‌इस तरह का ख्वाब अच्छा होता है ।

दरसल इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की भविष्य में आप कुछ ऐसा काम करने वाले हो जिसके कारण से लोग आश्चर्य में पड जाएगे । क्योकी आपके काम को देख कर लोग चकित रह जाते है । जिसका मतलब यह होगा की आप कुछ बड़ा और न होने वाला काम कर सकते हो । और यह काफी अच्छा होता‌‌‌है ।

‌‌‌16. ख्वाब में घोड़े का कुदना

अगर आप एक रात को ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है जो की कुद रहा है । जैसे की किसी स्थान पर खड़ा होकर उपर उछलता है और फिर से जमीन पर आ जाता है तो इस तरह से घोड़े को कुदते देखने का मतलब अच्छा माना जाता है ।

दरसल इस तरह कार ख्वाब आपकी इच्छाओ की‌‌‌और सकेंत करता है । जिसमें ख्वाब सकेंत देता है की आपकी इंच्छा जो भी है वह जल्द ही पूरी होने वाली है । हालाकी वह अभी घोड़े की तरह कुद रही है । मगर एक समय ऐसा आएगा जब आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी । और यही ख्वाब का सकेंत होता है की आने वाले समय में आपकी इच्छा पूरी होने वाली है ।

जैसे की मान ले की‌‌‌मान ले की आप जीवन में सफल होना चाहते है । आप नोकरी लगना चाहता है तो हो सकता है की आपकी यह इच्छा पूरी हो जाए । तो इस कारण से कहा जा सकता है की ख्वाब अच्छा होता है ।

‌‌‌17. ख्वाब में घोड़े की मृत्यु हो जाना

इस धरती पर जो भी आता है वह एक समय के बाद में जरूर मर जाता है । मतलब उसकी मृत्यु हो जाती है । और यह नियम इंसानो से लेकर जानवरो तक पर लागू होता है । तो ऐसे में घोडे जो होते है उनकी भी असल जीवन में मृत्यु हो जाती है ।

हां अगर आप ख्वाब में यह देखते हो की एक‌‌‌घोड़ा है जिसकी मृत्यु हो जाती है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब अच्छा नही होगा ।

क्योकी इस ख्वाब का मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में किसी न किसी तरह की हानि होने वाली है  ।आपके परिवार में या फिर आप जो काम करते हो उसमें किसी न किसी तरह की हानि का सामना आपको करना होगा । और‌‌‌यही ख्वाब का सकेंत होता है ।

वैसे आप यह समझ सकते है की इस्लाम धर्म मे घोड़े के ख्वाब को अच्छा माना जाता है । मगर जब वह घोड़ा ही मर जाता है तो ख्वाब नकारात्मक हो जाता है जिसका कुछ ऐसा ही अर्थ होगा जो की नकारात्मक माना जाएगा । तो यह आप आसानी से समझ सकते है । हालाकी वह बुरा या नकारात्मक अर्थ‌‌‌परिवार में हानि या आप जो काम करते हो उसमें नुकसान होती है ।

‌‌‌18. एक पालतु घोड़े की सवारी करना जो आपके आदेश के अनुसार आगे बढता है

अगर आपको एक ऐसा ख्वाब आता है जिसमें आपको नजर आता है की आप अपने पालतु घोड़े पर बैठे है और वह घोड़ा आपके आदेश के अनुसार आगे बढ रहा है । तो आपको बता दे की यह ख्वाब काफी अधिक अच्छा होने वाला है ।

इस तरह के ख्वाब के कई तरह के सकेंत‌‌‌होते है जैसे – अधिकार, धन का आनन्द, शक्ति होना आदी ।

तो इसका मतलब यह होगा की आपके पास एक अच्छा अधिकार है और उसी अधिकार के कारण से आप जीवन में जो चाहते हो उसकी तरफ जा सकते हो ।‌‌‌और ख्वाब का सकेंत होगा की आपको अपने इस अधिकार या शक्ति का उपयोग करना चाहिए । अगर आप ऐसा करते है तो आप जीवन में धन से जुड़ा आनन्द ले सकते है । वैसे धन से जुड़ा आनन्द तभी आता है जब आपके पास धन हो । और इस ख्वाब का मतलब हो सकता है की आपा अच्छी मात्रा में धन हो । तो कुल मिलाकर यह ख्वाब काफी‌‌‌अच्छा होता है ।

19. ख्वाब में घोड़े का चलना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है जो की चलता हुआ आगे की ओर बढ रहा है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब अच्छा होता है ।

दरसल इस ख्वाब का मतलब होता है की जो व्यक्ति सपना देख रहा है वह जीवन में कुछ ऐसा करने की‌‌‌कोशिश कर रहा है जिसके कारण से दूसरो की सेवा हो सके । जैसे की आज के समय में गरीबो की जरूरतो को पूरा किया जाए तो गरीब की यह सेवा होती है । ठिक ऐसे ही माता पिता के लिए कुछ करना भी एक सेवा होती है । तो हो सकता है की आप किसी न किसी तरह की सेवा करने का प्रयास कर रहे हो । और यही सकेंत ख्वाब‌‌‌जो व्यक्ति देखता है उसे देता है ।

20. ख्वाब में घोड़े के उपर से उतरना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की आपके पास एक घोड़ा है और आप उस घोड़े पर बैठे हुए हो । मगर कुछ समय के बाद में आप उस घोड़े पर से स्वयं को उतरते हुए देखते हो । तो इस तरह का कुछ ख्वाब देखना इस्लाम धर्म‌‌‌में अच्छा नही माना जाता है ।

अगर आपने ऐसा कुछ ख्वाब देखा है जिसमें आप घोड़े के उपर से उतर रहे हो तो यह ख्वाब पद से इस्तीफा मिलने का सकेंत देता है ।

हालाकी आपको बता दे की ख्वाब का सकेंत होता है की आप जीवन में जो भी काम करते हो उससे जुड़ा हुआ किसी तरह का पाप आपने किया है । या फिर करने‌‌‌वाले हो । और इसी पाप के कारण से आपको अपने पद से इस्तीफा मिलेगा । या फिर यह कह सकते है की आपको अपने पाप के कारण से कार्य से निकाल दिया जाएगा, आपको काम से बर्खास्त कर दिया जाएगा । जो की एक अच्छा सकेंत नही है ।

तो दोस्तो आपको ऐसा कुछ नही करना चाहिए जो की पाप बन जाए ।

‌‌‌21. ख्वाब में घोड़े को बाधने का मतलब

इस्लाम धर्म में घोडे के ख्वाब को काफी अधिक अच्छा माना जाता है । कहा जाता है की जो व्यक्ति इस तरह का ख्वाब देखता है उसके जीवन में काफी कुछ अच्छा सकेंत मिलता है ।

और वही पर अगर कोई ऐसा देख ले की वह घोड़े को बांध रहा है तो यह ख्वाब उसके लिए काफी अच्छा‌‌‌बन जाता है । दरसल यह ख्वाब, अधिकार, गरीमा और धन का सकेंत देता है ।

जिसका मतलब होगा की आपको जीवन में अधिकार मिलेगा और उसी के कारण से आपको गरीमा भी देखने को मिलेगी। आपका लोग मान सम्मान करेगे आपको आदर देगे । इतना ही नही यह ख्वाब सकेंत देता है की आप अपने जीवन में धन के कारण से काफी अधिक‌‌‌खुश रहने वाले हो । जिसका मतलब है की आपको धन की कमी नही देखने को मिलेगी । अत: यह ख्वाब अच्छा सकेंत देता है ।

‌‌‌22. ख्वाब में दो पंख वाले घोड़े पर स्वयं को बैठे देखना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की आप घोड़े पर बैठे हो । मगर यहां पर आपको हैरान करने वाला कुछ नजारा भी देखने को मिलता है । क्योकी जो घोड़ा होता है वह कोई साधारण घोड़ा नही है बल्की उसके पंख होते है । तो आपको बता दे की‌‌‌यह ख्वाब काफी अधिक अच्छा माना जाता है ।

दरसल यह ख्वाब राजा और शासक बनने का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब होता है की जो ख्वाब देख रहा है वह भविष्य में राजा और शासक बनने वाला है । वैसे आज के समय में राजा होते नही है  ।मगर आज उसे राजा कहा जाता है जो की राजनेतिक रूप से किसी क्षेत्र‌‌‌विशेष पर शासन कर रहा है । तो इसका मतलब है की आप राजनेता बन सकते है ।

वही पर अगर आप ऐसी कुछ भी इच्छा नही रखते है तो आपको बता दे की इस ख्वाब का सकेंत होगा की आप अपने लक्ष्य को हासिल करने वाले हो । मतलब आपने जो लक्ष्य बना रखा है वह लक्ष्य आपको मिल जाएगा ।

‌‌‌23. ख्वाब में बहुत अधि‌‌‌क बाल वाला घोड़ा देखना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है जिसके शरीर पर बहुत बाल होते है । तो आपको बता दे की यह ख्वाब किसी बड़े परिवार का प्रतिनिधित्व करता है  ।

‌‌‌जिसका मतलब हो सकता है की आपका जो परिवार है वह काफी बड़ा होगा । जिसमें लगभग सभी रिश्तेदार सामिल है । या फिर यह हो सकता है की आने वाले समय में आपका संबंध किसी बड़े परिवार के साथ होने वाला हो ।

‌‌‌24. ख्वाब में घोड़े को रोकने में असफल रहना

अरग आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें एक घोड़ा होता है जो की भाग रहा है मगर आप उसे रोकने की काफी कोशिश कर रहे हो । मगर अंत तक आप घोड़े को रोकने में असफल रहते हो तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब अच्छा नही माना जाता है ।

‌‌‌दसल इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की जो व्यक्ति ख्वाब देख रहा है वह अपने जीवन में किसी न किसी तरह का पाप करने वाला है । और यह भी होगा की उसे समस्याओ का सामना करना होगा । हां यह हो सकता है की जो वह पाप कर रहा है उसके कारण से ही समस्याओ का सामना करना पड़ जाए ।

‌‌‌कुल मिलकार इस ख्वाब का मतलब यह होता है की ख्वाब देखने वाला पाप करेगा और समस्याओ का सामना करना होगा । वैसे यह तो सभी को मालूम है की इस तरह का जब अर्थ मिलता है तो ख्वाब को भी नकारात्मक माना जाता है ।

‌‌‌25. इस्लाम धर्म के अनुसार ख्वाब में अनियंत्रित घोड़ा देखने का मतलब

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोडा है जो की नियत्रित करने की तमाम कोशिशो की बाद भी नियत्रिंत नही हो पा रहा है तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब किसी ऐसे व्यक्ति की ओर सकेंत करता है जो की‌‌‌एक गुस्सेलू व्यक्ति है और वह एक ऐसा व्यक्ति है जिस पर जो भी कोई उपकार कर चुका है वह उन्हे याद नही रखता है । बल्की किए गए उपकारो को हल्के में लेता है । तो यह हो सकता है की यह व्यक्ति आपके आस पास रहता है । या फिर जो व्यक्ति घोड़े को नियत्रिंत नही कर पा रहा है वही यह होगा ।

‌‌‌26. ख्वाब में घोड़े की पूंछकट जाती है

आपको बता दे की इस्लाम धर्म में पूछ वाला घोडा देखना काफी अच्छा माना जाता है । मगर जब किसी घोड़े के पूछ नही होती है या फिर पूछ कट जाती है तो इसे अच्छा नही माना जाता है ।

अगर आपने भी एक ऐसा ख्वाब देखा है जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़े की पूछ अंत में कट‌‌‌जाती है तो आपको बता दे की यह ख्वाब आपके लिए तो बुरा होगा ही मगर आपके  बच्चों और कबीले के लिए भी यह काफी बुरा होने वाला है ।

 क्योकी इस ख्वाब का मतलब होता है की जो व्यक्ति ख्वाब दे रहा है उसके  बच्चों और कबीले के लोगो की मोत होने वाली है । तो इस तरह से मोत होना काफी अधिक बुरा अर्थ होता है‌‌‌हालाकी इतना ही नही बल्की आपके लिए यह ख्वाब काफी बुरा होगा ।

दरसल यहां पर आपके बच्चो और कबीले के लोगो की जो मोत होती है उन्हे आप अपनी आंखो से देखने वाले हो । ओर इस तरह का अर्थ भला कोन जानना चाहिए । दोस्तो अल्लाह से प्राथना करे की आपके साथ ऐसा कुछ न हो । हो सकता है की ऐसार आपको जीवन में न‌‌‌देखना पड़े ।

‌‌‌27. ख्वाब में घोड़े का डूबना

khwab mein ghora dekhna ki tabeer

वैसे आज अगर पानी में मानव जाता है तो वह जीवित बाहर आ सकता है । क्योकी मानव पानी में तैरना जानता है और वह तैरता हुआ पानी से बाहर निकल आता है । हालाकी वह बात अलग होती है की किसी को तैरना नही आता है तो वह पानी से बाहर नही आ पाता है ।

‌‌‌मगर जानवरो को ऐसा कुछ नही आता है । जैसे की बात करे की घोड़े को अधिक पानी के बिच में छोड़ दिया जाता है तो वह उस पानी से सही तरह से बाहर नही निकल पाएगा । क्योकी वह पानी में डूब जाता है । मगर यह सब असल जीवन की बात है ।

जब आप ख्वाब में ऐसा कुछ देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है जो‌‌‌पानी में डूब रहा है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब बहुत ही अच्छा होने वाला है ।

दरसल इस्लाम धर्म में इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की जो व्यक्ति ख्वाब देख रहा है वह जीस किसी बीमारी का अभी सामना कर रहा है उसकी वह बीमारी दूर होने वाली है ।

मतलब आप यह ख्वाब देख रहे हो तो आपके जीवन मे‌‌‌जीस भी तरह की बीमारी है  तो वह बीमारी आपसे दूर हो जाएगी ओर आप बीमारी मुक्त हो जाओगे ।

‌‌‌28. ख्वाब में तेज दौड़ता हुआ घोड़ा देखना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है जो की तेज दोड़ रहा है और अपने कदम सीधे रख रहा है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है ।

दरसल जो व्यक्ति इस तरह का ख्वाब देखता है उसके लिए सकेत होता‌‌‌है की उसके जीवन में चीजे सीधी और समान होगी । जिसका मतलब है की वह अब जीस भी तरह की समस्याओ का समाना करते हुए आगे बढ रहा है उसे आगे ऐसा नही करना होगा । क्योकी उसे आगे बढने के लिए समस्याओ का समाना नही करना होगा । वह जीवन में सरलता से आगे बढ सकता है ।

‌‌‌29. ख्वाब में घोड़े की पूछ काट दी जाती है

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देख रहे हो जिसमें आपको नजर आता है की आपके हाथ में एक कैंची है और आप उसे लेकर घोड़े के पास जाते हो और उसकी पूंछ काट देते हो तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी भयानक होता है । वैसे आपको इस अर्थ को नही जानना चाहिए । क्योकी आपको काफी‌‌‌दूख हो सकता है । हम बताना तो नही चाहते है मगर फिर भी बताना पड़ रहा है की यह ख्वाब आपकी मृत्यु का सकेंत देता है ।

दरसल इस्लाम धर्म में घोड़े की पूछ काटना या कटी होना दोनो ही अच्छा नही माना जाता है । वैसे इस अर्थ को जानने के बाद में आपको अल्लाह से प्राथना करनी चाहिए । ताकी आपके जीवन से यह‌‌‌संकट दूर हो सके ।

‌‌‌30. ख्वाब में घोड़ा खरीदना और पैसे देना

जब हम दुकान से कुछ खरीदते है तो उसके बदले में दुकानदार को पैसे देते है । वैसे ही असल जीवन में जब हम घोड़े को खरीदते है तो उसके बदल में पैसे दिए जाते है।

जब आप ख्वाब में ऐसा कुछ देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की आप किसी व्यक्ति से घोड़ा खरीद रहे हो और‌‌‌उसके बदले में पैसे दे रहे हो । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी अधिक अच्छा माना जाता है ।

दरसल इस तरह का ख्वाब मुनाफा प्राप्त होना या धन प्राप्त होने का सकेंत देता है।

जैसे की आप किसी तरह का व्यापार करते हो तो आपके लिए इसका मतलब होगा की आपको आने वाले समय में अपने व्यापार से मुनाफा‌‌‌प्राप्त होने वाला है । वही पर आज के समय में लोग अध्ययन कराते है और इसके बदले में काफी अच्छा धन प्राप्त कर लेते है। तो ऐसा ही सकेंत यह ख्वाब देता है । जिसका मतलब होगा की अगर आप जीवन में शिक्षण कार्य करते हो तो आपको अच्छा धन मिलेगा ।

‌‌‌31. इस्लाम धर्म में ख्वाब में चितकबरा घोड़ा देखना

अगर आपको एक ऐसा घोड़ा ख्वाब में देखने को मिलता है जिसके शरीर का रंग चितकबरा होता है। तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी अच्छा होता है । क्योकी यह ख्वाब आपकी प्रसिद्धी का प्रतिनिधित्व करता है।

जिसका मतलब होगा की आप आने वाले जसय में एक‌‌‌अच्छी प्रसिद्धी हासिल करने वाले हो । अगर आप किसी तरह की जॉब हासिल करना चाहते हो तो इसका मतलब हो सकता है की आप जॉब प्राप्त कर ले । आप किसी तरह का व्यापार करते हो तो इसका मतलब होगा की आप अपने व्यापार में उपलब्धि हासिल करेगे । तो इस तरह से यह ख्वाब प्रसिद्धी का प्रतिनिधित्व करता है।

‌‌‌32. ख्वाब में घोड़ा बेचने का मतलब

कुछ लोग ऐसे होते है जो की असल जीवन में घोड़ो को पालते है और जब वे बड़े हो जाते है तो उन्हे बेच देते है। मगर आप ऐसा करते हो या नही इस बात का महत्व नही है ।

मगर जब आप असल जीवन में नही बल्की एक ख्वाब में यह देखते हो की आप ‌‌‌अपनाघोड़े को बेच रहे हो ।‌‌‌तो आपको बता दे की यह ख्वाब एक अच्छा सा सकेंत देता है ।

और इस ख्वाब का मतलब होता है की आप जीवन में अच्छा कर रहे हो । आप जीवन में जो कुछ कर रहे हो वह अच्छा काम होता है। शायद आपको ऐसा लग रहा होगा की आप अच्छा नही कर रहे हो और यही कारण होता है की आपको यह ख्वाब आता है।

‌‌‌33. ख्वाब में  गोरा बालों वाला घोड़ा देखना

दोस्तो आपको बता दे की इस्लाम धर्म के अनुसार गोरा बालों वाला घोड़ा स्वर्गदूतों का होता है । और आपने इस तरह के घोड़े को अपने ख्वाब में देखा है तो यह एक अच्छा ख्वाब हो सकता है और नही भी ।

क्योकी इस तरह के ख्वाब का मतलब पहला तो यह होगा की आप जीवन में जीत‌‌‌हासिल करने वाले हो । यह जो जीत है वह आपके लिए फायदेमंद होती है । वही पर इस ख्वाब को बुरा इस कारण से कहा जाता है क्योकी इस ख्वाब का मतलब दुख से भी होता है ।

‌‌‌क्योकी माना जाता है की अगर स्वर्गदूतों के घोड़े दिखाई देते है तो किसी तरह का दूख आने वाला है । तो यही कारण माना जाता है की इस ख्वाब को अच्छा नही माना जाता है ।

‌‌‌34. ख्वाब में घोड़े को मारने का मतलब

इस्लाम धर्म में कहा जाता है की अगर कोई व्यक्ति ऐसा ख्वाब देखता है जिसमें उसे नजर आता है की वह घोड़े को मार रहा है । तो उसे आने वाले समय में धन प्राप्ति होने वाली है।

अब धन प्राप्ति होने के कई तरह के कारण हो सकते हैं जैसे की आप जीवन में जो काम कर रहे‌‌‌हो आपको उस काम के कारण से धन मिलने वाला हो । हालाकी यह जरूरी नही है की आपको उसी काम से धन मिले । बल्की यह ख्वाब केवल धन प्राप्ति के बारे में बताता है जो की आपको किसी न किसी तरह से प्राप्त हो जाता है ।

‌‌‌35. ख्वाब में देखना की आप अभयारण्य में घोड़े की सवारी कर रहे हो

अगर आप ऐसा देखते हो की आप एक घोड़े की सवारी कर रहे हो और जिस स्थान पर आप हो वह कोई अभयारण्य है तो आपको बता दे की यह ख्वाब अच्छा नही माना जाता है । दरसल इस तरह कार ख्वाब अपशकुन होने का सकेंत देता है ।

इस्लाम धर्म में कहा जाता है‌‌‌की अगर कोई व्यक्ति घोड़े की सवारी करता है तो इसे अच्छा ख्वाब माना जाता है । मगर वही पर किसी अभयारण में सवारी कर रहा है तो इसे एक बुरा ख्वाब माना जाता है।

जिसका मतलब होगा की उस व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ बुरा हो सकता है ।

‌‌‌36. ख्वाब में ड्राफ्ट घोड़े की सवारी करना और उड़ना

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ड्राफ्ट घोड़े, घोड़ो की एक नस्ल होती है । और आपने इस तरह के घोड़े को ख्वाब में देखा है और आप उसकी सवारी करते हुए उड़ रहे है तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी अधिक अच्छा माना जाता है ।

दरसल ‌‌‌यह ख्वाब पत्नी के साथ यात्रा का सकेंत देता है ।

जिसका मतलब होता है की आप आने वाले समय में अपनी पत्नी के साथ किसी तरह की यात्रा में जाने वाले हो । और खुश आनन्द लेने वाले हो । इस यात्रा में आप और आपकी पत्नी दोनो साथ होगे । और जीवन के अहम पलो का आनन्द लेने वाले है ।

‌‌‌37. ख्वाब में कमजोर घोड़ा देखने का मतलब

अगर आपको एक ऐसा ख्वाब आता है जिसमें एक घोड़ा होता है जो की काफी कमजोर होता है । और वह घोड़ा आपका होता है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब आपकी कमजोरी का प्रतिनिधित्व करता है ।

यानि जिस तरह से आपका घोड़ा आपको ख्वाब में कमजोर लग रहा है ठिक वैसे ही‌‌‌असल जीवन में वह घोड़ा आप हो और घोड़े की तरह आप कमजोर हो ।‌‌‌जिसका मतलब यह हो सकता है की आप किसी तरह की बीमारी के कारण से कमजोरी का सामना कर रहे हो । या फिर आप किसी ऐसी स्थिति में हो जहां पर आपको लगता है की आप कमजोर हो । तो यह ख्वाब आपकी कमजोरी को दर्शाता है ।

‌‌‌38. ख्वाब में ड्राफ्ट घोड़े की मृत्यु होना

दोस्तो आपको बता दे की ड्राफ्ट घोड़ा एक तरह की घोड़ो की नस्ल होती है । और इस्लाम धर्म में ड्राफ्ट घोड़े पत्नी का प्रतिनधित्व करते है ।

अगर आपने एक ऐसा ख्वाब देखा है जिसमें ड्राफ्ट घोड़े की मोत हो जाती है तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब आपकी‌‌‌पत्नी की मृत्यु की और सकेंत करता है ।

इसे आप इस तरह से समझ सकते है की जो आपको ख्वाब में ड्राफ्ट घोड़े देखने को मिलता है वह असल जीवन में आपकी पत्नी है और जिस तरह से घोड़े की मृत्यु हो जाती है उसी तरह से असल जीवन में आपकी पत्नी की मृत्यु हो जाएगी।

हालाकी यह ख्वाब काफी बुरा है । मगर आप‌‌‌अल्लाह से प्राथना करेगे तो हो सकता है की यह बुरा आपके जीवन में न हो ।

‌‌‌39. ख्वाब में काठी घोड़ा देखना

दोस्तो सबसे पहले आपको बता दे की काठी का घोड़ा लकडी का बना घोड़ा होता है । अगर आपने इस तरह के घोड़े को अपने ख्वाब में देखा है तो इस तरह का ख्वाब सकेंत करता है की जब महिला मासिक धर्म में होती है तो उसे पीड़ा का सामना करना पड़ता है । और मासिक धर्म के समय में महिला‌‌‌और उसकी पत्नी को वैवाहिक संभोग न करने का सकेंत होता है ।

मतलब साफ है की महिला जब मासिक धर्म में होती है तो वह वैवाहिक संभोग नही कर सकती है। ओर यह सकेंत ख्वाब का होता है ।

‌‌‌40. घर में प्रवेश करता हुआ एक अज्ञात घोड़ा देखना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है जो की आपके घर में प्रवेश कर रहा है । मगर यहां पर हैरानी की बात यह होती है की यह जो घोड़ा होता है उसे आप जानते नही हो । मतलब वह आपके लिए अज्ञात होता है ।

तो इस तरह का ख्वाब सकेंत‌‌‌देता है की आने वाले समय में आपके घर में एक ऐसा व्यक्ति प्रवेश करने वाला है। जो की आपके लिए अज्ञात हैं । यानि आपके घर में अज्ञात व्यक्ति आने वाला है । और जो अज्ञात होते है उनसे हमेशा सावधानी रखनी चाहिए और यह आप जानते है।

‌‌‌41. ख्वाब में बहुत से घोड़ो को समूह में देखना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की बहुत सारे घोड़े है जो की एक समूह में किसी स्थान पर खड़े है । तो आपको बता दे की इस तरह कार ख्वाब अच्छा माना जाता है।

दरसल इस तरह का ख्वाब विवाह के लिए महिलाओ के समुह का प्रतिनिधित्व करता‌‌‌है ।

जिसका मतलब है की अगर आप एक पुरुष हो तो आने वाले समय में आपके विवाह के लिए महिलाओ का एक समूह होगा । और आपको उस समूह से किसी महिला को चुनना है जिससे आप विवाह करना चाहते हो । तो दोस्तो इस तरह का ख्वाब अच्छा माना जाता है ।‌‌‌क्योकी आपको बहुत सारी महिलाओ में से विवाह के लिए एक महिला को चुनने का मोका मिलेगा ।

‌‌‌42. ख्वाब में समुद्री घोड़ा देखने का इस्लामिक मतलब

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की एक समुद्री घोड़ा है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब झुठ का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब होता है की आपके आस पास कुछ झूठ है । जिसे आप पहचान नही पा रहे हो । आपको इस झूठ के बारे  ‌‌‌में पता लगाना चाहिए ।

‌‌‌वैसे जीवन में झूठ की कोई कमी नही है । हमारे आस पास रहने वाले लोगो में से ही बहुत से लोग हमारे होने का ढोग करते है तो यह भी एक तरह का झूठ है । तो आपको पता होना चाहिए की ख्वाब किस झूठ के बारे में सकेंत करता है।

‌‌‌43. इस्लाम धर्म में ख्वाब में देखना की आप घोड़ों के झुंड का मालिक हो

अगर आप ऐसा कुछ ख्वाब में देखते हो जिसमें आपको नजर आता है की आप घोड़ों के झुंड का मालिक हो । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब अच्छा होता है ।

दरसल इस तरह का ख्वाब आपके अध्यक्ष होना या व्यवसाय का प्रबंधन करने का‌‌‌प्रतिनिधित्व करता है।

यानि आप जीवन में अध्यक्ष बनने वाले हो जो की आगे जाकर अध्यक्षता करने वाले हो । वही पर यह भी हो सकता है की आप किसी तरह का व्यापार कर रहे हो और जल्द ही आप उस व्यापार के मुख्य अधिकारी बन जाओ । और फिर जो भी कोई आपके निचे काम करता है आप उनकी देख रेख करते हो ।

