रात मे नाखून क्यों नहीं काटना चाहिए जाने सच

दोस्तों नाखून हमारी सुंदरता के लिए बेहद ही जरूरी होते हैं। नाखून एक तरह की मरी हुई कोशिकाएं होती हैं। जिनको हमें समय समय पर काटना पड़ता है। हालांकि कई महिलाएं अपने नाखूनों को बढ़ाए रखती हैं ।खैर नाखून को काटने के भी वास्तुशास्त्र के अंदर अलग अलग नियम बताए गए हैं । जैसे कि किस दिन नाखून को काटना चाहिए ? और किस दिन नहीं काटना चाहिए ? आपको बतादें कि गुरुवार, शनिवार और मंगलवार  के दिन नाखून को नहीं काटना चाहिए । वरना अशुभ होता है। बाकी वारों के दिन आप नाखून को काट सकते हैं।

दोस्तों अब बात आती है , कि रात को नाखून क्यों नहीं काटने चाहिए ? और इससे जुड़ी मान्यताएं क्या हैं ?

रात को नाखून काटने से हो सकती है लक्ष्मी नाराज ।

दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि यदि आप रात को नाखून काटते हैं , तो इसकी वजह से लक्ष्मी नाराज हो सकती है। और आपको पता ही है , कि जिस घर से लक्ष्मी नाराज हो जाती है , उस घर मे फिर कुछ बचता नहीं है। पैसों की भारी कमी हो जाती है। आजकल वैसे भी पैसों के बिना कुछ होता नहीं है।

आपका बिजनेस हो सकता है प्रभावित ।

दोस्तों यह भी माना जाता है , कि यदि आप रात मे नाखून को काटते हैं , तो इसकी वजह से आपका बिजनेस भी प्रभावित हो सकता है।मतलब यह है , कि बिजनेस के अंदर ऐसी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। जिससे कि आपको नुकसान हो सकता है।

बुरी आत्माओं को देता है आमंत्रण ।

 of girl

कुछ जगहों पर यह भी माना जाता है , कि यदि आप रात के अंदर नाखून को काटते हैं , तो इससे बुरी उर्जा आपकी तरफ आकर्षित हो सकती है। इसलिए भूलकर भी रात के अंदर नाखून को नहीं काटना चाहिए । हालांकि इसके अंदर कितनी सच्चाई है ? इसके बारे मे नहीं पता ।

class="wp-block-heading">नकारात्मकता आपके अंदर प्रवेश कर सकती है ।

आपको पता ही है , कि असल मे कई सारी नकारात्मकता आपके आस पास घूमती रहती है। यदि आप रात के अंदर नाखून को काटते हैं , तो यह आपके अंदर प्रवेश कर सकती है। और इसकी वजह से आपके लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है। आप समझ सकते हैं।

चोट लगने की संभावनाएं ।

आज तो वैसे नाखुन के लिए कटर आ चुके हैं। लेकिन काफी समय पहले तक उनको एक ब्लेड आदि की मदद से ही काटा जाता था । और रात मे नाखुन को काटने के ​पीछे यह भी नुकसान है , कि आपको चोट लग सकती है। क्योंकि अंधेरा होने की वजह से ठीक तरह से चीजें दिखाई नहीं दे पाती हैं।

आपकी किस्मत पर हो सकता है बुरा असर ।

यदि हम बात करें चीन की तो आपको बतादें कि वहां पर भी रात के अंदर नाखून को काटना अच्छा नहीं माना जाता है।चीन में एक कहावत है, “रात में नाखून काटना, अपनी किस्मत काटना”। इसका मतलब है कि रात में नाखून काटने से आप अपनी किस्मत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।

नाखून के चोरी होने का डर ।

यह बात बहुत से लोगों को अजीब लग सकती है। मगर सच है। आपने सुना होगा कि नाखून को काटने के बाद इस तरह से फेंकना चाहिए कि वे किसी को नजर ना आएं । अब जब आप रात मे नाखून को काट कर यूं ही छोड़ देते हैं , तो यह हो सकता है कि उनकी चोरी हो जाए । क्योंकि जो लोग आपसे जलते हैं , वे उनको चुरा सकते हैं। और उसके बाद आपके बाल या नाखून के उपर तंत्र क्रिया कर सकते हैं। जिसकी वजह से आप बीमार हो सकते हैं। और समस्याएं बढ़ सकती हैं।

जैसे कि कोई किसी स्त्री को वश मे करना चाहता है , तो उसके बाल और नाखून को प्राप्त करके उसके उपर वशीकरण प्रयोग कर देता है। तो नाखून को काट कर सही तरह से फेंकना भी जरूरी होता है।

मौत होने का संकेत ।

कुछ पश्चिमी अफ्रीकी संस्कृतियों में, रात में नाखून काटने को मृत्यु का संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे आत्मा शरीर से अलग हो सकती है। हालांकि यह एक तरह से मान्यताएं हैं। और हमेशा सच नहीं होती हैं। यदि हम दुनियाभर की मान्यताओं की बात करते हैं , तो आपको अलग अलग तरह की मान्यताएं आसानी से मिल जाती हैं।

कवक के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

नाखून को काटने के बाद उनको सही तरह से साफ करना जरूरी होता है। यदि आप नाखून को सही तरह से साफ नहीं कर पाते हैं , तो इससे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाती है। इसलिए भी रात मे नाखून को काटने से मनाही होती है।

वैज्ञानिकों के अनुसार रात मे नाखून काटने से नींद मे समस्या होती है ।

एक अध्ययन में पाया गया कि जो लोग रात में नाखून काटते थे, वे उन लोगों की तुलना में खराब नींद की गुणवत्ता का अनुभव करते थे जो नाखून नहीं काटते थे।

एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि रात में नाखून काटने वाले लोगों में चिंता और अवसाद का स्तर अधिक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *