Uncategorized

विश्वासघात का विलोम क्या है Vishvasghati ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌विश्वासघात का विलोम शब्द या ‌‌‌विश्वासघात का विलोम , ‌‌‌विश्वासघात का उल्टा क्या होता है ? Vishvasghati ka vilom shabd

शब्दविलोम शब्द
‌‌‌विश्वासघातविश्वासपात्र
VishvasghatiVishvaspatra

‌‌‌विश्वासघात का विलोम शब्द और अर्थ

दोस्तों विश्वासघात के बारे मे आपने सुना ही होगा । विश्वासघात का विलोम शब्द होता है विश्वासपात्र । दोस्तों विश्वासघात का मतलब होता है जब हम किसी के विश्वास को तोड़ते हैं तो उसको विश्वाघात के नाम से जाना जाता है। जैसे कि आपका दोस्त आपके उपर ‌‌‌भरोशा करता है। और यदि आप उसके भरोश का फायदा उठाकर उसकी बहन को भगा कर ले जाते है। तो उसको हम विश्वास घात के नाम से ही तो जानेंगे ।

दोस्तों विश्वासघात बहुत ही बुरी चीज होती है। किसी को भी विश्वास का फायदा नहीं उठाना चाहिए । लेकिन क्या करें आज कल ऐसा ही समय चल चुका है। कि हर कोई ‌‌‌विश्वासघात करने से पीछे नहीं हटता है। दोस्तों यदि आप किसी के दोस्त हैं तो कभी भी उसके विश्वास का फायदा मत उठाइए । क्योंकि यह सही नहीं होगा । यदि कोई आपके विश्वास का फायदा उठाए तो आपको कैसा लगेगा ? इसी तरह से अपनी सीमा के अंदर रहे ।

‌‌‌इस संबंध मे मैं आपको एक घटना बताने जा रहा हूं । एक बार दो दोस्त थे । एक का नाम विमल और दूसरे का अशोक था। विमल अशोक को अपने से बढ़कर मानता था। और वह विमल के घर मे तब चाहे जब आता था।

‌‌‌अशोक दोस्त का महत्व नहीं समझता था तो उसने इसका फायदा उठाया और विमल की बहन के साथ अफेयर चला लिया । कुछ दिन तो दोनो छुप छुपकर मिलते रहे । लेकिन बाद मे विमल को इस बात का पता चल गया और उसने अशोक को बहुत अधिक मारा ।

‌‌‌उसके बाद दोनों की दोस्ती टूट गई। तो दोस्तों हर किसी को अपना दोस्त मत बनाएं । यदि आप हर किसी को अपना दोस्त बनाते हैं तो आपके लिए कोई भी फायदा नहीं होगा उल्टा आपको नुकसान हो जाएगा ।

‌‌‌यदि आप किसी को अपना दोस्त बनाते हैं तो फिर सोच समझ कर ही आपको दोस्त बनाना चाहिए । ऐसे लोगों को कभी भी दोस्त नहीं बनाना चाहिए जोकि दोस्ती के लायक नहीं होते हैं।

‌‌‌लेकिन बहुत से लोगों के अंदर दोस्त बनाने की समझ नहीं होती है। ऐसी स्थिति के अंदर वे ऐरे गैरे लड़के को अपना दोस्त बना लेते हैं। जिसका परिणाम बाद मे उनको भुगतना होता है। जो दोस्त अपने परिवार की या अपनी मुंह बोली बहन के साथ गलत काम कर सकता है क्या वह आपके घर को बक्सेगा । तो दोस्तों इस तरह ‌‌‌के लोगों को दोस्त बनाने से बचना चाहिए । इसी तरीके से पत्नी भी विश्वासघात करती हैं। कुछ साल पहले की घटना है। एक महिला ने अपने चार प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया ।

‌‌‌इस तरह की महिला के बारे मे आप क्या कहेंगे । उसकी कोई गारंटी नहीं है कि प्रेमी के साथ भी ठीक से रहे । वह चाहती तो तलाक भी ले सकती थी लेकिन ऐसा उसने नहीं किया । उसने जो तरीका चुना वह पूरी तरह से गलत तरीका ही था।

‌‌‌आपको तब तक किसी के उपर भरोशा नहीं करना चाहिए जब तक कि आप इंसान को ठीक से परख नहीं लेते हैं। यदि आप इंसान को एक बार ठीक तरह से परख लेते हैं तो उसके बाद आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

‌‌‌ऐसे लोगों पर कभी भी भरोशा ना करें जोकि भरोसे के लायक नहीं होते हैं। बस आपको लोगों के अंदर पहचानने की क्षमता विकसित करनी होगी तभी आपके लिए कुछ फायदेमंद हो सकता है।

‌‌‌विश्वासपात्र का अर्थ और मतलब

दोस्तों विश्वासपात्र का मतलब होता है जिसके उपर आप विश्वास करते हैं उसको हम विश्वासपात्र के नाम से जानते हैं। यदि हम सबसे अधिक विश्वासपात्र की बात करें तो कुत्ता सबसे अधिक वफादार होता है। आपके जीवन मे जितने भी संबंध हैं वे सब आपको धोखा दे सकते हैं ‌‌‌लेकिन कुत्ता एक ऐसा प्राणी है जोकि आपको कभी भी धोखा नहीं दे सकता है। इसका कारण भले ही कुछ भी हो । लेकिन कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जिसके अंदर कि कुत्ता अपने मालिक की मौत पर बहुत अधिक दुखी हुआ ।

दोस्तों कुत्ते के लिए हम सिर्फ इतना ही करते हैं कि उनको हम रोटी डालते हैं। लेकिन वह ‌‌‌हमेशा हमे अपने साथ रखता है। दोस्तों इंसान को अपने जीवन के अंदर विश्वासपात्र लोगों को सही से चुनना चाहिए । क्योंकि यदि आप गलती से ऐसे इंसान पर विश्वास कर बैठते हैं जोकि विश्वास के काबिल नहीं है तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। इसका कारण यह है कि इस तरह का इंसान मौका मिलते ही आपके ‌‌‌विश्वास का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। दोस्तों कुछ लोगों के अंदर दूसरे लोगों को समझने की क्षमता नहीं होती है। ऐसी स्थिति के अंदर वे ऐसे लोगों को अपना दोस्त बना लेते हैं जोकि दोस्त कहलाने के लायक नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति मे यह बने दोस्त घर के अंदर कोई ना कोई कांड कर देते हैं

‌‌‌आप इस तरह की कई घटनाएं पढ़ते रहते हैं जिसके अंदर की दोस्त ही दगाबाज निकल जाता है। जैसे कि किसी लड़के को आप दोस्त बनाते हैं और वह आपके घर मे आता जाता है। आपको पता ही नहीं कि कब वह आपकी बहन को अपने जाल के अंदर फंसा लेता है ? दोस्तों इस स्थिति के अंदर ‌‌‌जब तक आप कुछ समझ पाते हैं तब तक आपको देर हो जाती है और उसके बाद कुछ नहीं हो सकता है। आपकी एक छोटी सी गलती आपके उपर ही भारी पड़ जाती है। और इसी तरीके से आप देखते हैं कि शादी का झासा देकर बलात्कार करने की घटनाएं आए दिन आती हैं। इसका कारण यह है कि लड़कियां लड़कों को ठीक तरह से समझ नहीं पाती हैं

‌‌‌और शादी से पहले ही लड़कों को अपना सब कुछ सौंप देती हैं। आपको पता ही है कि कुछ लड़के इसका पूरा फायदा उठाते हैं और उसके बाद शादी करने से इंकार कर देते हैं। यदि लड़कियां ऐसी स्थिति के अंदर थोड़ी भी समझदारी से काम मे लेती हैं तो उसके बाद सब कुछ ठीक हो सकता है।

‌‌‌और कई बार क्या होता है कि शादी जैसी साइट पर अच्छे जॉब वाले लड़के का प्रोफाइल देखकर लड़कियां उसको पसंद कर लेती हैं। लेकिन वही बाद मे लड़कियों से पैसा ऐंठ लेते हैं और बाद मे भाग जाते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए ।

‌‌‌जब भी आप किसी लड़के को पसंद करें तो उसके बारे मे सबसे पहले अच्छी तरह से जानें। किसी भी शातिर किस्म का लड़का हो सकता है। और लड़कियों को यह बात अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि उनके माता पिता से अधिक उनके बारे मे हित की बात कोई भी नहीं सोच सकता है।

Recent Posts

  • Uncategorized

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द क्या Hansana ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द या ‌‌‌हँसना का विलोम , ‌‌‌हँसना का उल्टा क्या होता है…

12 hours ago
  • Uncategorized

ईमान का विलोम शब्द क्या‌‌‌ है  iman  ka vilom shabd kya hai ?

ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…

12 hours ago
  • Uncategorized

साक्षर का विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? Sakshar ka vilom shabd

साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…

12 hours ago
  • Uncategorized

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द क्या है parivar ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द या ‌‌‌परिवार का विलोम , ‌‌‌परिवार का उल्टा क्या होता है…

12 hours ago
  • Uncategorized

भूमि का विलोम शब्द क्या है bhoomi ka vilom shabd kya hai ?

भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…

12 hours ago
  • Uncategorized

बुद्धि का विलोम शब्द क्या है buddhi ka vilom shabd kya hai ?

बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…

12 hours ago