‌‌‌मतलब यह है की जिस तरह से आप ख्वाब मे घोड़ो के मालिक होते है तो आप उनकी देख रेख करने का काम करते है। ठिक वैसे ही असल जीवन में आप ऐसा कुछ काम करोगे । जो की अध्यक्षता या व्यवसाय का प्रबंधन करने के जैसा कुछ होगा ।

‌‌‌44. ख्वाब में आपके हाथ में भाला होता है और आप घोड़े की सवारी करते है

अक्सर जो राजाओ के सेनिक हुआ करते थे उनके हाथो में हमेशा भाला होता था और बहुत से सेनिक भाला हाथ में रख कर घोड़े की सवारी करते थे । यह तो असल जीवन की बात रही है ।

मगर जब आप यह देखते है की आप स्वयं घोड़े की सवारी कर रहे है और आपके‌‌‌हाथ में एक भाला होता है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी अधिक अच्छा होने वाला है । हालाकी यह आपके लिए अच्छा हो सकता है ।

दरसल इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आप लोगो को किसी काम को पूरा करने के लिए मजबूर करने वाले है । और ऐसा तभी होगा जब आपके पास ताक्त या शक्ति होती है । तो‌‌‌चाहे जिस भी काम के लिए आप लोगो को मजबूर कर रहे होगे । मगर यह जो ख्वाब होता है वह आपके लिए अच्छा होगा ।

‌‌‌45. ख्वाब में एक काले रंग का घोड़ा देखना

अगर आप ख्वाब में यह देखते हो की आपके पास एक घोड़ा है जो की दिखने में काले रंग का होता है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी अधिक अच्छा माना जाता है ।

दरसल इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आपके पास आने वाले समय में अधिक की अधिकता होगी । और साथ‌‌‌ही इसका मतलब यह भी होता है की आपके पास एक अच्छी शक्ति होगी । इस तरह से धन और शक्ति के कारण से आप जो चाहते हो वह पूरा कर सकते हो ।

‌‌‌कुल मिलाकर बात यह है की ख्वाब धन की अधिकता होने और आपके पास शक्ति होने का प्रतिनिधित्व होता है ।

‌‌‌46. ख्वाब में घोड़े को धूल में लोटने का मतलब

अक्सर घोड़ो को देखा जाता है की वे धूल में लोटते रहते है । हालाकी वे ऐसा करते है तो इसके पीछे भी कोई न कोई विशेष कारण होता है । मगर जो भी हो यह असल जीवन की बात होती है ।

और हम बात कर रहे है की ख्वाब में जब कोई व्यक्ति देखता है की घोड़ा धूल में लोट‌‌‌रहा होता है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब धन में वृद्धि होने का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब होता है की आपके जीवन में सफल होने के लिए या धन कमाने के लिए प्रयास तेज होने वाले है । और ऐसा हो सकता है की इसी कारण से आपको धन मिले और आपके धन में अधिता हो । हालाकी कुछ अन्य कारण‌‌‌से भी आपके धन में वृद्धि हो सकती है ।

‌‌‌47. किसी पुरुष का ख्वाब में देखना की वह घोडी पर सवार है

अगर कोई पुरुष यह देखता है की वह किसी मादा घोड़ी पर सवार होता है तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब कभी भी अच्छा नही माना जाता है । दरसल इस तरह का ख्वारब प्रतिष्ठा और शक्ति के कम होने का प्रतिनिधित्व करता है ।

जिसका मतलब यह होता है‌‌‌की आने वाले समय में आपके साथ कुछ ऐसा होगा जिसके कारण से आपने जो अभी तक प्रतिष्ठा बना रखी थी वह कम हो जाएगी । आपके पास जो शक्ति या अधिकार होता है वह कम हो जाएगा । और ऐसा कुछ होने का मतलब है की आपके साथ बुरा हो रहा है । अत ख्वाब भी अच्छा नही है।

‌‌‌वैसे घोड़ी पर सवार होने का एक मतलब स्वयं की पत्नी के साथ जुड़ा होता है । यानि आपकी जो पत्नी है वह अभी आपके साथ रह रही है । मगर आने वाले समय में आप अपनी पत्नी का साथ छोड़ने वाले हो और पत्नी को जीवन से दूर कर दोगे या आप स्वयं उसे छोड़ कर चले जाओ । साथ ही आप अपनी पत्नी को एक दासी के साथ‌‌‌छोडोगे ।

‌‌‌48. ख्वाब में पीले रंग का घोड़ा देखना

अगर आपने एक ऐसा ख्वाब देखा है जिसमें आपको नजर आता है की एक घोड़ा है और यह जो घोड़ा होता है उसके शरीर का रंग पीला होता है तो आपको बता दे की इस्लाम धर्म में इसे अच्छा नही माना जाता है । बल्की इस तरह के ख्वाब के बारे में कहा जाता है की जो भी देखता है उसके‌‌‌जीवन में जल्द ही किसी न किसी तरह का दुख आ सकता है ।

वैसे जीवन तो है ही दुखो का घर । और इस जीवन में जब दुख होता है तो ऐसा लगता है की मानो हम दुखो से कभी भी निकल नही पाएगे । तो ऐसा ही कोई दुख आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगा ।

‌‌‌49. एक बहुत बड़ा घोड़ा देखना

अगर आप ख्वाब में यह देखते हो की एक घोड़ा है जो की देखने में काफी अधिक बड़ा नजर आ रहा है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब काफी अच्छा माना जाता है ।

दरसल इस तरह का ख्वाब आपकी धार्मिक आस्था के बारे में बताता है । क्योकी आपने बहुत बड़ा घोड़ा देखा है तो इसका मतलब‌‌‌है की आपकी अपने धर्म के प्रति बडी आस्था है । आप अपने धर्म को काफी अधिक मानते हो और जो कुछ धर्म में कहा जाता है उसका सही तरह से पालन करते हो । तो इस तरह से यह ख्वाब अच्छा होगा ।

‌‌‌50. ख्वाब में घोड़े के साथ लड़ना

आपको बता दे की घोड़ा जो होता है वह मनुष्य से ज्यादा ताक्तवर होता है । और आप जब यह देखते हो की आप किसी घोड़े से लड़ रहे हो तो आपको बता दे की यह ख्वाब अच्छा नही है ।

बल्की इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आप जीवन में बहुत बडा और गंभीर अपराध करने वाले हो । और‌‌‌ऐसा अपराध कर कर आप बच जाओ यह तो हो नही सकता है । क्योकी आपको किसी न किसी प्रकार की परेशानी या समस्या आ सामना तो करना ही पड़ेगा। और यही ख्वाब का सकेंत है । मतलब आप एक गंभीर और बड़ा अपराध कर कर स्वयं को मुसीबत मे डालने वाले हो ।

‌‌‌51. ख्वाब में किसी को घोड़े पर चढते देखने का मतलब

अगर आप ख्वाब में यह देखते हो की कोई है जो की घोड़े के उपर चढ रहा है । तो आपको बता दे की इस तरह का ख्वाब अच्छा होता है ।

दरसल यह ख्वाब का अर्थ उस व्यक्ति के साथ जुड़ा होता है जिसे आपने ख्वाब में देखा है । जैसे की वह आप स्वयं हो तो इसका‌‌‌है की आपके अंदर किसी तरह का दोष नही है । वही पर अगर आपने किसी और को देखा है तो इसका मतलब है की आपने जीस व्यक्ति को देखा है उसमें किसी तरह का दोष नही है ।

‌‌‌52. ख्वाब में गधे का घोड़ा बनना

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की गधे असल में घोडे की प्रजाति ही होती है । जो की घोड़ो से लगभग मिलता भी है । हालाकी गधे घोड़ो से कम ताक्तवर होते है और इनको महत्व भी कम मिल पाता है ।

जब आप ख्वाब में यह देखते हो की एक गधा है जो की घोड़े में बदल जाता है तो‌‌‌इसका मतलब आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है । दरसल इस तरह का ख्वाब सकेंत देता है की आप जीवन में किसी राजा या प्रतिष्ठित व्यक्ति से कुछ हासिल करने वाले हो । जैसे की राजा का मतलब है की धनवान और अच्छे पद पर जो व्यक्ति है । तो आप इस तरह के व्यक्ति से कुछ प्राप्त करोगे । जो की आपके लिए‌‌‌काफी फायदेमंद होगा ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो ख्वाब में घोड़े को देखने के ख्वाब आते रहते है । और उसके अनेक तरह के मतलब होते है । दोस्तो आशा करते है की आपको अपने ख्वाब के अर्थ के बारे में जानने को मिल गया होगा ।

‌‌‌सपने में काला शेर देखने के 13 मतलब sapne mein kala sher dekhna

सपने में सफेद बकरी देखने के 20 मतलब

dexona tab use in hindi or side effect and use

deflazacort tablets uses in hindi or side effect

सपने में सफेद घोड़ा देखने के 17 मतलब sapne mein safed ghoda dekhna

एम २ टोन सिरप के लाभ m2 tone syrup benefits in hindi

सपने मे सियार देखने का अर्थ और मतलब Sapne Me Siyar Dekhna In Hindi

povidone iodine ointment usp and side effect

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *