मुर्दा खाने वाले इस जानवर के बारे मे जानकर होश उड़ जाएंगे

murde ko khane wala janwar दोस्तों दुनिया के अंदर अजीबोगरीब जानवर होते हैं ।इसके अंदर आपने कबर बिज्जू का नाम तो सुना ही होगा ।कबर बिज्जू एक प्रकार काले रंग का जानवर होता है , इसकी खास बात यह होती है , कि यह कब्र को खुद कर मुर्दे का मांस खाने के लिए जाना जाता है। यह जानवर आपको दिन मे नजर नहीं आएगा । रात मे यह घूमता है। और खास कर उन स्थानों पर रहना पसंद करता है , जिन स्थानों पर मुर्दों को दफनाया जाता है।

उत्तरी भारत के तालाबों और नदियों के कगारों में 25-30 फुट लंबी माँद बनाकर रहता है। इसके शरीर का ऊपरी भाग भूरा, बगल और पेट काला तथा माथे पर चौड़ी सफेद धारी होती है। हर पैर पर पाँच मजबूत नख होते हैं जो माँद खोदने  के काम आते हैं। यह आमतौर पर सर्वभक्षी होता है।

हनी बेडगर के नाम से भी इसको जाना जाता है। आपको बतादें कि कब्र बिजू पेड़ पर चढ़ने मे भी सक्षम होता है। और इस जानवर को कई बार देखा जा चुका है।

निवाली में सुबह करीब 7 बजे खेतिया रोड पर जंगलों से दो कबर बिज्जू नगर में आ गए। और इन अजीबों गरीब जानवरों को देखने के बाद कुत्तों ने उनके उपर हमला कर दिया । जिससे कि एक बिज्जू तो घायल हो गया और बाद मे उसकी मौत हो गई । वहीं एक पेड़ के उपर चढ़ गया । उसके बाद ग्रामिणों ने वन विभाग को सूचना दी ,तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानवर को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया ।

छत्तीसगढ़ में कोरोनाकाल के समय लागू लॉकडाउन मे भिलाई के 3 विधुतिय सबस्टेशन के अंदर कब्र बिज्जू दिखाई दिया । उसकी वजह से वहां पर काम कर रहे कर्मचारी काफी दशहत मे आ गए । और काम करना बंद कर दिया । उसके बाद रेस्क्यू ​टीम को बुलाया गया और फिर कबर बिज्जू को पकड़ कर फिर से जंगल के अंदर छोड़ दिया गया ।

राजस्थान के अलवर में सामान्य चिकित्सालय के जीएमटीसी प्रक्षिक्षण केंद्र में कबर बिज्जू के घुसने से प्रक्षिक्षण ले रहे नर्सिंग छात्र और छात्राओं में डर पैदा हो गया था । उसके बाद वन विभाग को बुलाया गया और उसने कबर बिज्जू को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया ।

तो इस तरह से बहुत सारी घटनाएं कबर बिज्जू के देखे जाने की आ चुकी हैं।

कब्र बिज्जू कब्र किस तरह से खोदता है

दोस्तों कब्र बिज्जू की सबसे बड़ी खास बात यह होती है , कि इसके आगे बड़े बड़े नाखून होते हैं। और इसकी मदद से यह 25 फीट तक गहरी मांद को खोद सकता है। यह कब्र को खोदने के लिए सबसे पहले कमजोर ​मिट्टी वाले स्थान को चुन लेता है। और ताजा कब्र इसकी पहली पसंद होती है। उसके बाद मांद को कुछ ही समय के अंदर खोद लेता है। फिर अच्छी तरह से ताजा मांस का सेवन करता है।

कबर बिज्जू जानवर के द्धारा कब्र खोदने की घटनाएं

कबर बिज्जू एक प्रकार का जानवर है , जोकि भोजन की तलास मे कब्र तक पहुंच जाता है। और क्योंकि कब्रिस्तान एक बहुत ही शांत जगह भी होती है , तो यह जानवर ऐसी जगहों पर खासतौर पर रहना पसंद करते हैं। क्योंकि गांव के अंदर और शहरों मे कब्रिस्तान मे बहुत ही कम लोग प्रवेश करते हैं। और निशाचर होने की वजह से यह रात को दिखाई देता है। और इस जानवर के लिए कब्र तक पहुंचना काफी आसान होता है। क्योंकि कबर बिज्जू की गंध तीव्र होती है और उन्हें मृत शरीरों की गंध आसानी से महसूस हो जाती है।

कबर बिज्जू द्वारा कब्र खोदने की घटनाएं भारत के विभिन्न राज्यों में दर्ज की गई हैं। कब्रिस्तानों  के पास रहने वाले लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा कर दिया । और लोग रात मे अपने घरों से बाहर निकलने से डरने लगे ।

murde ko khane wala janwar

उत्तर प्रदेश: 2023 में, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कब्रिस्तान में कई कब्रों को कबर बिज्जू द्वारा खोदने की घटना सामने आई थी।

बिहार: 2022 में, बिहार के पटना में एक कब्रिस्तान में 10 से अधिक कब्रों को कबर बिज्जू द्वारा खोदने की घटना सामने आई थी।

मध्य प्रदेश: 2021 में, मध्य प्रदेश के भोपाल में एक कब्रिस्तान में कई कब्रों को कबर बिज्जू द्वारा खोदने की घटना सामने आई थी।

कबर बिज्जू से कब्र खोदने से कैसे बचाएं

दोस्तों कबर बिज्जू से कब्र को खोदने से बचाने का एक ही तरीका हो सकता है , कि यदि आप कब्र को बना रहे हैं , तो उसको पूरी तरह से पक्का बनाएं । ताकि कब्र बिज्जू उसको खोद ना सके । बाकि यदि आप कब्रिस्तान के अंदर चौकीदार वैगरह भी रखते हैं , तो कोई फायदा नहीं होगा ।क्यों​कि कब्र बिज्जू रात मे कार्य करता है।

कबर बिज्जू जानवर क्या इंसानों के लिए खतरा है ?

दोस्तों कबर बिज्जू जानवर इंसानों के लिए कोई खतरा नहीं है। यह अधिकतर केस मे इंसानों के उपर हमला नहीं करता है। और ना ही ऐसे कोई मामले सामने आएं हैं ,जिसके अंदर कब्र बिज्जू ने इंसानों के उपर हमले किये हों । यह एक बहुत ही शर्मिला जीव होता है ,और अधिकतर केस के अंदर इंसानों से दूर ही रहना पसंद करता है।

कबर बिज्जू जानवर यदि आपको दिख जाता है , तो आपको डरना नहीं चाहिए । वरन आपको अपना रस्ता बदल लेना चाहिए । अधिकतर केस मे यह जानवर आपको बहुत ही कम नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *