मच्छर भगाने का मंत्र और 14 तरीके आपके लिए फायदेमंद

मच्छर भगाने का मंत्र machar bhagane ka mantra के बारे मे हम आपको बताएंगे।जब गर्मी का मौसम आता है , तो मच्छर काफी अधिक आ जाते है। और कई बार तो मच्छर इतने अधिक हो जाते हैं। कि जीना हराम कर देते हैं। कुछ सालों पहले हम एक मकान के बनाने का काम करते थे , तो रात को जब सोते थे , तो मच्छर वहां पर इतने अधिक आ जाते थे , कि पूरी नींद ही खराब कर देते थे । यदि आप जिस स्थान पर रहते हैं , वहां पर मच्छर काफी अधिक हैं , तो उनको भगाने का उपाय आपको करना होगा । नहीं तो वे आपके यहां पर बहुत सारी बीमारियां फैला देंगे । मच्छर को भगाने के कई सारे उपाय हो सकते हैं। सबसे पहले हम बात करने वाले हैं मच्छर को भगाने के मंत्र के बारे मे ।

मच्छर भगाने का मंत्र या मच्छर बांधने का मंत्र machar bhagane ka mantra

machar bhagane ka mantra

सबसे पहले इस मंत्र को दीपावली के दिन सिद्ध करना होगा । 108 बार आपको बोलना है। इस मंत्र से चावल को अभिमंत्रित करके छिड़क देना होगा । पूजा पाठ आपको सही तरह से करना होगा । इसके अंदर नारियल अगरबती आदि का प्रयोग करना होगा ।

एक बार मंत्र पढ़कर चावल के उपर फूंक मारना होगा । उसके बाद आटे के चार दीपक बनाएं । और दीपक के अंदर तेल डालें और मंत्र 3 3  पढ़कर एक एक दीपक को अपने घर के कोनों पर उल्टा कर देना होगा ।

जल बांधों जलाजल बांधो जल के बांधो काई पहली मुख

से चवक बांधो गुरू गोरख नाथ की दुहाई मोर बांधे मोर गुरू ।

के बांधे गुरू कोन महादेव के बांधे चवक अउ गुढ बंधा जा ।

दोस्तों इस मंत्र का प्रयोग करने से पहले आपको अपने गुरू से परामर्श करना होगा । यदि आप बिना गुरू के परामर्श के प्रयोग करते हैं , तो यह काम नहीं करेगा ।

तो दोस्तों यह था मच्छर भगाने का मंत्र अब हम आपको मच्छर को भगाने के घरेलू तरीकों के बारे मे बता रहे हैं। और यदि आपको मच्छर भगाने का मंत्र काफी अधिक ​कठिन लगता है , तो हम आपको और भी कई सारे सरल तरीकों के बारे मे बता रहे हैं । आप उनका प्रयोग कर सकते हैं।

machar bhagane ka mantra  मच्छर को भगाने के लिए कपूर का प्रयोग

दोस्तों मच्छर को भगाने के लिए आप कपूर का प्रयोग कर सकते हैं । कपूर आसानी से आपके घर के अंदर मिल जाएगा । कपूर को पीस लें ।और उसके बाद उसको पानी के अंदर मिलाएं । उसके बाद इसको अपने मकान के चारों कोनों के अंदर रखदें । ऐसा करने से मच्छरों को इसकी सुगंध आ जाएगी । और मच्छर आसानी से आपके घर से भाग जाएंगे।

अजवाइन के प्रयोग से मच्छरों को भगाना

दोस्तों आपको बतादें कि आप अजवाइन की मदद से भी मच्छरों को भगा सकते हैं। यदि आपके घर के अंदर अजवाइन नहीं है , तो आप बाजार से खरीदें । और इसकी मदद से मच्छरों को बिना किसी नुकसान के भगाएं ।अजवाइन की सुगंध मच्छरों को कभी भी पसंद नहीं आती है। इसके लिए आपको करना यह है कि अजवाइन को हल्का हल्का पीस लेना होगा । और उसके बाद इसके अंदर सरसों का तेल आपको मिला देना होगा । फिर रूई की मदद से इसको अपने कमरे के चारो और लगा देना होगा ।अजवाइन की सुगंध से मच्छर आपके घर के अंदर नहीं आएंगे।

machar bhagane ka mantra  नीम की मदद से मच्छरों को भगाना

दोस्तों सबसे पहले आपको नीम की पतियों को एकत्रित करना होगा । उसके बाद आपको उनको सूख लेना होगा । यदि वे सूख जाती हैं। तो उनके अंदर नारियल का तेल मिलाएं । और बत्ती की तरह से उनको जलाना होगा ।यदि आप ऐसा करते हैं , तो इससे मच्छर भाग जाएंगे । क्योंकि नीम की पतियों को धुंआ खारा होता है। जोकि मच्छरों को जरा भी पसंद नहीं होता है। अपने घर के बाहर भी आप नीम की पतियों को जला सकते हैं। इससे भी आपको फायदा देखने को मिलेगा ।

एक दिन अपने घर के अंदर नीम की पतियों को जाने से कुछ नहीं होने वाला है। आपको यह रोजाना करना होगा । ऐसा करने से मच्छर आपके घर से बाहर भाग जाएंगे ।

तुलसी के तेल का प्रयोग

दोस्तों मार्केट के अंदर तुलसी का तेल आता है , यह भी मच्छर को भगाने के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। आप मार्केट से तुलसी के तेल को खरीद सकते हैं। और उसके बाद जब भी आप रात को सोने के लिए जाएं , तो इस तेल की अपने शरीर पर मालिस करलें । ऐसा करने से आपको रात को कभी भी मच्छर नहीं काटेंगे।

यदि आपके घर मे तुलसी का तेल नहीं है , तो आप इसको मार्केट से खरीद सकते हैं। यह आपको बहुत ही आसानी से कम पैसा के अंदर मिल जाएगा । तुलसी के तेल को पानी या अन्य बेस ऑयल के साथ मिलाकर एक स्प्रे बनाएं। इस स्प्रे को अपने शरीर पर और अपने आसपास के क्षेत्र में छिड़कें। ऐसा करके भी आप मच्छरों को अपने घर से दूर रख सकते हैं।

लहसुन का प्रयोग मच्छर को भगाने के लिए

machar bhagane ka mantra

दोस्तों लहसुन भी मच्छर को भगाने मे काफी अधिक उपयोगी होती है। लहसुन घरों के अंदर काफी आसानी से मिल जाता है। क्योंकि इसका प्रयोग हम सब्जी वैगहर के अंदर करते हैं।यदि आपको रात को सोते समय मच्छर काफी अधिक परेशान करते हैं , तो आपको लहसुन को सबसे पहले पीस लेना होगा । और उसके रस को अपने शरीर पर लगा लेना होगा । इसके अलावा आप लहसुन के रस का छिड़काव अपने घरों मे कर सकते हैं।ऐसा करने से मच्छर भाग जाएंगे । क्योंकि उनको लहसुन की सुंगध जरा भी अच्छी नहीं लगती है। तो मच्छरों को भगाने का यह भी एक उपाय है , आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। यह किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है।

केरोसीन, नीम का तेल, कपूर

केरोसीन, नीम का तेल, कपूर इनकी मदद से भी आप मच्छर को भगा सकते हैं। इसके लिए एक लैम्प में थोड़ा केरोसीन और कुछ बूंदें नीम के तेल की लें। 2 टिकिया कपूर मिला लें। इस लैम्प को जलाएं। ऐसा करने से मच्छर आपके घर से भाग जाएंगे । मच्छरों को भगाने का यह एक देशी तरीका है। और बाद मे मच्छर आपको नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

नींबू और नीलगिरी का तेल

नींबू और नीलगिरी का तेल की मदद से भी आप मच्छर को भगा सकते हैं। इसके लिए आप नींबू और नीलगिरी का तेल को आपस मे मिला दें । और उसके बाद खाली मॉस्किटो रेपेलेंट में के अंदर इनको डालकर आपको जलाना होगा । इस तरह से आप मच्छरों को भगाने मे सक्षम हो जाएंगे।

कॉफी का स्प्रे का प्रयोग करना

दोस्तों मच्छरों को भगाने के लिए काफी स्प्रे भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। कॉफी का स्प्रे बनाने के लिए आपको एक चम्मच काफी को लेना है। और इसके अंदर पानी को मिला लेना है। इसके बाद यदि आप चाहें तो इसको उबाल सकते हैं। उसके बाद इसको छान लें । और किसी स्प्रे बोटल के अंदर इसको भरलें । फिर जिन जिन स्थानों पर मच्छर आते हैं , आपको वहां पर इसको छिड़क देना होगा । ऐसा करने से मच्छर भाग जाएंगे । और फिर से नहीं आएंगे।यह एक घरेलू तरीका है। जिसकी वजह से इंसानों और पालतू जानवरों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।

सोयाबीन का तेल

यदि आपके घर के अंदर नैचुरल सोयाबीन का तेल है , तो वह भी मच्छर को भगाने मे काफी अधिक उपयोगी हो सकता है। सोयाबीन के तेल को आपको लेना है। और उसके अंदर रूई को डूबो देना है। उसके बाद उस रूई को अपने  घर के हर कोने के अंदर लगा देना होगा । ऐसा करने से आपके घर मे मच्छर नहीं आएंगे ।मच्छरों को भगाने का यह एक कारगर तरीका है। सोयाबीन का तेल से की मदद से आप एक स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। और उसकी मदद से मच्छर भगा सकते हैं। इसके लिए सोयाबीन का तेल और पानी को समान मात्रा के अंदर मिलाएं । और उसके बाद आप इस स्प्रे को उन उन स्थानों पर छिड़के जिन स्थानों पर मच्छर आते हैं। ऐसा करने से मच्छर नहीं आएंगे।

पुदीने का तेल से मच्छर भगाना

मच्छर भगाने का मंत्र

दोस्तों आप पुदीने के तेल की मदद से भी मच्छर भगा सकते हैं।पुदीने के तेल का स्प्रे करके आप घर के अंदर और बाहर मच्छरों को भगा सकते हैं। इसके लिए, एक स्प्रे बोतल में 200 मिलीलीटर पानी और 10 बूंद पुदीने का तेल मिलाएं। और जिन स्थानों पर मच्छर आते हैं वहां पर आपको इसका छिड़काव करना चाहिए । जिससे कि वहां पर मच्छर नहीं आएंगे ।

पुदीने के तेल का दीपक जलाना भी मच्छरों को दूर भगाने का काम कर सकता है। यदि आप पुदीने के तेल का दीपक जला कर अपने कमरे मे रखते हैं , तो उसकी वजह से भी मच्छर नहीं आएंगे।

पुदीने के तेल का लेप करना भी फायदेमंद होता है। यदि आप और कुछ नहीं कर सकते हैं। तो रात को सोने से पहले पुदीने के तेल के लेप को अपने पूरे शरीर पर करें । जिससे कि आप मच्छरों से बच सकते हैं।

मच्छर भगाने के लिए इलेक्ट्रिक उपकरण

मच्छर को भगाने के लिए कई सारी मशीने भी आती हैं। यदि आप चाहें तो उनका भी प्रयोग कर सकती हैं मच्छर भगाने की मशीने आपको अमेजन पर काफी आसानी से मिल जाएंगी ।

मच्छर मारने वाली मशीन के अंदर एक खास प्रकार का प्रकाश होता है। और यदि आप इस मशीन को आन कर देते हैं , तो उसके बाद मच्छर इसकी तरफ आकर्षित होते हैं। और इसके अंदर फंसने के बाद मर जाते हैं।

यूवी मच्छर ट्रैप

 ये ट्रैप मच्छरों को आकर्षित करने के लिए पराबैंगनी प्रकाश का उपयोग करते हैं। मच्छर ट्रैप में एक इलेक्ट्रिक जाल होता है जोकि मच्छरों को अपने अंदर फंसा लेता है। और उसके बाद उनको मार देता है। इसको यदि आप खरीदना चाहते हैं , तो आप अमेजन से खरीद सकते हैं।

इलेक्ट्रिक कीटनाशक रिफिल

इलेक्ट्रिक कीटनाशक रिफिल भी एक प्रकार की मच्छर को मारने की मशीन होती है , जोकि मच्छर को मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करती है । इलेक्ट्रिक कीटनाशक रिफिल कई अलग-अलग प्रकारों में उपलब्ध हैं, जिनमें स्प्रे, लिक्विड और टैबलेट आदि ।

इस तरह से इस लेख के अंदर हमने मच्छर को भगाने के मंत्र और तरीकों के बारे मे जाना और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *